भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित प्रश्न , भाग - 4

Indian Economics Quiz-4

नीचे दी गयी क्विज में 30 प्रश्न हैं | आप वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के दिए गये विकल्पों पर क्लिक करके अपने उत्तर की जाँच कर सकते हैं और View Answer पर क्लिक करके सही उत्तर देख सकते हैं | सही उत्तर गहरे हरे रंग में दिखेंगे | यह प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं |
आप इस प्रश्नोत्तरी के अंत में सभी प्रश्नों के सही उत्तर का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हो |


1. निम्नलिखित में से कौन - सा कार्यक्रम ग्रामीण भारत में गरीबी दूर करने हेतु था ?
IRDP
TRYSEM
NREP
उपर्युक्त सभी
2. निम्नलिखित में से कौन - सा कृषि उत्पाद अपने निर्यात से देश के लिए सर्वाधिक विदेशी मुद्रा प्राप्त करता है ?
कहवा
बासमती चावल
कच्ची कपास
चाय
3. निम्नलिखित में से कौन - सा केन्द्र उर्वरक के साथ इस्पात उद्योग के लिए भी जाना जाता है ?
गोरखपुर
नेवेली
राउरकेला
नाहरकटिया
4. निम्नलिखित में से कौन - सा क्षेत्र भारत के सकल घरेलू उत्पाद ( GDP ) को सर्वाधिक योगदान देता है ?
प्राथमिक क्षेत्र
द्वितीयक क्षेत्र
तृतीयक क्षेत्र
सभी तीनों बराबर योगदान
5. निम्नलिखित में से कौन - सा खनिज केरल में बहुतायत से मिलता है ?
टिन
मैंगनीज
अभ्रक
मोनाजाइट
6. निम्नलिखित में से कौन - सा फूटलूज उद्योग ( Footloose Industry ) का एक उदाहरण है ?
तेलशोधक
चीनी
सॉफ्टवेयर
एल्युमिनियम
7. निम्नलिखित में से कौन - सा बैं मुख्यतः लघु उद्योगों के सम्बन्ध में कार्य करता है ?
SIDBI
RDBI WWW . LILALUILDIJ . COM
ICICI
NABARD
8. निम्नलिखित में से कौन - सा भारतीय बैंक भारत में 1 , 00 , 000 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण तक पहुँचने वाला पहला बैंक बना ?
आईसीआईसीआई बैंक
एचडीएफसी बैंक
एसबीआई बैंक
पीएनबी बैंक
9. निम्नलिखित में से कौन - सा राज्य भारत में चीनी का प्रमुख उत्पादक है ?
गोवा
पंजाब
जम्मू और कश्मीर
महाराष्ट्र
10. निम्नलिखित में से कौन - सा राज्य भारत में मैंगनीज का सर्वाधिक उत्पादन करता है ?
महाराष्ट्र
मध्य प्रदेश
कर्नाटक
ओडिशा
11. निम्नलिखित में से कौन - सा लिखत पृष्ठांकन द्वारा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को अंतरित नहीं किया जा सकता है ?
सावधि जमा रसीद
चेक
विनिमय बिल
बचत पत्र
12. निम्नलिखित में से कौन - सी एक भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी है ?
इन्फोसिस
टी . सी . एस .
विप्रो
एच . सी . एल . टेक .
13. निम्नलिखित में से कौन - सी फसलें जायद में मुख्यतः सिंचित क्षेत्रों में उगायी जाती हैं ?
अरहर एवं चना
मूग एवं उड़द
चावल एवं मिलेट
मक्का एवं मूंगफली
14. निम्नलिखित में से कौन - सी राष्ट्रीय आय के मापन की विधि नहीं है ?
मूल्य वर्द्धित विधि
आय विधि
निवेश विधि
व्यय विधि
15. निम्नलिखित में से कौन - सी संख्या कृषि एवं ग्रामीण विकास के लिए ऋण से सम्बन्धित काम करती है ?
IDBI
NABARD
SIDBI
ICICI
16. निम्नलिखित में से कौन भारत में शेयर बाजार के कार्य को नियंत्रित करता है ?
फेमा
सेबी
एम आर टी पी अधिनियम
उपर्युक्त में से कोई नहीं
17. निम्नलिखित योजनाओं में से भारत में उच्चतम वृद्धि दर किस योजना में रही ?
आठवीं योजना
नवीं योजना में
दसवीं योजना में
ग्यारहवीं योजना में
18. निम्नलिखित राज्यों में से किसके द्वारा अपना वन अपना धन ' योजना प्रारंभ की गई है ?
उत्तर प्रदेश द्वारा
मध्य प्रदेश द्वारा
हिमाचल प्रदेश द्वारा
अरुणाचल प्रदेश द्वारा
19. निम्नलिखित राष्ट्रीय राजमार्गों में से किसकी लम्बाई सबसे अधिक है ?
आगरा - मुम्बई
चेन्नई - थाणे
कोलकाता - हजीरा
पुणे - मछलीपत्तनम
20. निम्नलिखित वर्गों में से किस वर्ग के देशों के साथ भारत का सर्वाधिक आयात व्यापार है ?
O . E . C . D .
O . PE . C .
पूर्वी यूरोप
विकासशील देश
21. नियमित रूप से स्कूल जाने हेतु बच्चों को प्रेरित करने के लिए भारत सरकार द्वारा निम्नलिखित में से कौन - सा योजना शुरू की गई है ?
कुटीर ज्योति
मध्याह्न भोजन
मनरेगा
राजीव आवास योजना
22. पेट्रो - रसायन के उत्पादन का सबसे बड़ा केन्द्र कहां पर स्थित है ?
जामनगर
अंकलेश्वर
नूनमाटी
ट्राम्बे
23. प्रथम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना किस वर्ष की गई ?
1977
1976
1974
1975
24. फेडरल रिजर्व निम्नलिखित में से किस देश का एक वित्तीय संगठन है ?
यू . एस . ए .
ब्रिटेन
जर्मनी
ग्रीस
25. बुल एण्ड बीयर ' शब्दावली का सम्बन्ध किससे है ?
स्टॉक मार्केट
बैंकिंग
विदेशी मुद्रा रिजर्व
आतरिक व्यापार
26. बोकारो स्टली प्लान्ट किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया है ?
रूस
फ्रांस
ग्रेट ब्रिटेन
सं . रा . अ .
27. भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रतिवर्ष किसके द्वारा प्रकाशित किया जाता है ?
वित्त मंत्रालय
आर्थिक मामलों का मंत्रालय
वाणिज्य मंत्रालय
सी . एस . ओ .
28. भारत का सबसे बड़ा शेयर बाजार निम्नलिखित में से कौन - सा है ?
दिल्ली
कोलकाता
मुम्बई
चेन्नई
29. भारत की निम्नलिखित फसलों में से किस फसल के अंतर्गत उसके शुद्ध सकल कृषि क्षेत्र के सिंचित क्षेत्र सर्वाधिक प्रतिशत
गेहूँ
तिलहन
चावल
गन्ना
30. भारत के किस राज्य में गरीबों का प्रतिशत सबसे अधिक है ?
बिहार
छत्तीसगढ़
ओडिशा
झारखड

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free

Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post