Quit Start Time - 12:30 AM, 19-July-2020
Quiz End Time - 08:15 PM, 19-July-2020
Telegram Quiz
अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=wXR5YLG0
Online Quiz
वेबसाइट पर इस क्विज को हल करने के लिए यहां क्लिक करें - https://forms.gle/gStxipcBpbsWui8i6
🥇 | RAJA | 24 / 25 |
🥈 | Deepak Kumar Ravidas | 24 / 25 |
🥉 | MR. DEANDRE BHURIYA | 21 / 25 |
4 | Anurag Gautam | 21 / 25 |
5 | Prakash sihag (Rawtsar) | 18 / 25 |
6 | Shubham ghelod | 18 / 25 |
7 | Ss | 14 / 25 |
8 | Yashu | 14 / 25 |
9 | Adarsh mishra | 14 / 25 |
10 | M kumar | 14 / 25 |
- चित्रकला की ' पट्टचित्र ' शैली के सबसे पुराने और सबसे लोकप्रिय कला रूपों में से एक है ।
- पश्चिम बंगाल
- असम
- राजस्थान
- ओडिशा
महत्वपूर्ण बिंदु
चित्रकला की ' पट्टचित्रा ' शैली ओडिशा की सबसे पुरानी और सबसे लोकप्रिय कला रूपों में से एक है ।
पट्टचित्र नाम संस्कृत शब्दों से उत्पन्न हुआ है , जिसका अर्थ है कैनवास और चित्र ।
- स्त्री समलैंगिक , पुरुष समलैंगिक , उभयलिंगी , ट्रांसजेंडर और क्वीर ( LGBTQ ) समुदाय के लिए भारत के पहले एचआईवी उपचार केंद्र और क्लिनिक का उद्घाटन किस शहर में किया गया है ?
- कोलकाता
- बेंगलुरु
- भोपाल
- मुंबई
महत्वपूर्ण बिंदु
भारत के पहले मानव इम्यूनो डेफिसिएंसी वायरस ( एचआईवी ) उपचार केंद्र और स्त्री समलैंगिक , पुरुष समलैंगिक , उभयलिंगी , ट्रांसजेंडर और क्वीर ( LGBTQ ) समुदाय समुदाय के लिए क्लिनिक का उद्घाटन मुंबई के हमसफर ट्रस्ट द्वारा किया गया था ।
- जापान की मुद्रा. . . . . . . . है ।
- यूरो
- डॉलर
- येन
- रेनमिनबी
महत्वपूर्ण बिंदु
जापानी येन , जापान की आधिकारिक मुद्रा है ।
यह संयुक्त राज्य अमेरिका डॉलर और यूरो के बाद विदेशी मुद्रा बाजार में तीसरी सबसे अधिक कारोबार वाली मुद्रा है ।
- लोकसभा का पहला सत्र को शुरू हुआ था ।
- 15 अगस्त 1947
- 26 जनवरी 1950
- 15 अगस्त 1951
- 13 मई 1952
महत्वपूर्ण बिंदु
लोकसभा का पहला सत्र 13 मई 1952 को शुरू हुआ ।
- केंद्र शासित प्रदेश दादर और नगर हवेली की राजधानी निम्नलिखित में से कौन सी है ?
- पोर्ट ब्लेयर
- करावती
- दमन
- सिलवासा
महत्वपूर्ण बिंदु
सिलवासा , दादरा और नगर हवेली की राजधानी थी ।
दमन और दीव , दादरा और नगर हवेली सम्मिलित केंद्र शासित प्रदेश 26 जनवरी को एक केंद्र शासित प्रदेश बन गए , गृह मंत्रालय ने 19 दिसंबर 2020 को इसकी घोषणा की ।
दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव ( केंद्र शासित प्रदेशों का विलय ) विधेयक , 2019 को संसद के न्यायोचित शीतकालीन सत्र में लोकसभा और राज्यसभा दोनों द्वारा पारित किया गया था ।
अब दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव की राजधानी दमन है ।
- निम्नलिखित में से कौन सा फ्रांस और भारत के बीच संयुक्त सेना अभ्यास है ?
- समृति
- खंजर
- शक्ति
- गरुड़ शक्ति
महत्वपूर्ण बिंदु
शक्ति , फ्रांस और भारत के बीच संयुक्त सेना अभ्यास है ।
- नरेंद्र हिरवानी निम्नलिखित में से किस खेल से सम्बंधित थे ?
- क्रिकेट
- फुटबॉल
- मुक्केबाजी
- हॉकी
महत्वपूर्ण बिंदु
नरेंद्र दीपचंद हिरवानी ( जन्म 18 अक्टूबर 1968 ) एक लेग स्पिन गेंदबाज हैं , जो भारत के लिए खेलते थे ।
- अगस्त 2018 में , नॉर्वे के होगेसंड में आयोजित नॉर्वेजियन राष्ट्रीय पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने ?
- नवाजुद्दीन सिद्दीकी
- इरफान खान
- नसीरुद्दीन शाह
- आदिल हुसैन
महत्वपूर्ण बिंदु
अगस्त 2018 में , नॉर्वे के हौगेसंड में आयोजित नार्वेजियन राष्ट्रीय पुरस्कारों में ' सर्वश्रेष्ठ अभिनेता ' का पुरस्कार जीतने वाले आदिल हुसैन पहले भारतीय बने ।
- चौल हिल स्टेशन . . . . . . . . . में स्थित है ।
- हिमाचल प्रदेश
- उत्तर प्रदेश
- मध्य प्रदेश
- अरुणाचल प्रदेश
महत्वपूर्ण बिंदु
' चौल ' हिल स्टेशन हिमाचल प्रदेश में स्थित है ।
- भारत और भूटान के बीच की सीमा , भारतीय राज्यों से जुडी है ।
- तीन
- पाँच
- दो
- चार
महत्वपूर्ण बिंदु
भूटान - भारत सीमा भूटान और भारत को अलग करने वाली अंतर्राष्ट्रीय सीमा है ।
यह सीमा 699 किमी . लंबी है , और असम ( 267 किमी ) , अरुणाचल प्रदेश ( 217 किमी ) , पश्चिम बंगाल ( 183 किमी ) , और सिक्किम ( 32 किमी ) जैसे भारतीय राज्यों से मिलती है ।
- लोहे का जंग लगाना , का एक उदाहरण है ।
- क्षरण
- दहन
- संघनन
- वाष्पीकरण
महत्वपूर्ण बिंदु
लोहे का जंग लगना , क्षरण का एक उदाहरण है ।
- निम्नलिखित में से कौन सा एक ऑडियो टूल है ?
- डेस्केलर
- एवीडेमस
- ओरडोर
- ब्लेंडर
महत्वपूर्ण बिंदु
ओरडोर एक हार्ड डिस्क रिकॉर्डर और डिजिटल ऑडियो वर्कस्टेशन एप्लीकेशन है जो लिनक्स पर कार्यरत है ।
- निम्नलिखित में से किस खेल के साथ ' कॉक्स ' शब्द सम्बंधित है ?
- जेवलिन थ्रो
- लॉन्ग जंप
- बॉक्सिंग
- बोट रेसिंग
महत्वपूर्ण बिंदु
' कॉक्स ' शब्द बोट रेसिंग से जुड़ा है ।
- डिजिटल चुनावी साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए ' आई - हेल्प ' नामक पहल निम्नलिखित में से किस राज्य में शुरू की गई ?
- अरुणाचल प्रदेश
- छत्तीसगढ़
- बिहार
- असम
महत्वपूर्ण बिंदु
असम में डिजिटल चुनावी साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए ' आई - हेल्प ' पहल शुरू की गई ।
- वह नेटवर्क था जो इंटरनेट का आधार बना था ।
- ARPANET
- SSID
- Clusters
- HTTP
महत्वपूर्ण बिंदु
ARPANET वह नेटवर्क था जो इंटरनेट का आधार बना था ।
- भारत ने अबू धाबी में 14 से 21 मार्च 2019 तक आयोजित विशेष विश्व ओलंपिक ग्रीष्मकालीन खेलों में कुल पदक जीते ।
- 441
- 252
- 368
- 312
महत्वपूर्ण बिंदु
14 मार्च से 21 , 2019 तक यूएई के अबू धाबी में आयोजित होने वाले विशेष विश्व ओलंपिक ग्रीष्मकालीन खेलों में भारत 85 स्वर्ण सहित कुल 368 पदक जीते ।
- निम्नलिखित में से किसने ' द नेमसेक ' नामक पुस्तक लिखी
- अरुंधति रॉय
- सिद्धार्थ मुखर्जी
- झुम्पा लाहिड़ी
- अमिताव घोष
महत्वपूर्ण बिंदु
द नेमसेक ( 2003 ) , अमेरिकी लेखक झुम्पा लाहिड़ी का पहला उपन्यास है ।
- वर्तमान का भोपाल शहर निम्नलिखित में से किस प्रतिहार शासकों द्वारा बनाया गया था ?
- विजयसेन
- राज्यापाल
- मिहिर भोज ने
- महेंद्र भोज
महत्वपूर्ण बिंदु
प्रतिहार वंश का सबसे महान शासक मिहिर भोज था ।
उसने 836 ई . तक कन्नौज पर पुनः अधिकार प्राप्त किया , और यह लगभग एक सदी तक प्रतिहारों की राजधानी बना रहा ।
उसने भोजपाल ( भोपाल ) शहर का निर्माण किया ।
- . . . . . . . . . गैस से जब विद्युत् प्रवाहित होती है तो एक नारंगी चमक देती है इसका प्रयोग आमतौर पर फ्लोरोसेंट प्रकाश के रूप में किया जाता है ।
- हाइड्रोजन
- ऑक्सीजन
- नीयान
- नाइट्रोजन
महत्वपूर्ण बिंदु
नीयान गैस से जब विद्युत् प्रवाहित होती है तो एक नारंगी चमक देती है इसका प्रयोग आमतौर पर फ्लोरोसेंट प्रकाश के रूप में किया जाता है ।
- लोकसभा में प्रश्नों की स्वीकार्यता पर निर्णय कौन करता है ?
- प्रधानमंत्री
- उपसभापति
- उप राष्ट्रपति
- स्पीकर
महत्वपूर्ण बिंदु
लोकसभा में स्पीकर प्रश्नों की स्वीकार्यता का फैसला करता है ।
- सभी परमाणुओं में पाए जाने वाले स्थिर तथा ऋण आवेशित कण हैं ।
- फोटॉन
- इलेक्ट्रॉन
- न्यूट्रॉन
- प्रोटॉन
महत्वपूर्ण बिंदु
इलेक्ट्रॉन सभी परमाणुओं में पाए जाने वाले स्थिर तथा ऋण आवेशित कण हैं ।
- वरली आर्ट ' की शुरुआत किस भारतीय राज्य से हुई ?
- मध्य प्रदेश
- केरल
- राजस्थान
- महाराष्ट्र
महत्वपूर्ण बिंदु
वारली पेंटिंग , आदिवासी कला की एक शैली है जो भारत में उत्तरी सह्याद्री रेंज के आदिवासी लोगों द्वारा बनाई जाती है ।
इस रेंज में पालघर जिले के दहानु , तलासरी , जौहर , पालघर , मोखदा और विक्रमगढ़ जैसे शहर शामिल हैं ।
इस आदिवासी कला की उत्पत्ति महाराष्ट्र में हुई थी , जहाँ आज भी इसका प्रचलन है ।
- निम्नलिखित में से कौन सी नदी मध्य प्रदेश में अमरकंटक पहाड़ी से निकलती है ?
- पेरियार
- नर्मदा
- रावी
- गोमती
महत्वपूर्ण बिंदु
नर्मदा नदी माईकल रेंज के अमरकंटक पहाड़ी से निकलती है ।
सोन नदी गंगा की दक्षिणी सहायक नदियों में सबसे बड़ी है जो मध्य प्रदेश में अमरकंटक के पास नर्मदा नदी के स्रोत के पास से निकलती है ।
- एक विशिष्ट समय अवधि में देश की सीमाओं के भीतर उत्पादित सभी तैयार वस्तुओं और सेवाओं का अंतिम मूल्य है ।
- सकल राष्ट्रीय उत्पाद
- सकल घरेलू उत्पाद
- शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
- सरकारी राजस्व
महत्वपूर्ण बिंदु
सकल घरेलू उत्पाद एक विशिष्ट समय अवधि में देश की सीमाओं के भीतर उत्पादित सभी तैयार वस्तुओं और सेवाओं का अंतिम मूल्य है ।
- विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना द्वारा की गई थी ।
- चंद्रगुप्त -1
- बिम्बिसार
- अशोक
- धर्मपाल
महत्वपूर्ण बिंदु
विक्रमशिला की स्थापना 8 वीं शताब्दी के अंत या 9 वीं शताब्दी के अंत में पाल राजा धर्मपाल ने की थी ।
बख्तियार खिलजी द्वारा 1193 के बाद भारत में बौद्ध धर्म के अन्य प्रमुख केंद्रों को नष्ट करने से पहले यह लगभग चार शताब्दियों तक समृद्ध रहा ।