जब आप PC पर किसी डाक्यूमेन्ट पर कार्य करते हैं , तब डाक्यूमेन्ट अस्थायी रूप से कहां स्टोर किया जाता हैं ?RAM
ऐसे ऐप्लीकेशन्स के लिए मैग्नेटिक टेप प्रैक्टिकल नहीं हैं जिनमें डाटा शीघ्र रिकॉल किया जाना हैं , क्योकि टेप . . . . . . ?सिक्वेन्शियल एक्सेस मीडियम
कटिंग और पेस्टिंग के साथ काटी गई मद अस्थायी रूप से ......... में स्टोर की जाती हैं ?क्लिपबोर्ड
ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा सीधे हैंडिल नहीं किये जाने वाले अधिकांश कार्य कौन सा हैंडल कर सकता हैं ?यूटिलिटीज
सीपीयू का सबसे महत्वपूर्ण भाग हैं ?कन्ट्रोल यूनिट
जो प्रोग्राम कम्प्यूटर को चलाते हैं या उससे कार्य कराते हैं उसे क्या कहा जाता हैं ?सॉफ्टवेयर
किसी उच्चस्तरीय भाषा में लिखे गये सम्पूर्ण प्रोग्राम का मशीनी भाषा अनुवाद किसके द्वारा किया जाता हैं ?कम्पाइलर
किसके द्वारा किसी उच्चस्तरीय भाषा में सीखे गए पूरे प्रोग्राम की एक लाइन का अनुवाद कम्प्यूटर की मशीनी भाषा में किया जाता हैं ?इटरप्रेटर
कम्प्यूटर में डाटा तथा निर्देश संगृहीत करने और गणनायें एवं तार्किक क्रियायें करने के लिए किस संख्या प्रणाली का प्रयोग किया जाता हैं ?बाइनरी
बाइनरी संख्या प्रणाली का संक्षिप्त रूप हैं ?बिट
पद बिट को संक्षेप में कहा जाता हैं ?बाइनरी डिजिट प्रणाली
1000 जो चार बिटों से मिलकर बना हैं , कहलाता हैं ?निबल
कम्प्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई मापने के लिए ......... का प्रयोग किया जाता हैं ?बिट
आठ बिट की सीरिज का ...... कहा जाता हैं ?बाइट
बाइनरी संख्या प्रणाली के दो अंक कौन से हाते हैं ?0 और 1
आधुनिक युग में सबसे अधिक प्रयोग होने वाले कोडिंग सिस्टम हैं ?आस्की एवं एब्सडिक
अक्षरों तथा चिन्हों को बाइट के रूप में संगृहित करने वाली विधि हैं ?कोडिंग सिस्टम
कम्प्यूटर मैमोरी की सबसे छोटी इकाई हैं ?बिट
बाइनरी कोड के अनुसार विद्युतीय स्पन्दन का होना कौन सी संख्याओं को प्रदर्शित करता हैं ?1
शून्य का क्या अर्थ होता हैं ?ऑफ
कम्प्यूटर में जाने वाले डाटा को क्या कहते हैं ?इनपुट
एक बाइट से कितने मूल्य निरूपित किए जा सकते है ?4
1 GB बराबर होता है ?1 बिलियन बाइट्स के
बाइनरी प्रणाली में अंक को क्या कहा है ?बिट
हेक्सा डेसीमल प्रणाली का आधार क्या होता है ?16
सख्या 110101 किस प्रणाली में है ?बाइनरी
कम्प्यूटर में किसी अक्षर या चिन्ह को कितनी बाइटों में स्टोर किया जाता हैं ?1
हेक्सा - डेसीमल एक अंक बाइनरी के कितने अंकों के बराबर होता है ?चार
बाइनरी संख्या प्रणाली के तीन अंक किस संख्या प्रणाली के एक अंक के बराबर होते है ?अष्टमिक
हेक्सा डेसीमल संख्या 9A बाइनरी में किसके बराबर है ?10011010