Delhi Police Constable : Computer Questions Part - 1

Delhi Police Constable Computer Questions Part-1

कम्प्यूटर का जनक किसे कहते हैं ?चार्ल्स बैवेज

कम्प्यूटर द्वारा इन्टरनेट पर भेजे जाने वाले संदेश को क्या कहते हैं ?ई - मेल

एक निब्बल किसके बराबर होता हैं ?4 बिट

किसी भी प्रोग्राम में असुद्धि को क्या कहा जाता हैं ?बग

1 बाईट कितनी बिट के बराबर होती हैं ?8 बिट

किस दिन कम्प्यूटर साक्षरता दिवस बनाया जाता हैं ?2 दिसम्बर

कम्प्यूटर के माउस का अविष्कार किसने किया ?डगलस एंजेलबर्ट

सबसे पहला कम्प्यूटर का नाम क्या था ?ENIAC

उस Software को क्या कहते हैं जिसका प्रयोग करके इंटरनेट साइट को चलाने को अनुमती मिलती हैं ?ब्राउजर

कम्प्यूटर में डाटा का अर्थ होता हैं ?इनफार्मेश्न

कम्प्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई कौन सी होती हैं ?बिट

कौन सा सबसे पावरफूल कम्प्यूटर हैं ?सूपर कम्प्यूटर

किसे आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का पिता माना जाता हैं ?जॉन मैकाआर्थी

कम्प्यूटर सांइस के पिता किसे कहा जाता हैं ?एलन टूरिंग

Ctrl , Shift , Alt को कौन सी कुंजियाँ है ?मोडिफायर

कम्प्यूटर की Main memory कौन सी होती हैं ?RAM and ROM

इंटरनेट में प्रयोग होने वाली कम्प्यूटर language कौन सी हैं ?जावा

प्रिंटर की क्वालटी मापने के लिए कौन सी यूनिट का प्रयोग किया जाता हैं ?डी.पी.आई.

कम्प्यूटर में जंक ई - मेल को क्या कहते हैं ?स्पेम

Software को और किस नाम से जाना जाता हैं ?Program

कम्प्यूटर में किस भाषा का प्रयोग वैज्ञानिक काम के लिए किया जाता हैं ?फोरटरोन

WiFi का पूर्ण रूप हैं ?वायरलेस - फिडेलिटी

फोरटरोन का पूर्ण रूप होता हैं ?फार्मूला ट्रांसलेशन

WWW किसने बनाया था ?टीम बर्नर ली

सी.डी को कौम्पैक्ट डिस्क के अलावा अन्य किस नाम से जाना जाता हैं ?आप्टिकल डिस्क

विश्व का प्रथम कंप्यूटर नेटवर्क कौन सा हैं ?ARPANET

कंप्यूटर यूजर की वैधता की पहचान करने वाली पद्धति कहलाती हैं ?ऑथेंटिकेशन

किसी कंप्यूटर या प्रोग्राम का अचानक बंद हो जाना उसे क्या कहते हैं ?Crash

ROM Full form ?Read only memory

जब कंप्यूटर से किसी Document को प्रिंट करके बाहर निकालतें हैं उसे क्या कहते हैं ?Hard Copy

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post