यदि एक कोशिका के व्यास को दोगुना किया जाए , तो उसके भीतर के पानी का उठाव होगा ? आधा
किस कोशिकाद्रव्यी कोशिकांग को यूकैरियॉटिक कोशिकाओं के भीतर प्रौकैरियॉटिक कोशिकाएँ माना जाता है ? नाइट्रोजनी आहार
किसी कोशिका में ' अचल सम्पत्ति ' किसको माना जाता है ?न्यूक्लिक अम्ल
कोशिका में कौन - सी पाचन थैली ( Digestive bag ) अथवा मृत्यु की थैली कहलाती है ?लाइसोसोम
सेल ( कोशिका ) का ' पॉवर प्लांट ' किसको कहा जाता है ?माइटोकॉण्ड्रिया को
HIV में पाया जाने वाला न्यूक्लीक अम्ल होता है ? 2 DNA
किन मूल इकाइयों से मानव के अतिरिक्त भाग ( हिस्से ) तैयार किए जा सकते हैं ?स्टेम कोशिकाएं
संरचनाओं के कौन - से युग्म प्राय : पादप और जंतु दोनों कोशिकाओं में पाए जाते हैं ?अंतद्रव्यी जालिका और कोशिका कला
मानव - शरीर में सबसे लंबी कोशिका कौन - सी है ? तंत्रिका - कोशिका
शीत - संवेदी पादपों के झिल्ली लिपिड में क्या होता है ?कम अनुपात में असंतृप्त वसा अम्ल
पशुओं में हीमोग्लोबिन के सदृश पौधों में कौन - सा अणु होता है ? क्लोरोफिल
डी . एन . ए . में थायामिडाइन द्विभाजी संरचना किसके कारण होती है ? यूवी किरणों
कोशिकाओं की वह संरचना जिसमें प्रकाश अवरोधन वर्णक होता है , उसे क्या कहते हैं ?हरित लवक ( क्लोरोप्लास्ट )
वे तना - कोशिकाएँ जिनसे अन्य प्रकार की कोशिकाएँ विकसित की जा सकती हैं , वह कहाँ से आती हैं ?भूण से
नाभिक के अलावा कोशिका के किस कोशिकांग में डी . एन . ए होता है ?माइटोकॉन्ड्रिया
साधारण मानव में गुणसूत्र होते हैं ? 46
मानव शरीर की कोशिकाओं में पाये जाने वाले गुणसूत्र जोड़ों ( Chromosomes pairs ) की संख्या है ? 23
किसमें लिंग गुणसूत्र नहीं होते ?छिपकली
पादप कोशिका जंतु कोशिका से किस प्रकार भिन्न होती है ?कोशिका भित्ति
सोडियम बेंजोएट मुख्यत : घटक है ?कोशिका भित्ति
हमारे शरीर की किन कोशिकाओं में सबसे कम पुनर्योजी शक्ति होती है ? 4 %
डी . एन . ए . संरचना का सही मॉडल किसने बनाया था ? वॉटसन और क्रिक
डी . एन . ए . परीक्षण किसका द्वारा विकसित किया गया था ? डॉ . एलेक जेफ्रीस द्वारा
सूत्रकणिका ( माइटोकॉण्ड्रिया ) किसका केन्द्र होता है ? कोशिकीय CRT ( Cell Respiration )
आनुवंशिक सूचनाओं को एक संतति से दूसरी संतति में भेजने के लिए कौन उत्तरदायी है ? डी . एन . ए
जंतु कोशिका में से क्या अनुपस्थित होता है ?सेलुलोस की कोशिका भित्ति
जैव कोशिका का कौन सा भाग पावर हाउस कहलाता है ?माइटोकॉन्ड्रिया
पीतपिंड कहां पाई जानेवाली कोशिकाओं की संहति है ?अण्डाशय
प्लाज्मा झिल्ली बनी होती है ?प्रोटीन और लिपिड से
प्रोटीन संश्लेषण ( Protein Synthesis ) में निम्न कोशिकांगों ( Cell Organelles ) में से किन की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण है ? अंत : द्रव्यी जालिका ( Endoplasmic Reticulum ) और राइबोसोम ( Ribosome )
मानव शरीर के किस अंग में लसीका - कोशिकाएं बनती हैं ?तिल्ली
प्रक्रमित कोशिका मृत्यु ( Programmed cell Death ) के कोशकीय और आणविक नियंत्रण ( cellular and Molecular control ) की कहते हैं ?एपॉप्टॉसिस
हमारे तंत्र में अधिकतम ए . पी . टी . अणुओं को उत्पन्न करने वाला पद है ? क्रेब्स चक्र
यूकैरियोटिक सेल में प्लाज्मा झिल्ली किससे बनी होती है ?फॉस्फोलिपिड
मानव शरीर की सामान्य कोशिका में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है ? 46
मानव शरीर की कोशिकाओं में पाया जाने वाला मुख्य पदार्थ है ? प्रोटीन
किसकी उपस्थिति के कारण किसी पादप - कोशिका और पशु - कोशिका में अंतर पाया जाता है ? कोशिकाभित्ति