Delhi Police Constable : Computer Questions Part - 8

Delhi Police Constable : Computer Questions Part - 8

MS - Word में स्पेलिंग को सही करने के लिए किस प्रोग्राम का उपयोग किया जाता हैं ?स्पेल चेक

किसी डाटाबेस में डाटा के दोहराव के लिए तकनीकी शब्द क्या हैं ?Date Redundancy

किसी रिलेशनल डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम के डाटा किस वस्तु में स्टार किया जाता हैं ?सारणी

जो डाटा फील्ड या फील्डों का संयोग किसी रिकार्ड को ठीक - ठीक पहचानता है , उसे कहते हैं ?Primary key

एमएम - एक्सेस में पाठ्य डाटा फील्ड का डिफॉल्ट आकार क्या होता हैं ?50

जिस चीज से आप किसी टेबल के डाटा को देख , सुधार तथा भर सकते हैं , उसका नाम हैं ?फॉर्म

कोई एक्सेस डाटाबेस फाइल जिस नाम से सुरक्षित किया जाता है , उसका विस्तार भाग क्या होता हैं ?mbd

कौन सा एलाइनमेंट मोड दस्तावेज को दोनों ओर से एलाइन कर देता हैं ?Justify

हैडर और फूटर का आदेश किस मेन्यू में उपलब्ध है ?View

दस्तावेज में सजावटी शब्द किस सुविधा द्वारा जोड़े जा सकते हैं ?Word Art

कोई विशेष चिन्ह उसके आस्की कोड से टाइप करने के लिए कौन सी कुँजी दबाई जाती हैं ?Alt

मेल मर्ज डाटा सोर्स के रूप में किस फॉर्मेट की फाइल का उपयोग किया जाता हैं ?एक्सेस , फॉक्सप्रो , एक्सेल

वर्कशीटों के संग्रह को कहा जाता हैं ?वर्कबुक , एक्सेल फाइल , एक्सेल दस्तावेज

किस आदेश बटन से आप दो या अधिक सेलों को मिलाकर एक सेल बना सकते हैं ?Merge and Center

किस व्यू में आप किसी प्रस्तुतीकरण की स्लाइडों को क्रम में लगा सकते हैं ?स्लाइड सॉर्टर व्यू

किसी प्रस्तुतीकरण की स्लाइडों के प्रिंट को क्या कहा जाता हैं ?हैंडआउट

स्लाइड शो व्यू में पिछली स्लाइड पर जाने के लिए कौन सा बटन दबाया जाता हैं ?पेज अप कुंजी

स्लाइड शो समाप्त करने के लिए कौन सा बटन दबाया जाता हैं ?एस्क कुंजी , - ( ऋण ) कुंजी , कंट्रोल + ब्रेक

वर्ड दस्तावेजों के नाम में जोड़ा जाने वाला विस्तार भाग कौन सा हैं ?.doc

किसी पाठ्य को तिरछा करने के लिए कौन सा बटन क्लिक किया जाता हैं ?Italic

प्रिंट प्रिव्यू आदेश किस टूलबार पर पाया जाता हैं ?स्टैण्डर्ड

दस्तावेज में अगले पृष्ठ पर जाने के लिए किस कुंजी को दबाया जाता हैं ?Page Down

ज्ञात सॉफ्टवेयर बग के लिए रिपेअर जो सामान्यतः इंटरनेट पर बिना चार्ज उपलब्ध होता उसे कहते हैं ?वर्शन

एण्टीवायरस हैं ?प्रोग्राम कोड

सबसे पहला कम्प्यूटर वायरस था ?Creeper

ऐप्लिकेशन सॉफ्टवेयर फैलने वाला वायरस हैं ?मैक्रो वायरस

ली - हार्ड वायरस किस फाइल को प्रभावित करता ?COMMAND.COM

वीसेफ प्रोग्राम को चलाने के लिए आवश्यकता होती हैं ?RAM के हिस्से की

सबसे अधिक चर्चित वायरस हैं ?सी - ब्रेन

वायरस सिग्नेचर का प्रयोग किया जाता हैं ?वायरस पहचानने के लिए

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
>
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post