General Knowledge Quiz - 37

General Knowledge Quiz - 37

Telegram Quiz

अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=LC6hNYAD

1. छूने के फलस्वरूप पौधे के हिस्से में दिशात्मक झुकाव होने पर उसे क्या कहते हैं ?
जियोट्रोपिस्म
केमोट्रोपिस्म
थिग्मोट्रोपिस्म
फोटोट्रोपिस्म
2. राजस्थान का लिंगानुपात क्या है ( 2011 जनगणना के अनुसार ) ?
929
936
911
926
3. तोते का अनुमानित जीवनकाल कितना होता है ?
20 वर्ष
70 वर्ष
40 वर्ष
140 वर्ष
4. मनुष्य की छाती से ऊँचे 30 सेमी या इससे अधिक परिधि वाले पौधे की पहचान किस रूप में की जाती है ?
झाड़ी
औषधीय बूटी
वृक्ष
जड़ी - बूटी
5. त्वचा पर काटने वाले मच्छरों के गतिशील अंगों के रूप में कितनी जोड़ी टाँगें होती हैं ?
एक जोड़ी
तीन जोड़ी
दो जोड़ी
चार जोड़ी
6. बेटियों की जन्म दर को प्रोत्साहित करने के लिए किस राज्य सरकार द्वारा ' सुकन्या योजना ' शुरू हुई थी ?
महाराष्ट्र
पंजाब
बिहार
हरियाणा
7. ' विश्व जल दिवस ' निम्नलिखित में से किस तारीख को मनाया जाता है ?
22 अप्रैल
22 मार्च
22 अगस्त
22 जुलाई
8. रोजगार समाचार ( Employment News ) कौन प्रकाशित करता है ?
द हिन्दू
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
हिन्दुस्तान टाइम्स
गृह मंत्रालय
9. मेण्डलीव द्वारा संरचित सारणी में तत्व किस आधार पर रखे गए -
परमाणु द्रव्यमान
परमाणु आकार
परमाणु आयतन
परमाणु क्रमांक
10. आहार में एस्कार्बिक अम्ल ( Ascorbic Acid या Vit. C ) की कमी से कौनसा रोग होता है ?
स्कर्वी
बेरी - बेरी
रिकेट्स
रतौंधी
11. फ्लू होने का कारण है
फंगस
या तो फंगस या बैक्टीरिया
बैक्टीरिया
वाइरस
12. ' व्हाइट हाउस ' . . . . . के राष्ट्रपति का राजकीय निवास है ?
जर्मनी
फ्रांस
USA
इटली
13. बाल दिवस निम्नलिखित में से किस दिन मनाया जाता है ?
14 सितम्बर
14 नवम्बर
15 जुलाई
5 अप्रैल
14. ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए भारत सरकार ने कौनसी योजना आरम्भ की है ?
भारत निर्माण
ASHA
कुटीर ज्योति
MGNREGA
15. भारत के उत्तरी विशाल मैदानों में किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है ?
लाल मिट्टी
लैटेराइट मिट्टी
जलोढ़ मिट्टी
काली मिट्टी
16. भाषा के आधार पर भारतीय राज्यों की पुनःसंरचना किस वर्ष की गई थी ?
1956
1952
1954
1953
17. सामाजिक वानिकी का मुख्य प्रयोजन क्या होता है ?
संतुलित पुनःवन्यकरण
किसानों के लिए ईंधन एवं काष्ठ पौधारोपण
बड़े पैमाने पर वनरोपण
औषधीय एवं अन्य फलों की बागबानी
18. मृगतृष्णाएं ( Mirages ) दिखाई देती हैं
समताप मंडल में
महासागरों में
उष्णकटिबंधीय रेगिस्तानों में
वनों में
19. उत्तरी मैदानों में गंगा नदी निम्न से होकर बहती है
हरिद्वार
इलाहाबाद
पटना
लखनऊ
20. पीरपंजाल श्रेणी कहां स्थित है ?
जम्मू - कश्मीर
अरुणाचल प्रदेश
हिमाचल
उत्तराखंड
21. निम्नलिखित देशों में से कौन भारत का पड़ोसी देश नहीं है ?
नेपाल
भूटान
जापान
म्यांमार
22. सलेम स्टील प्लांट कहां स्थित है ?
आंध्र प्रदेश
कर्नाटक
तमिलनाडु
केरल
23. देश में बेरोजगारी बढ़ने का मुख्य कारण निम्नलिखित में कौन - सा है ?
निरक्षरता
जनसंख्या में तीव्र वृद्धि
काला धन
गरीबी
24. समानता का अधिकार भारतीय नागरिकों के लिए सुनिश्चित करता है ?
धार्मिक समानता
आर्थिक समानता
सामाजिक , धार्मिक तथा राजनीतिक समानता
इनमें से कोई नहीं
25. संसदीय तंत्र में निम्नलिखित में से वास्तविक कार्यपालिका कौन
राज्य का मुखिया
मंत्रिपरिषद
न्यायपालिका
विधान परिषद
26. संसदीय तंत्र में वह व्यक्ति प्रधानमंत्री चुना जाता है , जो निम्न का नेता होता है ?
उच्च सदन में बहुमत दल
निम्न सदन में अल्पमत
निम्न सदन में बहुमत दल
उच्च सदन में अल्पमत
27. भारत में न्यायपालिका है -
संसद के अधीन
स्वतंत्र
राष्ट्रपति के अधीन
प्रधानमंत्री के अधीन
28. वातावरण में संघनन ( Condensation ) तब होता है , जब
तापमान ओसांक तक पहुंच जाता है
तापमान हिमांक से नीचे गिर जाता है
सापेक्षिक आर्द्रता 75 प्रतिशत से अधिक बढ़ जाता है
निरपेक्ष आर्द्रता बढ़ जाती है
29. वृष्टिपात का निम्नलिखित में से कौन - सा प्रकार तड़ित तूफान की सशक्त संवहनी धारा से संबंधित है ?
हिम
वर्षा
ओला
इनमें से कोई नहीं
30. पृथ्वी के विभिन्न भागों में वनस्पति एवं जीव - जन्तुओं में पाई जाने वाली भिन्नताओं के लिए निम्नलिखित में से कौन - सा कारक उत्तरदायी है ?
वायुमंडल में परिवर्तन
भौतिक पर्यावरण में परिवर्तन
जलमंडल में परिवर्तन
जीवमंडल में परिवर्तन

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free

Top 10 Scorer Of Web Quiz

Sr. No.NameScore
1.Santosh kumar mehara29 / 30
2.Vinita raj gangwar22 / 30
3.Surendra singh22 / 30
4.Manoj kumar21 / 30
5.Saurav Suman21 / 30
6.जतिन कुमार मीना21 / 30
7.kallad singh21 / 30
8.Amardeep verma20 / 30
9.Lala20 / 30
10.Mahendra Mandavi19 / 30

Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post