SSC CHSL Exam 2020 (17 मार्च , 1st शिफ्ट )

ssc exam 2020 17 march 1st shift


Watch Video On Youtube - https://youtu.be/UsS8drkpPLk

2020 पदम् भूषण किसे मिला है ?16 शख्सियतों को पद्म भूषण
मुमताज अली , सैयद मुआजेम अली ( मरणोपरांत ) , मुजफ्फर हुसैन बेग , अजय चक्रवर्ती , मनोज दास , बालकृष्ण दोषी , कृष्णाम्मल जगन्नाथन , एससी जमिर , अनिल प्रकाश दोषी , सेरिंग नंडोल , आनंद महिंद्रा , नीलकंठ रामकृष्ण माधव मेनन ( मरणोपरांत ) , मनोहर पर्रिकर , प्रो जगदीश सेठ , पीवी सिंधु , वेणु श्रीनिवासन

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

118 हस्तियों को पद्मश्री

7 शख्सियतों को पद्म विभूषण

जॉर्ज फर्नाडिस ( मरणोपरांत ) , अरुण जेटली ( मरणोपरांत ) , सर अनिरुद्ध जुगनाथ , एमसी मैरी कॉम , छन्नूलाल मिश्रा , सुषमा स्वराज ( मरणोपरांत ) , पेजावरा मठ के महंत श्री विश्वेशातीर्थ ( मरणोपरांत )

2019 भारत रत्न

नाना जी देशमुख ( मरणोपरांत )
भूपेन हजारिका ( मरणोपरांत )
प्रणव मुखर्जी

जनवरी 2020 के अनुसार उत्तरप्रदेश में कितनी लोकसभा सीट है ?लोक सभा सीट 80

* How many seats are there in UP’s Lok Sabha are there?- 80 seats

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

विधासभा सीट 404 हैं , राज्यसभा -31 सीट

2nd- महाराष्ट्र लोकसभा -48 ( महाराष्ट्र - राज्यसभा -19 )


ओजोन दिवस कब मनाया जाता है ?16 September

* International Ozone Layer Day? - 16 September


जनवरी 2020 में यस बैंक का CEO कौन थे ? Ravneet Gill

* Who was appointed as CEO of YES Bank? -

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

जनवरी 2019 तक यस बैंक का CEO - राना कपूर

वर्तमान CEO - Prashant Kumar

Founder- Rana Kapoor & Ashok Kapur

Headquarters - Mumbai , Maharashtra


सचिन तेंदुलकर अपना पहला ODI शतक कितने मैचो के बाद लगाया ? 78 मैच बाद ( in 79th match )

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

एक दिवसीय मैच में पदार्पण - 1989 में

कोलंबो में सितम्बर 1994 को पहला शतक ( 110 रन ) vs ऑस्ट्रेलिया


यूनिसेफ की स्थापना कब हुई ? 11 दिसम्बर 1946

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

यूनिसेफ - संयुक्त राष्ट्र बाल कोष

UNICEF - United Nations Children's Fund

मुख्यालय - New York City , US

कार्यकारी निदेशक ( Executive Director ) - हेनरीटा एच . फोर

यूनीसेफ की स्थापना का आरंभिक उद्देश्य द्वितीय विश्व युद्ध में नष्ट हुए राष्ट्रों के बच्चों को खाना और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था ।


शेरशाह का मकबरा कहाँ पर है ? सासाराम ( बिहार में )

* Where is the tomb of Sher Shah Suri located? - Sasaram, Bihar

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

अपने जीते जी अपना मक़बरा बनवाना शुरू कर दिया था ।

मुगल सामाज्य मकबरे- Trick - BHAJSA - कादिसिलाराबाद

B- बाबर काबुल ( का )
H- हुमायूँ दिल्ली ( दि )
A- अकबर सिकंदराबाद ( सि )
J- जंहागीर लाहौर ( ला )
S - शाहजहां आगरा ( रा )
A- औरंगजेब औरंगाबाद ( बाद )

भारत के सबसे युवा ग्रांड मास्टर कौन बने है ? Dommaraju Gukesh ( 2019 )

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

डी गुकेश इस उपलब्धि के साथ 12 साल , 7 महीने और 17 दिन में भारत के सबसे कम उम्र के ग्रांडमास्टर बन गए हैं । ( शतरंज ( Chess ) - चेन्नई , तमिलनाडु से )

वह ग्रैंडमास्टर के खिताब के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले इतिहास के दूसरे सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं , जिन्हें मार्च 2019 में FIDE ने सम्मानित किया ।


BCCI के अध्यक्ष कौन है ? सौरभ गांगुली

* Who is the current chairman of BCCI? - Sourav Ganguly

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

CEO- राहुल जोहरी

Secretary - जय शाह

Men's Coach - रवि शास्त्री

Women's coach - डब्ल्यू .वी.रमन

स्थापना -1928


6th अनुसूची में कौनसा राज्य शामिल है ? छठी अनुसूची में भारतीय संविधान के अनुच्छेद 244 के अनुसार , असम , मेघालय , त्रिपुरा और मिजोरम में जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन के प्रावधान हैं ।


ट्विटर के संस्थापक कौन है ?संस्थापक : जैक डोर्सी ; नूह ग्लास ; बिज़ स्टोन ; इवान विलियम्स

* Founders of Twitter - Jack Dorsey

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

ओमिड कोस्टानी ( कार्यकारी अध्यक्ष )

जैक डोरसी ( सीईओ )


सबसे बड़ा नदी द्वीप कौनसा है ?माजुली द्वीप

* Which is the largest river island in the world?- Majuli Island

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

असम के ब्रह्मपुत्र नदी के मध्य में बसा


जल में घुलनशील विटामिन कौनसा है ? जल में घुलनशील विटामिन , जैसे- विटामिन B , C आदि ।

* Which of the following are water-soluble Vitamins? - Vitamin B & C

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

वसा में घुलनशील विटामिन , जैसे- विटामिन A , D , K आदि ।

विटामिन की कमी से होने वाले मुख्य रोग -

विटामिन ' A ' की कमी से रेटीनाल व जीरोफ्थैल्मिया ।
विटामिन ' B ' की कमी से - बेरी - बेरी , रक्ताल्पता आदि ।
विटामिन ' C ' की कमी से - स्कर्वी ।
विटामिन ' D ' की कमी से - रिकेट्स व आटोमैलेशिया ।
विटामिन ' E ' की कमी से - प्रजनन शक्ति का कम हो जाना ।
विटामिन ' K ' की कमी से - रुधिर का थक्का देर से जमना

लैटेराइट मृदा में किसकी प्रचुरता होती है ? लैटेराइट मिट्टी में लोहे और एल्यूमीनियम के ऑक्साइड की प्रचुरता होती है


मेखला चादर किस राज्य का पारंपरिक परिधान है ? असम का


प्रधानमंत्री द्वारा 20187 में कौनसी पेंशन योजना लायी गयी थी ? प्रधान मंत्री वय वंदना योजना ( PMVVY )

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

LIC द्वारा संचालित- केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना को 4 मई 2017 को लॉन्च भारतीय नागरिक जो कि 60 वर्ष की उम्र से ऊपर के हैं वो प्रधानमंत्री वय वंदना योजना ( पीएमवीवीवाई ) में निवेश करने के पात्र हैं ।

इस योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को मासिक पेंशन विकल्प चुनने पर 10 वर्षों के लिए 8 % की गारंटीशुदा रिटर्न ( वापसी ) मिलेगी ।

लगभग 1.5 लाख रुपए के एकमुश्त प्रीमियम का भुगतान कर आप अगले 10 साल के लिए 1000 रुपये की मासिक पेंशन पाने के हकदार हो जाते हैं ।

अधिकतम निवेश - PMVVY के तहत निवेश सीमा को बढ़ाकर 15 लाख कर दिया गया है ।


मूत्र को किडनी से मूत्राशय तक कौन ले जाता है ? मूत्र वाहिनी


चोल साम्राज्य द्वारा बनाया गया मंदिर कौनसा है ? महान चोल मन्दिर चोल शासकों द्वारा दक्षिण भारत में बनवाये गये थे ।

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

ये मन्दिर हैं :

बृहदेश्वर मन्दिर , तंजावुर ( तमिलनाडु )
गंगईकोंडा चोलीश्वरम का मन्दिर
ऐरावतेश्वर मन्दिर , दारासुरम में

बृहदेश्वर मन्दिर को युनेस्को द्वारा 1987 में विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था ।

ऐरावतेश्वर मन्दिर , दारासुरम को सन 2004 में इस सूची में जोड़ा गया था ।

इस स्थल को अब “महान जीवित चोल मन्दिर” नाम दिया गया है ।

800 मीटर & 1500 मीटर दौड़ का राष्ट्रीय रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है ? Jinson Johnson 800 मीटर -1 : 45.65 मिनट
1500 मीटर -3 : 35.24 मिनट ]

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

100 मीटर- Anil Kumar Prakash ( 10.21 सेकंड )

400 मीटर दौड़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड ( 45.21 सेकंड ) किस खिलाड़ी के नाम है ? मुहम्मद अनस याहिया ( केरल से )

कशाभिका ( flagellum ) किस जीव की अपेनडेज होती है ? कशाभिका ( flagellum ) कुछ जीवाणु ( बैक्टीरिया ) और सुकेन्द्रिक कोशिकाओं में कोशिका शरीर से बाहर निकलती हुई एक चाबुक - जैसी परिशिष्ट ( अपेनडेज ) होती है इसका मुख्य प्रयोग गमन के लिए होता है

चन्द्रयान 2 का वजन कितना है ? कुल वजन - 3,850 kg ( / 3.8 टन )

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

Launch date - 22 July 2019

Rocket - GSLV Mark III M1

Launch site - Satish Dhawan Space Centre Second Launch Pad

Vikram lander & Pragyan rover


1 निबल कितने बाइट के बराबर होता है ? आधा बाइट ( 4 Bit ) को एक निबल कहा जाता है

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

8 बिट ( 8 Bit ) को एक बाइट कहा जाता है

कंप्यूटर में डेटा की सबसे छोटी यूनिट को बिट ( बाइनरी डिजिट ) कहा जाता है

1024 बाइट ( 1024 B ) को एक किलोबाइट कहा जाता है

1024 किलोबाइट ( 1024 KB ) को एक मेगाबाइट कहा जाता है


भारत का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौनसा है ? भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात जोग या गरसोप्पा जो शरावती नदी पर कर्नाटक में है

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

विश्व का सबसे बड़ा जलप्रपात वेनेजुएला ( Venezuela ) में स्थित एंजेल जलप्रपात ( Angel Falls ) है जो कि 979 मीटर ऊंचा है ।


रेल कोच फैक्ट्री कहाँ पर है ? कपूरथला( पंजाब में )

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

स्थापना- 1986


Kerala , God's own country पुस्तक के लेखक कौन है ? शशि थरूर


Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post