नीति ( NITI ) आयोग_महत्वपूर्ण बिंदु

NITI Aayog

नीति आयोग भारत सरकार द्वारा 1 जनवरी , 2015 को गठित एक नई संस्थान है जिसे योजना आयोग के स्थान पर बनाया गया है ।

योजना आयोग के स्थान पर नई संस्था लाने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त , 2014 को लाल किले से अपने संबोधन में की थी ।

नीति आयोग एक गैर संवैधानिक निकाय है ।

नीति आयोग का पूर्ण रूप “ राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान ” ( NITI National Institution for Transforming India ) है ।

नीति आयोग ( मुख्यालय - दिल्ली ) भारत सरकार का थिंक टैंक है ।

नीति आयोग योजना आयोग की तरह कोई वित्तीय आवंटन नहीं करता है ।

नीति आयोग का प्राथमिक कार्य , सामाजिक एवं आर्थिक मुद्दों पर सरकार को सलाह देने का है ताकि सरकार ऐसी योजना का निर्माण करे जो लोगों के हित में हो ।

नीति आयोग के लिए 13 सूत्री उद्देश्य रखे गये है ।

नीति आयोग की संरचना में अध्यक्ष , उपाध्यक्ष , सीईओ ( CEO ) , पूर्णकालिक सदस्य ( Full Time Member ) , पदेन सदस्य ( Ex - Officio Members ) , शासी परिषद् तथा विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल है ।

नीति आयोग का अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है ।

नीति आयोग के अध्यक्ष ( प्रथम ) नरेन्द्र मोदी है ।

नीति आयोग के उपाध्यक्ष की नियुक्ति प्रधानमंत्री करता है ।

उपाध्यक्ष को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त होता है ।

सीईओ भारत सरकार के सचिव स्तर के अधिकारी होते है जिसे निश्चित कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त किया जाता है ।

नीति आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष अरविन्द पानगड़िया थे ।

नीति आयोग के प्रथम सीईओ सिन्धुश्री खुल्लर थे ।


  • यह भी पढ़ें - GST से एग्जाम में पूछे जाने वाले प्रश्न

  • पूर्णकालिक सदस्यों की संख्या 5 होती है जिन्हें राज्य मंत्री के बराबर दर्जा प्राप्त होता है ।

    पदेन सदस्य की अधिकत्तम संख्या चार होती है जो प्रधानमंत्री द्वारा नामित होते है ।

    शासी परिषद् ( Governing Council ) में भारत के सभी मुख्यमंत्री और केन्द्र शासित प्रदेशों के राज्यपाल / प्रशासक शामिल होते है ।

    विशेष आमंत्रित सदस्य में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल होते है जिन्हें प्रधानमंत्री द्वारा नामित किया जाता है ।

    नीति आयोग के क्रियान्वयन का दायित्व केन्द्र सरकार और राज्य सरकार पर होता है ।

    योजनाओं को अंतिम स्वीकृति राष्ट्रीय विकास परिषद् ( NDC ) देता है ।

    Download PDF

    You Can Download This Knowledge Hub PDF By Clicking On The Download Button Below.Share This PDF With Your Friends.

    Download PDF

    Download & Share PDF With Friends

    Download PDF
    Free
    Knowledge Hub

    Your Knowledge Booster..!

    Post a Comment (0)
    Previous Post Next Post