Weekly Current Affairs (March I , 2020 )

Weekly Current Affairs (March I , 2020 )

राष्ट्रीय

भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी अमरजीत सिन्हा और भास्कर खुल्बे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए सलाहकार बने ।

महंत नृत्य गोपाल दास राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का अध्यक्ष चुने गए जबकि चंपत राय ट्रस्ट के महासचिव बने ।

संजय कोठारी को नया केंद्रीय सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया गया ।

भारतीय भू - गर्भ सर्वेक्षण ने उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में सोने के भंडार की खोज की है । इस सोने के भंडार का अनुमान लगभग 3000 टन से अधिक लगाया गया है , जो लगभग 12 लाख करोड़ रुपये के मूल्य के बराबर है ।

भारतीय रेलवे ने हाल ही में कृत्रिम बुद्धिमता ( आर्टीफिशयल इंटेलिजेंस ) आधारित चैटबॉट का हिंदी संस्करण आस्कदिशा लॉन्च किया है ।

नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन का आयोजन किया गया ।

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने 200 किलोमीटर की स्ट्राइक रेंज सामरिक बैलिस्टिक मिसाइल प्राणश विकसित कर रहा है ।

विचारों को दिशा देने वाले एवं बुद्धि साक्षरता के प्रेरणास्रोत माने जाने वाले धर्मेंद्र राय द्वारा लिखित पुस्तक द थीन माइंड मैप बुक का विमोचन किया गया ।

भारत में पहली अप्रैल से दुनिया का सबसे साफ पेट्रोल और डीजल इस्तेमाल होना शुरू हो जाएगा क्योंकि भारत में अब यूरो 4 ग्रेड के स्थान पर यूरो - 6 पेट्रोल की ही आपूर्ति होगी ।

सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने नई दिल्ली में अंग्रेजी भाषा में इंडिया - 2020 और हिंदी भाषा में भारत - 2020 वार्षिकी का विमोचन किया ।

केंद्र सरकार अप्रैल तक केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण का गठन करेगी ।

65 वें अमेजन फिल्म फेयर पुरस्कार

1 . बेस्ट फिल्म : गली बॉय

2 . बेस्ट डायरेक्टर : जोया अख्तर ( गली बॉय )

3 . बेस्ट फिल्म क्रिटिक च्वॉइस : आर्टिकल 15 ( अनुभव सिन्हा ) और सनचिड़िया ( अभिषेक चौबे )

4 . बेस्ट ऐक्टर लीडिंग रोल ( मेल ) : रणवीर सिंह ( गली बॉय )

5. बेस्ट ऐक्टर क्रिटिक च्वॉइस : आयुष्मान खुराना , आर्टिकल 15

6 . बेस्ट ऐक्टर लीडिंग रोल ( फीमेल ) : आलिया भट्ट ( गली बॉय )

7 . बेस्ट ऐक्ट्रेस क्रिटिक च्वॉइसः भूमि पेडनेकर ( सांड की आंख ) और तापसी पन्नू

8. बेस्ट ऐक्टर सपोर्टिंग रोल ( फीमेल ) : अमृता सुभाष ( गली बॉय )

9. बेस्ट ऐक्टर सपोर्टिंग रोल ( मेल ) : सिद्धांत चतुर्वेदी ( गली बॉय )

10 . बेस्ट म्यूजिक एल्बम : जोया अख्तर अंकुर तिवारी ( गली बॉय ) एवं और मिथुन , अमाल मालिक , विशाल मिश्रा , सचेत - परंपरा व अखिल सचदेवा ( कबीर सिंह )

11 . बेस्ट लिरिक्स : अपना टाइम आएगा ( डिवाइन और अंकुर तिवारी )

12 . बेस्ट प्लेबैक सिंगर ( मेल ) : अरिजीत सिंह ( कलंक नहीं : कलंक )

13 . बेस्ट प्लेबैक सिंगर ( फीमेल ) : शिल्पा राव ( घूघरू टूट गए : वॉर )

14 . बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर : आदित्य धर ( उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक )

15 . बेस्ट डेब्यू ऐक्टर ( मेल ) : अभिमन्यू दसानी ( मर्द को दर्द नहीं होता )

16 . बेस्ट डेब्यू ऐस्टर ( फीमेल ) : अनन्या पांडे ( स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 ) और ( पति पत्नी और वो )

17 . बेस्ट ओरिजनल स्टोरी : अनुभव सिन्हा और गौरव सोलंकी ( आर्टिकल 15 )

18 . बेस्ट स्क्रीनप्लेः रीमा कागती और जोया अख्तर ( गली बॉय )

बेस्ट डायलॉग : विजय मौर्या ( गली बॉय )

20 . लाइफ टाइम अचीवमेंट्स अवॉर्ड : रमेश सिप्पी

21 . अवॉर्ड ऑफ एक्ससिलेंस इन सिनेमा : गोविंदा

22 . आरडी वर्मन अवॉर्ड फॉर अपकमिंग म्यूजिक टैलेंट : शाश्वत सचदेव , ( उरी , द सर्जिकल स्ट्राइक )

अंतर्राष्ट्रीय

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए बेजोस अर्थ फंड शुरू करने का ऐलान किया है । वे इसके तहत 71 हजार 419 करोड़ रुपये यानी 10 बिलियन डॉलर की राशि देंगे ।

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में भारतीय उच्चायोग द्वारा भारतीय रक्षा उपकरणों पर सेमिनार का आयोजन किया गया ।

वर्ष 2022 में होने वाले एशियाई फुटबॉल परिसंघ के महिला एशियाई कप की मेजबानी भारत करेगा ।

पाकिस्तान जून 2020 तक एफएटीएम की ग्रे लिस्ट में बना रहेगा ।

पाकिस्तान ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम क्रूज मिसाइल आरएएडी - 2 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया ।

विश्व स्वास्थ्य संगठन , संयुक्त राष्ट्र बाल कोष और द लैंसेट मेडिकल जर्नल द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में भारत को सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स 2020 में 77 वें और फ्लोरिशिंग इंडेक्स 2020 में 131 वें स्थान पर रखा गया है ।

दुनिया को कट , कॉपी और पेस्ट की सौगात देने वाले कांयूटर साइंटिस्ट लैरी टेस्लर का निधन ।

इस्लामाबाद में शंघाई सहयोग संगठन की रक्षा एवं सुरक्षा विशेषज्ञ कार्यकारी समूह की नौवीं बैठक का आयोजन हुआ ।

यूएस - इंडिया बिजनेस काउंसिल ने विजय आडवाणी को अपने वैश्विक निदेशक मंडल का नया अध्यक्ष नियुक्त किया ।

भारत के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने फ्रांस में 34 वां कान ओपन शतरंज टूर्नामेंट जीता ।

पूर्व भारतीय फुटबॉलर अशोक चटर्जी का निधन ।

दक्षिण सूडान में बागी नेता रीक मचार पहले उपराष्ट्रपति बने ।

मलेशिया के प्रधानमंत्री महाथिर मोहम्मद ने इस्तीफा दिया ।

न्यू साउथ वेल्स सरकार के पूर्व प्रमुख बैरी ओ फैरेल को ऑस्ट्रेलिया ने भारत में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया ।

महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को खेल जगत के प्रतिष्ठित लॉरियस स्पोर्टिंग मोमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

भारतीय पहलवान सुनील कुमार ने किर्गिस्तान के अजात सालिदिनोव को हराकर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप की ग्रीको रोमन शैली के 87 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता ।

भारतवंशी जज श्री श्रीनिवासन अमेरिका के शक्तिशाली फेडरल कोर्ट की कमान संभालने वाले दक्षिण एशियाई मूल के पहले व्यक्ति बने ।

इजरायल द्वारा वर्ष 2020 का डैन डेविड पुरस्कार महिलाओं के अधिकारों , प्रजनन , यौन स्वास्थ्य और गरीबी उन्मूलन के क्षेत्रों में कार्य करने वाली नारीवादी गीता सेन को दिया गया ।

Download PDF Of Weekly Current Affairs (March I , 2020 )

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post