कंप्यूटर डाटाबेस तथा इससे सम्बंधित प्रश्न

Computer Database and Related Questions In Hindi

डाटाबेस

डाटाबेस व्यवसाय , स्वास्थ्य , शिक्षा , सरकार और पुस्तकालय सहित सभी प्रकार के संगठनों में डाटा को स्टोर , मेनिप्यूलेट , तथा रिट्राइव ( पुनः उपयोग मे लाना ) करने के लिए प्रयुक्त होता है । नेटवर्क सर्वर द्वारा कई व्यक्ति वर्क - ग्रुप में डाटाबेस को इस्तमाल करते हैं तथा कर्मचारी संगठन में डिस्ट्रिब्यूटेड एप्लिकेशन ( एक ही अप्लीकेशन पर बहुत लोगों द्वारा काम करना ) द्वारा डाटाबेस को इस्तेमाल करते हैं । डाटाबेस संबंधित डाटा का संग्रह है । डाटा से आशय है - अपूर्ण ज्ञात तथ्य व आंकड़ें - जिन्हें रिकॉर्ड किया जा सकता है , और जो कुछ परिणाम दे सकते हैं ।

डाटाबेस के गुण

1.एक डाटाबेस वास्तविक दुनिया के कुछ पहलू प्रस्तुत करता है ।

2.एक डाटाबेस को कुछ खास उद्देश्य के लिए डिजाइन किया जाता है , बनाया जाता है और डाटा से युक्त किया जाता है ।

3. डाटाबेस डाटा का तर्कसंगत संग्रह है । डाटाबेस किसी भी आकार का और अस्थिर रूप से जटिल हो सकता है । सिस्टम के यूजर को फाईलों पर कई प्रकार के कार्य करने की सुविधा दी जाती है । जैसे -

  • डाटाबेस में नई फाईलें जोड़ना ।
  • पहले से उपस्थित फाईलों में नया डाटा डालना ।
  • मौजूद फाईलों से डाटा प्राप्त करना ।
  • मौजूद फाईलों में डाटा को अपडेट करना ।
  • फाईलों से डाटा को डिलिट करना ।
  • डाटाबेस से मौजूद फाईलों को हटाना ।
  • वस्तुनिष्ठ प्रश्न

    Telegram Quiz

    अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=uhmsLbp3

    Online Quiz

    वेबसाइट पर इस क्विज को हल करने के लिए यहां क्लिक करें - https://forms.gle/smLcKmJZ5HgxJgsQ8


    डाटाबेस कौन से मेन्यू में है ?
    टूल्स
    फॉर्मेट
    फाईल
    एडिट
    निम्न में से कौन से ऑब्जेक्ट में SQL का प्रयोग किया जाता है ?
    रिपोर्ट
    फॉर्म
    क्वैरी
    मैक्रो
    इनमें से कौन सा रिलेशनशिप का फंक्शन है ?
    क्वेरीज और फॉर्म को रिलेट करना
    टेबल और फॉर्म को रिलेट करना
    कई फॉर्म को रिलेट करना
    कई टेबेल को रिलेट करना
    रिकार्ड क्या है ?
    फील्ड का संग्रह
    नम्बर का संग्रह
    रॉ का संग्रह
    सभी
    कौन सा ऑपरेशन क्वैरी के द्वारा अनुमति नहीं देता ?
    इन्ट्री
    मोडिफाई
    टेबेल बनाना
    डीलीट
    इनमें से कौन डाटाबेस से रिलेट नही करता है ?
    फार्म
    मैक्रो
    क्वैरी
    टेबेल
    DBMS से डाटा अनुरोध के लिए एप्लीकेशन प्रोग्राम कौन सी भाषा प्रयोग करता है ?
    डीएमएल
    डीडीएल
    क्वेरी लैंग्वेज
    उपरोक्त सभी
    DBMS में कमिट और रोल बैक किसका उदाहरण है
    टीक्यूएल
    डीडीएल
    डीक्यूएल
    डीएमएल
    डेटा बेस में एंटिटी की प्रॉपर्टी को प्रदर्शित करते हैं
    टपल
    सेंटिग
    डिग्री
    एट्रीब्यूट
    फाइल के टाइप ......... द्वारा प्रदर्शित होता है ?
    एट्रीब्यूट
    प्रापर्टी
    फाइल नेम
    एक्सटेशन
    इनमें से कौन DBMS सॉफ्टवेयर का प्रकार है ?
    MySQL
    यूटीलिटी
    एमएस ऑफिस
    डाटा
    निम्न में से कौन माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस डाटाबेस आब्जेक्ट का प्रकार नहीं है ?
    क्वेरीज
    वर्कबुक
    फॉर्म
    टेबल्स
    डाटाबेस में संग्रहित डेटा की पूरी तस्वीर को कहते हैं ?
    सिस्टम फ्लोचार्ट
    रिकॉर्ड
    डी.बी.एम.एस
    स्कीमा
    एक डाटा फील्ड में करैक्टर के सबसेट को कहा जाता है ?
    फाइल
    रिकॉर्ड
    बाइट
    डाटा स्ट्रिंग
    स्टोरेज के लिए डाटा को एक साथ समूहीकृत करने को कहा जाता है ।
    रिकॉर्ड
    स्ट्रिंग
    लिस्ट
    टाइटल
    निम्न में से कौन सा टर्म डाटाबेस स्ट्रक्चर को वर्णित नहीं करता जिसे डीबीएमएस कई फाइलों से डाटा को लिंक करते हैं ?
    नेटवर्क
    स्ट्रक्चरल
    रिलेशनल
    उपरोक्त सभी
    वह फीचर ....... जो डेटाबेस को केवल निश्चित रिकॉर्ड डेटाबेस में एक्सेस करने की अनुमति देता है ।
    फॉर्म
    रिपोर्ट
    क्वेरी
    टेबल्स
    प्रत्येक एट्रिब्यूट के वैल्यू के सेट को कहा जाता है ।
    स्कीमा
    डोमेन
    रिलेशन
    टपल
    प्राइमरी ' की ' के पास होनी चाहिए ।
    नॉट नल
    यूनिक
    दोनों 1 और 2
    इनमें से कोई नहीं
    डेटाबेस के लॉजिकल डिजाइन को . .कहा जाता है ।
    डाटाबेस इंस्टांस
    डाटाबेस स्नैपशॉट
    डाटाबेस स्कीमा
    ऊपर के सभी
    डेटाबेस में एक समय में डेटा के स्नैपशॉट को ............. कहा जाता है ।
    डाटाबेस स्नैपशॉट
    डाटाबेस स्कीमा
    डाटाबेस इंस्टेंस
    ऊपर के सभी
    निम्न में से कौन सा यूनरी ऑपरेशन नहीं है ?
    सेलेक्ट
    यूनियन
    रीनेम
    प्रोजेक्ट
    निम्न में से कौन सा बाइनरी आपरेशन नहीं है ?
    यूनियन
    सेट डिफरेंस
    प्रोजेक्ट
    इनमें से कोई नहीं
    रॉ फैक्ट्स और आंकड़े .कहलाते हैं ।
    सूचना
    प्रोग्राम
    स्नैपशॉट
    इनमें से कोई नहीं
    एक SQL डाटाबेस से रिलेशन हटाने के लिए कमांड ........... है ।
    Delete table < table name >
    Drop table < table name >
    Alter table < table name >
    Erase table < table name >
    प्राथमिक कुंजी के साथ की एंटिटी को कहा जाता है ?
    स्ट्रांग एंटिटीज
    प्राइमरी एंटिटीज
    वीक एंटिटीज
    प्राइमरी की
    E - R डायग्राम में , शब्द कॉर्डिनलिटी पद के लिए एक पर्याय है ।
    डिग्री
    एंटिटी
    एट्रीब्यूट
    कार्टीसियन
    एसक्यूएल में TRUNCATE स्टेटमेंट एक --- -है ।
    डीसीएल स्टेटमेंट
    टीसीएल स्टेटमेंट
    डीडीएल स्टेटमेंट
    डी एम एल स्टेटमेंट
    एसक्यूएल में डिफॉल्ट डेट फॉर्मेट होता है ।
    DD - MM - YYYY
    DD - MON - YY
    DD - MM - YYYY
    DD - MM - YY
    एक दिनांक , में घंटों की संख्या जोड़ने के लिए निम्न में से किस स्टेटमेंट का प्रयोग किया जाता
    दिनांक + घंटे की संख्या
    दिनांक + नंबर
    दिनांक + नंबर / 24
    दिनांक + घंटा / 30
    डेटा डिक्शनरी , एक विशेष फाइल होती है , जिसमें होता है
    सभी फाइलों में सभी फील्ड के नाम
    सभी फाइलों में सभी फील्ड का डेटाटाइप
    सभी फाइलों में सभी फील्ड की चौड़ाई
    उपरोक्त सभी
    एक कमांड जो आपको रिकॉर्ड से एक या उससे ज्यादा फील्ड को बदलने की अनुमति देता है ?
    इंसर्ट
    लुक अप
    मॉडीफाई
    उपरोक्त सभी
    एक बड़े डीबीएमएस में ?
    प्रत्येक सब स्कीमा , लॉजिकल स्कीमा में प्रत्येक फील्ड को शामिल रखता है
    प्रत्येक उपयोगकर्ता प्रत्येक सब स्कीमा का उपयोग कर सकते
    प्रत्येक उपयोगकर्ता पूरे डेटाबेस का केवल एक छोटा सा हिस्सा देख सकते हैं
    उपरोक्त सभी
    डी बी एम एस की अपेक्षा फाइल का प्रयोग करना तब अच्छा होता है जब ......
    डेटा के बीच काम्प्लेक्स रिलेशनशिप
    रियल टाइम की आवश्यकता हो
    एक से अधिक उपयोगकर्ता जो डेटा को एक्सेस करना चाहते हैं ।
    उपरोक्त सभी
    कॉन्सेप्चुअल मॉडल है ।
    सॉफ्टवेयर पर निर्भर
    हार्डवेयर पर निर्भर
    दोनों हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से स्वतंत्र
    दोनों हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर पर निर्भर
    वह रिलेशनशिप क्या कहलाता है जो दो एंटिटी के बीच होता है ?
    क्वार्टरनरी
    बाइनरी
    टर्नरी
    यूनेरी
    निम्नलिखित आपरेशन में से कौन सा तब प्रयोग किया जाता है जब हम केवल टेबल के कुछ कॉलम में रूचि रखते हैं ?
    प्रोजेक्शन
    यूनियन
    ज्वाइन
    सेलेक्शन
    निम्न में से कौन एक वैलिड एसक्यूएल प्रकार है ?
    कैरेक्टर
    न्यूमेरिक
    फ्लोट
    उपरोक्त सभी
    एक पंक्ति के लिए आरडीबीएमएस टर्मिनोलॉजी
    डिग्री
    एट्रिब्यूट
    रिलेशन
    टपल
    निम्नलिखित ऑपरेशन में किसकी जरूरत भाग लेने वाले रिलेशन को यूनियन कम्पेटिबल होने की है ?
    इन्टर्सेक्शन
    यूनियन
    डिफरेंस
    उपरोक्त सभी
    डीडीएल का पूर्ण रूप .....
    डिटेल्ड डेटा लैंग्वेज
    डाटा डेरिवेशन भाषा
    डेटा डेफिनीशन लैंग्वेज
    डायनेमिक डेटा लैंग्वेज
    निम्न में से कौन सा एक व्यू का एक फायदा है ?
    डाटा सिक्युरिटी
    जटिल प्रश्नों को छिपाना
    डेराइव्ड कॉलम
    उपरोक्त सभी
    कौन सा डेटाबेस लेवल यूजर के निकटतम होता है ?
    कान्सेप्चुअल
    फिजिकल
    इंटर्नल
    एक्सटर्नल
    निम्न में कौन सा दो तरीका है जिसमे एंटिटी रिलेशनशिप में पार्टिसिपेट कर सकता है ?
    कुल और आंशिक
    एक्टिव और पैसिव
    सरल और जटिल
    उपरोक्त सभी
    R1 और R2 के बीच यूनियन आपरेशन के परिणाम में शामिल होते है ।
    R2 के सभी टपल
    R1 के सभी टपल
    R1 और R2 के सभी टपल
    R1 और R2 के वे सभी टपल जो उनमे उभयनिष्ठ स्तम्भ में होते है ।
    निम्नलिखित में से कौन सा एसक्यूएल में एक तुलना ऑपरेटर है ?
    LIKE
    BETWEEN
    =
    उपरोक्त सभी
    . . . . . . . . . एक प्रोसेस है जब दो एंटिटी के बीच रिलेशन को एक एंटिटी के रूप में जाना जाता है ।
    एग्रीगेशन
    नॉर्मलाइजेशन
    स्पेशलाइजेसन
    जनरलाइजेसन
    एक ईआर डायग्राम में , अंडरलाइंग लाइनों के साथ दीर्घवृत्त का प्रयोग प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है ?
    एट्रीब्यूट
    कम्पोजिट एट्रीब्यूट
    मल्टीवैल्यू एट्रिब्यूट
    की ' एट्रिब्यूट
    . . . . . . . . . . . . कंस्ट्रेट का प्रयोग उस क्रिया को रोकने के लिए किया जाता है जो टेबल के बीच लिंक को तोड़ती है ।
    फॉरेन की
    प्राइमरी ' की '
    चेक
    नॉट नल
    डाटा बेस की एक टेबल में डिग्री को दर्शाया जाता है
    रो की कुल संख्या से
    टेबल में कॉलम से
    टेबल में रो से
    कॉलम की कुल संख्या से

    Download PDF

    Download & Share PDF With Friends

    Download PDF
    Free
    Knowledge Hub

    Your Knowledge Booster..!

    Post a Comment (0)
    Previous Post Next Post