केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल / दिल्ली पुलिस सब - इंस्पेक्टर्स परीक्षा ( 09-12-2019 )

CAPF and Delhi Police SI Paper 09-12-2019 In Hindi

Telegram Quiz

अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=ZtotZcB0

Online Quiz

वेबसाइट पर इस क्विज को हल करने के लिए यहां क्लिक करें - https://forms.gle/U8sdASQ9HWFujHqc8


निम्नलिखित में से किन देशों की सरकारों के बीच एक अंतर्राष्ट्रीय समझौता है जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जंगली जन्तुओं और पादपों की प्रजातियों के अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार के कारण उनके अस्तित्व को खतरा नहीं है ?
ओपेक ( OPEC )
सीआईटीईएस ( CITES )
गेट्स ( GATS )
ब्रिक्स ( BRICS )

' सीआईटीईएस ' ( CITES ) - एक ऐसी अन्तर्राष्ट्रीय संस्था जो कि मरे हुए जानवरों की खरीद - फरोख्त पर निगरानी रखती है .

यूनेस्को ( UNESCO ) एशिया प्रशांत सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण पुरस्कार , 2019 के लिए भारत से कितने स्थल चुने गए ?
चार
दो
तीन
पाँच
तापमान परिवर्तन , तुषार क्रिया , पादपों , जन्तुओं तथा मानवीय गतिविधियों के कारण खुली चट्टानों का विघटन और अपक्षय . . . . . . . . . . कहलाता है ?
निर्वनीकरण
अपरदन
अपक्षयण
प्रगलन
वर्ष 2010 में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय रोवर ( Rower ) कौन हैं ?
दत्तू बबन भोकानल
सवर्ण सिंह
दुष्यंत चौहान
बजरंग लाल ठाकुर
निम्नलिखित में से किस धातु का गलनांक इसके शुद्ध रूप में सबसे अधिक होता है ?
प्लेटिनम
सोना
टंगस्टन
तांबा

' टंगस्टन ' धातु का गलनांक इसके शुद्ध रूप में सबसे अधिक होता है , इसीलिए बल्बों ( Bulbs ) में टंगस्टन का उपयोग किया जाता है .

भारत के संविधान के अनुसार , ' पशुधन और पशुपालन ' का विषय . . . . . . . में शामिल है ।
संघ सूची
राज्य सूची
अवशिष्ट सूची
समवर्ती सूची
केन्द्र - राज्य सम्बन्धों से सम्बन्धित मुद्दों की जाँच के लिए केन्द्र सरकार ने किस आयोग की नियुक्ति की थी ?
सरकारिया आयोग
मंडल आयोग
नानावटी आयोग
कोठारी आयोग
निम्नलिखित में से कौनसी पृथ्वी की बाहरी परत है , जो आरा पहेली की तरह एक साथ विन्यासित प्लेटों से बनी होती है ?
स्थलमंडल ( Lithosphere )
जैवमंडल ( Biosphere )
दुर्बलतामंडल ( Asthenosphere )
मध्यमंडल ( Mesosphere )
किस खोजकर्ता ने 1498 में भारत के लिए एक समुद्री मार्ग की खोज की थी ?
मेगस्थनीज
वास्को डी गामा
मार्को पोलो
थॉमस कोरियट
अभिजीत विनायक बनर्जी को किस क्षेत्र में उनके योगदान के लिए नोबेल मेमोरियल पुरस्कार , 2019 से सम्मानित किया गया था ?
रसायन विज्ञान
साहित्य
भौतिक विज्ञान
अर्थशास्त्र

' अभिजीत विनायक बनर्जी ' ( जन्म 21 फरवरी , 1961 मुम्बई ) को अर्थशास्त्र ( Economics ) के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए ' नोबेल मेमोरियल पुरस्कार 2019 ' से सम्मानित किया गया था ,

जो अर्थशास्त्र का ' नोबेल ' ( Nobel ) पाने वाले भारतीय मूल के दूसरे अर्थशास्त्री हैं .

इससे पहले वर्ष 1998 में अमर्त्य सेन को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिया गया था

अभिजीत बनर्जी अमरीका में एम.आई.टी. संस्थान में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं , जिन्होंने वर्ष 1981 में कोलकाता के प्रेसीडेंसी कॉलेज से अर्थशास्त्र की डिग्री हासिल की , वर्ष 1983 में जे एन यू दिल्ली में अर्थशास्त्र में एम. ए . तथा 1988 में हार्वर्ड विश्वविद्यालय से पी - एच डी . किया .

भारत में ' नेशनल फूड फॉर वर्क प्रोग्राम ' किस वर्ष में शुरू किया गया था ?
2002
2000
2004
1991
श्रीरंगपट्टणम् के युद्ध में टीपू सुल्तान की हार के बाद , अंग्रेजों के साथ एक सहायक गठबंधन के तहत् मैसूर पर किसने शासन किया ?
गंगाओं
कदंबों
वाडियारों
पाण्डियनों
अक्टूबर 2019 तक प्राप्त जानकारी के अनुसार , सूक्ष्म और लघु उद्यम के लिए क्रेडिट गारंटी फण्ड योजना के तहत् आने वाले अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक द्वारा दिए गए ऋण की अधिकतम राशि क्या है ?
₹ 50 लाख
₹ 150 लाख
₹ 100 लाख
₹ 200 लाख
निम्नलिखित में से किसको एक विलयन के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है ?
हीरे को
कोयले को
लवण को
समुद्री जल को
ईक्राइन ग्रंथियों का प्रमुख कार्य क्या है ?
शरीर के रोम / बाल उत्पन्न करना
वृद्धि सम्बन्धी हार्मोन उत्पन्न करना
त्वचा का रंग उत्पन्न करना
पसीना उत्पन्न करना
' हेमिस त्सू ' ( Hemis Tsechu ) त्योहार इनमें से किसकी जयंती के रूप में मनाया जाता है ?
गौतम बुद्ध
दलाई लामा
आदि शंकराचार्य
गुरु पद्मसंभव
कौनसा रासायनिक सिद्धान्त यह प्रतिपादित करता है कि CO₂ ( कार्बन डाइऑक्साइड ) की घुलनशीलता बढ़ाने के लिए शीतल पेय और सोडा की बोतलों को उच्च दाब पर सील किया जाता है ?
हेनरी का सिद्धान्त
डाल्टन का सिद्धान्त
ओम का सिद्धान्त
रौलट का सिद्धान्त

हेनरी - एक रासायनिक सिद्धांत दाब परिवर्तन पर कार्य करता है , जो कार्बन डाइऑक्साइड ( CO₂ ) की घुलनशीलता बढाने के लिए शीतल पेय और सोडा की बोतलों को उच्च दाब पर सील किया जाता है .

हाइड्रोजन गैस ( H₂ Gas ) की खोज ' हेनरी कैवेडिस ' ने की थी .

1756 में अलीवर्दी खान की मृत्यु के बाद बंगाल का नवाब कौन बना ?
मीर जाफर
सुजान खान
मुर्शिद कुली खान
सिराज उद - दौला

1756 ईसवीं में अलीवर्दी खान की मृत्यु के बाद ' सिराजुद्दौला ' बंगाल का नवाब बना .

सिराजुद्दौला के शासन काल में अंग्रेजों की बस्ती कलकत्ता , नवाब के शत्रुओं तथा राजद्रोहियों के लिए आश्रय स्थल बनी हुई थी .

प्लासी युद्ध के दौरान जब बंगाल का नवाब सिराजुद्दौला मुर्शिदाबाद से पटना की ओर भाग रहा था , तब उसे अंग्रेजों द्वारा बंदी बना लिया गया

PSA विश्व बैंक रैंकिंग में शीर्ष 10 में स्थान पाने वाले पहले भारतीय पुरुष स्क्वैश खिलाड़ी कौन हैं ?
सौरव घोषाल
रामित टंडन
साइरस पोंचा
महेश मनगावकर
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने के लिए 108 संसद सदस्यों द्वारा हस्ताक्षरित प्रस्ताव पहली बार किस वर्ष में लाया गया था ?
1996 में
1978 में
1984 में
1991 में
दाँत की जड़ किस पदार्थ से आच्छादित होती है ?
सीमेंटम
इनेमल
डेंटिन
पल्प

दांत ( Teeth ) की जड सीमेंटम ( Cement ) पदार्थ से आच्छादित होती है ,

2019 में ICC मैच रेफरी के अन्त राष्ट्रीय पैनल में नियुक्त होने वाली पहली महिला कौन हैं ?
झूलन गोस्वामी
सुधा शाह
जीएस लक्ष्मी
डायना एडुल्जी
NBA खेल में खेलने वाले भारतीय मूल के पहले खिलाड़ी कौन है ?
पालप्रीत सिंह
सतनाम सिंह
सिम भुल्लर
अमज्योत सिंह
किस खनिज को ' मूर्खों का सोना ' भी कहा जाता है ?
पाइराइट
मैग्नेटाइट
फ्लोराइट
क्वार्ट्ज

' पाइराइट ' ( Pyrite ) खनिज को ' मूर्खों का सोना ' भी कहा जाता है ; साथ ही - साथ , ' पाइराइट्स ' ( Pyrites ) धातु यौगिक को ' झूठा सोना ' ( False Gold ) के नाम से भी पुकारा जाता है .

पृथ्वी के भू - पर्पटी में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले तत्वों / यौगिकों को खनिज कहा जाता है .

आइरन सल्फाइड . ' पाइराइट ' में एक ही प्रकार के गुण होते हैं . ' थोरियम पाइराइटस ' खनिज राजस्थान ( पाली , भीलवाड़ा ) प्राप्ति के स्थान हैं .

विश्व का सबसे बड़ा थोरियम निर्माता देश - भारत है .

भारत में खनिजों का सर्वेक्षण एवं विकास जिओलॉजीकल सर्वे ऑफ इण्डिया ' ( मुख्यालय - कोलकाता ) और ' भारतीय खान ब्यूरो ' ( मुख्यालय नागपुर ) करता है .

भारत में शीर्ष 5 खनिज उत्पादक राज्य क्रमश : -ओडिशा , राजस्थान , आंध्र प्रदेश , छत्तीसगढ तथा झारखण्ड हैं .

भूमि में 45 % खनिज पदार्थ होते हैं .

' ए सेंचुरी इज नॉट इनफ ' ( A Century Is Not Enough ) किसकी आत्मकथा है ?
अनिल कुंबले
सचिन तेंदुलकर
सौरव गांगुली
राहुल द्रविड
अलास्का और उत्तरी कनाडा जैसे ध्रुवीय क्षेत्रों में , जब आकाश में चमकीले रंग प्रदर्शित होते हैं , तो उस भौतिक परिघटना को क्या कहा जाता है ?
सक्रिय गैलेक्सीय नाभिक ( Active galactic nucleus )
सुमेरु ज्योति ( Aurora borealis )
उल्का वर्षा ( Star shower )
तारों की आंतरिक चमक ( Star's intrinsic luminosity )
वैश्विक आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक 2019 में भारत की रैंकिंग क्या है ?
55 वीं
79 वीं
83 वीं
62 वीं
मराठा साम्राज्य और ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी के प्रतिनिधियों ने किस वर्ष में ' सालबाई की संधि ' पर हस्ताक्षर किए थे ?
1771
1769
1758
1782
छोटी आँत और बड़ी आँत के जंक्शन से जुड़ी थैली को क्या कहा जाता है ?
कक्षक ( Axilla )
अनुत्रिक ( Coccyx )
अन्धान्त्र ( Caecum )
अस्थिकंद ( Condyle )

मानव में छोटी आंत और बड़ी आँत के जंक्शन से जुड़ी थैली को अन्धांत्र ( Caecum ) कहा जाता है .

जब हमें अत्यधिक ठंड लगती है या हम भयभीत होते हैं , तो कौनसी मांसपेशियों के सिकुड़ जाने के कारण रोंगटे खड़े हो जाते हैं ?
कोलेजन
अरेक्टर पिली
एपिडर्मिस
इलास्टिन

ये माँसपेशियाँ बालों की जड़ों में मिलती है

पादप जगत् में , ' फर्न और फर्न सहयोगी ' किस समूह से सम्बन्धित हैं ?
ब्रायोफाइटा
थैलोफाइटा से
टेरिडोफाइटा से
जिम्नोस्पर्स से
बसंत का त्योहार ' अली - अई लिगांग ' किस राज्य से सम्बन्धित है ?
बिहार
ओडिशा
सिक्किम
असम

बसंत का त्यौहार ' अली - अई - लिगांग' भारत के पूर्वोत्तर राज्य ( NER- ' भारत की 7 बहिनें ) असम से सम्बन्धित है ( अ = नहीं , सम - समतल अर्थात् असम असमतल - ऊँचा - नीचा है )

सामान्य वस्तुओं के संदर्भ में आय और माँग के बीच किस तरह का सम्बन्ध होता है ?
कभी प्रत्यक्ष और कभी व्युत्क्रम सम्बन्ध होता है
माँग पर आय का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है
प्रत्यक्ष सम्बन्ध होता है
व्युत्क्रम सम्बन्ध होता है
एडविन लुटियंस और हर्बर्ट बेकर दो आर्किटेक्ट हैं , जिन्हें . . . . . . . शहर का डिजाइन तैयार करने का श्रेय दिया जाता है ?
चंडीगढ़
नई दिल्ली
इलाहाबाद ( प्रयागराज )
रायपुर
किस नदी की द्री , मथून , तलोन , एमे , अही , एमरा और आवा नामक सहायक नदियाँ हैं ?
गोदावरी
कावेरी
लोहित
दिबांग
किस अर्थशास्त्री ने 1817 में तुलना त्मक लाभ और विशेषज्ञता के आधार पर अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार सिद्धान्त विकसित किया ?
डेविड रिकार्डों ने
मिल्टन फ्रीडमैन ने
पॉल क्रुगमैन ने
गैरी बेकर ने
भारत के किस गवर्नर - जनरल ने 1772 में , प्रत्येक जिले में दो अदालतें निर्मित की जिनमें से एक फौजदारी अदालत और दूसरी दीवानी अदालत थी ?
वारेन हेस्टिग्स
रॉबर्ट क्लाइव
लॉर्ड डलहौजी
रिचर्ड वेलेस्ली
किंग जॉर्ज पंचम ने किस वर्ष में भारत का ताज ग्रहण किया था ?
1923
1917
1906
1911
किस खनिज को ' बरीड सनशाइन ' ( Buried sunshine ) के रूप में जाना जाता है ?
कोयला
लोहा
बॉक्साइट
अभ्रक
निम्नलिखित में से क्या एंजियोस्पर्म की एक विशिष्ट विशेषता है ?
छोटी जड़ें
संगुप्त बीज
मोटी छाल
लम्बा पत्ता / लम्बी पत्ती
निम्नलिखित में से किस राज्य में पूर्वजों की पूजा से सम्बन्धित त्योहार ' मी दम - मी - फी ' ( Me - Dam - Me - Phi ) मनाया जाता है ?
मध्य प्रदेश
असम
छत्तीसगढ़
ओडिशा
अक्टूबर 2019 तक , भारत में कितने नाभिकीय विद्युत् संयंत्र मौजूद हैं ?
11
5
9
7
भारत में सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कारों में से एक ' ज्ञानपीठ पुरस्कार ' की शुरूआत किस वर्ष में की गई थी ?
1961
1969
1957
1972
निम्नलिखित में से कौनसा भारतीय शहर ' यूनेस्को ' ( UNESCO ) विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल है ?
हैदराबाद
श्रीनगर
मुर्शिदाबाद
अहमदाबाद
' लेशलपतु ( Leshalaptu ) किस भारतीय राज्य का लोक नृत्य है ?
कर्नाटक
केरल
गोवा
नगालैंड
पंचायती राज संरचना में कितने स्तर होते हैं ?
पाँच
दो
तीन
चार
संघवाद के संस्थागत तंत्र में कितनी राज्य व्यवस्थाएं होती है ?
तीन
एक
चार
दो
' द फ्री वॉयस : ऑन डेमोक्रेसी , कल्चर एंड द नेशन ' ( The Free Voice : On Democracy , Culture and the Nation ) पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
राहुल कंवल
रवीश कुमार
अर्नब गोस्वामी
बरखा दत्त
स्थलमंडल , जलमंडल और वायुमंडल के बीच सम्पर्क का संकीर्ण क्षेत्र जहाँ प्राकृतिक वनस्पति और वन्यजीव मौजूद हैं , कहलाता है .
क्षोभमंडल
जैवमंडल
भूमंडल
बहिर्मडल

स्थलमंडल , जलमंडल और वायुमंडल के बीच सम्पर्क का संकीर्ण क्षेत्र जहाँ प्राकृतिक वनस्पति और वन्यजीव मौजूद हैं , जैवमंडल या बायोस्फीयर ( Biosphere ) कहा जाता है .

भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि ' भारत के क्षेत्र में सभी प्राधिकरण , नागरिक और न्यायिक , सर्वोच्च न्यायालय में सहायक के रूप में कार्य करेंगे ?
अनुच्छेद 157
अनुच्छेद 137
अनुच्छेद 121
अनुच्छेद 144

Top 10 Scorer

🥇Naveen vishwakarma45 / 50
🥈Amit Kumar Yadav26 / 50
🥉Devendra kumar23 / 50
4Arun khobba22 / 50
5Jitendra Dhanoriya21 / 50
6M kumar21 / 50
7Rohit Kumar20 / 50
8VIKRAM THAKUR17 / 50
9Shubham sharma15 / 50
10Somesh sahu15 / 50

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post