Bihar Police Exam 2020 -21 Important Questions
Telegram Quiz
अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=zKBzV9oi
Online Quiz
वेबसाइट पर इस क्विज को हल करने के लिए यहां क्लिक करें - https://forms.gle/7m1JKf2GMxwDViks7
- बिहार में ‘किसान सभा गठन’ की औपचारिक घोषणा कब हुई थी ?
- 4 मार्च , 1928 को
- 4 मार्च , 1927 को
- 4 मार्च , 1930 को
- 4 मार्च , 1929 को
- 2011 की अन्तिम जनगणना के आधार पर किस जिले की सर्वाधिक जनसंख्या है ?
- पटना
- पूर्णिया
- गया
- सिवान
- स्वतन्त्रता के पश्चात् बिहार में सर्वप्रथम बिहार पंचायत राज अधिनियम कब पारित किया गया ?
- 1952
- 1955
- 1950
- 1947
- होली के अवसर पर बिहार में कौनसे राग में अधिक गीत गाए जाते हैं ?
- चैता
- नचारी
- लगनी
- फाग
- बिहार टेक्सटबुक भवन कहाँ है ?
- राँची में
- हजारीबाग में
- औरंगाबाद में
- पटना में
- जैन धर्मावलम्बियों से सम्बन्धित बिहार में अनेक स्थल हैं । निम्नलिखित में से कौनसा नहीं है ?
- मनेर
- वैशाली
- पावापुरी
- पारसनाथ
- बिहार के समाचार - पत्रों में सबसे पहले प्रकाशित होने वाला समाचार - पत्र कौनसा है ?
- अमृत बाजार पत्रिका ( अंग्रेजी )
- आर्यावर्त
- आज ( हिन्दी )
- दि इण्डियन नेशन ( अंग्रेजी )
- चीन देश के परिव्राजक फाह्यान भारत में किस राजा के शासनकाल में आए थे ?
- बिम्बसार
- चन्द्रगुप्त द्वितीय
- चन्द्रगुप्त मौर्य
- समुद्रगुप्त
- भारत के प्राचीन विश्वविद्यालयों में से एक बिहार में स्थित है , यह कौनसा स्थान है ?
- नालन्दा
- बोधगया
- वैशाली
- पाटलिपुत्र
- सबलपुर का विष्णु मन्दिर किसने बनवाया था ?
- महाकवि बिहारी
- बाबू मनोहर लाल उपाध्याय
- सम्राट अशोक
- उपर्युक्त में से किसी ने नहीं
- जर्मनी के फॉरवर्ड खिलाड़ी और विश्व कप विजेता का नाम बताइए , जिन्होंने हाल ही में फुटबाल से संन्यास लेने की घोषणा की है
- मिरोस्लाव क्लोस
- मारियो गॉट्ज़
- बेनेडिक्ट हाउडेस
- आन्द्रे शूरले
- उस देश का नाम बताइए , जो वर्ष 2022 में पुरुषों के T20 विश्व कप 2020 टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा
- इंगलैण्ड
- श्रीलंका
- आस्ट्रेलिया
- भारत
- केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ( CBDT ) ने हाल ही में की डेटा आदान - प्रदान की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए के साथ एक समझौता ज्ञापन ( MoU ) पर हस्ताक्षर किए हैं .
- खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
- सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
- मानव संसाधन विकास मंत्रालय
- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
- किस राज्य सरकार ने COVID - 19 महामारी के बीच भारत की पहली ई लोक अदालत का आयोजन किया है ?
- ओडिशा
- बिहार
- पश्चिम बंगाल
- छत्तीसगढ़
- भारत का पहला सार्वजनिक EV ( इलेक्ट्रिक वाहन ) चार्जिंग प्लाज़ा कहाँ पर स्थापित किया गया है ?
- बेंगलूरू
- नई दिल्ली
- चेन्नई
- कोलकाता
- . . . . . . . . . . . और ग्रीस की मारियाना वर्दिनॉयनिस को 2020 नेल्सन मंडेला पुरस्कार विजेता चुने गए हैं ।
- मोरिसाना कॉयेट
- माइल्स. बी. एबट
- विलियम ए. अब्दु
- फौद. एम. अब्बास
- निम्न में से किसे दोबारा पोलैण्ड का राष्ट्रपति चुना गया है ?
- आन्द्रेजेज डूडा
- सौली निनिस्टो
- स्टीफन लोफवेन
- फ्रैंक - वाल्टर स्टीनमीयर
- निम्न में से कौनसा देश वर्ष 2021 में एशिया कप 2020 टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा ?
- श्रीलंका
- पाकिस्तान
- दक्षिण अफ्रीका
- भारत
- निम्नलिखित में से किस कम्पनी द्वारा जियो प्लेटफार्मों में 0.15 % हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया गया है ?
- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
- एचसीएल टेक्नोलॉजीज
- विप्रो
- क्वाललकॉम वेंचर्स
- ‘A Song of India’ शीर्षक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है ?
- चेतन भगत
- सुधा मूर्ति
- रस्किन बॉण्ड
- खुशवन्त सिंह
- ‘पृथ्वीराज रासो’ किस भाषा में रचित है ?
- ब्रजभाषा
- भोजपुरी
- राजस्थानी
- अवधी
- पहेली की तरह की ‘ मुकरियाँ’ किस कवि की प्रसिद्ध हैं ?
- अमीर खुसरो
- नंददास
- अमृता प्रीतम
- चंदबरदाई
- ‘मगही’ किस उपभाषा की बोली है ?
- पूर्वी हिन्दी
- मालवी
- बिहारी
- छत्तीसगढ़ी
मगही बिहारी उपभाषा की बोली है । इसे मागधी भी कहा जाता है ।
बिहारी उपनाम वर्ग में तीन बोलियाँ हैं 1. मैथिली , 2. मागधी ( मगही ) , 3. भोजपुरी ।
- वर्ण ' व ' का उच्चारण स्थान है ?
- ओष्ठ
- दन्त - ओष्ठ
- कण्ठ - तालु
- ओष्ठ - कण्ठ
व का उच्चारण स्थान दंत - ओष्ठ है ।
- निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी युक्त शब्द है ?
- तरुछाया
- तरुछाय्या
- तरुच्छाया
- तरुचछाया
शुद्ध वर्तनी है - तरुच्छाया , शेष तीनों गलत हैं ।
जैसे - प्रति + छाया = प्रतिच्छाया , इसी प्रकार तरु + छाया = तरुच्छाया ( व्यंजन संधि )
- निम्नलिखित में से ' तद्भव ' शब्द है ?
- ताप
- शांति
- काज
- समुद्र
तद्भव शब्द है काज इसका तत्सम होगा - कार्य तथा शेष तीनों तत्सम शब्द हैं ।
- निम्नलिखित में से ‘ शैलेश मटियानी ’ की रचना नहीं है ?
- बावन नदियों का संगम
- सर्पगन्धा
- आकाश कितना अनन्त है
- एक सड़क सत्तावन गलियाँ
एक सड़क सत्तावन गलियाँ कमलेश्वर की कृति है । शेष तीनों शैलेश मटियानी की कृतियाँ हैं .
- अधोगति में उपसर्ग है ?
- अधो
- अध
- गति
- अधः
अधोगति = अधः + गति ( विसर्ग संधि ) उपसर्ग इसमें अध है अधः नहीं . अध का अर्थ होता है - नीचे
- ' आवाहन ' का विलोम शब्द है ?
- अनाहार
- विसर्जन
- अनुवर
- अवरोह
आवाहन का विलोम है - विसर्जन ।
पूजा प्रारम्भ होने पर देवताओं का आवाहन किया जाता है और पूजा समाप्त होने पर उन देवताओं का विसर्जन किया जाता है ।
- Choose the correct word to complete the simile As ............ as a tortoise .
- brave
- blind
- fast
- slow
- Choose the meaningful word from the given jumbled word - ETTLOB
- botlte
- bottle
- betotl
- bottel
- Fill in the blank with simple past tense of the underlined verb I always play hockey in the evening . But last evening I ...... tennis .
- had played
- plays
- was playing
- played
- Choose a subject from the given option complete the sentence ......... a day , keeps the doctor away .
- An apple
- Mango
- An aquarium
- Breakfast
- Choose the correct spelling
- Corction
- Coerction
- Corection
- Correction
- Choose the correct verb We .... to the park on Sundays .
- goes
- gone
- go
- is going
- Write opposite of the given word Weak
- Strong
- Sick
- Old
- Hungry
- ‘ ए लिंग्विस्टिक स्टडी ऑफ जौनसारी ’ प्रसिद्ध रचना है ?
- राजेन्द्र धस्माना की
- शिवानंद नौटियाल की
- लीलाधर जगूड़ी की
- उमादत्त शर्मा ' सतीश ' की
- गांधीजी का ‘ दांडी मार्च ’ साबरमती से किस तिथि को प्रारम्भ हुआ और किस तिथि को दांडी पहुँचा ?
- 15 मार्च , 1930 ई . और 10 अप्रैल , 1930 ई .
- 22 मार्च , 1930 ई . और 15 अप्रैल , 1930 ई .
- 12 मार्च , 1930 ई . और 5 अप्रैल , 1930 ई .
- 8 मार्च , 1930 ई . और 30 मार्च , 1930 ई .
- एक वयस्क इंसान सामान्य रूप से 24 घण्टे में लगभग 1 से . . . . . . . .मूत्र विसर्जित करता है ?
- 3.0 लिटर
- 2.5 लिटर
- 1.2 लिटर
- 1.8 लिटर
एक वयस्क ( Adult ) इंसान / मानव रूप से 24 घण्टे में लगभग 1 से 1.5 लिटर ( औसतन 1 - 1-2 लिटर ) मूत्र जलरूप में उत्सर्जित / विसर्जित करता है ।
- 11 दिसम्बर , 2014 को , संयुक्त राष्ट्र ने संकल्प 69/131 द्वारा योग अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में को घोषित किया
- 21 मई
- 25 जून
- 25 मई
- 21 जून
संयुक्त राष्ट्र ( UN ) ने ' अन्तर्राष्ट्रीय / विश्व योग दिवस ' के रूप में 11 दिसम्बर , 2014 को संकल्प 69/131 द्वारा 21 जून , 2014 को घोषित किया , जिसकी शुरूआत 21 जून , 2015 से ( प्रथम वर्ष ) हुई ।
उल्लेखनीय है , जो 21 जून , 2016 को ' विश्व योगा दिवस ' - 192 देशों ने ( द्वितीय वर्ष ) मनाया ।
- 1943 में विटामन K आविष्कार के लिए . . . . . . . को नोबेल पुरस्कार के लिए दिया गया था ?
- कार्ल लिनिअस
- डोइजी एण्ड डैम
- ई.सी. केंडल
- स्टैनफोर्ड मूर
- इनसाइड आईबी एण्ड रॉः द रोलिंग स्टोन देट गेदर्ड मॉस ' किताब के लेखक कौन थे ?
- अशोक चतुर्वेदी
- विक्रम सूद
- के . शंकरन नायर
- के सी . वर्मा
- तीसरी बौद्ध परिषद् किस शहर में आयोजित की गई थी ?
- राजगीर
- यांगून
- वैशाली
- पाटलिपुत्र
तीसरी बौद्ध परिषद् 250 BC में पाटलिपुत्र में आयोजित की गई थी .
- भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
- 1940
- 1930
- 1945
- 1935
भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI - Reserve Bank of India ) की स्थापना ' रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया अधिनियम , 1934 ' के तहत् 1 अप्रैल , 1935 को ₹ 5 करोड़ की अधिकृत पूँजी से हुई थी और भारत सरकार ने 1 जनवरी , 1949 को इस रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कर दिया ।
- चेमांचेरी कुन्हीरमण नायर निम्नलिखित में से किस नृत्य रूप के उल्लेखनीय नर्तक हैं ?
- यक्षगान
- मोहिनीअट्टम
- भरतनाट्यम
- कथकली
- भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौनसा भाग नागरिकता से सम्बन्धित है ?
- भाग VIII
- भाग XII
- भाग VI
- भाग II
भाग VIII के अन्तर्गत इस बात का प्रावधान है कोई व्यक्ति या उसके माता पिता अथवा दादा - दादी भारत में पैदा हुए हैं , जैसाकि भारत सरकार एक्ट 1955 में प्रावधान है , जो भारत या बाहर ( भारत के बाहर ) किसी भी देश में रह रहे हैं भारत के नागरिक हैं बशर्ते उन्होंने अपना पंजीकरण ( Diplomate ) राजनयिक में भारतीय नागरिक के रूप में करा रखा है ।
- भारत के संविधान के अनुच्छेद 24. . . . . . . . के वर्ष से कम आयु के बच्चे को कारखाने में काम करने के लिए नियोजित किया जा सकता है .
- 14
- 17
- 15
- 16
- भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौनसा अनुच्छेद राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया से सम्बन्धित है ?
- अनुच्छेद 67
- अनुच्छेद 51
- अनुच्छेद 74
- अनुच्छेद 55
भारत के राष्ट्रपति का निर्वाचन ( Election ) संविधान के अनुच्छेद 55 के तहत् किया जाता है . राष्ट्रपति का निर्वाचन अप्रत्यक्ष रूप में होता है , जिसका कार्यकाल 5 वर्ष है ।
- निम्नलिखित में से कौन भारत में पहली लोक सभा के उप सभापति थे ?
- जी. लक्ष्मण
- बली राम भगत
- रबी राय
- एम. अनंतसयानम अयंगर
एम . अनंतसयानम अयंगर भारत में पहली लोक सभा के उपसभापति थे ।
- भारत के संविधान का अनुच्छेद 66 किससे सम्बन्धित है ?
- संसद का संविधान
- उपराष्ट्रपति का चुनाव
- भारत के अटॉर्नी जनरल
- संसद के सदनों की अवधि
भारत के संविधान के अनुच्छेद 66 ( 1 ) के अनुसार संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य निर्वाचित एवं मनोनीत अप्रत्यक्ष चुनाव पद्धति द्वारा उपराष्ट्रपति का चुनाव करते हैं ।
यह चुनाव गुप्त मतदान द्वारा होता है
- सीरिया की राजधानी है ?
- दमिश्क
- होम्स
- हमाह
- अलेप्पो
सीरिया ( Syrian Arab Republic ) की राजधानी - ' दमिश्क ' है , जिसके स्वतंत्रता दिवस की शुरूआत 17 अप्रैल , 1946 से हुई , जो वहाँ प्रति वर्ष 17 अप्रैल को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है । सीरिया प्राचीन सभ्यता का केन्द्र है , जहाँ की मुद्रा - ' सीरियन पाउण्ड ' है ।
- म्यांमार की मुद्रा निम्नलिखित में से कौनसी है ?
- रियाल
- क्रोन
- नाइरा
- क्यात
म्यांमार ( Mayanmar ) की मुद्रा ' क्यात ' ( Kyat ) तथा राजधानी - ने - पित्ता ( Nay Pyi Taw ) ; भाषा - वर्मी ( Burmese ) ; स्वतंत्रता दिवस - 4 जनवरी , 1948 ; ; रिपब्लिक ऑफ दी यूनियन ऑफ म्यांमार है ।
- अफ्रीका महाद्वीप का सबसे अधिक आबादी वाला देश निम्नलिखित में से कौनसा है ?
- नाइजीरिया
- मोरक्को
- बेनिन
- सोमालिया
अफ्रीका महाद्वीप का सबसे अधिक आबादी वाला देश ' नाइजीरिया ' है , जिसकी आबादी 186,338,000 है और राजधानी अबुजा , मुद्रा - नेहरा व धर्म - इस्लाम , ईसाई है ।
- उत्तरी अमरीका के निम्नलिखित देशों में से कौनसे देश में वन भूमि का क्षेत्रफल उसके कुल भूमि क्षेत्र के प्रतिशत के रूप में उत्तरी अमरीका क्षेत्र में सबसे अधिक है ?
- क्यूबा
- हैती
- कनाडा
- जमैका
- निम्नलिखित में से कौनसी नदी बंगाल की खाड़ी में नहीं गिरती है ?
- नर्मदा
- कावेरी
- गोदावरी
- कृष्णा
- मानवाधिकार कार्यकर्ता कृति भारती किस सामाजिक बुराई के विरुद्ध लड़ाई में शामिल हैं ?
- बाल और बंधुआ श्रम
- सर पर मैला ढोना
- बाल विवाह
- महिलाओं पर तेजाबी हमले
- भारत सरकार छत्तीसगढ़ को एक विशेष नक्सल विरोधी युद्ध बल प्रदान करने जा रही है , उसका नाम है -
- कोबरा
- ग्रेहाउंड
- ब्लैक पैंथर
- ह्वाइट टाइगर
- भारत और पाकिस्तान के बीच किस वर्ष शिमला समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे ?
- 1972
- 1976
- 1970
- 1974
- खून में कुछ कोशिकाओं की उपस्थिति के कारण रक्त के थक्के का गठन होता है , इन कोशिकाओं को क्या कहा जाता है ?
- लिम्फोसाइट्स
- मोनोसाइट्स
- थ्रोम्बोसाइट्स
- एरिथ्रोसाइट्स
- जीवित प्राणियों में निषेचन के दौरान , नर और मादा गैमेट का संलयन एक कोशिका बनाने के लिए होता है , जिसे कहा जाता है
- युग्मनज
- शुक्राणु
- डिंब
- भूण
- आराम करने वाले व्यक्ति की नाड़ी की दर आमतौर पर प्रति मिनट धड़कन के बीच होती है .
- 80 और 120
- 60 और 75
- 90 और 120
- 72 और 80
- एक बार ढाले जाने के बाद गर्म करके नर्म नहीं किए जा सकने वाले प्लास्टिक को क्या कहा जाता है ?
- उच्च घनत्व पोलीथीन ( एचडीपीई )
- थर्मोसेटिंग प्लास्टिक
- थर्मोप्लास्टिक पॉलीयूरेथेन्स ( टीपीयू )
- पोलीविनाइल क्लोराइड ( पीवीसी )
- निम्नलिखित में से कौनसा सही है ?
- ए.पी.जे. अब्दुल कलाम भारत के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति थे
- फखरुद्दीन अली अहमद भारत के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति थे
- मोहम्मद हिदायतुल्ला भारत के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति थे
- जाकिर हुसैन भारत के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति थे
- निम्नलिखित में से कौनसी जॉर्डन की राजधानी है ?
- जर्क
- इर्बिड
- साल्ट
- अम्मान
- निम्नलिखित में से कौनसी मंगोलिया की मुद्रा है ?
- मेटिकल
- तोगरोग
- क्यात
- लियू
- एशिया में तीसरा सबसे अधिक आबादी वाला देश कौनसा है ?
- इंडोनेशिया
- जॉर्डन
- बांग्लादेश
- इराक
- निम्नलिखित दक्षिणी अमरीकी राष्ट्रों में से किसमें दक्षिणी अमरीकी क्षेत्र का सबसे बड़ा वन क्षेत्र है ?
- इक्वेडोर
- ब्राजील
- गुयाना
- कोलम्बिया
- निम्नलिखित में से प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी कौनसी है ?
- कृष्णा
- गोदावरी
- कावेरी
- महानदी
- संयुक्त राष्ट्र द्वारा मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा को चिह्नित करने के लिए हर वर्ष किस तिथि को अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है ?
- 10 अक्टूबर
- 10 सितम्बर
- 10 दिसम्बर
- 10 नवम्बर
- अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय किस देश में स्थित है ?
- यूनाइटेड किंगडम
- जर्मनी
- नीदरलैण्ड्स
- संयुक्त राज्य अमरीका
- पेड / पौधों में , निषेचन के बाद अण्डाशय . . . . . . . परिवर्तित होता है .
- जायांग में
- फल में
- पुष्प - केसर में
- बीज में
- क्षतिग्रस्त सीएफएल और फ्लोरोसेंट ट्यूबों का निपटान सुरक्षित रूप से किया जाना चाहिए , क्योंकि इनमें ....... वाष्प होती है , जो स्वभाव में जहरीली होती है .
- सल्फर डाइऑक्साइड की
- नाइट्रोजन डाइऑक्साइड की
- अमोनियम की
- पारे की
- पौधे में पानी और पोषक तत्वों के परिवहन के लिए संवहनी ऊतक को . . . . . . . . कहा जाता है
- स्क्लेरेनकाइमा
- फ्लोएम
- जाइलम
- कोलेनकाइमा
- निम्नलिखित विकल्पों में से पुनरुत्पादक बीज उत्पादन पौधे का नाम चुनिए
- गेंदा
- ब्रेड मोल्ड
- आलू
- अदरक
- किसी भी प्राकृतिक कच्चे माल ( पौधे या जानवर से ) के बिना बनाया गया एक मानव निर्मित फाइबर , यह कोयले , पानी और हवा से तैयार किया गया था . यह पहला पूर्ण सिंथेटिक फाइबर था , यह है -
- जैव प्लास्टिक
- रेयान
- पॉलिस्टिरीन
- नायलॉन
- विश्व हिन्दी दिवस . . . . . . . को मनाया जाता है
- 15 जनवरी
- 17 दिसम्बर
- 10 जनवरी
- 17 जनवरी
- . . . . . . . . . . ने अधिग्रहित चरित्र की विरासत के सिद्धान्त को प्रतिपादित किया
- अगस्ट वाइजमैन
- चार्ल्स डार्विन
- ग्रेगोर मेंडेल
- जीन - बैपटिस्ट लैमार्क
- ‘ रीबूटिंग इण्डिया : रीयलाईजिंग ए बिलियन एस्पिरेशंस ’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
- विशाल सिक्का
- सत्यार्थ जोशी
- रतन टाटा
- नंदन नीलेकणी
- पूर्ण रूप से जीएसटी की सिफारिश. . . . . . . . द्वारा की गई थी .
- जीएसटी परिषद्
- राजा चेलैया समिति
- मनमोहन सिंह आयोग
- विजय केल्कर टास्क फोर्स
- निम्नलिखित में से किस प्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय गायिका को उसके शिष्यों द्वारा प्यार से ‘ अप्पाजी ’ बुलाया जाता था ?
- हीराबाई बारोडकर
- वसुंधरा कोमकाली
- गिरिजा देवी
- किशोरी आमोनकर
- निम्नलिखित में से कौनसे सिख गुरु ने 1699 में खालसा पंथ की स्थापना की थी ? खालसा निष्ठावान समुदाय है , जिसने अपने विश्वास के दृश्य प्रतीकों को पहनते हैं और योद्धाओं की तरह प्रशिक्षित हुआ .
- श्री गुरु तेग बहादुर
- श्री गुरु हर कृष्ण
- श्री गुरु गोबिंद सिंह
- श्री गुरु हर गोबिन्द
- किस सिख गुरु ने सिख विवाह समारोह की शुरूआत “ आनंद कारज ” के नाम से की थी ?
- श्री गुरु अमर दास
- श्री गुरु राम दास
- श्री गुरु नानक देव
- श्री गुरु गोबिंद सिंह
- निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है ?
- 1975 में आपातकाल के समय मोरारजी देसाई भारत के प्रधानमंत्री थे
- 1975 में आपातकाल के समय गुलजारी लाल नंदा भारत के प्रधानमंत्री थे
- 1975 में आपातकाल के समय इंदिरा गांधी भारत की प्रधानमंत्री थीं
- 1975 में आपातकाल के समय चरण सिंह भारत के प्रधानमंत्री थे
- निम्नलिखित में से कौनसा सही मिलान
- अनुच्छेद 19 ( a ) भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
- अनुच्छेद 19 ( e ) - संघ बनाने का अधिकार
- अनुच्छेद 19( b ) - किसी पेशे का अभ्यास करने का अधिकार
- अनुच्छेद 19 ( g ) - शांतिपूर्वक और हथियारों के बिना इकट्ठा होने का अधिकार
- निम्नलिखित में से कौनसा गलत है ?
- राज्यपाल राष्ट्रपति को अपना त्यागपत्र सौंपता है
- राज्यपाल राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है
- 30 वर्ष की आयु का व्यक्ति राज्यपाल बन सकता है
- राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत राज्यपाल का कार्यकाल रहता है
- भारत के केन्द्रीय रेल मंत्री को . . . . . . . .की सलाह पर . . . . . . . द्वारा नियुक्त किया जाता है
- प्रधानमंत्री ; राष्ट्रपति
- उपराष्ट्रपति ; प्रधानमंत्री
- राष्ट्रपति ; लोक सभा के अध्यक्ष
- राष्ट्रपति; प्रधानमंत्री
नर्मदा नदी ( लम्बाई 1312 किमी ) का उद्गम स्थल - मध्य प्रदेश में , अमरकंटक की पहाड़ियों से 900 मीटर की ऊँचाई से है , जो यह नदी मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र एवं गुजरात से होकर बहती है और अंत भडौंच में , अरब सागर में गिरती है ।
कृति भारती बाल विवाह सामाजिक बुराई के विरुद्ध लड़ाई में शामिल हैं ।
भारत सरकार छत्तीसगढ़ में ' ब्लैक पैंथर ' नक्सल विरोधी युद्ध बल प्रदान करने जा रही है ।
शिमला समझौता भारत और पाकिस्तान के मध्य 1971 में हुए युद्ध के समझौते के रूप में 1972 में हुआ था ।
' प्लेटलेट्स ' के द्वारा ' थ्रोम्बोसाइट्स ' कोशिकाओं की खून में उपस्थिति के कारण रक्त ( Blood ) के थक्के का गठन होता है ।
डॉ . जाकिर हुसैन 13-5-1967 से 3-5-1969 तक भारत के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति थे , जबकि हिदायतुल्ला 1969 , फखरुद्दीन अली अहमद 1974-77 तथा ए.पी.जे. कलाम 2002-07 तक भारत के राष्ट्रपति रहे हैं ।
एशिया में सबसे अधिक आबादी वाला तीसरा देश इण्डोनेशिया ( 255-4 मिलियन ) है , जबकि इससे दो अधिक आबादी वाले देश प्रथम चीन ( 1387.1 मिलियन ) दूसरा भारत ( 1299.4 मिलियन ) है .
दक्षिणी अमरीकी राष्ट्रों में सबसे अधिक वन क्षेत्र ब्राजील ( 47,76,980 वर्ग किमी ) राष्ट्र में है
प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लम्बी नदी गोदावरी ( 1465 किमी ) है , जबकि महानदी 851 किमी , कृष्णा 1400 किमी तथा कावेरी 1341 किमी लम्बी हैं ।
अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय Hauge नीदरलैण्ड्स में स्थित है ।
पेड़ - पौधों में निषेचन के बाद अण्डाशय , फल में परिवर्तित हो जाता है ।
पौधों में पोषक तत्वों एवं जल के परिवहन के लिए संवहनी ऊतक को जाइलम कहा जाता है ।
प्रारम्भ में विजय केल्कर टास्क फोर्स ने जीएसटी को प्रस्तावित किया था , जिसे जीएसटी परिषद् ने पूर्ण रूप से निर्णायक रूप दिए ।
भारतीय शास्त्रीय संगीत गायिका गिरिजा देवी को उनके शिष्यों द्वारा प्यार से ' अप्पाजी ' बुलाया जाता था ।
खालसा पंथ की स्थापना 1699 में वैशाखी के दिन आनन्द साहिब में सिख गुरु गोबिन्द सिंह जी द्वारा की गई थी ।
सिख विवाह समारोह ' आनन्द कारज ' की शुरूआत जिसका अर्थ Blissful Union या Joyful Union है की शुरूआत श्री गुरु अमरदास ने की थी ।
भारतीय संविधान के अनुसार राष्ट्रपति एवं राज्यपाल बनने की न्यूनतम आयु 35 वर्ष है ।
केन्द्रीय मंत्रिपरिषद् के सभी सदस्यों की नियुक्ति , प्रधानमंत्री की सलाह पर , राष्ट्रपति द्वारा की जाती है ।