SSC CHSL Exam 2020 (17 मार्च , 2nd शिफ्ट )

ssc exam 2020 17 march 2nd shift

Watch Video On Youtube - https://youtu.be/kC8gs3rJnuM

पाल वंश के संस्थापक कौन है ? गोपाल ( पुत्र - धर्मपाल )

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

अंतिम शासक- गोविंद पाल ( उसके बाद सेन राजवंश )

राजधानी- मुंगेर ( बंगाल )


हीराकुंड बांध किस राज्य में है ? हीराकुद बाँध ओडीसा में महानदी पर निर्मित


किस संविधान संशोधन के तहत संपति के मौलिक अधिकार को हटा दिया गया ? 44 वाँ संशोधन अधिनियम , 1978

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

44 वे संविधान संशोधन से 1978 में इसको मूलभूत अधिकार से हटा कर अनुच्छेद 300A में कानूनी अधिकार बना दिया गया ।

संविधान में आजादी के समय अनुच्छेद 19 के तहत संपति का अधिकार मूल अधिकार था और अगर इसका हनन हो तब आप अनुच्छेद 31 के तहत सुप्रीम कोर्ट जा सकते थे , और कोर्ट आप के FR को सुनिश्चित करने ले लिए जिम्मेदार होगी ।


कर्मयोद्धा पुस्तक के लेखक कौन है ? केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी गयी पुस्तक


प्रिंट प्रीव्यू कमांड के लिए शॉर्टकट कुंजी क्या है ?Print Preview is Ctrl + F2

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

प्रिंट के लिए - Ctrl + P और Ctrl + Shift - F12


कुमाऊँ हिमालय , पर्वत श्रृंखला किन नदियों के बीच स्थित है ?सतलुज नदी से काली नदी के बीच फैली लगभग 320 किलोमीटर लम्बी हिमालय श्रंखला

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

उत्तराखण्ड तथा हिमाचल प्रदेश में स्थित इस पर्वत श्रृंखला के पूर्व में नेपाल हिमालय तथा पश्चिम में कश्मीर हिमालय स्थित हैं ।


शांति के नोबेल पुरस्कार 2019 विजेता अबिय अहमद अली किस देश से है ? इथोपिया के प्रधानमंत्री

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

राष्ट्रपति - साहले - वर्क ज्वडे

राजधानी और सबसे बड़ा शहर -अदीस अबाबा

मुद्रा- Ethiopian Birr


UT लदाख में कितने जिले है ?2 ( कारगिल & लेह ) UT जम्मू कश्मीर में - 20 जिले


राष्ट्रपति भवन का निर्माण कब पूर्ण हुआ ? 1929

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

शुरू - 1912 में

खोला गया - 1931 को

वास्तुकार - एडविन लुटियंस


12 वी पंचवर्षीय योजना का टाइम पीरियड ?बारहवीं पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल 2012 से 2017 तक

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

यह योजना सी . रंगराजन द्वारा तैयार की गयी थी

इसकी मुख्य थीम " तेज़ , अधिक समावेशी और सतत विकास " थी

भारत में पंचवर्षीय योजनाओं की शुरुआत जवाहर लाल नेहरु के समय में शुरू की गयी थी ।

भारत की पहली पंचवर्षीय योजना 1951 में शुरू की गई थी और 12 वीं और अंतिम परियोजना 2017 में ख़त्म हो गयी थी ।

अब- नीति आयोग- ( गठन -1 जनवरी 2015 )


गुरुत्वीय त्वरण g का मान कितना होता है ? 9.8 m / s2


झारखंड विधानसभा के स्पीकर / अध्यक्ष कौन है ? रबींद्र नाथ महतो

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

मुख्यमंत्री - हेमंत सोरेन


विटामिन B कॉम्प्लेक्स के कुल कितने प्रकार है- ? 8

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

विटामिन - बी 1 ( thiamine ) ( बेरी बेरी रोग )

विटामिन - बी 2 ( riboflavin ) ( त्वचा का फटना , आँखों का लाल होना )

विटामिन - बी 3 ( niacin ) ( त्वचा पर दाद होना )

विटामिन - बी 5 ( pantothenic acid ) ( बाल सफेद होना , मंदबुद्धि होना )

विटामिन - बी 6 ( pyridoxine ) ( एनिमिया , त्वचा रोग )

विटामिन - बी 7 ( biotin ) ( लकवा , शरीर में दर्द , बालों का गिरना )

विटामिन - बी 9 ( folic acid )

विटामिन - बी 12 ( cobalamin ) ( एनीमिया )


Sultan of Johor Cup प्रतिवर्ष कहाँ पर आयोजित होता है ? मलेशिया में ( हॉकी का )

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

2019 चैंपियन- Great Britain ( 3rd title )


दक्षिण पश्चिम रेलवे का मुख्यालय कहाँ है ? हुबली , कर्नाटक

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

साउथ कोस्ट रेलवे जोन भारत का सबसे नया रेलवे जोन ( 18 वाँ ) है ।


पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी कहाँ पर है ? हैदराबाद , तेलंगाना ( 2008 में स्थापित )


MSP कौन निर्धारित करता है ? न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण कृषि लागत एवं मूल्य आयोग के द्वारा किया जाता है ।

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

जनवरी 1965 में जब इसकी स्थापना हुई थी , तब इसे कृषि मूल्य आयोग के नाम से जाना जाता था वर्ष 1985 में इसमें लागत निर्धारण का हिस्सा जुड़ा और इसे तभी से इसे कृषि लागत एवं मूल्य आयोग कहा जाता है ।

सत्यमेव जयते कहाँ से लिया गया है ? सत्यमेव जयते ' मूलतः मुण्डक - उपनिषद से लिया गया है ।

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

सत्यमेव जयते -भारत का राष्ट्रीय आदर्श वाक्य है । इसका अर्थ है : सत्य ही जीतता है ।

यह भारत के राष्ट्रीय / राजकीय प्रतीक ( अशोक चिह्न ) के नीचे देवनागरी लिपि में अंकित है । यह प्रतीक उत्तर प्रदेश में वाराणसी के निकट सारनाथ में 250 ई.पू. में समाट अशोक द्वारा बनवाये गए सिंह स्तम्भ के शिखर से लिया गया है ।


पंचशील समझौता किसके मध्य हुआ था ?भारत और चीन के

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

ये समझौता तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में हुआ था और चीन के पहले प्रीमियर ( प्रधानमंत्री ) चाऊ एन लाई के बीच हुआ था ।

29 अप्रैल 1954 को हस्ताक्षर हुए थे

चीन के क्षेत्र तिब्बत और भारत के बीच व्यापार और आपसी संबंधों को लेकर ये समझौता हुआ था ।


An Era Of Darkness पुस्तक के लेखक कौन है ?शशि थरूर


कर्णम मलेश्वरी को पद्म श्री कब मिला था ? 1999

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

वह ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं ।

1995 में , उन्हें राजीव गांधी खेल रत्न , ( भारत का सर्वोच्च खेल सम्मान )


कॉपर ( तांबा ) का परमाणु क्रमांक क्या है ?29

परमाणु द्रव्यमान : 63.546 u

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post