भारत में पशुपालन एवं कृषि के प्राचीनतम साक्ष्य प्राप्त हुए हैं। मेहरगढ़
किस को चलकोलिथिक युग कहा जाता है। ताम्र पाषाण युग को
कोपनहेगन संग्रहालय की सामग्री से पाषाण,कांस्य और लौह युग का त्रियुगीय विभाजन किया थॉमसन ने
मध्य पाषाण प्रसंग में पशुपालन के प्रमाण किस स्थान से मिले आदमगढ़
एक ही कब्र से तीन मानव कंकाल निकले हैं दमदमा से
भारत में किस शहर से सर्वाधि क शिलाचित्र प्राप्त हुए हैं भीमबेटका
किस पुरास्थल से पाषाण संस्कृति से लेकर हड़प्पा सभ्यता तक के सांस्कृतिक अवशेष प्राप्त हुए मेहरगढ़
ताम्र पाषाण काल में महाराष्ट्र के लोग मृतको को घर के फर्श के नीचे किस तरह रखकर दफनाते थे उत्तर दक्षिण
विंध्य क्षेत्र के किस शिलाश्रय से सर्वाधि क मानव कंकाल मिले हैं लेखहिया
सिंधु सभ्यता किस युग से संबंधित है । आद्य ऐतिहासिक युग
हड़प्पा में मिट्टी के बर्तन किस रंग के पाए गए हैं । लाल
हड़प्पा बंदरगाह का नाम क्या है । लोथल
हड़प्पा और मोहनजोदड़ो के उत्खनन से संबंधित व्यक्ति है । आर डी बनर्जी, केएन दीक्षित, एम एस वत्स
ऋग्वेद संहिता का नौवां मंडल पूर्णतया किस को समर्पित है. सोम
बोगज़कोई से प्राप्त अभीलेखों में मिलते हैं . वैदिक देवी देवताओं के नाम
गायत्री मंत्र किस पुस्तक में मिलता है . ऋग्वेद
अछूत की अवधारणा उद्धत हुई धर्मशास्त्र के समय में
पटलिपुत्र के संस्थापक कौन थे । उदयिन
पटलिपुत्र को सर्वप्रथम किसने अपनी राजधानी बनाया । चन्द्रगुप्त मौर्य
प्रथम मगध साम्राज्य का उत्कर्ष किस शताब्दी मे हुआ था । छठी शताब्दी ई.पू.
विश्व का पहला गणतन्त्र वैशाली मे किसके द्वारा स्थापित किया लिच्छवि
सोलह महाजनपदो की सूची उपलब्ध है । अंगुत्तरनिकाय में
मगध की प्रारंभिक राजधानी कौन सी थी। राजगृह , गिरिव्रज
अजातशत्रु के वंश का नाम क्या था । हर्यक वंश
नंद वंश के पश्चात मगध पर किस राजवंश ने शासन किया । मौर्य
मगध का कौन सा राजा सिकंदर के समकालीन था । धनानंद
उज्जैन का प्राचीन काल में नाम क्या था । अवंतिका
प्रारंभिक गणतंत्र में कौन नहीं था । योधेय
छठी शताब्दी ईसा पूर्व का मत्स्य महाजनपद स्थित था । राजस्थान में
प्राचीन श्रावस्ती का नगर विन्यास किस आकृति का है । अर्धचंद्राकार
कौन से बुद्ध ग्रंथ मे सोलह महाजनपद का जिक्र है। अंगुत्तरनिकाय
अभिलेख से प्रकट होता है कि नंद राजा के आदेश से नहर खोदी गयी । कलिंग में
ग्रंथ जिसमें चंद्रगुप्त मौर्य का विशिष्ट रूप से वर्णन हुआ है । विशाखदत्त रचित मुद्राराक्षस
सेंट्रोकोट्स से चंद्रगुप्त मौर्य की पहचान किसने की । विलियम जॉन्स
कौटिल्य के अर्थशास्त्र में किस पहलू पर प्रकाश डाला गया । राजनीतिक नीतियां
पाटलिपुत्र में स्थित चंद्रगुप्त का महल मुख्यतः बना था । लकड़ी का
किस मौर्य राजा ने दक्कन की विजय प्राप्त की । चंद्रगुप्त मौर्य
अशोक के शासनकाल में बौद्ध सभा आयोजित की गई। पाटलिपुत्र में
अशोक के शिलालेखों में प्रयुक्त भाषा है । प्राकृत
ब्राह्मी लिपि को सर्वप्रथम किसने पढ़ा । जेम्स प्रिंसेप
अंतिम मौर्य सम्राट कौन था । बृहद्रथ
केवल स्तंभ जिसमें अशोक ने स्वयं को मगध का सम्राट बताया है । भाब्रू स्तंभ बैराट
वह स्रोत जिसमें पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन उपलब्ध है । इंडिका
इंडिका का लेखक कौन था । मेगास्थनीज
मौर्य काल में शिक्षा का सर्वाधि क प्रसिद्ध केंद्र था । तक्षशिला
मेगास्थनीज ने भारतीय समाज को कितनी श्रेणियों में विभाजित किया । सात
कौटिल्य प्रधानमंत्री थे । चंद्रगुप्त मौर्य के
बराबर पहाड़ी की गुफाएं किस काल की हैं । 3th शताब्दी ई.पू.
राज्य के सप्तांग सिद्धांत के अनुसार राज्य का सातवां अंग कौन सा था। मित्र
किस की तुलना मैक्यावली के प्रिंस से की जा सकती है । अर्थशास्त्र
मालवा गुजरात एवं महाराष्ट्र किस शासक ने पहली बार जीता चंद्रगुप्त मौर्य
किसने साहिषुण्ता उदारता और करुणा के त्रिविध आधार पर राजधर्म की स्थापना की । अशोक
रज्जूक कौन थे राजस्व अधिकारी
सांची का स्तूप किस शासक ने बनवाया था । अशोक
पत्थर पर प्राचीनतम शिलालेख किस भाषा में थे । प्राकृत
वह स्थान जहां प्राक अशोक ब्राह्मी लिपि का पता चला है । अनुराधापुर
वह अभिलेख जिसमें अशोक का नाम उल्लेख हुआ है । गुर्जरा में
मौर्य काल में सीता से तात्पर्य है । भूमि कर से आय
अशोक का समकालीन तुरमय कहां का राजा था । मिस्त्र
भाग एवं बलि थे । राजस्व के स्रोत
किस अभिलेख में रुद्रदामन प्रथम की उपलब्धियां वर्णित है । जूनागढ़
किसने सर्वप्रथम व्यापक पैमाने पर स्वर्ण मुद्रा का प्रचलन किया। विम कद्फ़ि सेस
शुंग वंश के बाद किस वंश ने भारत पर राज किया । कण्व
कला की गांधार शैली किस समय में फली फूली । कुषाण
राजा खारवेल का नाम जड़ाु हुआ है । हाथीगुम्फा
किस राजा का जैन धर्म के प्रति भारी झुकाव था । खारवेल
कलिंग नरेश खारवेल का संबंध था । चेदि वंश से
परिपल्स आफ इरिथ्रियन सी किसने लिखी । एक नाविक ने
किसने बिना बेगार के सुदर्शन झील का जीर्णोद्धार कराया । रुद्रदामन प्रथम
बुद्ध का अंकन किस के सिक्कों पर हुआ है । कनिष्क
कनिष्क के सारनाथ बुद्ध प्रतिमा अभिलेख की तिथि क्या है। 81 ईसवी सन
शक संवत कब प्रारंभ किया गया । 78 ईसवी
पुष्यमित्र शुंग द्वारा दो अश्वमेध यज्ञ किए जाने के बारे में जानकारी किस लेख से मिलते हैं। अयोध्या लेख
प्राचीन भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता है । समुन्द्रगुप्त
किस गुप्त सम्राट ने हूणो को पराजित किया । स्कंदगुप्त
पृथ्वी के अपनी धुरी पर घूमने के कारण सूर्योदेय व सूर्यास्त होता है यह व्याख्या किसने दी । आर्यभट्ट
नगरो का क्रमिक पतन किस काल की विशेषता थी । गुप्त काल
मंदिरो एवं ब्राह्मणो को सबसे अधिक ग्राम अनुदान मे दिये गए । गुप्त काल मे
ह्वेंसांग ने किस विश्वविद्यालय में अध्ययन किया । नालंदा
गुप्तयुग/ धर्मशास्त्रो मे भूमि राजस्व की दर क्या थी । छठा भाग
किस प्रकार की भूमि को अप्रहत कहा जाता था । बिना जोती जंगली भूमि
चीनी यात्री सुंगयनु ने भारत की यात्रा कब की। 515 से 520 ई
हर्षचरित नामक पुस्तक किसने लिखी । बाणभट्ट
कवि बाण कहाँ के निवासी थे । औरंगाबाद जिले
ह्वेनसांग की भारत में यात्रा के समय सूती कपड़ों के उत्पादन के लिए सबसे प्रसिद्ध नगर । मथुरा
चीनी यात्री इत्सिंग ने बिहार का भ्रमण कब किया। 671 से 672 ई
नालंदा विश्वविद्यालय के विनाश का कारण था । मुस्लिम आक्रमण
हर्षवर्धन के काल में किस चीनी यात्री ने भारत की यात्रा की। ह्वेनसांग
गुप्त शासक जिसने परम भागवत की उपाधि धारण की । चंद्रगुप्त द्वितीय
पृथिव्या प्रथम वीर की उपाधि किसकी थी । समुद्रगुप्त
कौन सा राजवंश हूणो के आक्रमण से अत्यंत विचलित हुआ । गुप्त
किस गुप्त शासक ने सर्वप्रथम सिक्के जारी किए । चंद्रगुप्त प्रथम
कौन सी गुप्तकालीन स्वर्ण मुद्रा है । दिनार
कपिल मुनि द्वारा प्रतिपादित दार्शनि क प्रणाली कौन सी है । संख्या दर्शन
नव्य न्याय संप्रदाय के संस्थापक कौन थे । गंगेश
महाभाष्य के लेखक पतंजलि किसके समसामयिक थे । पुष्यमित्र शंगु
योग दर्शन के प्रतिपादक हैं । पतंजलि
न्याय दर्शन को प्रचारित किसने किया । गौतम
पुराणों के अनुसार चंद्र वंश के शासकों का मूल स्थान था । प्रतिष्ठानपुर
कर्म का सिद्धांत संबंधित है । मीमांसा
आदिशंकर बाद में शंकराचार्य बने उनका जन्म कहां हुआ । केरल में
दिल्ली की कुवत उल इस्लाम मस्जिद के प्रांगण में उन्नत प्रसिद्ध लोह स्तंभ किसकी स्मृति में बनाया गया । चंद्र
किस राज्य का उल्लेख संगम साहित्य में नहीं हुआ है । कदंब
संगम युग में उरेयूर किसके लिए विख्यात था । कपास के व्यापार का महत्वपूर्ण केंद्र
तृतीय संगम कहां पर आयोजित हुआ । मदुरई
कौन सा बंदरगाह पोडुके के नाम से “दी पेरिप्लस ऑफ द इरिथ्रियन सी” के लेखक को ज्ञात था । अरिकामेडु
तोलकप्पियम ग्रंथ किस से संबंधित है । तमिल व्याकरण
चालूक्यो की राजधानी कहां थी । वातापी
चालुक्य वंश का सबसे महान शासक। पुलकेशिन II
72 व्यापारी चीन में किसके कार्यकाल में भेजे गए थे । कुलोत्तुंग I
खजुराहो मंदिर का निर्माण किसने किया । चंदेल
एलोरा की गुफाएं किस धर्म से संबंधित है । हिंदू, बौद्ध, जैन
बराबर की गुफाओं को किसने बनवाया । सम्राट अशोक
अंकोरवाट मंदिर समूह किस देश में स्थित है । कंबोडिया
आबू का जैन मंदिर किससे बना है । संगमरमर से
एलोरा गुफाओ का निर्माण किसने करवाया था । राष्ट्रकुटो ने
कोणार्क का सूर्य मंदिर किसने बनवाया था । नरसिंघदेव वर्मन
प्राचीन नगर तक्षशिला स्थित था । सिंधु व झेलम
नैमिषारण्य तीर्थ किस जनपद मे स्थित है । सीतापुर
अंकोरवाट का विष्णु मंदिर कहाँ हैं । कंबोडिया
मुद्राराक्षस का लेखक कौन है । विशाखदत्त
कुमारसंभव महाकाव्य किस कवि ने लिखा । कालिदास
कल्हण की पुस्तक का नाम क्या है । राजतरंगिणी
स्त्रोत जो प्राचीन भारत के व्यापारिक मार्गों पर मौन है । मिलिंदपन्हो
स्वप्नवासवदत्ता के लेखक कौन हैं । भास
मिलिंदपन्हो क्या है । एक पाली ग्रंथ
कालिदास द्वारा रचित मालविकाग्निमित्रम् का नायक कौन था । अग्निमित्र
गीतगोविंद के गीतकार जयदेव किसकी सभा को अलंकृत करते । लक्ष्मण सेन
तुम्हारा अधिकार कर्म पर है फल की प्राप्ति पर नहीं । यह किस
ग्रंथ में कहा गया है । गीता
बीजगणित में अपने योगदान के लिए विशेष रूप से जाना जाता। भास्कर
कल्हण की राजतरंगिणी को किसने आगे बढ़ाया । जोनराज व श्रीवर
मनुस्मृति मुख्यतः संबंधित है । समाज व्यवस्था
प्राचीन काल में बिहार के राजाओं का संपर्क था जावा-सुमात्रा से
पृथ्वीराज रासो के लेखक कौन हैं चंद्रवरदाई
ओदंतपुर शिक्षा कें द्र किस राज्य में अवस्थित था बिहार
विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की धर्मपाल
कश्मीर का अकबर नाम से कौन प्रसिद्ध था सुल्तान जैनुलाब्दीन
कर्नाट वंश का संस्थापक था नान्यदेव
कर्नाट वंश का अंतिम शासक कौन था हरि सिंह
पृथ्वीराज चौहान के नाम से प्रसिद्ध था पृथ्वीराज तृतीय
पुण्ड्रवर्धन भुक्ति अवस्थित थी उत्तर बंगाल में
किसने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया था धर्मपाल
गुर्जर प्रतिहार वंश की स्थापना किसने की नागभट्ट प्रथम
जैन विद्वान हेमचंद्र किसकी सभा को अलंकृत करते थे कुमार पाल
विक्रमशिला विश्वविद्यालय के संस्थापक थे धर्मपाल