रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी - 6 ( NCERT Books Questions )

Chemistry Quiz -6 NCERT Books Questions

Quiz Time -
Quit Start Time - 07:30 AM, 03-July-2020
Quiz End Time - 08:30 PM, 03-July-2020

Telegram Quiz

अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=9CFCWY8N

Online Quiz

वेबसाइट पर इस क्विज को हल करने के लिए यहां क्लिक करें - https://forms.gle/hexejB4zgbAVtEGR9

🥇Pramod kumar42 / 28
🥈Sakshi Pathak41 / 28
🥉Ajit kumar40 / 28
4.Rawat37 / 28
5.कन्हैया कुमार जांगू34 / 28
6.J K M 5729 / 28
7.Prem kumar28 / 28
8.R.king27 / 28
9.Rajeev Kumar23 / 28
10.Vinod Kumar21 / 28

किसी परमाणु का रासायनिक व्यवहार निर्भर करता है , उसके -
न्यूक्लियस में न्यूक्लियनों की संख्या पर
न्यूक्लियस के गिर्द घूम रहे इलेक्ट्रॉनों की संख्या पर
न्यूक्लियस में प्रोटॉनों की संख्या पर
न्यूक्लियस में न्यूट्रॉनों की संख्या पर
‘द्रव्यमान संख्या’ किसका योग है ?
प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
केवल प्रोटॉन
इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
इलेक्ट्रॉन और प्रोट्रॉन
किसी परमाणु के परमाणु द्रव्यमान और द्रव्यमान संख्या के अंतर को कहते हैं -
इलेक्ट्रॉन की संख्या
द्रव्यमान क्षति
परमाणु क्रमांक
परमाणु संख्या
किस न्यूक्लियर कण में कोई द्रव्यमान और कोई आवेश नहीं होता , किन्तु प्रचक्रण होता है ?
इलेक्ट्रॉन
प्रोटॉन
न्यूट्रीनो
मेसॉन
किसी परमाणु में परिक्रमण कर रहे किसी इलेक्ट्रॉन की कुल ऊर्जा -
का शून्य से अधिक कोई भी मूल्य हो सकता है
कभी धनात्मक नहीं हो सकती
सदा धनात्मक होती है
ऋणात्मक नहीं हो सकती
किन किरणों के प्रकीर्णन से नाभिक के आकार का आकलन किया जा सकता है ?
X - किरण
β - कण
γ - किरण
α - कण
नाभिक के धनावेशित होने की खोज की थी -
जेम्स चैडविक
रदरफोर्ड
बोहर
थॉमसन
परमाणु भार का अन्तर्राष्ट्रीय मानक है
C - 12
O - 16
N - 14
H - 1
पोजिट्रॉन किसका प्रतिकण ( Anti particle ) है ?
प्रोटॉन
इलेक्ट्रॉन
न्यूट्रॉन
मेसॉन
न्यूक्लियस की द्रव्यमान संख्या -
कभी उसके परमाणु क्रमांक से अधिक और कभी उसके बराबर होता है
सदा उसके परमाणु क्रमांक से अधिक होता है
सदा उसके परमाणु क्रमांक से कम होता है
सदा उसके परमाणु क्रमांक के बराबर होता है
निम्नांकित में से किसने आण्विक सिद्धान्त प्रतिपादित किया था ?
जॉन डाल्टन
बेन्जामिन फ्रेंकलिन
मैडम क्यूरी
एल्बर्ट आइन्सटीन
फोटॉन की ऊर्जा ( E ) , संवेग ( p ) तथा वेग में सही सम्बन्ध है
p = EC
p = EC²
p = E / C
p = C / E
एक परमाणु में दो इलेक्ट्रॉनों की चारों क्वान्टम संख्याएँ आपस में समान नहीं हो सकती है । यह नियम निम्न में से किस वैज्ञानिक से सम्बन्धित है ?
फैराडे
आरहेनियस
पाऊली
हुण्ड
रासायनिक तत्व के अणु के सन्दर्भ में चुम्बकीय क्वान्टम संख्या का सम्बन्ध है -
चक्रण से
आवृति से
आमाप से
अभिविन्यास से
क्वान्टम संख्या जो किसी कक्षा में अन्तरिक्ष में अभिविन्यास की दिशा विनिर्दिष्ट करता है , है -
चुम्बकीय क्वान्टम संख्या
मुख्य क्वान्टम संख्या
कक्षीय क्वान्टम संख्या
प्रचक्रण क्वान्टम संख्या
किसी तत्व के रासायनिक गुण निम्न में से कौन तय करता है ?
इलेक्ट्रॉनों की संख्या
प्रोटॉनों की संख्या
न्यूट्रॉनों की संख्या
उपर्युक्त सभी
किसी परमाणु की बाह्यतम कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन रह सकते हैं ?
8
2
18
कोई निश्चित सीमा नहीं
एक परमाणु में 9 इलेक्ट्रॉन , 9 प्रोटॉन तथा 10 न्यूट्रॉन हैं । उसकी द्रव्यमान संख्या ( Mass Number ) होगी
10
18
19
9
₈₈Ra²²⁶ के नाभिक में न्यूट्रॉन और प्रोटॉन की संख्या क्रमशः हैं
88 एवं 226
138 एवं 88
226 एवं 88
88 एवं 138
जिस तत्व के परमाणु में 2 प्रोटॉन , 2 न्यूट्रॉन तथा 2 इलेक्ट्रॉन हों , उस तत्व का द्रव्यमान संख्या कितना है ?
6
8
2
4
₁₉K⁴⁰ में इलेक्ट्रॉन की संख्या है
19
20
18
40
यदि परमाणु की तीसरी कक्षा सबसे बाहरी कक्षा हो , तो इसमें इलेक्ट्रॉन की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है ?
8
18
16
36
किसी नाभिक का परमाणु क्रमांक Z है तथा इसकी द्रव्यमान संख्या M है । नाभिक में न्यूट्रॉन की संख्या कितनी होगी ?
M × Z
M + Z
M - Z
M ÷ Z
परमाणु संख्या 17 एवं द्रव्यमान संख्या , 35 के एक क्लोरीन परमाणु के नाभिक में होते हैं -
35 प्रोटॉन
18 न्यूट्रॉन
18 प्रोटॉन
35 न्यूट्रॉन
निम्नलिखित में से कौन इलेक्ट्रॉनिक विन्यास संभव नहीं है ?
1s² , 2s²2p⁶2d¹⁰ , 3s²
1s² , 2s²2p⁶2d¹⁰ , 3s¹
1s²
1s² , 2s²2p⁵
1s² , 2s²2p⁶ किसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है ?
Na⁺ और F
Ne और F
Na और Ne
Ne और Na⁺
परमाणु क्रमांक 20 वाले परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है
2 , 6 , 8 , 4
2 , 10 , 8
2 , 8 , 8 , 2
2 , 8 , 10
निम्नलिखित में से कौन - सी इलेक्ट्रॉनिक संरूपण धातु तत्व के लिए है ?
2 , 8
2 , 8 , 8 , 2
2 , 8 , 8
2 , 8 , 7
₁₃Al²⁷ की इलेक्ट्रॉनिक संरचना है
2 , 8 , 2 , 1
2 , 8 , 3
3 , 8 , 2
2 , 8 , 1 , 2
निम्नलिखित में से कौन - सी इलेक्ट्रॉनिक संरचना सोडियम आयन की है ?
2 , 8 , 8
2 , 8
2 , 8 , 7
2 , 8 , 1
स्वर्ण - पत्र ( Gold foil ) से किसके प्रकीर्णन का अध्ययन करके रदरफोर्ड ने नाभिक की खोज की ?
β
γ
α
X - किरण
जब कोई इलेक्ट्रॉन उच्च कक्षा से निम्न कक्षा में जाता है , तो -
परमाणु का आकार कम हो जाता है
ऊर्जा का अवशोषण होता है
ऊर्जा का उत्सर्जन होता है
इनमें से कोई नहीं
सोडियम परमाणु में कोर इलेक्ट्रॉन की संख्या है
2
1
8
10
किसी परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2 , 8 , 2 है । इसमें संयोजी इलेक्ट्रॉन की संख्या है
10
12
8
2
एक तत्व के परमाणु में 19 प्रोटॉन तथा 20 न्यूट्रॉन हैं । इसकी द्रव्यमान संख्या होगी
20
12
19
39
तत्व A की परमाणु संख्या 13 है । इसमें संयोजी इलेक्ट्रॉनों की संख्या होगी -
3
2
0
1
स्थायी नाभिक ( हल्का A < 10 के साथ ) में -
प्रोटॉनों की अपेक्षा अधिक न्यूट्रॉन होते हैं
न्यूट्रॉनों और प्रोटॉनों की लगभग समान संख्या होती है
कोई प्रोटॉन नहीं होते
कोई न्यूट्रॉन नहीं होते
यदि कक्षा की संख्या को n से व्यक्त किया जाये , तो किसी कक्षा में अधिकतम इलेक्ट्रॉन की संख्या होगी -
2n²
n
2n³
“ इलेक्ट्रॉन तब तक युग्मित नहीं होते , जब तक कि उनके लिए प्राप्त रिक्त कक्षक समाप्त न हो जाय ” यह सिद्धान्त कहलाता है -
पाउली का नियम
हुण्ड का नियम
हाइजेनबर्ग का सिद्धान्त
ऑफबाऊ का सिद्धान्त
अनिश्चितता के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया -
आइन्सटीन
पाउली
रदरफोर्ड
हाइजेनबर्ग
‘ इलेक्ट्रॉन जैसे छोटे कणों की स्थिति तथा वेग का युगपत निर्धारण नहीं किया जा सकता ’ यह कथन है -
इलेक्ट्रॉन के तरंग प्रकृति की डी ब्राग्ली धारणा का
हाइजेनबर्ग के अनिश्चितता सिद्धान्त का
ऑफबाऊ सिद्धान्त का
पाउली के अपवर्जन सिद्धान्त का
नाभिक की खोज रदरफोर्ड ने किन कणों की सहायता से की ?
γ - कण
β - कण
α - कण
X - कण
इलेक्ट्रॉन के आवेश की खोज किसने की ? .
मिलिकन
थॉमसन
रदरफोर्ड
चैडविक
वह कण जो न्यूक्लिऑन को बाँधे रखने का कार्य करता है -
न्यूट्रॉन
मेसॉन
इलेक्ट्रॉन
पॉजिट्रॉन
किसी तत्व की रासायनिक प्रकृति निर्भर करती है -
संयोजी इलेक्ट्रॉन पर
प्रोटॉन पर
आवेश पर
इलेक्ट्रॉन पर
किसी तत्व के रासायनिक गुण निर्भर करते हैं -
परमाणु द्रव्यमान पर
द्रव्यमान संख्या पर
परमाणु भार पर
परमाणु संख्या पर
न्यूट्रिनो के खोजकर्ता हैं -
एण्डरसन
पाउली
गोल्डस्टीन
युकावा
मेसॉन के खोजकर्ता हैं
चैडविक
थॉमसन
युकावा
पाउली
निम्नलिखित में से कौन - सा एक क्लोरीन का सही इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है ?
7 , 8 , 2
2 , 8 , 7
2 , 7 , 8
2 , 8 , 8
रदरफोर्ड के α - कणों के प्रयोग ने सर्वप्रथम दिखाया कि परमाणु में होता है -
नाभिक
न्यूट्रॉन
प्रोटॉन
इलेक्ट्रॉन

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post