Delhi Police Constable : Computer Questions Part - 4

Delhi Police Constable : Computer Questions Part - 4

कम्प्यूटर पर वीडियो गेम खेलने के लिये प्रयुक्त किया जाता हैं ?जॉयस्टिक

MICR को अत्यधिक प्रयुक्त किया जाता हैं ?बैंकिंग में

प्लॉटर किस प्रकार का उपकरण हैं ?आउटपुट डिवाइस

OCR में C का संक्षिप्त रूप हैं ?Character

...... डिवाइस कम्प्यूटर को डाटा और निर्देश देने में उपयोग किया जाता हैं ?की - बोर्ड

इनपुट का आउटपुट में रूपान्रण ........ द्वारा किया जाता हैं ?CPU

टैब कुंजी का प्रयोग किसलिए होता हैं ?पैराग्राफ इन्डेन्ट करने के लिए

टेक्स्ट को पंक्ति के आरम्भ में जाने के लिए किस कुंजी को दबाया जाता हैं ?होम

किसी फाइल को कट करने के लिए की - बोर्ड कमाण्ड हैं ?Ctrl + x

इनपुट , आउटपुट और प्रोसेसिंग डिवाइसों का एक साथ समूह बना दिया जाए , तो यह किस को निरूपित करता हैं ?कम्प्यूटर सिस्टम

कौन सा सिस्टम कम्पोनेण्ट कम्प्यूटर का मस्तिष्क होता हैं ?CPU

प्रिन्टर और मॉनिटर जैसे पैरिफेरल उपकरणों को माना जाता हैं ?हार्डवेयर

डाटा स्थाई रूप से कहां सेव होता हैं ?ROM

सॉफ्टवेयर के लिए अन्य शब्द हैं ?प्रोग्राम

प्रोसेसिंग कार्य किस प्रकार करना हैं , ऐसा कम्प्यूटर को बताने वाले इन्स्ट्रक्शन्स को कम्प्यूटर .. ......... कहते हैं ?प्रोग्राम्स

कम्प्यूटर का वह एरिया हैं जो प्रोसेस होने वाले डाटा को अस्थायी रूप से होल्ड करता हैं ?मैमोरी

कम्प्यूटर सिस्टम की पंकशनालिटी बढ़ाने के लिये उसके साथ जोड़े जा सकने वाले इक्विपमेंट को डेजिग्नेट करने वाला टर्म ........ हैं ?पैरिफेरल डिवाइस

कम्प्यूटर प्रोग्राम का वह सेट हैं जो कम्प्यूटर को स्वयं ही मॉनीटर करने और अधिक दक्षता से कार्य करने में सहायता करता हैं ?सिस्टम सॉफ्टवेयर

ALU क्या ऑपरेशन्स करता हैं ?अरिथमैटिक

एक सॉफ्टवेयर है जो कम्प्यूटर को दक्षता से ऑपरेट करने और डाटा का ट्रैक रिकॉर्ड रखने के लिये स्वयं को कण्ट्रोल करने में सहायता करता हैं ?ऑपरेटिंग सिस्टम

कम्प्यूटर को बनाने वाले फिजिकल कम्पोनेन्ट्स को क्या कहते हैं ?हार्डवेयर

कम्प्यूटर में बिल्ट परमानेन्ट मैमोरी को क्या कहते हैं ?ROM

कौन सा प्रोग्राम है जो कम्प्यूटर के प्रयोग को आसान बना देता हैं ?एप्लिकेशन

हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइलें किस मे भेजी जाती हैं ?रिसाइकिल बिन

इनफॉरमेशन प्रोसेसिंग साइकिल के पोर्शन के दौरान कम्प्यूटर किसी सोर्स से डाटा लेता हैं ?आउटपुट

अनुदेशों के उस सेट को क्या कहते हैं जो बताता हैं , कि कम्प्यूटर को क्या करना हैं ?प्रोग्राम

सीडी का आकार कैसा होता हैं ?गोल

यूजर और ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच के इण्टरएक्शन के तरीके को कौन कन्ट्रोल करता हैं ?लैंग्वेज ट्रान्सलेटर

यह किस कम्प्यूटर का मुख्य सर्किट बोर्ड हैं अतिरिक्त बोर्ड्स को संलग्न करने के लिए इसमें कनेक्टर्स होते हैं ?मदरबोर्ड

प्रोसेसर की स्मृति को सम्बोधित करती हैं ?प्राथमिक स्मृति

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post