नीचे दी गयी क्विज में 30 प्रश्न हैं | आप वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करके अपने स्कोर की जाँच कर सकते हैं | इस प्रश्नोत्तरी के अंत में आप View Answer पर क्लिक करके प्रश्न का सही उत्तर देख सकते हैं | सही उत्तर गहरे हरे रंग में दिखेंगे | यह प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं | आप इस प्रश्नोत्तरी के अंत में सभी प्रश्नों के सही उत्तर का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हो |
आप क्विज के अंत में टॉप 10 प्रतिभागियों की सूची देख सकते हैं |
क्विज में भाग लेने के नियम -:
Quiz Time - From - 05:00 PM, 06-May-2020 To - 05:00 PM, 07-May-2020
नीचे दी गयी क्विज में 30 प्रश्न हैं । सभी प्रश्न एक-एक अंक के है ।
क्विज में सही जानकारी भरें ।
आपकी जानकारी पूरी तरह सुरक्षित है ,आपके नाम और स्कोर के अलावा कोई जानकारी किसी के साथ साझा नहीं की जाएगी ।
केवल मान्य मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस की प्रविष्टियाँ ही स्वीकार की जाएगी ।
दो या उससे अधिक बार की गयी प्रविष्टयों में केवल पहली प्रविष्टि ही मान्य होगी ।
टॉप 10 प्रतिभागियों की सूची में केवल Quiz Time में की गयी प्रविष्टियाँ ही शामिल की जायेगी ।
Telegram Quiz
अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=XrqAK22l
Solve Quiz & Check Score
View Answers & Download PDF
1. कम्प्यूटर की स्थायी स्मृति को क्या कहते हैं ?
CPU
CD - ROM
ROM
RAM
View Answer
2. निम्न में से कौन निर्गम उपकरण नहीं है ?
प्लॉटर
स्पीकर
इंकजेट मुद्रक
प्रकाशित लक्षण अभिज्ञाता
View Answer
3. पहली कम्प्यूटर भाषा कौन - सी विकसित की गई थी ?
पास्कल ( Pascal )
कोबोल ( Cobal )
बेसिक ( Basic )
फोरट्रॉन ( Fortran )
View Answer
4. कम्प्यूटर के लिए आईसी चिप आमतौर पर बनाए जाते हैं
सीसा के
सिलिकॉन के
कॉपर के
क्रोमियम के
View Answer
5. निम्न में से कौन - सा CRT का हिस्सा नहीं है ?
गैस प्लाज्मा
इलेक्ट्रॉन गन
फॉस्फर प्रपट्ट
छाया आच्छद
View Answer
6. लेजर प्रिन्टर में निम्नलिखित में से कौन - सा एक लेजर प्रकार प्रयुक्त होता है ।
गैस लेजर
उत्तेजद्वयी लेजर
डाइ लेजर
अर्द्धचालक लेजर
View Answer
7. पहला कम्प्यूटर किसने बनाया था ?
मार्कोनी
बिल गेटास
बिल क्लिन्टन
चार्ल्स बैबेज
View Answer
8. आधुनिक कम्प्यूटरों का लघु रूपकरण संभव हो सका है , निम्न के प्रयोग से -
ट्रान्जिस्टर
नैनो पदार्थ
अति संचालक
समाकलित परिपथ चिप
View Answer
9. किसी आँकड़ा संचय में रिकॉर्डों का वृक्षाकार संचय क्या कहलाता है ?
बहुआयामी मॉडल
श्रेणीबद्ध मॉडल
जालक्रम मॉडल
सम्बन्धात्मक मॉडल
View Answer
10. निम्न में से कौन कम्प्यूटर आँकड़ों की त्रुटियाँ प्रदर्शित करता है ?
बाइट
बग
चिप
बिट
View Answer
11. निम्न में से कौन - सी एक यंत्र सामग्री नहीं है ?
की बोर्ड
प्रचालन तंत्र
प्रिन्टर
माऊस
View Answer
12. जब कोई कम्प्यूटरों को एक छोटे से क्षेत्र में बिना टेलीफोन के तारों के परस्पर जोड़ दिया जाता है , तो उसे क्या कहते हैं ?
विस्तृत क्षेत्र नेटवर्क
स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क
मूल्य योजक नेटवर्क
सुदूर संचार नेटवर्क
View Answer
13. आई. सी. चिपों का निर्माण किया जाता है -
प्लास्टिक से
फाइबर से
सेमीकण्डक्टर से
उपरोक्त में से कोई नहीं
View Answer
14. आजकल सबसे अधिक प्रयोग होने वाली निवेश युक्ति ( Input device ) है
ट्रेक बॉल
स्केनर
माऊस
इनमें से कोई नहीं
View Answer
15. पद एम. बी. ( MB ) प्रयोग किया जाता है -
मेगा बाइट्स के लिए
मैग्नेटिक बिट्स के लिए
मेगा बिट्स के लिए
उक्त में से कोई नहीं
View Answer
16. मूल निवेश - निर्गम प्रणाली ( Basic Input Output System ) कम्प्यूटर में विद्यमान रहती है
केवल माऊस स्मृति में
हार्ड डिस्क पर
यादृच्छिक अभिगम स्मृति में
उक्त में कोई नहीं
View Answer
17. इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर का आविष्कार किसने किया ?
एलन एम . टूरिंग
एलेक्जेंडर ग्राहम बेल
मार्कोनी
इनमें से कोई नहीं
View Answer
18. कम्प्यूटर की भाषा में एक मेगाबाइट में कितने बाइट होते हैं ?
10,24,000
100000
10,48,576
10,00,000
View Answer
19. सुपर कम्प्यूटर के लिए शब्द लम्बाई का परास ( Range ) होता है
128 बिट तक
32 बिट तक
64 बिट तक
16 बिट तक
View Answer
20. कम्प्यूटर वाइरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है , जो मुख्यतया नष्ट करते हैं
आँकड़ों को
उपकरणों को
हार्डवेयर को
प्रोग्रामों को
View Answer
21. निम्नलिखित में से उस यंत्र का नाम बताइए जो कम्प्यूटर को टेलीफोन लाइन से जोड़ता है ?
मॉडेम
स्कैनर
प्रिन्टर
सी . डी . रोम
View Answer
22. कम्प्यूटर सिस्टम के किस भाग को भौतिक रूप से स्पर्श किया जा सकता है ?
हार्डवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टम
सॉफ्टवेयर
डाटा
View Answer
23. डॉट मैट्रिक्स किसका एक प्रकार है ?
डिस्क
टेप
बस
प्रिन्टर
View Answer
24. माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन का सम्बन्ध किस उद्योग से है ?
उच्च गुणवत्ता के सूक्ष्मदर्शी
कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर
मदर बोर्ड
साफ्ट ड्रिंक
View Answer
25. कौन - सा पार्ट कम्प्यूटर का ब्रेन है ?
मॉनिटर
RAM
CPU
ROM
View Answer
26. निम्न में से कौन - सा सिस्टम कम्पोनेंट कम्प्यूटर का मस्तिष्क होता है ?
सी . पी . यू .
मेमोरी
सर्किट बोर्ड
नेटवर्क कार्ड
View Answer
27. कम्प्यूटर प्रिन्टर किस प्रकार का डिवाइस है ?
स्टोरेज
आउटपुट
इनपुट
सॉफ्टवेयर
View Answer
28. कम्प्यूटर में बिल्ट परमानेंट मेमोरी को क्या कहते हैं ?
RAM
CPU
CD - ROM
ROM
View Answer
29. कम्प्यूटर में उपयोग आने वाली आई . सी . चिप्स किससे बनी होती है ?
ताबा
स्टील
प्लास्टिक
सिलिकॉन
View Answer
30. निम्नलिखित में से कौन - सा हार्डवेयर नहीं है ?
प्रिन्टर
जावा
माउस
प्रोसेसर चिप
View Answer
Download & Share Complete PDF Of The Quiz
Download PDF555 KB Your Download Will Begin In Seconds.
Top 10 Scorer Of The Quiz
Sr. No. Name Score
1. Aniruddh kumar 27 / 30
2. ABHISHEK DWIVEDI 25 / 30
3. Mahendra mandavi 23 / 30
4. DINESH NIMEL 22 / 30
5. Vinita raj gangwar 22 / 30
6. Aniruddh Gupta 22 / 30
7. Rishabh patel 20 / 30
8. Prashant Sagar 19 / 30
9. Ramotar prajapat 19 / 30
10. Manjul kumar 19 / 30