General Knowledge Quiz - 35

General Knowledge Quiz - 35

नीचे दी गयी क्विज में 30 प्रश्न हैं | आप वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करके अपने स्कोर की जाँच कर सकते हैं | इस प्रश्नोत्तरी के अंत में आप View Answer पर क्लिक करके प्रश्न का सही उत्तर देख सकते हैं | सही उत्तर गहरे हरे रंग में दिखेंगे | यह प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं |
आप इस प्रश्नोत्तरी के अंत में सभी प्रश्नों के सही उत्तर का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हो |

आप क्विज के अंत में टॉप 10 प्रतिभागियों की सूची देख सकते हैं |

क्विज में भाग लेने के नियम -:

Quiz Time -
From 12:00 PM, 28-APR-2020
To 11:45 AM, 29-APR-2020

  • नीचे दी गयी क्विज में 30 प्रश्न हैं । सभी प्रश्न एक-एक अंक के है ।
  • क्विज में सही जानकारी भरें ।
  • आपकी जानकारी पूरी तरह सुरक्षित है ,आपके नाम और स्कोर के अलावा कोई जानकारी किसी के साथ साझा नहीं की जाएगी ।
  • केवल मान्य मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस की प्रविष्टियाँ ही स्वीकार की जाएगी ।
  • दो या उससे अधिक बार की गयी प्रविष्टयों में केवल पहली प्रविष्टि ही मान्य होगी ।
  • टॉप 10 प्रतिभागियों की सूची में केवल Quiz Time में की गयी प्रविष्टियाँ ही शामिल की जायेगी ।
  • Solve Quiz & Check Score

    View Answers & Download PDF


    1. भारत के दौरे पर आने वाला पहला अमरीकी राष्ट्रपति कौन था ?
    जिमी कार्टर
    डी. डी. आइजनहावर
    जॉर्ज वाशिंगटन
    रोनाल्ड रीगन
    2. निम्नलिखित में कौन कीटाहारी पादप है ?
    ओरोबंकी
    बालानोफोरा
    ड्रोसेरा
    रेफलेसिया
    3. निम्नलिखित में किसने प्रभावक समूह को विधानमण्डल का तीसरा सदन माना है ?
    एच. एम. फाइनर
    लॉर्ड ब्रीस
    जी. डी. एच . कोल
    डिसे
    4. एक पक्षी तथा कीट के पर क्या होते हैं ?
    अवशेषी अवयव
    समजात अवयव
    समवृत्ति अवयव
    अल्पविकसित अवयव
    5. कालाजार किससे संचारित होता है ?
    सिकता मक्खी
    घरेलू मक्खी
    एनोफिलीज मक्खी
    सेट्सि मक्खी
    6. सेब ( फल ) क्या है ?
    मिश्रित समारा है
    गूदेदार पीपो है
    गुदेदार पोम है
    गुदेदार गुठलीदार ( ड्रप ) फल है
    7. अंग्रेजों के शासनकाल में ' भारत के आर्थिक दोहन ' के सिद्धान्त को किसने प्रतिपादित किया ?
    दादाभाई नौरोजी
    जयप्रकाश नारायण
    एम . एन . राय
    राममनोहर लोहिया
    8. 2011 जनसंख्या के अन्तिम आँकड़ों के अनुसार निम्नलिखित में से किस राज्य में जनसंख्या घनत्व सबसे कम है ?
    उत्तराखण्ड
    सिक्किम
    अरुणाचल प्रदेश
    मेघालय
    9. नाको ( NACO ) एक ऐसी संस्था है जिसका सम्बन्ध है
    एड्स से
    शिशु स्वास्थ्य सुविधा से
    कैंसर से
    उपर्युक्त में से कोई नहीं
    10. रतौंधी ( Night Blindness ) निम्नलिखित की कमी के कारण होती है
    विटामिन A
    विटामिन C
    विटामिन E
    विटामिन B₁
    11. मूल्यांकन की किस इकाई को ' पेपर गोल्ड ' कहा जाता है ?
    पेट्रो डॉलर
    एस. डी. आर.
    जी. डी. आर.
    यूरो डॉलर
    12. जनगणना 2011 के अन्तिम आँकड़ों के अनुसार भारत की साक्षरता दर है
    73.0 प्रतिशत
    57.9 प्रतिशत
    80.9 प्रतिशत
    64.0 प्रतिशत
    13. निम्नलिखित में से किस राज्य में ' शिक्षा आपके द्वार ' कार्यक्रम चलाया गया है ?
    बिहार
    उत्तर प्रदेश
    पंजाब
    राजस्थान
    14. भारत में बेरोजगारी का कारण नहीं है
    जनसंख्या विस्फोट
    उद्योगों का तीव्र विकास
    अपर्याप्त रोजगार योजनाएं
    कमजोर मानव संसाधन आयोजन
    15. भू - अभिलेखन ( रिकॉर्ड ) के रख - रखाव के लिए कौन जिम्मेदार होता है ?
    तहसीलदार
    नम्बरदार
    पटवारी
    इनमें से कोई नहीं
    16. जनगणना 2011 के अनुसार निम्नलिखित में से किस राज्य में महिला साक्षरता प्रतिशत सर्वाधिक है ?
    पश्चिम बंगाल
    तमिलनाडु
    केरल
    महाराष्ट्र
    17. किस देश में सबसे बड़ा तेल भण्डार है ?
    रूस
    वेनेजुएला
    सऊदी अरब
    ईरान
    18. ग्रीन हाउस प्रभाव के लिए निम्नलिखित में मुख्यतया कौन जिम्मेदार है ?
    कार्बन डाइऑक्साइड
    कार्बन मोनोऑक्साइड
    सी . एफ . सी .
    सल्फर डाइऑक्साइड
    19. निम्नलिखित में से कौनसा नाम सामान्यतः साड़ी के लिए प्रयोग नहीं होता है ?
    बनारसी
    कांजीवरम्
    चन्देरी
    मुरादाबादी
    20. मद्यव्यसनता में उपयोगी विटामिन है
    थायेमिन
    ऐस्कार्बिक अम्ल
    पायरीडॉक्सीन
    फोलिक अम्ल
    21. निम्नलिखित में से कौन प्राकृतिक रूप से होने वाली मलेरिया रोधी औषधि है ?
    मैफ्लोक्वीन
    मैपाक्रीन
    आर्टिमिसिनाइन
    क्विनैक्रीन
    22. औषधि की खुदरा बिक्री के लाइसेंस निम्न द्वारा जारी किए जाते
    स्वास्थ्य सेवा निदेशक
    भारतीय औषधि नियंत्रक
    केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री
    राज्यों के औषधि नियंत्रक प्राधिकरण
    23. विटामिन ' K ' निम्न के लिए जरूरी होता है
    प्रोथ्रोम्बिन का निर्माण
    रिकेट्स का निवारण
    DNA का निर्माण
    घातक अरक्तता का निवारण
    24. निम्नलिखित में से किस खाद्य पदार्थ में लौह की प्रचुरता है ?
    चावल
    दलहन
    संतरा
    सेब
    25. बेरी - बेरी किस विटामिन की कमी से होता है ?
    D
    C
    A
    B₁
    26. इन्होंने अपना जीवन IFS अधिकारी के रूप में प्रारम्भ किया एवं 15वीं लोक - सभा की सभापति सर्वसम्मति से चुनी गईं . यह लोक सभा के लिए चुनी गईं एवं यह उस लोक सभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हैं जो निम्नलिखित राज्य में स्थित है
    मध्य प्रदेश
    पश्चिम बंगाल
    झारखण्ड
    बिहार
    27. अंग्रेजी भाषा का एक मिलियन्थ ( दस लाखवाँ ) शब्द बनने का सम्मान किसको गया ?
    Jai Ho
    Noob
    Web 2.0
    Slumdog
    28. भारत सरकार ने वर्तमान दशक ( 2010 - 2020 ) को अभिनव परिवर्तन का दशक मनाने का निर्णय लिया है एवं इस उद्देश्य हेतु राष्ट्रीय अभिनव परिवर्तन परिषद् की स्थापना की जाएगी जिसके मुखिया होंगे
    के. कस्तूरीरंगन
    सैम पित्रोदा
    आर. ए. मशेलकर
    किरन मजूमदार शॉ
    29. कुछ माह पहले भारत दौरे पर पधारी हिलेरी क्लिटन अमरीकी की " . . . . . " सचिव रही हैं .
    राज्य
    राजनीतिक मामला
    रक्षा
    विदेशी व्यापार
    30. महिला कल्याण हेतु कार्यरत् संस्था का संक्षिप्त नाम निम्नलिखित में से कौनसा है ?
    CIC
    CII
    SEWA
    CRY

    Download PDF

    Download & Share PDF With Friends

    Download PDF
    Free

    Top 10 Scorer Of The Quiz

    Sr. No.NameScore
    1.Vivek kushwaha27 / 30
    2.Anuj Patel24 / 30
    3.Hhna24 / 30
    4.Saurav Suman23 / 30
    5.Vinita22 / 30
    6.Pradip kr kushwaha22 / 30
    7.Vikki21 / 30
    8.Bhado19 / 30
    9.Pk17 / 30
    10.Roushan Kumar Yadav16 / 30

    Knowledge Hub

    Your Knowledge Booster..!

    Post a Comment (0)
    Previous Post Next Post