भारत की प्रमुख फसलों का मूलभूत ज्ञान For UPSSSC Exams

भारत की प्रमुख फसलों का मूलभूत ज्ञान For UPSSSC Exams

Quit Start Time - 08:00 PM, 22-July-2020
Quiz End Time- 08:15 PM, 22-July-2020

Telegram Quiz

अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=iFK8G0bV

Online Quiz

वेबसाइट पर इस क्विज को हल करने के लिए यहां क्लिक करें - https://forms.gle/EP8vxQwB9uierKWx9

🥇MR. DEVENDRA BHURIYA84 / 85
🥈David boss51 / 85
🥉M kumar41 / 85
4Rajneesh Kumar Pandey37 / 85
5मुसाफ़िर परम[Chainsukh]35 / 85
6Ramotar prajapat 779186778335 / 85
7Sandeep yadav33 / 85
8Anil30 / 85
9Raj27 / 85
10Stalin27 / 85

धान के लिए सर्वाधिक उपयुक्त मृदा है
दोमट
बलुई दोमट
मटियार दोमट
इनमें से कोई नहीं
धान की मृदा का pH मान होता है
8.5
6.5
5 से कम
5.5
10 सेमी पर कौन - से पौधों की रोपाई की जाती है ?
सूरजमुखी
अरहर
आलू
धान
रोपने के समय धान पौध की उम्र होनी चाहिए
15-20 दिन
25-30 दिन
20-25 दिन
इनमें से कोई नहीं
अन्तर्राष्ट्रीय धान अनुसन्धान संस्थान निम्न में से किस स्थान पर स्थित
मनीला
कटक
न्यूयॉर्क
टोकियो
विश्व का सर्वाधिक धान पैदा करने वाला राष्ट्र है
थाइलैण्ड
कोरिया
भारत
चीन
धान के क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में स्थान है
चौथा
तीसरा
प्रथम
दूसरा
प्रति हेक्टेयर सर्वाधिक उपज देने वाला राज्य है
पंजाब
हरियाणा
जम्मू - कश्मीर
तमिलनाडु
प्रति हेक्टेयर सबसे कम उपज देने वाला राज्य है
त्रिपुरा
गुजरात
नागालैण्ड
मध्य प्रदेश
धान की अगेती बौनी प्रजाति का नाम नहीं है
सुधा
कावेरी
मनहर
साबरमती
धान की पछेती लम्बी प्रजाति का नाम है
जागृति
पंकज
जगमाद
क्रॉस -116
धान में कितने पुंकेसर पाये जाते हैं ?
5 पुंकेसर
6 पुंकेसर
3 पुंकेसर
4 पुंकेसर
रोपण विधि द्वारा बासमती धान की बीज दर होती है
45-60 किग्रा / हेक्टेयर
55-70 किग्रा / हेक्टेयर
25-30 किग्रा / हेक्टेयर
35-40 किग्रा / हेक्टेयर
गोल्डन धान में प्रचुर मात्रा में पाया जाता है
विटामिन ' बी 12
विटामिन ' सी '
विटामिन ' ए '
विटामिन ' के '
बुशनिंग क्रिया की जाती है
बाजरे में
गेहूँ में
धान में
मक्का में
फार्मिंग सिस्टम का प्रमुख संघटक है
पशुपालन
मछलीपालन
फसलोत्पादन
ये सभी
धान की महीन एवं सुगन्धित प्रजाति है
साकेत -4
टाइप -3
जया
रत्ना
अमन धान की रोपाई किन महीनों में की जाती है ?
अगस्त - सितम्बर
जून - जुलाई
अप्रैल - मई
नवम्बर - दिसम्बर
धान में पानी के लिए क्रान्तिक अवस्था है
बूटिंग अवस्था
फूल आने की अवस्था
अंकुरण
इनमें से कोई नहीं
धान के खेत से कौन - सी गैस निकलती है ?
CO₂
एथेन
ऑक्सीजन
मेथेन
चावल की सुगन्धित प्रजाति कौन - सी है ?
आई. आर.-24
राना - बी
साकेत -4
आई. आर.-8
धान की प्रति हेक्टेयर बीज दर ( सीधी बोआई ) क्या है ?
80-100 किग्रा
50-60 किग्रा
100-150 किग्रा
25-30 किग्रा
भारत में धान की प्रमुख फसल है
अमन
औस
बोरा
इनमें से कोई नहीं
धान की बौनी बासमती प्रजाति नहीं है
कस्तूरी
मनहर
हरियाणा बासमती -1
पूसा बासमती -1
निम्न में से कौन - सी प्राचीन फसल है ?
आलू
गेहूँ
मक्का
धान
प्रकाश संवेदनहीन फसल है
गेहूँ की
मटर की
धान की
अरहर की
धान की संकर प्रजाति विश्व में प्रथम बार किस देश में विकसित की गयी है ?
मैक्सिको
कोरिया
चीन
भारत
जलमग्न एक प्रजाति है
धान की
अरहर की
चने की
जौ की
भारत के किस राज्य में धान की तीन फसलें उगायी जाती हैं ?
पश्चिम बंगाल में
आन्ध्र प्रदेश में
उत्तर प्रदेश में
ओडिशा में
निम्न में से कौन - सी मक्का की हाइब्रिड नहीं है ?
गंगा
हाई - स्टार्च
संगम
किसान
मक्का - गेहँ + चना - मूंग की फसल - चक्र गहनता है
300 %
200 %
400 %
250 %
उच्च दाने की गुणवत्ता वाली मक्के की किस्म ' प्रोटीना ' है
संकर प्रजाति
संश्लिस्ट प्रजाति
संकुल प्रजाति
मुक्त परागित प्रजाति
भारत में मक्का की खेती शुरू की गयी
चौदहवीं शताब्दी में
सोलहवीं शताब्दी में
बारहवीं शताब्दी में
इनमें से कोई नहीं
भारत में मक्का का पैदावार की दृष्टि से स्थान है
चतुर्थ
द्वितीय
तृतीय
प्रथम
भुट्टों की उपयुक्त प्रजाति का उदाहरण है
गंगा -2
विजय
तरुण
ये सभी
वी. एल.-42 एक मक्का की प्रजाति है
पर्वतीय प्रजाति
तरबी प्रजाति
मैदानी प्रजाति
इनमें से कोई नहीं
मक्का में कार्बोहाइड्रेट्स की प्रतिशत मात्रा होती है
78.9
78
68.9
79
संकुल जातियों में बीज दर रखी जाती है
15-20 किग्रा / हेक्टेयर
40-45 किग्रा / हेक्टेयर
20-25 किग्रा / हेक्टेयर
10-15 किग्रा / हेक्टेयर
श्वेता ' किस फसल की कम्पोजिट प्रजाति है ?
ज्वार
मक्का
बाजरा
रागी
निम्नलिखित में से कौन - सा एक जीन मक्के में उच्च प्रोटीन मिस्त्री के उत्पादन में प्रयोग किया था ?
R Hit - 1
नोरिन
डी. जी. वू जेन
ओपेक -2
मक्का की महत्त्वपूर्ण किस्में जवाहर , विक्रम , किसान और सोना हैं
संश्लिष्ट किस्में
एकल - संकर हाइब्रिड
मिश्रित किस्में
द्विसंकर हाइब्रिड
संकुल और संश्लिष्ट किस्मों का निम्नांकित में से किसमें उपयोग होता है ?
ज्वार
चावल
गेहूँ
मक्का
मक्का का औद्योगिक उपयोग निम्न में से किस उद्योग में होता है ?
शराब - स्टार्च
रेयॉन - प्लास्टिक
गोंद - रंग
ये सभी
मक्का की संकर प्रजातियों की पंक्ति से पंक्ति एवं पौधे से पौधे की दूरी रखते हैं
45×20 सेमी
80×20 सेमी
100×20 सेमी
60×20 सेमी
संकुल मक्का में प्रति हेक्टेयर उर्वरक आवश्यक होता है
60, 30, 30 किग्रा
40 , 20 , 20 किग्रा
80, 40, 40 किग्रा
120, 60, 60 किग्रा
मक्का की अति नवीन प्रजाति है
आजाद उत्तम
कंचन
नवीन
श्वेता
संकर मक्का बोने के लिए उपयुक्त समय है
जून का प्रथम सप्ताह
जून का चतुर्थ सप्ताह
जुलाई का प्रथम सप्ताह
जून का तृतीय सप्ताह
ज्वार की संकर प्रजाति है
जे. एस.-20
मऊ टाइप
सी. एस. एच.-9
सी. एस. बी.-9
ज्वार के चारे की उत्तम प्रजाति है
सी. एस. बी.-5
सी. एस. एच.-6
स्वर्ण
कम्पोजिट -1
ज्वार की अधिक कटाइयों वाली प्रजातियाँ हैं
विदिशा
पूसा चरी -1
सी. एस. बी.-7
मीठा सूडान
ज्वार की संकुल प्रजाति नहीं है
सी. एस. बी.-7
सी. एस. एच.-6
स्वर्ण
सी. एस. बी.
ज्वार रबी में उगाई जाती है
उत्तरी भारत में
पूर्वी भारत में
पहाड़ों पर
दक्षिणी भारत में
ज्वार उगाने के क्षेत्रफल में विश्व में भारत का स्थान है
तृतीय
चतुर्थ
द्वितीय
प्रथम
ज्वार , आलू , गन्ना , ज्वार का एक फसल - चक्र निम्न में से कौन - सा है ?
द्विवर्षीय
एकवर्षीय
तीन वर्षीय
चतुर्थ वर्षीय
अधिक ज्वार खाने वाले मनुष्यों में ल्यूसिन की अधिक मात्रा के कारण बीमारी बन जाती है
स्कर्वी
चेचक
पैलाग्रा
टाइफॉइड
सोरघम की प्रथम संकर किस्म निकाली गई
सन् 1984 में
सन् 1946 में
सन् 1968 में
सन् 1964 में
देशी ज्वार प्रजातियों में कितनी उर्वरक मात्रा का प्रयोग करते हैं ?
संकर के बराबर
संकर की तिहाई
संकर की आधी
इनमें से कोई नहीं
ज्वार के चारे की प्रति हेक्टेयर उपज होती है
450-550 कुन्तल
350-450 कुन्तल
150-250 कुन्तल
250-350 कुन्तल
एच. सी. एन. सम्बन्धित है
ज्वार से
मक्का से
गन्ना से
आलू से
सफेद मोती किस्म सम्बन्धित है
मक्का से
धान से
बाजरा से
ज्वार से
ज्वार का पुष्पक्रम कहलाता है
ऐरो
स्पेडिक्स
रेसिमोस
पैनीकल
एक बार में HCN की कितनी मात्रा खाना हानिकारक होता है ?
1.5 ग्राम
0.5 ग्राम
1.0 ग्राम
0.7 ग्राम
हमारे देश में सबसे अधिक ज्वार किस राज्य में पैदा की जाती है ?
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश
कर्नाटक
बिहार
ज्वार की भारत में विकसित प्रथम संकर किस्म है
CSH - 2
CSH - 1
CSH - 6
CSH - 9
ज्वार की मीठी किस्मों में कितनी चीनी पायी जाती है ?
9 %
10 %
20 %
17 %
वर्षा , स्वर्ग किससे सम्बन्धित हैं ?
बाजरा
धान
ज्वार
अरहर
ज्वार की मीठी किस्में हैं
SSV - 96
ISV - 69
SSV - 53
ये सभी
अरहर के लिए उपयुक्त मिट्टी होती है
काली मिट्टी
बलुई दोमट मिट्टी
दोमट मिट्टी
लाल मिट्टी
अरहर की अगेती प्रजाति है
संकर
प्रभाव
टा.-17
ये तीनों
अरहर की बोआई के लिए खेत तैयार किये जाते हैं
1 जुताई मिट्टी पलट हल द्वारा
एक बार पाटा
2-3 जुताई देशी हल द्वारा
उपर्युक्त सभी
प्रभात प्रजाति है
अरहर की
उरद की
आलू की
करेला की
अरहर की पछेती प्रजाति की प्रति हेक्टेयर उपज निम्न में से है
20-25 कुन्तल / हेक्टेयर
25-30 कुन्तल / हेक्टेयर
10-15 कुन्तल / हेक्टेयर
15-20 कुन्तल / हेक्टेयर
निम्न में से अरहर का जन्म स्थान
अफ्रीका
रूस
ऑस्ट्रेलिया
भारत
अरहर के लिए अत्यधिक नुकसानदायक है
पाला
सूखा
वर्षा
इनमें से कोई नहीं
अरहर में प्रोटीन की मात्रा होती है
10 %
22 %
35 %
29 %
अरहर को निम्न में से किस फसल के साथ मिश्रित रूप में नहीं उगाया जा सकता है ?
धान
उरद
ज्वार
इनमें से कोई नहीं
पछेती अरहर की दो पंक्तियों के बीच की दूरी रखी जाती है
40 सेमी
70 सेमी
120 सेमी
50 सेमी
पछेती अरहर के पकने का समय है
अप्रैल - मई
जून - जुलाई
जनवरी - फरवरी
मार्च - अप्रैल
पूसा अगेती एक किस्म है
अरहर की
मूंग की
धान की
उरद की
अरहर की बीज दर है
40-50 किग्रा / हेक्टेयर
15-20 किग्रा / हेक्टेयर
25-30 किग्रा / हेक्टेयर
10-12 किग्रा / हेक्टेयर
अरहर में दाना व डण्ठल का अनुपात
1 : 10
1 : 3
1 : 2
1 : 6-8
UPA - 120 एक प्रजाति है
जौ की
अरहर की
उरद की
गेहूँ की
बहार एक लोकप्रिय प्रजाति है
कपास की
चना की
अरहर की
अलसी की
निम्नलिखित महाद्वीपों में से किस एक में अरहर की उत्पत्ति हुई थी ?
अफ्रीका
एशिया
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैण्ड
दक्षिण अफ्रीका
पछेती अरहर के पकने का समय निम्न में से है
फरवरी - मार्च
मार्च - अप्रैल
अप्रैल - मई
मई - जून

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post