नीचे दी गयी क्विज में 30 प्रश्न हैं | आप वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करके अपने स्कोर की जाँच कर सकते हैं | इस प्रश्नोत्तरी के अंत में आप View Answer पर क्लिक करके प्रश्न का सही उत्तर देख सकते हैं | सही उत्तर गहरे हरे रंग में दिखेंगे | यह प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं | आप इस प्रश्नोत्तरी के अंत में सभी प्रश्नों के सही उत्तर का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हो |
आप क्विज के अंत में टॉप 10 प्रतिभागियों की सूची देख सकते हैं |
क्विज में भाग लेने के नियम -:
Quiz Time -From 06:30, 15-APR-2020 To 05:45, 16-APR-2020
नीचे दी गयी क्विज में 30 प्रश्न हैं । सभी प्रश्न एक-एक अंक के है ।
क्विज में सही जानकारी भरें ।
आपकी जानकारी पूरी तरह सुरक्षित है ,आपके नाम और स्कोर के अलावा कोई जानकारी किसी के साथ साझा नहीं की जाएगी ।
केवल मान्य मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस की प्रविष्टियाँ ही स्वीकार की जाएगी ।
दो या उससे अधिक बार की गयी प्रविष्टयों में केवल पहली प्रविष्टि ही मान्य होगी ।
टॉप 10 प्रतिभागियों की सूची में केवल Quiz Time में की गयी प्रविष्टियाँ ही शामिल की जायेगी ।
Solve Quiz & Check Score
View Answers & Download PDF
1. 6 से 14 वर्ष की अनिवार्य शिक्षा किस संशोधन द्वारा लागू की गई ?
88वें
86वें
84वें
85वें
View Answer
2. ग्रीन हाउस प्रभाव किस गैस की वायु में सान्द्रता बढ़ने पर होता है ?
कार्बन डाइऑक्साइड
नाइट्रोजन
ओजोन
अमोनिया
View Answer
3. अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
10 दिसम्बर को
9 जनवरी को
3 अक्टूबर को
1 दिसम्बर को
View Answer
4. यह संघशासित क्षेत्र पहले एक पुर्तगाली कॉलोनी था
लक्षद्वीप
गोवा
दिल्ली
दादरा एवं नगर हवेली
View Answer
5. रबीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा लिखित गीत ' जन - गण - मन ' सर्वप्रथम जनवरी 1912 में किस नाम से प्रकाशित हुआ था ?
तत्त्व बोधिनी
राष्ट्र जागृति
भारत विधाता
इनमें से कोई नहीं
View Answer
6. निम्नलिखित में से विषम पद चुनिए
ईंधन की लकड़ी
विद्युत्
कोयला
पेट्रोलियम
View Answer
7. निम्नलिखित में से कौनसा एक फल नहीं है ?
नाशपाती
संतरा
सरसों
केला
View Answer
8. घातक मलेरिया फैलाने वाले मलेरिया परजीवी
प्लैज्मोडियम मलेरियाई होते हैं
प्लैज्मोडियम ओवेल होते हैं
प्लैज्मोडियम फैल्सीपेरम होते हैं
प्लैज्मोडियम वाइवैक्स होते हैं
View Answer
9. यूरिया किसमें संश्लेषित होता है ?
यकृत
प्लीहा
फेफड़ों ( फुफ्फुस )
वृक्क ( गुदें )
View Answer
10. बोस्टन चाय पार्टी की घटना का सम्बन्ध किससे है ?
द्वितीय विश्व युद्ध में अमरीका का शामिल होना
फ्रांसीसी क्रान्ति
अमरीकी स्वतंत्रता युद्ध
अमरीकी सिविल वार
View Answer
11. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?
5 अगस्त
5 जून
5 जुलाई
5 नवम्बर
View Answer
12. भारत की सबसे बड़ी जनजाति कौनसी है ?
गारो
टोड
गोंड
चेंचू
View Answer
13. निम्नलिखित वृक्षों में कौन पारिस्थितिकी - मित्र नहीं है ?
बबूल
यूकेलिप्टस
पीपल
नीम
View Answer
14. निम्नलिखित में से किसे जैविक खाद ( Bio - fertilizer ) के रूप में प्रयुक्त किया जाता है ?
एजोला
पोटैशियम
यूरिया
नीम
View Answer
15. मेवाड़ प्रजा मंडल की स्थापना जिसके द्वारा की गई , वह है
मोहनलाल सुखाड़िया
भोगीलाल पांड्या
पं . गौरी शंकर
माणिक्य लाल वर्मा
View Answer
16. युवा व्यक्ति में HIV / AIDS होने की आशंका निम्नलिखित लक्षणों में से किस एक से अधिकांशतः सम्बद्ध होती है ?
तीव्र दीर्घ स्थायी शिरोवेदना
तीव्र अरक्तता
दीर्घकाली प्रवाहिका
दीर्घ काल में स्थित पीलिया और दीर्घकाली यकृत रोग
View Answer
17. तालाबों और कुओं में निम्नलिखित में से क्या डालने से मच्छरों को नियन्त्रित करने में सहायता मिलती है ?
गैमबुसिया फिश
केकड़ा
डॉगफिश
घोंघा
View Answer
18. किस देश में तीन - प्रशासनिक , विधायी और न्यायिक राजधानियाँ
कनाडा
मलेशिया
दक्षिण अफ्रीका
चिली
View Answer
19. 1937 में , देशी भाषा के माध्यम से ' बुनियादी शिक्षा ' देने के गांधीजी के प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए शिक्षा सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था ?
अहमदाबाद
वर्धा
सूरत
बॉम्बे
View Answer
20. फ्रांसीसी क्रांति से सम्बद्ध पैम्फलेट - ' वॉट इज द थर्ड इस्टेट ? ' किसने लिखा था ?
एबे सियेस
एडमण्ड बर्क
मार्किस लफायेट्ट
जोसफ फाउलेन
View Answer
21. अमरीकी स्वतन्त्रता की घोषणा किसके सिद्धान्तों पर आधारित थी ?
असैन्य ( सिविल ) अधिकार
नैतिक अधिकार
विधिक अधिकार
नैसर्गिक अधिकार
View Answer
22. गोताखोरों के प्रयोग में आने वाले गैस सिलिंडरों में ऑक्सीजन को लघुकृत ( तनु ) करने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ?
नियॉन
आर्गन
हीलियम
क्रिप्टॉन
View Answer
23. पृथ्वी की सतह से सबसे दूर वातावरणीय परत को क्या कहते हैं ?
समतापमण्डल
मध्यमण्डल
बहिर्मण्डल
आयनिकमण्डल
View Answer
24. अम्लीय वर्षा किस कारण होती है ?
CO₂ और CFC's
SO₂ और NO₂
SO₂ और कणिका
NO₂ और कणिका
View Answer
25. निम्नलिखित में से किस देश को ' फेबियन समाजवाद ' का घर माना जाता है ?
इंगलैण्ड
फ्रांस
इटली
रूस
View Answer
26. निम्नलिखित में से कौन एक अंतरिक्ष यात्री थी ?
कल्पना पंडित
कल्पना देवी
कल्पना लाजमी
कल्पना चावला
View Answer
27. सुकरात को विषपान करने को कहा गया था , वह था -
हेमलोक
सायनाइड
श्वेत फॉस्फोरस
कार्बोनेटेड पेय
View Answer
28. रवीन्द्रनाथ टैगोर निम्नलिखित नाम से भी जाने जाते थे ?
सरदार
राजा
सम्राट
गुरुदेव
View Answer
29. समुच्चय सिद्धान्त के जनक कौन माने गए हैं ?
बर्नहार्ड रीमन
बेरोविनियो
जॉर्ज केंटर
लियोनहार्ड यूलर
View Answer
30. असम की राजधानी है -
शिलांग
गंगटोक
दिसपुर
कोहिमा
View Answer
Top 10 Scorer Of The Quiz
Quiz Time -From 06:30 PM, 15-APR-2020 To 05:45 PM, 16-APR-2020
Sr. No. Name Score
1. Saurav Suman 28 / 30
2. Nidhi kumari 23 / 30
3. Suman saurab 23 / 30
4. Brajesh kumar patel 22 / 30
5. Nakhat dan 22 / 30
6. Ramhari Gurjar 21 / 30
7. PaNkaj R Bhoyar 21 / 30
8. J K M 57 20 / 30
9. JN shukla 20 / 30
10. Deepa 19 / 30