Delhi Police Constable Computer Questions Part - 2

Delhi Police Constable Computer Questions Part - 2

वाइड एरिया नेटवर्क में किन नेटवर्क माध्यमों का प्रयोग किया जाता हैं ?संचार उपग्रह

दो विभिन्न या समान डिवाइसों के मध्य डाटा तथा सूचनाओं के आदान प्रदान को कहते हैं ?डाटा संचार

प्रिन्ट के लिए कौन सा मेनु सिलेक्ट किया जाता हैं ?फाइल

प्रयोक्ता दस्तावेज को जो नाम देता हैं उसे कहते हैं ?फाइल नेम

कट , कॉपी और पेस्ट करने के लिए कौन सा मेनू सिलेक्ट किया जाता हैं ?एडिट

रिलेडेट फाइलों के क्लेक्शन को ....... कहा जाता हैं ?डाटाबेस

विद्यमान डाक्यूमेंट को परिवर्तित करना डाक्यूमेंट की ....... कहलाता हैं ?एडिटिंग

वर्ड में टेक्स्ट की फार्मेटिंग करते समय किस ग्रुपिंग में काम किया जाता हैं ?टेबल्स , पेराग्राफ्स , इन्डेक्सेज और सेक्शन्ज

Computer के मुख्य सिस्टम बोर्ड को क्या कहतें हैं ?मदर बोर्ड

IPV6 Address मे कितने बिट होते हैं ?128 बिट

किसी भी प्रोग्राम के चित्रिय रूपान्तरण को क्या कहतें हैं ?फ्लोचार्ट

Parallel पोर्ट किसी डिवाइस में प्रयोग होता हैं ?प्रिंटर

गूगल कम्पनी द्वारा बनाया गया Browser कौन सा है ?Chrome

कंप्यूटर में USB का पूर्ण रूप क्या होता हैं ?Universal Serial Bus

कंप्यूटर में किसी वेब पृष्ठ को फिर से लोड करने के लिए कौन सा बटन दबाया जाता हैं ?रिफ्रेश

कंप्यूटर मे UPS का मुख्य कार्य क्या हैं ?बीजली जाने के बाद बैकअप पॉवर प्रदान करना ।

कंप्यूटर के Keyboard में 0 से 9 तक के key को क्या कहते हैं ?Numeric Key

प्रथम गणना यंत्र था ?अबेकस

मैकेनिकल कैलकुलेटर का अविष्कार करने वाले वैज्ञानिक का नाम हैं ?ब्लेज पास्कल

विश्व के सबसे पहले सुपर कम्प्यूटर का निर्माण हुआ था ?1979

माइक्रोप्रोसेसर किस पीढी का कम्प्यूटर हैं ?चतुर्थ

कम्प्यूटर के आईसी चिप्स के उत्पादन के लिए आवश्यकता होती हैं ?सिलिकॉन

सर्वप्रथम पंच कार्ड का प्रयोग करने वाले वैज्ञानिक का नाम था ?जोसेफ मेरी

इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप पर किस पदार्थ की परत पायी जाती हैं ?सिलिकॉन

प्रथम प्रोग्रामर का पुरस्कार प्राप्त किया था ?लेडी आगॅस्टा

भारत में आयायित दूसरा कम्प्यूटर यूराल कहां स्थापित किया गया था ?भारतीय सांख्यिकी संस्थान

सूचना तकनीक का सबसे महत्वपूर्ण शोध हैं ?कम्प्यूटर

भारत का प्रथम कम्प्यूटरीकृत डाकघर स्थित हैं ?नई दिल्ली

चार्ल्स बैबैज द्वारा निर्मित एनालिटिकल इंजन हैं ?मैकेनिकल

प्रथम यांत्रिक गणना मशीन का अविष्कार हुआ था ?1642

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post