Rajasthan Police Constable GK Part - 7

Rajasthan Police Constable GK Part - 7

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए उपयोगी प्रश्न

  • नीचे दी गयी क्विज में 30 प्रश्न हैं ।
  • Telegram Quiz

    अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=ErBFRBbU

    Online Quiz

    गूगल पर इस क्विज को हल करने के लिए यहां क्लिक करें - https://forms.gle/c2eBnrkiJ6yWATog9


    हिमालय की किस तितली को 88 वर्षों के बाद भारत की सबसे बड़ी तितली होने की उपाधि दी गई है ?
    प्लेन टाइगर तितली
    कॉमन क्रो तितली
    गोल्डन बर्डविंग तितली
    ग्रास येलो तितली
    किस राज्य सरकार ने डॉक्यूमेंट को स्कैन करने के लिए सेल्फ स्कैन पोर्टल को लॉन्च किया है ?
    पंजाब
    बिहार
    तमिलनाडु
    पश्चिम बंगाल
    किस राज्य सरकार ने ' देहिंग पटकाई वन्यजीव अभयारण्य ' को एक ' राष्ट्रीय उद्यान ' के रूप में अपग्रेड करने का निर्णय किया ?
    असम
    कर्नाटक
    तमिलनाडु
    पंजाब
    भारतीय सेना ने हाल ही जवानों को फेसबुक , टिकटॉक समेत कितने एप्स डिलीट करने का निर्देश दिया है ?
    75 ऐप्स
    62 ऐप्स
    46 ऐप्स
    89 ऐप्स
    अजमेर से प्राप्त बड़ली के शिलालेख में किस धर्म की जानकारी मिलती है ?
    शैव धर्म
    वैष्णव धर्म
    बौद्ध धर्म
    जैन धर्म
    राणा सांगा और बाबर के मध्य खानवा का युद्ध कब लड़ा गया ?
    18 फरवरी , 1527
    17 मार्च , 1527
    13 मार्च , 1527
    16 फरवरी , 1527
    छठी शताब्दी ई.पू. शुक्तिमती राजधानी थी ?
    पंचाल की
    चेदि की
    कुरु की
    अवन्ति की
    किस कम्पनी ने सर्वप्रथम भारत में रेल यात्रा प्रारंभ की ?
    मद्रास रेलवे
    अवध तिरहुत रेलवे
    ग्रेट इंडियन पेनिनसुला रेलवे
    ईस्टर्न रेलवे
    छह वर्ष की आयु से 14 वर्ष की आयु के बीच के सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकार
    सांविधिक अधिकार है
    मूल अधिकार है
    राज्य के नीति सिद्धांतों में सम्मिलित है
    उपर्युक्त में से कोई नहीं
    पेनिसिलीन किससे प्राप्त की जाती है ?
    फफूंद
    जीवाणु
    शैवाल
    वायरस
    भारतीय भाषाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से ऑल इंडिया रेडियो ' ने हाल ही किस भाषा में पहले समाचार कार्यक्रम का प्रसारण किया ?
    हिन्दी
    पंजाबी
    भोजपुरी
    संस्कृत
    अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण के प्रथम अध्यक्ष के रूप में निम्नलिखित में से किसे नियुक्त किया गया है ?
    इंजेती श्रीनिवास
    मनमोहन कुमार
    विक्रम सेठ
    राहुल सचदेवा
    किस राज्य ने उद्योगपतियों और बेरोजगार युवाओं के बीच एक सेतु के रूप में काम करने वाले नए महा जॉब्स पोर्टल की शुरुआत की है ?
    झारखंड
    महाराष्ट्र
    हिमाचल प्रदेश
    बिहार
    केंद्र सरकार हाल ही कितने लाख करोड़ रुपए का कृषि अवसंरचना कोष स्थापित करने को मंजूरी दे दी है ?
    एक लाख करोड़ रुपए
    दो लाख करोड़ रुपए
    पांच लाख करोड़ रुपए
    तीन लाख करोड़ रुपए
    तिलवाड़ा पशु मेला किस लोक देवता की स्मृति में आयोजित किया जाता है ?
    पाबूजी
    तेजाजी
    रामदेवजी
    मल्लीनाथजी
    1582 ई . में महाराणा प्रताप की दिवेर - विजय समय वहां का अधिकारी था ?
    शाहबाज खान
    सुल्तान खान
    अब्दुल्ला खान
    अब्दुर्रहीम खानखाना
    निम्नलिखित में से कौन एक मगध साम्राज्य की राजधानी नहीं रहा ?
    कौशाम्बी
    पाटलिपुत्र
    राजगृह
    गिरिव्रज
    महारानी विक्टोरिया को भारत की साम्राज्ञी नियुक्त किया गया
    1877 में
    1885 में
    1858 में
    1876 में
    अनुच्छेद 19 ( 2 ) के अंतर्गत ' हिकलिन टेस्ट ' संबंधित है ?
    शालीनता एवं नैतिकता
    भारत की अखंडता
    मानहानि
    उपरोक्त में से कोई नहीं
    दुग्ध शर्करा ' है ?
    सुक्रोज
    लैक्टोज
    माल्टोज
    गैलेक्टोज
    मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में निम्नलिखित में से किसे नियुक्त किया गया है ?
    दीपक त्यागी
    मोहन सेठी
    रामेश्वर शर्मा
    अजय कुमार
    हाल ही किस राज्य सरकार ने चीनी उपकरण व डिवाइस का इस्तेमाल न करने की घोषणा की है ?
    पंजाब
    उत्तराखंड
    बिहार
    झारखंड
    भारत और अफगानिस्तान के बीच हाल ही शैक्षिक अवसंरचना के विकास के लिए कितने समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए ?
    5
    7
    8
    3
    अखिल भारतीय शिक्षा परिषद् ने एमसीए पाठ्यक्रम की अवधि 3 साल से घटाकर कितने साल करने का निर्णय लिया है ?
    दो साल
    एक साल
    एक साल आठ महीना
    दो साल छह महीना
    लोहागढ़ दुर्ग ' जिस जिले में है , वह है -
    भरतपुर
    जयपुर
    जैसलमेर
    जोधपुर
    शिल्प शास्त्री मण्डन द्वारा रचित ग्रंथ ' रूप मण्डन ' का सम्बंध किस विषय से है ?
    राज प्रासाद
    मूर्तिकला
    वास्तुकला
    चित्रकला
    कर्नाटक युद्ध किन - किन के मध्य लड़ा गया ?
    अंग्रेज व फ्रांसीसी
    हैदर अली व मराठे
    अंग्रेज व डच
    अंग्रेज व मराठे
    रामानुजाचार्य किससे संबंधित है ?
    द्वैतवाद
    एकेश्वरवाद
    विशिष्टाद्वैत
    भक्ति
    वर्तमान समय में भारतीय संविधान के अंतर्गत संपत्ति का अधिकार एक
    मौलिक अधिकार
    नैतिक अधिकार
    वैधानिक अधिकार
    उपर्युक्त में से कोई नहीं
    किसकी उपस्थिति के कारण गाय के दूध का रंग पीला होता है ?
    जैन्थोफिल
    राइबोफ्लेविन
    कैरोटिन
    राइब्यूलोस

    Download PDF

    Download & Share PDF With Friends

    Download PDF
    Free
    Knowledge Hub

    Your Knowledge Booster..!

    Post a Comment (0)
    Previous Post Next Post