Weekly Current Affairs ( March V , 2020 )

Weekly Current Affairs ( March V , 2020 )

राष्ट्रीय

निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले के चार दोषियों पवन गुप्ता , विनय शर्मा , अक्षय ठाकुर और मुकेश सिंह का फांसी दी गई ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को कोविड - 19 के प्रकोप के मद्देनजर जनता कर्फ्यू की लगाया ।

पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने राज्यसभा के मनोनीत सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की ।

सरकार ने 1480 करोड़ रुपये के खर्च से स्थापित किए जाने वाले राष्ट्रीय तकनीकी कपड़ा मिशन के प्रस्ताव को मंजूरी दी ।

कमलनाथ के इस्तीफा देने के बाद शिवराज सिहं चौहान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बने ।

रक्षा मंत्रालय ने सुरक्षा बलों के लिए लाइट मशीन गन की खरीद के लिए इजराइल वैपंस इंडस्ट्रीज के साथ पूंजी अधिग्रहण अनुबंध पर हस्ताक्षर किए ।

भारतीय रेलवे दिसंबर 2023 तक कुल 28,810 किमी के ब्रॉड गेज मार्ग का विद्युतीकरण करने की योजना पर काम रहा है ।

भारतीय रिजर्व बैंक ने देश की अर्थव्यवस्था में वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के लिए 30,000 करोड़ रुपये की चलनिधि लगाने की घोषणा की है ।

कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण और लघु कृषक कृषि व्यापार संघ द्वारा समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए ।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के लिए उत्पादन प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है ।

भारत देश में हर साल 23 मार्च को शहीद भगत सिंह , सुखदेव थापर और शिवराम राजगुरु को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीद दिवस मनाया जाता है ।

पंजाब कोविड - 19 के चलते कर्फ्यू लगाने वाला देश का पहला राज्य बना ।

भारतीय स्टेट बैंक ने एक अतिरिक्त तरलता सुविधा कोविड - 19 इमरजेंसी क्रेडिट लाइन शुरू की है ।

निजी क्षेत्र की गैर - जीवन बीमा कंपनी आइसीआइसीआइ लोम्बार्ड ने एक साल तक कोविड - 19 को कवर प्रदान करने वाली पालिसी लॉन्च की है ।

लघु उद्योग विकास बैंक ऑफ इंडिया ने अपने मिशन स्वावलंबन के तहत नवोदित उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए 05 जून , 2020 को एक विशेष ट्रेन स्वावलंबन एक्सप्रेस शुरू करने का निर्णय लिया है ।

मेड इन इंडिया के तहत कोविड - 19 टेस्ट के लिए तैयार की गई मयालैब पैथोडिटेक्ट कोविड - 19 क्वालिटेटिव पीसीआर किट द्वारा मंजूरी प्राप्त करने वाली देश की पहली टेस्ट किट बन गई है ।

निर्वाचन आयोग ने तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्यसभा चुनाव को टाल दिया है । राज्यसभा की 18 सीटों के लिए 26 मार्च , 2020 को चुनाव होने वाले थे ।

भारत की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने पूरे देश में वीएस - 6 ईंधन की आपूर्ति करना शुरू कर दिया ।

गुजरात पुलिस को अब नागरिकों का बचाव और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार के पुलिस आधुनिकीकरण अभियान के तहत टेसर गन से लैस किया गया है ।

इसी के साथ पुलिस को टसर गन सौपने वाला गुजरात भारत का पहला राज्य बन गया ।

बचत खातों में न्यूनतम शेष राशि नियमित नहीं रखने और अन्य बैंक एटीएम से नकद निकासी पर लगने वाले चार्ज समाप्त कर दिया गया है ।

करुर वैश्य बैंक ने अपने कैश छोड़ो अभियान के तहत तमिलनाडु के कस्र में भारत का पहला प्री - पेड कार्ड एन्कासु लॉन्च किया ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने मुंबई में कोविड - 19 के उपचार के लिए भारत का पहला समर्पित कोविड - 19 अस्पताल शुरू किया है ।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयकर से संबंधित निर्धारित समय सीमा को 30 जून , 2020 तक बढ़ाने का ऐलान किया है ।

अंतर्राष्ट्रीय

व्हाट्सएप ने वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी के लिए वाट्सएप कोरोनावायरस इंफॉर्मेशन हब को लॉन्च किया ।

डीबीएस बैंक इंडिया ने भारती एक्सा के साथ मिलकर सभी चिकित्सा परिस्थितियों सहित कोविड - 19 को कवर करने वाले कोप्लिमेंटरी ( मानार्थ ) बीमा योजना को लॉन्च किया ।

आइसीसी ने दो भारतीय अंपायरों वृंदा राठी और जननी नारायणन को आइसीसी डेवलपमेंट अंपायरों के अंतरराष्ट्रीय पैनल में शामिल करने का ऐलान किया ।

हर साल 20 मार्च को दुनिया भर में इंटरनेशनल डे ऑफ हेप्पीनेस मनाया जाता है । इस साल के इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस कैपेन की थीम हैप्पीनेस फॉर ऑल , टुगेदर है ।

पूर्व विश्व चैंपियन मुक्केबाज रोजर मेवेदर का निधन ।

संयुक्त राष्ट्र ने वर्ल्ड हैपिनेस रिपोर्ट 2020 यानि दुनिया के सबसे खुशहाल देशों की रिपोर्ट जारी की है । विश्व के 156 देशों में सबसे खुशहाल देशों में फिनलैंड ने लगातार तीसरी बार प्रथम पायदान पर रहा ।

21 मार्च को नस्लीय भेदभाव के उन्मूलन का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया ।

21 मार्च को अंतरराष्ट्रीय वन दिवस मनाया गया ।

21 मार्च को इंटरनेशनल नॉरूज दिवस मनाया गया ।

21 मार्च को विश्व कविता दिवस मनाया गया ।

21 मार्च को वर्ल्ड डाउन सिंड्रोम दिवस मनाया गया ।

दुनिया की सबसे बड़ी स्ट्रीमिंग मीडिया सर्विस , नेटफ्लिक्स इंक ( एनएफएलसी . ओ ) ने 100 मिलियन डॉलर फंड तैयार करने की घोषणा की ।

वरिष्ठ पत्रकार और लेखक तवलीन सिंह द्वारा लिखी गई मसीहा मोदी : ए ग्रेट ऑल ऑफ एक्सपेटेशंस पुस्तक का विमोचन हुआ ।

तमिल फिल्म इंडस्ट्रीज में विशु नाम से प्रख्यात निर्देशक मीनाक्षी सुंदरम रामासामी विश्वनाथ का निधन ।

महान भारतीय फुटबॉलर पीके बनर्जी का निधन ।

अमेरिका के सिंगर केनी रोजर्स का निधन ।

23 मार्च को विश्व मौसम विज्ञान दिवस मनाया गया ।

22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया गया ।

बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अब महामारी कोविड - 19 के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर काम करेंगी ।

पर्वतारोही सत्यरूप सिद्धांत का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में 7 महाद्वीपों के सबसे ऊंचे ज्वालामुखी पर चढ़ने वाले पहले भारतीय के रूप में शामिल किया गया है ।

ब्रिटेन आपदा प्रबंधन अवसंरचना पर अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के लिए सहयोग करने वाली गवर्निंग काउंसिल का पहला सह - अध्यक्ष होगा ।

नॉर्वेजियन एकेडमी ऑफ साइंस एंड लेटर्स द्वारा दो गणितज्ञों इजरायल की हिब्रू यूनिवर्सिटी ऑफ येरुशलम के हिलेल फुरस्टेनबर्ग और अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी के ग्रेगरी मारगुलिस को एबेल पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है ।

Download PDF Of Weekly Current Affairs ( March V , 2020 )

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post