RRB Maths Quiz Part - 1 ( संख्या पद्धति )

RRB Maths Quiz Part - 1 ( संख्या पद्धति )

Telegram Quiz

अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=cWbY9oYx

Online Quiz

वेबसाइट पर इस क्विज को हल करने के लिए यहां क्लिक करें - https://forms.gle/ubAetQrARpEDimpH9

3728456 में 7 के अंकित मान और स्थानीय मान के योग की गणना कीजिए ?
700007
0
7
700000
366 पृष्ठों वाली पुस्तक की पृष्ठ संख्या लिखने हेतु कितने अंकों की आवश्यकता होगी ?
1098
732
990
1305
यदि तीन क्रमागत पूर्णांकों का गुणनफल 120 हो , तो बताएँ कि पूर्णांकों का योग कितना होगा ?
18
15
14
12
संख्या 837912 में अंकों को अवरोही क्रम ( बाईं ओर से दाईं ओर ) में व्यवस्थित करने के बाद संख्या के कितने अंकों की स्थिति अपरिवर्तित रहेगी ?
तीन
दो
एक
कोई भी नहीं
पहले 100 प्राकृत संख्याओं में कितनी अभाज्य संख्याएँ हैं ?
26
25
27
24
निम्न में से अभाज्य संख्याओं का युग्म कौन - सा है ?
( 3 , 7 )
( 71 , 73 )
( 37 , 41 )
( 43 , 47 )
प्रथम 50 विषम प्राकृतिक संख्याओं का योग कितना होगा ?
2500
1250
250
25000
1 से 300 के बीच कितनी संख्याएँ 7 से पूर्णत : भाज्य हैं ?
6
26
42
45
एक छात्र से एक संख्या को 3 से विभाजित करने के लिए कहा गया था परन्तु इसे विभाजित करने के बदले , उसने इसे 3 से गुणा कर दिया और उसका उत्तर 29.7 आया । सही उत्तर क्या था ?
9.9
9.8
3.3
9.3
97215368 संख्या के अंकों को अवरोही क्रम में पुनर्व्यवस्थित करने पर कितने अंकों का स्थान अपरिवर्तित रहेगा ?
दो
एक
तीन
इनमें से कोई नहीं
यदि संख्या 92581473 के प्रत्येक अंक को आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाए , तो नये रूप से व्यवस्थित हुए अंकों में दाईं ओर से चौथे और बाईं ओर से तीसरे अंक में अन्तर कितना है ?
तीन
एक
चार
दो
दो अंकों की एक संख्या के अंकों का योग 9 है । इसमें से 27 घटा देने से संख्या के अंक आपस में बदल जाते हैं , तो वह संख्या कितनी है ?
63
72
45
इनमें से कोई नहीं
300 तक कितनी संख्याएँ 5 और 7 द्वारा विभाज्य है ?
25
20
9
8
100 को आधा से विभाजित करें फिर 5 से गुणा करें और 20 घटाएँ । परिणाम बताएँ ।
980
270
1000
230
एक धनात्मक संख्या को यदि 1000 में जोड़ा जाए , तो जो योग आएगा वह 1000 को इस धनात्मक संख्या से गुणा करने पर प्राप्त हुई संख्या से अधिक होगा । बताएँ कि यह धनात्मक संख्या कितनी है ?
5
3
7
1
* का न्यूनतम मान कितना होना चाहिए कि संख्या 91876 * 2 को 8 से विभाजित किया जा सके ?
1
4
2
3
दो अंकों की एक संख्या इस प्रकार है कि उनका गुणनफल 8 है । यदि संख्या में 18 जोड़ा जाता है , तो संख्या उलट जाती है , तो वह संख्या है
24
18
42
81
5 अंकों की सबसे बड़ी संख्या जो 9 एवं 13 से पूर्णत : भाज्य है , कौन - सी है ?
99972
99964
99945
99918
5 अंकों की सबसे बड़ी संख्या जिसके शुरू में 8 एवं अन्त में 7 है . इनमें से कौन सी है ?
89997
88997
88887
87987
जब n को 4 से विभाजित किया जाता है , तो शेष 3 रहता है । जब 2n को 4 से विभाजित किया जाता है , तो शेष क्या होगा ?
3
2
1
0
यदि आप 1 से 100 तक के सभी अंकों को लिखें , तो बताएँ कि आप अंक 3 को कितनी बार लिखेगे ?
18
22
11
20
निम्न में से कौन - सी अभाज्य संख्या नहीं है ?
47
2
51
53
( 658 × 539 × 476 × 312 ) के गुणनफल में इकाई अंक कौन - सा है ?
4
2
8
इनमें से कोई नहीं
यदि संख्या x4461 ,11 से विभाज्य है , तो xका मान क्या है ?
2
4
3
5
जब x को 64 से विभाजित किया जाता है , तो 32 शेष रहता है । यदि x को 32 से विभाजित किया जाता है , शेष है -
2
0
8
4
संख्या 76876 और इसके अंकों को उलटने से प्राप्त संख्या का योग है ?
114743
17743
144743
144753
0 के साथ किसी संख्या का गुणनफल हमेशा होता है ?
0
1
निश्चित नहीं
संख्या स्वयं
-10 का परवर्ती है ?
-11
9
11
-9
0.24 किमी. , 30000 सेमी , 250000 मिमी , 2400 मी को अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए ।
30000 सेमी , 250000 मिमी , 2400 मी , 0.24 किमी
0.24 किमी , 2400 मी , 30000 सेमी , 250000 मिमी
2500000 मिमी , 30000 सेमी 2400 मी , 0.24 किमी
2400 मी , 30000 सेमी , 250000 मिमी , 0.24 किमी
33 से पूरी तरह से विभाजित करने के लिए 1051 में जोड़े जाने वाली सबसे छोटी संख्या ज्ञात करें ।
36
38
33
31
0.5 , ½ , 50 % और √2 सभी हैं है ?
Option 1
वास्तविक संख्या
पूर्णांक
परिमेय संख्या
एक दो अंक वाली संख्या को इसके अंकों से बदला जाता है । मूल संख्या और नई संख्या के बीच अन्तर 27 है । वह संख्याएँ ज्ञात कीजिए ।
96 , 69
45 , 28
62 , 26
81 , 18
यदि 6 अंकों की सबसे छोटी संख्या में से , 4 अंकों की सबसे बड़ी संख्या को घटाया जाए , तो उत्तर क्या होगा ?
90001
99999
9999
9001
निम्न में से कौन - सी अभाज्य संख्या नहीं है ?
9
7
3
5
संख्यांक 857423 में विषम अंकों और सम अंकों के जोड़ में कितना अन्तर होगा ?
0
2
1
4
( 3⁶⁵ × 6⁵⁹ × 7⁷¹) में इकाई का अंक है ।
2
1
4
6
शृंखला 3 , 9 , 15 , .... में 21 वीं संख्या क्या होगी ?
129
123
121
117
यदि 517*324 ऐसी संख्या है जो 3 से विभाज्य है , तो बताएँ कि * के स्थान पर न्यूनतम अंक क्या होगा ?
2
0
1
इनमें से कोई नहीं
- 3 , -8 , - 13 , -18 , . . . . . . अनुक्रम में पहली 10 संख्याओं का योग क्या है ?
-255
-245
-260
-250

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post