भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी - 7 ( यांत्रिकी: गतिकी और गुरुत्वीय गति )

Physics Quiz-7

नीचे दी गयी क्विज में 30 प्रश्न हैं | आप वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करके अपने स्कोर की जाँच कर सकते हैं | इस प्रश्नोत्तरी के अंत में आप View Answer पर क्लिक करके प्रश्न का सही उत्तर देख सकते हैं | सही उत्तर गहरे हरे रंग में दिखेंगे | यह प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं |
आप इस प्रश्नोत्तरी के अंत में सभी प्रश्नों के सही उत्तर का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हो |

View Answers & Download PDF

यहाँ ऊपर दी गयी क्विज के उत्तर दिए गये हैं , जो कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं |
आप इस प्रश्नोत्तरी के अंत में सभी प्रश्नों के सही उत्तर का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हो |


1. गुरुत्वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसने किया ?
न्यूटन
आइन्सटीन
कॉपरनिकस
गैलीलियो
2. समुद्र में प्लवन करते हुए आइसबर्ग का कितना भाग समुद्र की सतह से ऊपर होता है ?
1 / 4
1 / 6
1 / 9
1 / 10
3. इकाइयों की समस्त व्यवस्थाओं में किस इकाई की मात्रा समान होती है ?
घनत्व
दबाव
विशिष्ट गुरुत्वाकर्षण
गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण
4. ' स्थिति विज्ञान ' निम्नलिखित में से किससे सम्ब न्धित है ?
विश्राम की स्थिति
गतिमान स्थिति
मानसिक स्थिति
आँकड़ों का अध्ययन
5. नैनोद्रव्यों का सर्वाधिक महत्वपूर्ण गुण होता है -
दाब
घर्षण
तापमान
बल
6. बल गुणनफल है
द्रव्यमान और वेग का
भार और त्वरण का
द्रव्यमान और त्वरण का
भार और वेग का
7. पदार्थ के संवेग ( Momentum ) और वेग के अनुपात से कौन - सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है ?
द्रव्यमान
त्वरण
बल
वेग
8. आप एक लिफ्ट में खड़े हैं , लिफ्ट के फर्श पर आप के भार द्वारा लग रहा बल
लिफ्ट के 9.8 मीटर / सेकण्ड ² के त्वरण से किसी भी दिशा में जाते समय शून्य होगा
लिफ्ट के 9.8 मीटर / सेकण्ड ² के त्वरण से ऊपर जाते समय शून्य होगा
लिफ्ट के 9.8 मीटर / सेकण्ड ² के त्वरण से नीचे आते समय शून्य होगा
लिफ्ट के त्वरण की दर बदलने से प्रभावित नहीं होगा
9. ऊर्जा संरक्षण का आशय है कि -
ऊर्जा का न तो सृजन हो सकता है और न ही विनाश
ऊर्जा का सृजन हो सकता है , विनाश नहीं
ऊर्जा का सृजन और विनाश होता है
ऊर्जा का सृजन नहीं हो सकता , परन्तु विनाश हो सकता
10. वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धान्त है
अपोहन
विसरण
उत्क्रम परासरण
अपकेन्द्रण
11. मथने के पश्चात् क्रीम का दूध से पृथक् हो जाने का कारण है -
ससंजक बल
अपकेंद्रीय बल
गुरुत्वाकर्षण बल
उपर्युक्त में से कोई नहीं
12. दूध को निम्न विधि से एकरूप ( होमोजिनाइज ) किया जाता है
इसकी वसा हटा दी जाती है
इसके वसा कणों को सेन्ट्राफ्यूज की सहायता से सूक्ष्म आकार में बदला जाता है
इसमें थोड़ा सोडियम कार्बोनेट मिला दिया जाता है
इसको केवल उबाला जाता है
13. भौतिकी की किस शाखा में अति - सूक्ष्म कणों की चाल का अध्ययन किया जाता है ?
क्वांटम मैकेनिक्स ( Quantum Mechanics )
फील्ड थियोरी ( Field Theory )
परमाणु भौतिकी ( Atomic Physics )
पार्टिकल फिजिक्स ( Particle Physics )
14. बर्फ पानी पर क्यों तैरता है ?
बर्फ का घनत्व पानी से ज्यादा होना
बर्फ में वायु भरा होता है
बर्फ का घनत्व पानी से कम होता है
पानी बर्फ से ज्यादा गहरा होना
15. अन्तरिक्ष यात्री निर्वात् में सीधे खड़े नहीं रह सकते हैं क्योंकि -
वायुमण्डल में श्यानता बल बहुत तीव्र होता है
वायुमंडलीय दबाव बहुत कम होता है
गुरुत्व नहीं होता है
सौर वायु ऊपर की ओर बल लगाती है
16. ऑटोमोबाइल्स के हाइड्रॉलिक ब्रेक के कार्य करने का सिद्धान्त है
आर्किमिडीज का सिद्धान्त
पास्कल का नियम
बरनौली का सिद्धान्त
न्यूटन के गति का नियम
17. लकड़ी , लोहे व मोम के समान आकार के टुकड़ों को समान ऊँचाई से पृथ्वी पर गिराया जाता है । कौन सा टुकड़ा सर्वप्रथम पृथ्वी की सतह पर पहुँचेगा ?
सभी साथ - साथ पहुंचेंगे
लकड़ी
लोहा
मोम
18. अगर किसी वस्तु को 8 किमी . प्रति सेकेण्ड के वेग से अन्तरिक्ष में फेंका जाय तो क्या होगा ?
वह फट जायेगा
वह वस्तु अन्तरिक्ष में चली जायेगी
वह वापस पृथ्वी पर आ गिरेगी
वह पृथ्वी के चारों ओर कक्षा में परिक्रमा करने लगेगी
19. पृथ्वी का पलायन वेग है -
21.1 किमी. / सेकेण्ड
7.0 किमी. / सेकेण्ड
15.0 किमी. / सेकेण्ड
11.2 किमी. / सेकेण्ड
20. किसी बल्लेबाज़ द्वारा क्रिकेट की गेंद को मारने पर गेंद समतल जमीन पर लुढ़कती है । कुछ दूर लुढ़कने के पश्चात् गेंद रुक जाती है । गेंद रुकने के लिए धीमी होती है , क्योंकि
गेंद पर गति की दिशा से विपरीत एक बल कार्य कर रहा है
गेंद पर कोई असंतुलित बल कार्यरत नहीं है , अत : गेंद विरामावस्था में आने के लिए प्रयासरत है
बल्लेबाज ने गेंद को पर्याप्त प्रयास से हिट नहीं किया ।
वेग , गेंद पर लगाए बल के समानुपाती है ।
21. किसी कण को एक वृत्त पर एकसमान गति करने के लिए बाध्य किया जा रहा है । कण की एक भौतिक राशि , जो समय के साथ परिवर्तित हो रही है , हैं |
रैखिक ऊर्जा
कोणीय वेग
गतिज ऊर्जा
कोणीय संवेग
22. समान गति से चलते हुए हवाई जहाज से एक पत्थर गिराया जाता है । पायलट द्वारा देखा गया । पत्थर का पथ होगा
परवलय
अतिपरवलय
वृत्त का चाप
सीधी रेखा
23. एक अन्तरिक्ष यान , जो चक्कर लगा रहा है , से एक सेब छोड़ा जाता है , तो वह
अन्तरिक्ष यान के साथ - साथ उसी गति से गतिमान होगा ।
पृथ्वी की ओर गिरेगा ।
अधिक गति से गतिमान होगा ।
कम गति से गतिमान होगा ।
24. जब एक चलायमान वस्तु का वेग दोगुना हो जाता है , तो उसकी गतिज ऊर्जा होगी
चार गुनी
अपरिवर्तित
एक - चौथाई
दोगुनी
25. भू पृष्ठ पर गुरूत्वीय त्वरण अधिकतम होता है और यह वैसे - वैसे
घटता है जैसे - जैसे हम ऊपर जाते हैं या नीचे आते हैं
बढ़ता है जैसे - जैसे हम ऊपर जाते हैं
बढ़ता है जैसे - जैसे हम नीचे आते हैं
न बढ़ता है न घटता है , जैसे - जैसे हम ऊपर जाते हैं या नीचे आते हैं
26. किसी ऐलिवेटर में रखा हुआ बैरोमीटर 760 मिमी . का दाब दर्शाता है , जब ऐलिवेटर विराम अवस्था में है । जब ऐलिवेटर बढ़ती हुई चाल से ऊपर की तरफ चलेगा तब बैरोमीटर क्या दाब दर्शाएगा ?
< 760 मिमी .
शून्य
760 मिमी .
> 760 मिमी .
27. पत्थर के एक टुकड़े को एक डोरी से बांध कर r त्रिज्या की वृत्तीय कक्षा में घुमाया जाता है , जिसके केंद्र पर डोरी का दूसरा सिरा है । यदि डोरी टूटती है , तो पत्थर -
केंद्र से दूर जाएगा
केंद्र की तरफ जाएगा
एक स्पर्शरखा के अनुदिश चलेगा
रूक जाएगा
28. निम्नलिखित में से कौन - सी एक , वायु प्रतिरक्षा प्रक्षेपार्घ प्रणाली नहीं है ?
त्रिशूल
तंत्र
आकाश
अध
29. ' कुछ नहीं में से कुछ का सर्जन ' किस नियम के विरुद्ध है ?
गुणित अनुपात
संवेग - संरक्षण
द्रव्यमान - ऊर्जा का संरक्षण
नियत अनुपात
30. ज्वलनशील पदार्थों को ले जाने वाले वाहनों में आमतौर पर धात्विक रस्सियाँ होती हैं जो गति के समय भूमि को स्पर्श करती हैं । ऐसा किसलिए होता है ?
तडित् के लिए भूसम्पर्कन प्रदान करने हेतु
ज्वलनशील पदार्थ द्वारा उत्पन्न धारा के चालन के लिए
घर्षण से उत्पन्न आवेश के चालन के लिए
वाहन की चाल नियंत्रित करने के लिए

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free

Top 10 Scorer Of The Quiz

Quiz Time- 01:00 PM,09-04-2020 - 01:00 PM 10-04-2020

Sr. No.NameScore
1.Shalu Rai29 / 30
2.J K M 5726 / 30
3.Akki25 / 30
4.Saurav suman24 / 30
5.Pawan kumar (pk raj )24 / 30
6.जतिन कुमार मीणा23 / 30
7.N21 / 30
8.Devesh Prajapati18 / 30
9.Sandeep yadav18 / 30
10.Hemant16 / 30
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post