विद्युत - चुम्बकीय स्पेक्ट्रम के विभिन्न क्षेत्रों का विवरण

Electro Magnetic Spectrum In Hindi

( 1 ) गामा किरणे ( γ - Rays )

तरंगदैर्घ्य परिसर : 1×10 - 14 से 1 × 10 - 10 मीटर तक
आवृत्ति परिसर : 3×1022 से 3 × 1018 हर्ट्ज तक
ऊर्जा परास : 107 eV से 104 eV तक
खोजकर्ता : हेनरी बेक्वेरल ( सन् 1896 ) तथा मैडम क्यूरी ( सन् 1898 )
उत्पादन विधि :रेडियो - सक्रिय नाभिकों के क्षय के कारण
गुण : ( i ) उच्च भेदन क्षमता
( ii ) अनावेशित
( iii ) निम्न ऑयनीकरण क्षमता
अनुप्रयोग :( i ) नाभिकीय संरचना की जानकारी
( ii ) चिकित्सा , उपचार आदि

( 2 ) X - किरणें ( X - Rays )

तरंगदैर्घ्य परिसर : 6 ×10 - 11 से 1 × 10 - 8 मीटर तक
आवृत्ति परिसर : 5×1019 से 3 × 1016 हर्ट्ज तक
ऊर्जा परास : 2.4 × 105 eV से 1.2 × 103 eV तक
खोजकर्ता : रॉजन
उत्पादन विधि :भारी लक्ष्यों पर उच्च ऊर्जा के इलेक्ट्रॉनों के संघटों के कारण
गुण :( i ) कम भेदन क्षमता
( ii ) तरंगदैर्घ्य के अलावा γ - किरणों के सभी गुण
अनुप्रयोग : चिकित्सा निदान व उपचार

( 3 ) पराबैंगनी किरणें ( Ultra - Violet Rays )

तरंगदैर्घ्य परिसर : 1 ×10 - 8 से 4 × 10 - 7 मीटर तक
आवृत्ति परिसर : 3×1016 से 8 × 1014 हर्ट्ज तक
ऊर्जा परास : 2 × 103 eV से 3 eV तक
खोजकर्ता : रिटर ( सन् 1802 ) द्वारा
उत्पादन विधि : सूर्य , वैद्युत विसर्जन , निर्वात स्पार्क से ।
गुण : गामा किरणों के सभी गुण परन्तु तीक्ष्ण क्षमता , प्रकाश - वैद्युत प्रभाव , वायुमण्डल की ओजोन पर्त द्वारा अवशोषित कर ली जाती है ।
अनुप्रयोग :( i ) खाने की वस्तुओं के संरक्षण में
( ii ) अदृश्य लिखाई , नकली दस्तावेज , अंगुली के निशानों का पता लगाने में ।

( 4 ) दृश्य विकिरण ( Visible Radiation )

तरंगदैर्घ्य परिसर : 4 × 10- 7 से 7.8 × 10-7 मीटर तक
आवृत्ति परिसर : 8×1014 से 4 × 1014 हर्ट्ज तक
ऊर्जा परास : 3.2 eV से 1.6 eV तक
खोजकर्ता : न्यूटन द्वारा
उत्पादन विधि :तापदीप्त वस्तुओं से विकरित
गुण :परावर्तन , अपवर्तन , व्यतिकरण , विवर्तन , ध्रुवण , फोटोग्राफिक प्रभाव , दृष्टि संवेदन ( Sensation Of Light ) , प्रकाश - वैद्युत प्रभाव ।
अनुप्रयोग :अणुओं की संरचना तथा परमाणु के बाह्य कोशों में इलेक्ट्रॉनों के प्रबन्धन का पता लगाने में ।

( 5 ) अवरक्त किरणें ( Infra - red Rays )

तरंगदैर्घ्य परिसर : 7.8 × 10-7 से 5 × 10-3 मीटर तक
आवृत्ति परिसर : 4 × 1014 से 6 × 1010 हर्ट्ज तक
ऊर्जा परास : 1.6 eV से 10-3 eV तक
खोजकर्ता : विलियम हरशैल ( 1840 ) द्वारा
उत्पादन विधि :पदार्थों को उच्च ताप तक गर्म करने से ।
गुण : ताप पुंजों तथा बोलोमीटर इत्यादि पर ऊष्मीय प्रभाव , अधिक वेधन शक्ति होने से कोहरे व धुंध से पार निकल जाती है , परावर्तन , विवर्तन , फोटोग्राफी क्रिया ।
अनुप्रयोग :पौध घरों में पौधों को गर्म रखने में , युद्ध - क्षेत्र में कोहरे व धुंध के पार देखने में ।

( 6 ) सूक्ष्म या माइक्रो तरंगें ( Micro Waves )

तरंगदैर्घ्य परिसर : 1 × 10 - 3 से 3 × 10 -1 मीटर तक
आवृत्ति परिसर : 3 × 1011 से 1 × 109 हर्ट्ज तक
ऊर्जा परास : 10-3 eV से 10-5 eV तक
खोजकर्ता : हर्ट्ज ( सन् 1888 ) द्वारा
उत्पादन विधि :स्फुलिंग विसर्जन द्वारा
गुण : परावर्तन , अपवर्तन , व्यतिकरण , विवर्तन ।
अनुप्रयोग :रेडार में , उपग्रहों तथा लम्बी दूरी वाले बेतार संचार में , माइक्रोवेव ओवन में ।

( 7 ) रेडियो तरंगें ( Radio Waves )

तरंगदैर्घ्य परिसर : 1 × 10 -1 से 10 4 मीटर तक
आवृत्ति परिसर : 3 × 109 से 3 × 104 हर्ट्ज तक
ऊर्जा परास : 10-3 eV से शून्य तक
खोजकर्ता : मारकोनी ( सन् 1896 ) द्वारा
उत्पादन विधि :दोलित्र वैद्युत परिपथों से ।
गुण : परावर्तन , अपवर्तन , विवर्तन
अनुप्रयोग :रेडियो तथा टी . वी . के संचारण में ।

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post