भूमि (जमीन की किस्में ) For UPSSSC Exams


भूमि (जमीन की किस्में ) For UPSSSC Exams

Quit Start Time - 07:00 AM, 07-July-2020
Quiz End Time- 08:15 PM, 07-July-2020

Telegram Quiz

अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=zUFhU0zL

Online Quiz

वेबसाइट पर इस क्विज को हल करने के लिए यहां क्लिक करें - https://forms.gle/vKEnvSj6dhJigRHT8

🥇RAJA27 / 53
🥈Manjul kumar20 / 53
🥉Kundan kumar19 / 53
4Rohit18 / 53
5Shailendra17 / 53
6Prem kumar17 / 53
7Mukesh kumar16 / 53
8Jeetu15 / 53
9Sandeep yadav14 / 53
10Shivam13 / 53

मृदा में अधिकांश सूक्ष्म जीवों के लिए अनुकूल इष्टतम ताप है
70 ° C से 75 ° C
0 ° C से 5 ° C
35 ° C से 38 ° C
इनमें से कोई नहीं
पाइराइट्स का प्रयोग किया जाता है
सामान्य pH वाली भूमि में
अम्लीय भूमि के सुधार में
क्षारीय भूमि के सुधार में
उपरोक्त में से कोई नहीं
जिप्सम का प्रयोग का क्या उद्देश्य है ?
ऊसर भूमि सुधार
नाइट्रोजन की आपूर्ति
भूमि की नमी का संरक्षण
अम्लीय भूमि सुधार
दोमट मिट्टी वाली क्षारीय भूमि ( pH 9-10 ) को सुधारने हेतु जिप्सम की कितनी मात्रा ( टन प्रति हेक्टेयर में ) चाहिए ?
2 से 3
10 से 12
5 से 7.5
13 से 15
मृदा में जैव - पदार्थ प्राप्त होता है
यूरिया डालने से
पाइराइट डालने से
डाइ - अमोनियम फास्फेट डालने से
गोबर की खाद डालने से
उन मृदाओं में जहाँ फॉस्फोरस का अधिक यौगिकीकरण होता है । जल में घुलनशील उर्वरकों का प्रयोग फसलों में अनिवार्यत: किया जाता है
बीज के ऊपर अवस्थापन द्वारा
बीज के नीचे अवस्थापन द्वारा
छिटककर
टॉप ड्रेसिंग द्वारा
कैओलिनाइट मृत्तिका में धनायन विनिमय क्षमता ( प्रति 100 ग्राम ) मृदा में मिली इक्वीवैलेण्ट की यूनिटों में निम्नलिखित के बीच होती है
3 और 5
41 और 80
16 और 40
18 और 100
मृदा में यूरिया का अपघटन होता है
यूरिक अम्ल
अमोनिया
अमोनियम कार्बोनेट
एमाइड्स
‘द नेचर एण्ड प्रोपर्टीज ऑफ स्वॉयल’ पुस्तक के लेखक हैं
आई.जे. कूने
डॉ. जे. एस. कंवर
एन. सी. ब्रैडी
इनमें से कोई नहीं
किस समिति ने कृषि जोतों ( Agricultural Holidings ) पर कर लगाने की संस्तुति की थी ?
राज समिति
वान्बू समिति
भूतलिंगम् समिति
इनमें से कोई नहीं
क्षारीय मृदा की विशेषता होती है
न्यून पी. एच. तथा उच्च विनिमय सोडियम
उच्च विलेय तथा उच्च विनिमय सोडियम
उच्च विनिमय सोडियम तथा उच्च पी. एच.
उच्च विलेय लवण सान्द्रता तथा न्यून पी. एच.
पीट मृदा होती है
काली , भारी तथा उदासीन
लाल , हल्की तथा अम्लीय
काली , हल्की तथा क्षारीय
काली , भारी तथा अम्लीय
मृदा सुधारक है
डी. ए. पी.
जिप्सम
अमोनियम सल्फेट
ये सभी
गीली मृदा का वह गुण जिसमें बल लगाने पर मृदा किसी ऐच्छिक रूप में बदली जा सके और बल हटाने पर उसी अवस्था में बनी रहे , इस गुण को कहते हैं
मृदा संरचना
मृदा गाढ़ता
मृदा सुघट्यता
मृदा कणाकार
मध्य भारत की काली कपास मिट्टियाँ बनी हैं
ग्रेनोडाइयोराइट से
ग्रेनाइट से
बेसाल्ट से
रायोलाइट से
एपेटाइट खनिजों का एक समूह है जिनमें होता है
सोडियम
फॉस्फोरस
सल्फर
नाइट्रोजन
भारत के किस प्रदेश में ऊसर मृदाओं का क्षेत्रफल अधिक है
आन्ध्र प्रदेश
महाराष्ट्र
मध्य प्रदेश
उत्तर प्रदेश
वायुमण्डल में नाइट्रोजन की मात्रा पायी जाती है
80-80 %
78-80 %
20-73 %
21-30 %
खनिजों के योग से बना ठोस पदार्थ कहलाता है
पीट
कार्बनिक पदार्थ
चट्टान
इनमें से कोई नहीं
वातावरण की तुलना में मृदा वायु में अधिकता होती है
ऑक्सीजन की
ओजोन की
नाइट्रोजन की
कार्बन डाइ - ऑक्साइड की
मृदा विज्ञान में मृदा को मानते हैं
पौधों के लिए वृद्धि का माध्यम
भू - पर्पटी की चूरा की हुई शैल रहित
विशुद्ध रूप से संश्लेषित
प्राकृतिक पिण्ड
संतृप्तावस्था पर मृदा में नमी का अंश होता है
क्षेत्र क्षमता का पाँच गुना
क्षेत्र क्षमता का तीन गुना
क्षेत्र क्षमता का चार गुना
क्षेत्र क्षमता का दोगुना
जिप्सम किस प्रकार की भूमि के सुधार के लिए प्रयोग किया जाता है ?
लवणीय मृदा
पीट मृदा
अम्लीय मृदा
क्षारीय मृदा
भूगर्भीय क्षरण को कहा जाता है
भू - क्षरण
त्वरित क्षरण
पल क्षरण
प्राकृतिक क्षरण
नाइट्रीकरण के लिए उपयुक्त तापक्रम होता है
10-20 ° C
40-45 ° C
20-25 ° C
30-35 ° C
दोमट मिट्टी में मुरझांक बिन्दु कितने प्रतिशत जल की मात्रा पर होता है ?
10.2
14.7
7.9
6.8
लवणीय मृदा में विद्युत चालकता होती है
6m mho / cm से अधिक
4m mho / cm से अधिक
4m mho / cm से कम
उपरोक्त में से कोई नहीं
जलमग्न अवस्था में मृदा में लोहा किस रूप में पाया जाता है ?
फैरस आयन
फेरिक अम्ल
आयरन ऑक्साइड
पाइराइट
मृदा निर्माणकारी सक्रिय कारकों में होंगे
वनस्पति एवं स्थलाकृति
समय स्थलाकृति एवं जलवायु
वनस्पति एवं जलवायु
समय एवं वनस्पति
उच्च लवण सहनशील फसल है
धान
तिल
दालें
मूली
पृथ्वी का औसत घनत्व होता है
4.5
5
6.5
5.5
एजोस्पाइरीलम सूक्ष्मजीव का प्रयोग होता है
दाल वाली फसलों में
धान्य फसलों में
उपरोक्त दोनों
इनमें से कोई नहीं
मृदा में अम्लता का स्रोत है
ऐलुमिनियम आयन
हाइड्रोजन आयन
उपरोक्त दोनों
सोडियम आयन
निम्नलिखित में से कौन - सी रूपान्तरित चट्टान है ?
ग्रेनाइट
संगमरमर
पीट
बालू पत्थर
मृदा कणों पर नमी को आकर्षण से जाना जाता है
स्टिकीनेस
संसंजन
प्लास्टिसिटी
आसंजन
उच्च लवण सहिष्णु है
खजूर एवं फालसा
सेब व नाशपाती
आम व नाशपाती
नाशपाती एवं फालसा
चूने के प्रयोग से कौन - सा परिवर्तन होता है ?
H आयन्स बढ़ते हैं
H आयन्स कम होते हैं
OH आयन्स कम होते हैं
कोई परिवर्तन नहीं होता
नवीन मिट्टियाँ कहलाती हैं
ऑक्सीसोल
हिस्टोसोल
अल्टीसोल
इनसेप्टीसोल
मृदा पर पी. एच. बढ़ने पर उसका CFC पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
घटता है
बढ़ता है
कोई प्रभाव नहीं पड़ता
पहले बढ़ता है बाद में घटता है
केन्द्रीय मृदा लवणता अनुसन्धान संस्थान है
हिसार में
झाँसी में
करनाल में
जोधपुर में
लैटेराइट मृदाओं का पी. एच. मान होता है
7.0-8.5
6.0-7.5
8.5-9.0
5.0-6.0
अम्लीय चट्टानों में सिलिका पाई जाती है
40-55 %
65-70 %
85-90 %
55-65 %
प्रोटोजोआ का प्रमुख भोजन होते हैं
जीवाणु
मक्खियाँ
विषाणु
सूत्रकृमि
पायराइट का रासायनिक सूत्र होता है
CaCO₃
CaSO₄.2H₂O
H₂SO₄
FeS₂
जिप्सम का रासायनिक सूत्र होता है
FeS₂
H₂SO₄
CaSO₄.2H₂O
CaCO₃
अम्लीय भूमि का सुधार करने के लिए भूमि में मिलाते हैं
प्रेस मड
चूना
पाइराइट
यूरिया
मिट्टी का रंग काला होना प्रकट करता है
भूमि में जैव - पदार्थ की उपस्थिति
भूमि का अम्लीय होना
भूमि में सूक्ष्म जीवों की अधिकता होना
भूमि में पाइराइट की अधिकता होना
क्षारीय भूमि में विनिमयशील सोडियम की मात्रा होती है
15 % से अधिक
10 % से कम
0.2 % से कम
0.2 % से अधिक
जिप्सम में होता है
कैल्सिमय सल्फेट
पोटैशियम सल्फेट
अमोनियम सल्फेट
सोडियम सल्फेट
भू - संरक्षण का अर्थ है
मृदा की उर्वरता को ह्रास से बचाना
फसलों को पुशओं से बचाना
विदेशियों से भूमि की सुरक्षा
उपरोक्त सभी
ऊसर भूमि के सुधार के लिए प्रयुक्त करते हैं
ऐलुमिनियम सल्फेट
कैल्सियम हाइड्राक्साइड
जिप्सम
सोडियम कार्बोनेट
जैव - पदार्थ की अधिक मात्रा से भूमि का रंग हो जाता है
पीला
काला
लाल
नारंगी
सहजीवी जीवाणु पाए जाते हैं
अनाज ( cereals ) वाली फसलों की जड़ों में
कपास की जड़ों में
दलहनी फसलों की जड़ों में
उपरोक्त में से किसी में भी नहीं

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post