वर्गीकरण : जीव विज्ञान _महत्वपूर्ण प्रश्न

वर्गीकरण : जीव विज्ञान _महत्वपूर्ण प्रश्न

कैनोला ( Canola ) मानव उपभोग के लिए उगाई गई विशिष्ट प्रकार की तिलहन सरसों ( Oil Seed Mustard ) की किस्मों को निर्दिष्ट करता है । इन किस्मों की मुख्य विशेषता यह है कि ?इनके तेल में ईसिक अम्ल की बहुत अल्प मात्रा होती है ।

सूक्ष्म जीवाणु ( बैक्टीरिया ) को देखा जा सकता है ? कम्पाउण्ड दूर बीन द्वारा

स्पांजी टिशू ( स्पंजी ऊतक ) एक ऐसी गंभीर समस्या है जिसके कारण आम की जिस प्रजाति का निर्यात कुप्रभावित हो रहा है , वह है ?अलफांसो

मरुस्थलीय पौधों की जड़ें लम्बी होती हैं , क्योंकि? जड़ें पानी की तलाश में लम्बी हो जाती हैं

शुष्क जलवायु के भली - भांति अनुकूलित पेड़ - पौधों को कहते हैं ? मरुदभिद्

पौधे , जो नमक - युक्त मिट्टी में उगते हैं , को क्या कहते हैं ? हैलोफाइट

एपिफाइट्स वे पौधे हैं जो अन्य पौधों पर निर्भर हैं ? यांत्रिक अवलंब के लिए

जल की अधिकतम मात्रा जिसकी पौधों की आवश्यकता होती है वह उसे अवशोषण किस माध्यम से करते हैं ?जड़ों के बालों से

हाइड्रोफाइट कहते हैं ? एक जलीय पौधे को

पौधों द्वारा ली गई विकीर्ण ऊर्जा परिणाम देती है ? जल का प्रकाश अपघटन

आर्किबैक्टीरिया के एक समूह को उत्पादन के लिये उपयोग में लाया जाता है ? मिथेन के

अधिकांश कीट श्वसन कैसे करते हैं ?वातक तंत्र से

जल से बाहर निकाल ली जाने पर मत्स्यें मर जाती हैं , क्योंकि ?वे श्वास नहीं ले पाती है ।

मछलियों में सामान्यत : श्वसन होता है ? गलफड़ों द्वारा

सेब के फल में लाली का कारण है ?एन्थोसायनिन

टमाटर में लाल रंग का कारण है ?लाइकोपीन

यीस्ट ( Yeast ) और मशरूम ( Mushrooms ) है ?फफूंद ( Fungi )

मशरुम क्या है ? कवक

कपास का प्रमुख घटक है ?सैलुलोस

लाइकन मिश्रित जीव हैं , जो बने होते हैं ? कवक एवं शैवाल से

‘मॉरफीन’ किससे प्राप्त होती है ? फल

अफीम पोस्त पौधे के किस भाग से प्राप्त होता है ? अधपके फल

कीट वर्धन क्या है ? कीटों की वृद्धि करने वाला विज्ञान

‘कृषकों का मित्र’ एवं ‘भूमि की आंत’ किसे कहा जाता है ? केंचुआ

खाद , वर्मी कंपोस्ट पोषक पदार्थों से भरपूर जैव उर्वरक है ? केंचुआ

सब्जियों की खेती को क्या कहते हैं ? आलेरीकल्चर

तने के रूपांतरण के उदाहरण हैं ? गन्ना , आलू , अदरक

जड़ों के रूपांतरण के उदाहरण हैं ? शलजम , गाजर , शकरकंद

प्याजों के छिलके उतारने पर आँसू आते हैं क्योंकि प्याज निष्कासित करते हैं ? सल्फेनिक अम्ल

प्याज काटने पर कौन सा एंजाइम निष्कासित होता है ? सिंथेज

कुनैन , सिनकोना पादप के किस भाग में पाई जाती है ? छाल

पपीते में पीले रंग का कारण है ? करिका जैन्थिन

पपीते का वानस्पतिक नाम है ?कैरिका पपाया

मसालों में से कौन सी एक पुष्पकलिका होती है ? लौंग

केसर होता है सूखा मिश्रण ?फूल के बीज बनाने वाले भागों का

कौन सा एक फल है? भिण्डी

कॉर्क किस पेड़ से प्राप्त होता है ?क्वैकर्स

लहसुन की अभिलाक्षणिक गंध का कारण है ? सल्फर यौगिक

जीवन - चक्र की दृष्टि से , पौधे का सबसे महत्वपूर्ण अंग है ?पुष्प

लाल मिर्च तीखी होती है क्योंकि उसमें उपस्थित होता है ?कैपसेसिन

रेशम का कीड़ा ( Silk Worm ) अपने जीवन - चक्र के किस चरण में वाणिज्यिक तंतु ( Fiber of Commerce ) पैदा करता है ? कोशित ( Pupa )

रेशम कीट जिन पर पनपता है , वे हैं ? शहतूत की पत्तियां

कुनैन जो मलेरिया के लिए एक प्रमुख औषधि है , वह प्राप्त होती हैं ?आवृत्तबीजी पादप से

कुनैन , जो मलेरिया के इलाज में प्रयोग की जाती है , सिनकोना पादप के किस भाग से आती है ? छाल

मलेरिया निदान हेतु आरटीथर नाम की औषधि प्राप्त होती है ? बीजीय पादप से

सिनकोना की छाल से प्राप्त औषधि को मलेरिया को उपचार को लिये प्रयुक्त किया जाता था , जिस कृत्रिम औषधि ने इस प्राकृतिक उत्पाद को प्रतिस्थापित किया है , वह है ? क्लोरोक्विन

किस समूह के जीवों का , डूबने से हुई मृत्यु का पता लगाने में महत्व है ?डायटम

नवजात शिशु की 3 माह तक की आयु के अध्ययन को क्या कहते है ?नियोनेटॉलॉजी

मनुष्य में परजीवी ग्रसन पैदा करने वाले कृमियों के अध्ययन को क्या कहते है ? हेल्मिन्थोलॉजी

टॉक्सिकोलॉजी का संबंध किसके अध्ययन से है ? विषों के

किसी जैव - यौगिक के , किसके प्रयोग द्वारा अपघटन की प्रक्रिया को किण्वन ( फर्मेन्टेशन ) कहते हैं ?प्रकिण्व ( एन्जाइम )

एक्सो - जीव विज्ञान में मुख्यत : किसका अध्ययन किया जाता है ?बाह्य ग्रहों तथा अंतरिक्ष परतों पर जीवन

पक्षियों के अध्ययन के विज्ञान को क्या कहा जाता है ? ओरनिथोलॉजी

हृदय और उसकी बीमारियों के अध्ययन से सम्बन्धित विज्ञान को क्या कहा जाता है ? कार्डियोलॉजी

फाइकोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ? शैवाल का

मानव - जाति वनस्पति - विज्ञान , वनस्पति - विज्ञान की वह शाखा है जिसका अध्ययन क्षेत्र है ?जन - जातीय औषधि से संबंधित पौधे

‘आर्निथोलॉजी’ में किसके अध्ययन किया जाता है ? पक्षी का

प्राणियों के वैज्ञानिक नाम लिखने में किस भाषा का प्रयोग होता है ? लैटिन

मधुमक्खी पालन को क्या कहते हैं ? एपिकल्चर

जन्तु विज्ञान ( Zoology ) अध्ययन करता है?जीवित व मृत जानवरों दोनों का

फूलों के अध्ययन को कहते हैं ?एन्थोलॉजी

कीटों के वैज्ञानिक अध्ययन को कहते हैं ? एंटोमोलॉजी

कौन सा विषय जनसंख्या एवं मानव जाति के महत्वपूर्ण आकड़ों के अध्ययन से संबंधित है ? जनांकिकी

विभिन्न संस्कृतियों को वैज्ञानिक विवरण को तुलनात्मक अध्ययन को कहते हैं ? इथनोलॉजी

जैविक जगत में होने वाले कार्य , गुण व पद्धति के अध्ययन के इस ज्ञान की मशीनी जगत में उपयोग करने की क्या कहते हैं ? बायोनिक्स

रेशम कीट पालन की कहते हैं मधुमक्खी का उपयोग किया जाता हैं ?एपीकल्चर में

लेक्सिकोग्राफी का सम्बन्ध है ?शब्दकोष के संयोजन से

सब्जी के लिए काम आने वाले पौधों के अध्ययन को कहते हैं ?ओलरीकल्चर

‘विटिकल्चर’ के द्वारा कौन उत्पादित होता है ?अंगूर

वर्मीकल्चर में प्रयुक्त वर्म होता है ?अर्थ वर्म

एम्फीबिया ( Amphibia ) बताता है ?जल एवं स्थल दोनों पर ही रह सकने वाले पशुओं को

कौन - सा गुण मनुष्य की अन्य सभी वानर गुणों से पृथक करता है ?जानने की इच्छा प्रकट करना

कौन - सा एक कपि नहीं है ? लंगूर

नील गाय किस कुल में आती है ? हिरन

ऑक्टोपस - एक ?मृदुकवची ( मोलस्क ) है

सबसे बड़ा अकशेरुकी है? स्कविड

व्हाइट लेग हार्न एक किस्म है ? कुक्कुटों की

टिक और माइट वास्तव में होते हैं ? मकड़ी - वंशी

जुगनू होता है एक ?कीट

कौन - सा कीट नहीं है ? मकड़ी

मकड़ी कीट से भिन्न होती है , क्योंकि मकड़ी में पायी जाती है ? आठ टांगे

किस ग्रुप को जन्तु प्रायः रात्रिचर ( Nocturnal ) होते हैं ? मच्छर , चमगादड़ , उल्लू

कौन सा प्राणी अपनी आत्र में जल का संग्रह कर लेते हैं ? ऊंट

सांपों की विषग्रंथियां किस की समांग हैं ?कशेरुकी प्राणियों की लार - ग्रंथियां

चट्टान पर उगने वाले पादप कहलाते हैं ?शैलोद्भद्

कौन - सा एक कीटाहारी पादप है ? घटपर्णी

घटपणों का कौन सा भाग घट में रुपान्तरित होता है ? पत्ता

निपॅथिस खासियाना ( घटपर्णी ) नामक दुर्लभ एवं आपातीय पौधा पाया जाता है ? मेघालय में

पौधे के किस भाग से हल्दी प्राप्त होती है ? तना

हल्दी के पौधे का खाने लायक हिस्सा कौन सा है ? प्रकन्द

फलों का वह प्रकार जिसमें लीची को रखा जा सकता है , वह है ? एकबीजी बेरी

यदि किसी उभयलिंगी पुष्प में , पुमंग और जायांग अलग - अलग समय पर परिपक्व होते हैं , तो इस तथ्य को कहते हैं ?भिन्नकालपक्वता

अधोभूमि उत्पादित सब्जियों में से कौन सी एक रूपान्तरित जड़ है ? शकरकन्द

किस पादप का संग्रह अंग तना नहीं हैं ? शकरकंद का

कौन सा रूपांतरिक स्तम्भ है ? आलू

कौन - सा एक कवकों और उच्चतर पादकों की जड़ों के बीच उपयोगी प्रकार्यक साहचर्य है ? कवकमूल

फलीदार पादपों की जड़ों में उपस्थित गांठों में पाए जाने वाले नत्रजन स्थिरीकरण जीवाण हैं ? सहजीवी

मटर पौधा है ? शाक

तना काट आमतौर से किसके प्रवर्धन के लिये प्रयोग किया जाता है ? गन्ना

लौंग है ? बन्द कलियां

जेरोन्टोलॉजी निम्नलिखित में से किसके अध्ययन से सम्बन्धित है ? वृद्ध

जेनेटिक्स निम्न में से किसका अध्ययन है ? आनुवांशिकता और विचरण

वृद्धावस्था एवं काल प्रभावन के विषय में ज्ञान प्राप्त करने की विधा की कहते हैं ? जेरेन्टोलॉजी

पैडोलॉजी किसके वैज्ञानिक अध्ययन से संबंधित है ?मिट्टी

अस्थियों का अध्ययन विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है ?ऑस्टियोलॉजी

सर्पों के विषय में जानकारी प्राप्त करना कहलाता है ?सर्पेंटोलॉजी

फिलाटेलिस्ट क्या करता है ?डाक टिकट जमा करता है

हाइड्रोपोनिक्स क्या है ? मृदा विहीन पादप संवर्धन

लीथोट्रिप्सी क्या है ? गुर्दे की पथरी किरणों द्वारा तोड़ना

जीव विज्ञानियों ने पादप - जगत और प्राणि जगत की जातियों की बहुत बड़ी संख्या में ज्ञात किया है , ढूंढ निकाला है और पहचान लिया है । संख्या की दृष्टि से अब तक ढूंढे हुए और पहचाने हुए जीवों में सबसे अधिक संख्या है ? कीटों की

गर्म रुधिर वाले जन्तु वे होते हैं जो अपने शरीर के तापक्रम को ?हमेशा एक सा बनाये रखते हैं

कौन मछली नहीं है ? स्टार फिश

कौन एक वास्तविक मीन ( मछली ) है ? कैट फिश

कौन - सी वास्तविक रूप से मछली है ? समुद्री घोड़ा

सबसे बड़ा स्तनपायी कौन सा है ?व्हेल मछली

व्हेल किस वर्ग का प्राणी है?स्तनपायी

कौन अण्डे देता है और सीधे बच्चे नहीं देता ?एकिड्ना

उड़ने वाला स्तनपायी है ? चमगादड़

उड़ने वाले जीवों में से कौन सा पक्षी वर्ग में नहीं आता ?चमगादड़

डॉल्फिन वर्गीकृत किए जाते हैं ?स्तनी में

सील ( Seal ) किस जाति का है ? स्तनपायी

शहतूत का फल है ? सोरोसिस

कौन सा रेशा पौधे के तने का उत्पाद नहीं है ? कपास

लेग हीमोग्लोबिन पाई जाती है ? लेग्यूम मूल ग्रन्थियों में

कौन सा ' मानव निर्मित ' धान्य है जो प्रकृति में नहीं पाया जाता ?टिट्रिकेल

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free

1 Comments

Post a Comment
Previous Post Next Post