RRB Group D Chemistry Previous Years Questions In Hindi - रेलवे भर्ती परीक्षाओं में पूछे गये रसायन विज्ञान के प्रश्न

RRB Group D Chemistry Previous Years Questions In Hindi
  • नीचे दी गयी क्विज में 198 प्रश्न हैं ।
  • Telegram Quiz

    अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=dtYazHPg

    Online Quiz

    गूगल पर इस क्विज को हल करने के लिए यहां क्लिक करें - https://forms.gle/yb4pD7FSh1SJ2TKFA


    निम्न में से कौन - सा कथन गलत है ?
    वायुमण्डलीय दाब पर वह तापमान जिस पर ठोस पिघलकर द्रव बन जाता है , गलनांक कहलाता है
    प्लाज्मा अवस्था में , उच्च ताप द्रव्य के परमाणु आयनित अवस्था में होते हैं
    द्रव्य की वह अवस्था , जिसका आकार एवं आयतन दोनों निश्चित होते हैं ठोस कहलाती है ।
    द्रव्य की वह अवस्था जो अत्यधिक उच्च ताप पर प्राप्त होती है , बोस - आइंस्टीन कंडेनसेट कहलाती है
    पदार्थ के परमाणुवाद के प्रणेता थे
    मेण्डलीफ
    आवोगाद्रो
    रदरफोर्ड
    डाल्टन
    किसी पदार्थ का वह सूक्ष्मतम कण जिसका विभाजन नहीं हो सकता , कहलाता है
    तत्व
    यौगिक
    परमाणु
    अणु
    निम्न में आविष्कार आविष्कारक का कौन - सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
    इलेक्ट्रॉन - जे जे थॉमसन
    प्रोटॉन - रदरफोर्ड
    फोटॉन - यूकावा
    न्यूट्रॉन - चैडविक
    परमाणु के नाभिक में होता है
    इलेक्ट्रॉन एवं न्यूट्रॉन
    प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
    प्रोटॉन एवं इलेक्ट्रॉन
    उपरोक्त में से कोई नहीं
    एक तत्व का परमाणु क्रमांक 19 तथा द्रव्यमान संख्या 39 है । उसके नाभिक में न्यूट्रॉनों की संख्या होगी
    10
    49
    30
    20
    परमाणु के नाभिक में उपस्थित प्रोटॉनों की संख्या को कहा जाता है -
    प्रोटॉनों की कुल संख्या
    परमाणु क्रमांक
    परमाणु भार
    द्रव्यमान संख्या
    सामान्य ताप एवं दाब पर विभिन्न गैसों के एक ग्राम अणु का आयतन होता है
    2.24 लीटर
    0.224 लीटर
    22.4 लीटर
    224.0 लीटर
    एक मोल में कुल परमाणुओं की संख्या है
    6.023 × 10²³
    6.023 ×10²¹
    60.23 ×10²³
    602.3 × 10²³
    निम्न में सार्वत्रिक विलायक है
    जल
    नेफ्था
    ईथर
    ऐल्कोहॉल
    रेडियोसक्रियता का पता सर्वप्रथम किसने लगाया था ?
    हेनरी बैकुरल
    मैडम क्यूरी
    आइन्सटीन
    रदरफोर्ड
    अम्ल का जलीय विलयन नीले लिटमस पर क्या प्रतिक्रिया करता है ?
    लाल कर देता है
    पीला कर देता है
    हरा कर देता है
    कुछ असर नहीं होता
    रक्त का pH मान क्या है ?
    6.4
    4.8
    7.4
    -8.4
    शुद्ध जल का pH होता है
    9
    6
    8
    7
    ड्यूटीरियम में होता है
    एक न्यूट्रॉन एवं दो प्रोटॉन
    दो न्यूट्रॉन एवं एक प्रोटॉन
    एक न्यूट्रॉन एवं एक प्रोटॉन
    दो न्यूट्रॉन एवं दो प्रोटॉन
    ऑक्सीकरण में
    इलेक्ट्रॉन ग्रहण किए जाते हैं
    प्रोटॉन मुक्त किए जाते हैं
    प्रोटॉन ग्रहण किए जाते हैं
    इलेक्ट्रॉन मुक्त किए जाते हैं
    आधुनिक आवर्त नियम का प्रतिपादन किसने किया था ?
    मोसले ने
    न्यूलैण्ड ने
    मेण्डलीफ ने
    मेण्डल ने
    सबसे अधिक विद्युत ऋणात्मक तत्व है
    क्लोरीन
    ब्रोमीन
    आयोडीन
    फ्लुओरीन
    आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार क्या है ?
    परमाणु क्रमांक
    परमाणु द्रव्यमान
    परमाणु घनत्व
    उपरोक्त में से कोई नहीं
    मेण्डलीफ के अनुसार तत्वों के गुण निम्न में से किसके आवर्ती फलन होते हैं ?
    परमाणु भार के
    परमाणु घनत्व के
    परमाणु क्रमांक के
    इन सभी के
    “हेमेटाइट” किस धातु का अयस्क है ?
    ऐलुमिनियम
    लोहा
    सोना
    बॉक्साइट
    निम्न में से कौन ऐलुमिनियम की मिश्रधातु है ?
    मैग्नेलियम
    काँसा
    जर्मन सिल्वर
    पीतल
    “जर्मन सिल्वर” किसका मिश्रण होता है ?
    जस्ता एवं तौबा
    ताँबा , जस्ता एवं निकिल
    ताँबा , जस्ता एवं ऐलुमिनियम
    पीतल , ताँबा एवं निकिल
    “पीतल” किसका मिश्रण होता है ?
    ताँबा + निकिल
    ताँबा + जस्ता
    ताँबा + ऐलुमिनियम
    ताँबा + स्ट्रांशियम
    ऐलुमिनियम का निम्न में से किस अयस्क से निष्कर्षण किया जाता है ?
    बॉक्साइट
    कोरण्डम
    फेल्सपॉर
    ये सभी
    “पिच ब्लैण्ड” निम्न में से किस धातु का अयस्क है ।
    कोरण्डम
    यूरेनियम
    क्रोमियम
    मिलेराइट
    निम्न में से कौन - सा तथ्य सत्य है ?
    अधातु चमकहीन , भंगुर , उष्मा एवं विद्युत के कुचालक होते हैं
    समांगी मिश्रण में प्रत्येक भाग का संघटन समान होता है
    तत्वों को भौतिक या रासायनिक विधियों द्वारा पुनः सरल पदार्थों में विभाजित किया जा सकता है
    उपरोक्त में से कोई नहीं
    एक विलयन में हाइड्रोजन आयन ( H⁺ ) सान्द्रण 1×10⁻⁷ मोल / लीटर है । विलयन का pH मान होगा
    7
    0
    6
    8
    किसी विलयन का pH मान 4 है । इसमें उपस्थित हाइड्रोजन आयन [ H⁺ ] की सान्द्रता है
    1×10⁻⁸ मोल / लीटर
    1×10⁻¹⁴ मोल / लीटर
    1×10⁻⁷ मोल / लीटर
    1×10⁻⁴ मोल / लीटर
    जल में अस्थायी कठोरता का प्रमुख कारण क्या है ?
    कैल्सियम एवं मैग्नीशियम के नाइट्रेट्स
    कैल्सियम एवं मैग्नीशियम के सल्फेट्स
    कैल्सियम एवं मैग्नीशियम के बाइकार्बोनेट्स
    उपरोक्त सभी
    जल की कठोरता कैसे दूर की जाती है ?
    जल में ब्लीचिंग पाउडर डालकर
    जल में डी डी टी डालकर
    जल में क्लोरीन डालकर
    जल में सोडियम कार्बोनेट डालकर
    जल की स्थायी कठोरता का प्रमुख कारण है
    कैल्सियम एवं मैग्नीशियम के सल्फेट्स
    कैल्सियम एवं मैग्नीशियम के नाइट्रेट्स
    उपरोक्त दोनों
    कैल्सियम एवं मैग्नीशियम के बाइकार्बोनेट्स
    साधारण काँच ( glass ) निम्न में से किसका मिश्रण होता है ?
    कैल्सियम सिलिकेट
    सोडियम सिलिकेट
    सिलिका
    उपरोक्त सभी का
    वायुयान की ट्यूबों में कौन - सी गैस भरी रहती है ?
    नियॉन
    हीलियम
    रेडॉन
    ऑर्गन
    गुब्बारे में निम्न में से कौन - सी गैस भरी होती है ?
    ऑर्गन
    रेडॉन
    नियॉन
    हीलियम
    फोटोग्राफी में प्रयुक्त हाइपो विलयन का रासायनिक नाम है
    सिल्वर ब्रोमाइड
    कैल्सियम कार्बोनेट
    सोडियम थायोसल्फेट
    सोडियम सिलिकेट
    हँसाने वाली गैस है
    अमोनियम क्लोराइड
    नाइट्रस ऑक्साइड
    नाइट्रोजन परॉक्साइड
    अमोनिया
    निम्न में से किसमें कार्बन की प्रतिशतता अधिक होती है ?
    ढलवाँ लोहा
    स्टील
    पिटवाँ लोहा
    उपरोक्त में से कोई नहीं
    वैसे पदार्थ जिनके रासायनिक गुण समान एवं भौतिक गुण भिन्न हों , कहलाते हैं
    समभारिक
    समावयवी
    अपररूप
    बहुलक
    पेन्सिल बनाने में प्रयुक्त कार्बन है
    ग्रेफाइट
    हीरा
    टिन
    लेड
    एक ही अणुसूत्र वाले विभिन्न यौगिकों को कहा जाता है
    समावयवी
    समभारिक
    अपररूप
    बहुलक
    हीरा एवं ग्रेफाइट
    समस्थानिक हैं
    कार्बन के अपररूप हैं
    समावयवी हैं
    धातु हैं
    पॉलीथीन निम्न में से किसका बहुलक है ?
    सेलुलोस
    एथिलीन
    एनीलीन
    इनमें से कोई नहीं
    निम्न में सबसे उत्तम कोटि का कोयला कौन है ?
    लिग्नाइट
    पीट
    एन्थासाइट
    बिटुमिनस
    द्रवित पेट्रोलियम गैस ( एल पी जी ) निम्न में से किसका मिश्रण होता है ?
    ब्यूटेन एवं मेथेन
    प्रोपेन एवं आइसोटोन
    एथेन , ब्यूटेन एवं प्रोपेन
    ब्यूटेन एवं एथेन
    किसी ईंधन के अपस्फोटरोधी गुण को दर्शाती है
    ऑक्टेन संख्या
    प्राकृतिक संख्या
    परमाणु संख्या
    ये सभी
    सी एन जी में सर्वाधिक मात्रा में उपस्थित कार्बन का यौगिक है
    मेथेन
    ब्यूटेन
    प्रोपेन
    एथेन
    “एस्प्रीन” का रासायनिक नाम है
    ऐस्कार्बिक अम्ल
    ऐसीटल सैलीसिलिक अम्ल
    साइट्रिक अम्ल
    साइनोकोवाल्मीन
    मोटर वाहनों के धुएँ से निकलने वाली सर्वाधिक विषैली गैस है
    कार्बन मोनोऑक्साइड
    मेथेन
    कार्बन डाइऑक्साइड
    क्लोरो - फ्लोरो कार्बन
    “जल का जमकर बर्फ बनना” निम्न में कौन - सा परिवर्तन है ?
    रासायनिक परिवर्तन
    तीव्र परिवर्तन
    भौतिक परिवर्तन
    अवांछनीय परिवर्तन
    “दूध से दही बनना” निम्न में कौन - सा परिवर्तन है ?
    रासायनिक परिवर्तन
    भौतिक परिवर्तन
    ऊष्माक्षेपी परिवर्तन
    मन्द परिवर्तन
    किसी अभिक्रिया के वेग को सर्वाधिक प्रभावित करता है
    ताप
    जल
    वायु
    इनमें से कोई नहीं
    लौह धातु पर जिंक की परत चढ़ाने की क्रिया को कहा जाता है
    वल्कनीकरण
    गैल्वेनीकरण
    जस्तीकरण
    संक्षारण
    निम्न में कौन - सी गैस चूने के जल को दूधिया कर देती है ?
    ऑर्गन
    कार्बन डाइऑक्साइड
    क्लोरीन
    नाइट्रोजन
    किस तापमान पर पानी , तरल एवं ठोस दोनों स्थितियों में विद्यमान हो सकता है ? 🎖RRB " ग्रुप डी " 2018
    100 ° C
    -1 ° C
    -100 ° C
    0 ° C
    जब आप अपनी हथेली पर ऐसीटोन डालते हैं ओर आपकी हथेलियाँ में ठंडक महसूस होती है । दी गई अभिक्रियाओं में से ऐसा किस एक के कारण होता है ? 🎖RRB " ग्रुप डी " 2018
    संलयन
    उर्ध्वपातन
    वाष्पन
    संघनन
    फॉस्फोरस की परमाण्विकता क्या है ? 🎖RRB " ग्रुप डी 2018
    द्विपरमाणुक
    चतुःपरमाणुक
    एकपरमाणुक
    बहुपरमाणुक
    MgO का विलयन . . . . . . . . .होता है । 🎖RRB " ग्रुप डी " 2018
    उभयधर्मी
    उदासीन
    क्षारीय
    अम्लीय
    निम्न में किस तत्व का क्वथनांक एवं गलनांक उच्च होता है ?🎖 RRB " ग्रुप डी 2018
    सोना
    लीथियम
    टंगस्टन
    ऑसमियम
    बाह्यतम कोश में उपस्थित इलेक्ट्रॉन्स की संख्या को . . . . . . . . . कहा जाता है । 🎖RRB " ग्रुप डी 2018
    संयोजक इलेक्ट्रॉन
    संयोजक प्रोटॉन
    संयोजक परमाणु
    संयोजक क्रमांक
    निम्नलिखित में सबसे दुर्बल अम्ल है । 🎖RRB " ग्रुप डी 2018
    फॉर्मिक अम्ल
    ऑक्सेलिक अम्ल
    हाइड्रोफ्लोरिक अम्ल
    बेन्जोइक अम्ल
    . . . . . . . . . . .धातु का क्षय नहीं होता 🎖RRB " ग्रुप डी 2018
    प्लेटिनम
    कैल्सियम
    मैग्नीशियम
    लोहा
    चाकू से निम्नलिखित में से किस धातु को काटा जा सकता है ? 🎖RRB " ग्रुप डी 2018
    सोडियम
    ताँबा
    प्लेटिनम
    ऐलुमीनियम
    निम्नलिखित में से कौन - सी धातु सबसे अधिक आघातवर्धनीय है ? 🎖RRB " ग्रुप डी " 2018
    Ag
    Al
    Na
    Zn
    जब कैल्सियम ऑक्साइड पानी के साथ अभिक्रिया . . . . . . . . . . का निर्माण उत्पाद के रूप में होता है । 🎖RRB " ग्रुप डी " 2018
    कैल्सियम
    कैल्सियम ऑक्साइड
    कास्टिक चूना
    ताँबा
    आधुनिक आवर्त सारणी के समूह. . . . . . . . . . में 2,8 , 6 के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास वाला एक तत्व रखा गया है 🎖RRB " ग्रुप डी 2018
    8
    16
    6
    18
    .. . . . . . . . . . . . समूह से सम्बन्धित तत्वों को " डी " ब्लॉक तत्व के रूप में जाना जाता है । 🎖RRB " ग्रुप डी " 2018
    1 और 2
    3 और 12
    3 से 10
    13 से 18
    मेण्डलीफ की आवर्त सारणी में , तत्वों को किस क्रम में व्यवस्थित किया गया था ? 🎖RRB " ग्रुप डी 2018
    परमाणु द्रव्यमानों के घटते क्रम में
    परमाणु द्रव्यमानों के बढ़ते क्रम में
    परमाणु क्रमांकों के घटते क्रम में
    परमाणु क्रमांकों के बढ़ते क्रम में
    पहले समूहों के तत्वों को कहा जाता है । 🎖RRB " ग्रुप डी " 2018
    क्षार धातुएँ
    क्षारीय धातुएँ
    निष्क्रिय गैसें
    हैलोजन
    जब लोहे को . . . . . . और . . . . . . . के साथ मिश्रित किया जाता है , तो हमें स्टेनलेस स्टील मिलता है । 🎖RRB " ग्रुप डी 2018
    Ni , Ca
    Ni , Cu
    Ni , Co
    Ni , Cr
    निम्नलिखित में से कौन सा विभिन्न रूपों में मौजूद हो सकता है ? 🎖RRB " ग्रुप डी 2018
    सिलिकन
    मैग्नीशियम
    कार्बन
    पोटैशियम
    क्योंकि कार्बन चतुः - संयोजक होने के कारण और उसके सहसंयोजक बन्ध बनाने के कारण , कार्बन . . . . . . . दर्शाता है ।
    शृंखलाबन्धन
    एकल सहसंयोजक बन्ध
    हाइड्रोकार्बन
    अपररूपता
    निम्न यौगिकों से ऐल्कोहॉल पहचानें । 🎖RRB " ग्रुप डी " 2018
    CH₃Cl
    CH₃COOH
    CH₃OH
    CH₃CO
    निम्न में से कौन सुमेलित है ? 🎖RRB " ग्रुप डी " 2018
    ब्यूटेन : C₄H₁₀
    पेन्टेन : C₄H₈
    एथेन : C₂H₆
    मिथेन : C₃H₈
    . . . . . . . .का गलनांक और क्वथनांक अतिउच्च होता है । 🎖RRB " ग्रुप डी " 2018
    हीरे
    ग्रेफाइट
    चारकोल
    फुलरीन
    निम्नलिखित में से कौन - सा ऊर्जा का स्रोत है जो परम्परागत जीवाश्म ईंधन का एक विकल्प है ? 🎖RRB " ग्रुप डी " 2018
    प्राकृतिक गैस
    पेट्रोलियम
    कोयला
    नाभिकीय पदार्थ
    LPG का मुख्य घटक क्या है ? 🎖RRB ग्रुप डी 2018
    एथेन
    ब्यूटेन
    मेथेन
    प्रोपेन
    सी एन जी का मुख्य घटक क्या है 🎖RRB " ग्रुप डी " 2018
    मेथेन
    ऐथेन
    ब्यूटेन
    प्रोपेन
    हाइड्रोजन बम किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ? 🎖RRC " ग्रुप डी " हाजीपुर 08.12.2013
    नाभिकीय संलयन
    नाभिकीय विखण्डन
    रेडियोधर्मिता
    ऊष्मागतिकी
    न्यूट्रॉन की समान संख्या वाले भिन्न तत्वों के परमाणुओं को क्या कहते हैं ? 🎖RRC " ग्रुप डी " हाजीपुर 08.12.2013
    आइसोटोप
    आइसोमर
    आइसोबार
    आइसोटोन
    कौन - सा नियम यह कहता है कि “स्थिर दाब पर किसी गैस की नियत मात्रा का आयतन उसके परमताप का सीधा अनुपाती होता है ।” ? 🎖RRC " ग्रुप डी " हाजीपुर 08.12.2013
    पास्कल का नियम
    बॉयल का नियम
    न्यूटन का नियम
    चार्ल्स का नियम
    इनमें से कौन - सी धातु एक द्रव है ? 🎖RRC " ग्रुप डी " दिल्ली 08.12.2013
    जस्ता
    सोडियम
    ऐलुमिनियम
    पारा
    इनमें से कौन - सी गैस बुदबुदेदार पेय में घुली रहती है ? 🎖RRC " ग्रुप डी " दिल्ली 08.12.2013
    ऑर्गन
    कार्बन डाइऑक्साइड
    ऑक्सीजन
    कार्बन मोनोऑक्साइड
    किस विधि के द्वारा समुद्री जल से नमक प्राप्त किया जाता है ?🎖 RRC " ग्रुप डी " अहमदाबाद 08.12.2013
    निथारन विधि
    छनन विधि
    वाधन विधि
    उपरोक्त में से कोई नहीं
    निम्नलिखित में से कौन - सा मृदा - प्रदूषण का एक कारण नहीं है ? 🎖RRC " ग्रुप डी " अहमदाबाद 08.12.2013
    जल संवर्द्धन
    पानी का अत्यधिक उपयोग
    फरालों की पैदावार के लिए रासायनिक उर्वरक का अति उपयोग
    जमीन में प्रदूषित जल एवं रासायनिक कचरे का डालना
    प्राकृतिक रूप से लिटमस किस रंग का होता 🎖RRC " ग्रुप डी अहमदाबाद 08.12.2013
    लोहित ( बैंगनी )
    नीला
    लाल
    पीला
    इलेक्ट्रॉन विद्युत आवेश के किस किस्म का उपपरमाणु कण है ? 🎖RRC " ग्रुप डी इलाहाबाद 08.12.2013
    ऋणात्मक
    धनात्मक
    तटस्थ
    इनमें से कोई नहीं
    निम्नलिखित में से किसने क्वाण्टम सिद्धान्त का प्रतिपादन किया ? 🎖RRC " ग्रुप डी इलाहाबाद 08.12.2013
    मेक्स प्लेंक
    जे जे थॉमसन
    रदरफोर्ड
    एलबर्ट आइंस्टीन
    सोडियम का परमाणु क्रमांक क्या है ? 🎖RRC " ग्रुप डी " इलाहाबाद 08.12.2013
    14
    12
    11
    13
    निम्नलिखित में से किस धातु में उच्चतम विद्युत चालकता होती है ? 🎖RRC " गुप डी इलाहाबाद 08.12.2013
    सोना
    चाँदी
    जस्ता
    ताँबा
    पुरातात्विक स्थलों में प्राप्त जैव - अवशेषों की आयु के आकलन के लिए किस तकनीक का प्रयोग किया जाता है ? 🎖RRC " ग्रुप डी " इलाहाबाद 08.12.2013
    जैविक घड़ी
    कार्बन डेटिंग
    परमाणु घड़ी
    यूरेनियम डेटिंग
    निम्नलिखित में से किन गैसों का समूह पर्यावरण में “ग्रीनहाऊस प्रभाव” में योगदान देता है ? 🎖RRC " ग्रुप डी " इलाहाबाद 08.12.2013
    सल्फर डाइऑक्साइड
    हाइड्रोजन एवं ओजोन
    अमोनिया एवं नाइट्रस ऑक्साइड
    कार्बन डाइऑक्साइड एवं मेथेन
    अशोधित पेट्रोलियम से हाइड्रोकार्बन को अलग करने की सबसे आम विधि है 🎖RRC " ग्रुप डी " चेन्नई 08.12.2013
    प्रभाजी आसवन
    बहुलकीकरण
    ऊर्ध्वपातन
    वाष्पीकरण
    निम्नलिखित में से किसे धोने का सोडा कहा जाता है ? 🎖RRC " ग्रुप डी मुम्बई 08.12.2013
    सोडियम कार्बोनेट
    कैल्सियम ऑक्साइड
    पोटैशियम ऐलुमिनियम सल्फेट
    सोडियम बाइकार्बोनेट
    हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का सूत्र क्या है ? 🎖RRC डी " मुम्बई 08.12.2013
    H₂SO₄
    HNO₃
    HCl
    H₃PO₄
    निम्न में से किस स्रोत से सबसे शुद्ध पानी प्राप्त किया जा सकता है ? 🎖RRC " ग्रुप डी " कोलकाता 08.12.2013
    खनिज पानी
    नदी का पानी
    कुएँ का पानी
    बरसाती पानी
    लोहे में जंग लगना . . . . . . . .का उदाहरण है । 🎖RRC " ग्रुप डी " कोलकाता 08.12.2013
    ऑक्सीकरण
    अवशोषण
    न्यूनीकरण
    अधिशोषण
    “जिप्सम” किस धातु का अयस्क है ? 🎖RRC " ग्रुप डी " हाजीपुर 08.12.2013
    कैल्सियम
    सोडियम
    मैग्नीशियम
    लोहा
    चूहे मारने के लिए निम्न में से किसका उपयोग किया जाता है ? 🎖RRC " ग्रुप डी " हाजीपुर 08.12.2013
    जिंक फॉस्फाइड
    ड्युरेल्युमिन
    जिंक ऑक्साइड
    सोडियम नाइट्रेट
    निम्न में से कौन सा हाइड्रोजन का समस्थानिक ( Isotope ) नहीं है ? 🎖RRC ग्रुप डी " हाजीपुर 08.12.2013
    एरिटियम
    ड्युटेरियम
    ट्रिटियम
    प्रोटियम
    रेफ्रिजरेटर में शीतलक ( Coolant ) के रूप में प्रयुक्त गैस है 🎖RRC " ग्रुप डी " दिल्ली 01.12.2013
    फ्रीऑन 12
    हीलियम
    अमोनिया
    कार्बन डाइऑक्साइड
    सोडियम को केरोसिन के नीचे रखा जाता है , क्योंकि - 🎖RRC " ग्रुप डी " दिल्ली 01.12.2013
    यह जहरीला होता है
    यह वाष्पित होता है
    यह हवा में पिघलता है
    हवा के संस्पर्श में यह आग पकड़ लेता
    नमी में खुला छोड़ देने पर इसमें घुल जाने वाले पदार्थ को क्या कहते हैं ? 🎖RRC ‘ग्रुप डी " सिकन्दराबाद 01.12.2013
    आर्द्रताग्राही
    प्रतिदीप्त
    प्रस्वेद्य
    उत्फुल्ल
    निम्नलिखित में से किस खनिज में ऑक्सीजन की उपस्थिति नहीं होती है ? 🎖RRC " ग्रुप डी " सिकन्दराबाद 01.12.2013
    पायराइट में
    सिलिकेट में
    कार्बोनेट में
    उपरोक्त में से कोई नहीं
    निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया से हवा में निलम्बित कणमय पदार्थों में वृद्धि नहीं होती है ? 🎖RRC " ग्रुप डी " सिकन्दराबाद 01.12.2013
    ईंधन का दहन
    कोयले का दहन
    कागज उद्योग
    वातानुकूलित यन्त्र का प्रयोग
    कार्बनीकरण के उच्च स्तर के कारण कोयले की किस किस्म को उच्च कोटि का कोयला माना गया है ? 🎖RRC " ग्रुप डी " इलाहाबाद 01.12.2013
    बिटुमिनस
    लिग्नाइट
    एन्थ्रेसाइट
    पीट
    विद्युत के द्वारा लगी हुई आग को रोकने हेतु किसका प्रयोग होता है ? 🎖RRC " ग्रुप डी " इलाहाबाद 01.12.2013
    क्लोरोफॉर्म
    पायरीन CCl₄
    फॉर्मेलिन
    आयोडोफॉर्म
    नींबू और खट्टे फलों में होता है 🎖RRC " ग्रुप डी " इलाहाबाद 01.12.2013
    साइट्रिक एसिड
    ऑक्सैलिक एसिड
    लैक्टिक एसिड
    एस्कोर्बिक एसिड
    किसी परमाणु की द्रव्यमान संख्या बराबर होती है 🎖RRC " ग्रुप डी " इलाहाबाद 01.12.2013
    प्रोटॉनों एवं इलेक्ट्रॉनों की संख्या के
    प्रोटॉनों की संख्या के
    इलेक्ट्रॉनों की संख्या के
    न्यूट्रॉनों की संख्या के
    निम्न में से कौन - सा प्लास्टिक विस्फोटक भी कहलाता है ? 🎖RRC " ग्रुप डी " इलाहाबाद 01.12.2013
    डायनामाइट
    DDT
    RDX
    TNP
    पेयजल में विसंक्रामक के रूप में प्रयुक्त गैस है । 🎖RRC " ग्रुप डी " इलाहाबाद 01.12.2013
    फ्लोरीन
    हाइड्रोजन
    क्लोरीन
    ऑक्सीजन
    मलेरिया निदान में प्रयुक्त होने वाली औषधि कौन - सी है ? 🎖RRC " ग्रुप डी " इलाहाबाद 01.12.2013
    एल्पाजोलम
    एलेण्टोइन
    क्लोरोक्वीन
    इनमें से कोई नहीं
    पृथ्वी पर उपलब्ध कठोरतम पदार्थ है 🎖RRC " ग्रुप डी " इलाहाबाद 01.12.2013
    स्वर्ण
    प्लेटिनम
    हीरा
    स्फटिक
    विश्व स्तर पर अधिकांश व्यावसायिक नाभिकीय संयन्त्रों का शीतलन किया जाता है 🎖RRC " ग्रुप डी " इलाहाबाद 01.12.2013
    पारे द्वारा
    सोडियम द्वारा
    जल द्वारा
    हीलियम द्वारा
    निम्नलिखित में से कौन - सा ऑटोमोबाइल्स से उत्पन्न प्रमुख प्रदूषक नहीं है ? 🎖RRC ‘ग्रुप डी " इलाहाबाद 01.12.2013
    कार्बन मोनोऑक्साइड
    हाइड्रोकार्बन
    सल्फर डाइऑक्साइड
    नाइट्रस ऑक्साइड
    किस रेशे का कृत्रिम ऊन के रूप में उपयोग किया जाता है ? 🎖RRC " ग्रुप डी " भुवनेश्वर 01.12.2013
    रेयॉन
    नायलॉन
    एक्रिलिक
    पॉलिएस्टर
    इनमें से किसका पुन : चालन ( रिसाइक्लिंग ) नहीं किया जा सकता है ? 🎖RRC " ग्रुप डी " इलाहाबाद 01.12.2013
    खिलौने
    प्लास्टिक कुर्सी
    कैरी बैग
    कुकर के हैण्डल
    वनस्पतिजनित वस्तु के कार्बनीकरण से . . . . . . प्राप्त होता है । 🎖RRC " ग्रुप डी " इलाहाबाद 01.12.2013
    तेल
    कोयला
    गैस
    पेट्रोल
    अधिकतर लवण वायुमण्डल से पानी का अवशोषण करते हैं । इस गुण को . . . . . . कहा जाता है । 🎖RRC " ग्रुप डी " इलाहाबाद 01.12.2013
    निर्जलीकरण
    जलयोजन
    प्रस्वेदन
    उपरोक्त में से कोई नहीं
    आइसक्रीम . . . . . . . . का एक उदाहरण है । 🎖RRC " ग्रुप डी इलाहाबाद 01.12.2013
    वास्तविक विलयन
    निलम्बन ( सस्पेंशन )
    इमल्शन
    कोलॉइड
    लवण का घोल . . . . . . . का एक मिश्रण है । 🎖RRC " ग्रुप डी " इलाहाबाद 01.12.2013
    पानी में ब्रोमीन
    पानी में सोडियम क्लोराइड
    साधारण लवण और ब्रोमीन
    उपरोक्त में से कोई नहीं
    आवर्त सारणी के ऊर्ध्वाधर खण्डों को . . . . . . . . कहा जाता है । 🎖RRC " ग्रुप डी " इलाहाबाद 01.12.2013
    पंक्ति
    समूह
    आवर्तक
    स्तम्भ
    निम्न में से हल्का तत्व कौन - सा है ? 🎖RRC " ग्रुप डी " इलाहाबाद 01.12.2013
    नाइट्रोजन
    ऑक्सीजन
    हाइड्रोजन
    पारा
    मोनाजाइट . . . . . . का खनिज है । 🎖RRC " ग्रुप डी " मुम्बई 01.12.2013
    थोरियम
    पोटैशियम
    यूरेनियम
    लोहा
    निम्नलिखित में से प्राथमिक बैटरी कौन - सी है ? 🎖RRC " ग्रुप डी " मुम्बई 01.12.2013
    मरक्यूरी सेल
    Ni - Cd बैटरी ( निकिल कैडमियम बैटरी )
    सीसा संचायक बैटरी
    उपरोक्त में से कोई नहीं
    कृत्रिम वर्षा में , निम्नोक्त में से किसका उपयोग किया जाता है ? 🎖RRC " ग्रुप डी " मुम्बई 01.12.2013
    पोटैशियम क्लोराइड
    नाइट्रिक एसिड
    सिल्वर आयोडाइड
    फेरिक ऑक्साइड
    सभी जैविक मिश्रणों का आवश्यक संघटक है 🎖RRC " ग्रुप डी " मुम्बई 01.12.2013
    नाइट्रोजन
    कार्बन
    हाइड्रोजन
    सल्फर
    पानी और NaCl के मिश्रण को किससे पृथक् किया जाता है ? 🎖 RRC " ग्रुप डी " मुम्बई 01.12.2013
    वाष्पीकरण
    ऊर्ध्वपातन
    निस्पन्दन
    संप्लवन
    साबुनों का . . . . . . के रूप में वर्गीकरण किया जा सकता है । 🎖RRC " ग्रुप डी " मुम्बई 01.12.2013
    ऐल्कीन
    अम्ल के फैटी क्षार
    ईथर
    हाइड्रोकार्बन
    ऐलुमिनियम का खनिज . . . . . . है । 🎖RRC " ग्रुप डी " मुम्बई 01.12.2013
    हेमेटाइट
    बॉक्साइट
    माइका
    क्रोमैट
    निम्न में से कौन - सा कैल्सियम का अयस्क है 🎖RRC " ग्रुप डी " हाजीपुर 01.12.2013
    सिन्दूर
    डोलोमाइट
    स्मेलाइट
    मैग्नेटाइट
    कौन - सा नियम यह कहता है , “स्थिर तापमान पर गैस की नियत मात्रा का आयतन दाब के व्युत्क्रमानुपाती होता हैं” ? 🎖RRC " ग्रुप डी " हाजीपुर 01.12.2013
    आवोगाद्रो का नियम
    बॉयल का नियम
    चार्ल्स का नियम
    उपरोक्त में से कोई नहीं
    सल्फ्यूरिक एसिड का रासायनिक फॉर्मूला है 🎖RRC " ग्रुप डी " हाजीपुर 01.12.2013
    Al₂ ( SO₄ )₃
    H₂SO₄
    HS₂Cl
    उपरोक्त में से कोई नहीं
    निम्नलिखित में से कौन - सी धातु है ?
    S
    N
    O
    Na
    जल एक . . . . . . है ।
    यौगिक
    तत्व
    मिश्रण
    धातु
    जल में नमक को विलेय करने से बनता है
    विषमांगी मिश्रण
    पायस
    यौगिक
    समांगी मिश्रण
    मिश्रण का निर्माण किस प्रकार के तत्वों के संयोग से होता है ?
    केवल द्रव
    केवल ठोस
    ठोस व द्रव दोनों
    ठोस , द्रव व गैस
    ठोस में ठोस विलयन का एक उदाहरण है
    पीतल
    हाइड्रोजन गैस
    मदिरा
    धुआँ
    शरबत एक . . . . . है ।
    विलेय
    विलायक
    गैस
    विलयन
    कोहरा एवं धुन्ध हैं
    वायु का जल में वास्तविक विलयन
    जल का वायु में कोलॉइडी विलयन
    वायु का जल में कोलॉइडी विलयन
    जल का वायु में वास्तविक विलयन
    धुआँ है -
    कोयले के कणों का वायु में वास्तविक विलयन
    जल का वायु में कोलॉइडी विलयन
    जल का वायु में वास्तविक विलयन
    कोयले के कणों का वायु में कोलॉइडी विलयन
    दूध है
    द्रव का द्रव में कोलॉइडी विलयन
    द्रव का द्रव में वास्तविक विलयन
    द्रव का ठोस में कोलॉइडी विलयन
    ठोस का द्रव में कोलॉइडी विलयन
    कोलॉइडी विलयनों में टिण्डल प्रभाव होता है
    प्रकाश के परावर्तन के कारण
    विद्युत आवेशित कणों की उपस्थिति के कारण
    प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
    प्रकाश के अवशोषण के कारण
    कोलॉइडी कणों का अवक्षेप में परिवर्तन कहलाता है
    विद्युत - कण संचलन
    पृथक्करण
    निलम्बन
    स्कन्दन
    शुद्ध पदार्थों के सन्दर्भ में निम्न में से कौन - सा कथन सत्य है ?
    शुद्ध पदार्थ केवल एक प्रकार के परमाणुओं द्वारा निर्मित होते हैं
    शुद्ध पदार्थ का संघटन एक समान होता है
    निकिल के अतिरिक्त सभी तत्वों को शुद्ध पदार्थ कहा जा सकता है
    शुद्ध पदार्थ यौगिक या मिश्रण हो सकते
    सल्फर ( गंधक ) है -
    अधातु
    धातु
    उपधातु
    इनमें से कोई नहीं
    निम्नलिखित में अधातु है -
    Cu
    Cl
    Fe
    Na
    निम्नलिखित में से उपधातु है
    Fe
    Na
    Cu
    As
    जल में चीनी को विलेय करने से बनता है
    विषमांगी मिश्रण
    यौगिक
    समांगी मिश्रण
    इनमें से कोई नहीं
    निम्नलिखित में से कौन - सा युग्म समांगी द्रव्य है ? I. बर्फ II . लकड़ी III . मिट्टी IV . वायु
    I और III
    I और IV
    III और IV
    II और IV
    आयरन और सल्फर के मिश्रण को पृथक् करते हैं
    आसवन द्वारा
    चुम्बक द्वारा
    संघनन द्वारा
    जल द्वारा
    क्रिस्टलाभ , कोलॉइड से भिन्न है
    विलेयता में
    कणों के आकार में
    कणों की प्रकृति में
    विद्युतीय व्यवहार में
    निलम्बन और कोलॉइडी विलयन में समानता है
    दोनों विषमांगी मिश्रण हैं
    दोनों को छानन विधि द्वारा पृथक् किया जा सकता है
    दोनों के कण शांत छोड़ देने पर नीचे बैठ जाते हैं
    दोनों के कण आँख से देखे जा सकते
    निम्नलिखित में से किसके कण नीचे नहीं बैठते ?
    विलयन
    कोलॉइडी
    निलम्बन
    उपरोक्त सभी
    निम्नलिखित में से कोलॉइडी अवस्था का उदाहरण नहीं है
    रक्त
    नमक का जलीय विलयन
    दूध
    गोंद
    मक्खन है
    ठोस का ठोस में वास्तविक विलयन
    ठोस का द्रव में कोलॉइडी विलयन
    ठोस का ठोस में कोलॉइडी विलयन
    द्रव का ठोस में कोलॉइडी विलयन
    सल्फर तथा कार्बन - डाइसल्फाइड का मिश्रण
    समांगी होता है तथा टिण्डल प्रभाव दर्शाता है
    समांगी होता है तथा टिण्डल प्रभाव नहीं दर्शाता है
    विषमांगी होता है तथा टिण्डल प्रभाव नहीं दर्शाता है
    विषमांगी होता है तथा टिण्डल प्रभाव दर्शाता है
    कार्बन मोनॉक्साइड में कार्बन तथा ऑक्सीजन का द्रव्यमान क्रमशः है
    32 ग्राम , 12 ग्राम
    12 ग्राम , 16 ग्राम
    12 ग्राम , 32 ग्राम
    30 ग्राम , 20 ग्राम
    स्वर्ण ( Gold ) का प्रतीक है
    Au
    W
    Ag
    N
    परमाणु भार का अन्तर्राष्ट्रीय मानक है
    ऑक्सीजन -16
    कार्बन -12
    हाइड्रोजन
    इनमें से कोई नहीं
    यौगिक में उपस्थित तत्व के परमाणुओं की संख्याओं के सरलतम् अनुपात को कहते हैं
    रासायनिक सूत्र
    मूलानुपाती सूत्र
    अणुसूत्र
    संरचना सूत्र
    ग्लूकोस में कार्बन , हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन का सरल अनुपात होता है
    6 : 12 : 6
    1 : 2 : 1
    1 : 1 : 1
    1 : 3 : 4
    अमोनिया का रासायनिक सूत्र होता है
    NaNO₃
    NaSO₄
    NO₃
    NH₃
    AlPO₄ में Al की संयोजकता है
    4
    2
    3
    1
    फेरिक सल्फेट का सूत्र है
    Fe₂( SO₄ )₃
    Fe₂( SO₄ )₂
    FeSO₄
    Fe₂SO₄
    ऑक्सीजन का अणुसूत्र है -
    O₃
    O₆
    O₂
    O
    एक धातु फॉस्फेट का सूत्र MPO , है । इस धातु के नाइट्रेट का सूत्र होगा
    M₂ ( NO₃ ) ₂
    M ( NO₃ )₂
    M ( NO₃ )₃
    MNO₃
    CO₃⁻⁻की संयोजकता है
    -2
    0
    1
    3
    0.23 ग्राम सोडियम को जल से अभिकृत करने पर मुक्त हाइड्रोजन का आयतन होगा ( Na = 23 ग्राम )
    56 मिली
    112 मिली
    200 मिली
    224 मिली
    “द्रव्य न तो उत्पन्न होता है , न ही नष्ट होता है” । यह कथन किस नियम की पुष्टि करता है ?
    व्युत्क्रम अनुपात का नियम
    स्थिर अनुपात का नियम
    द्रव्य की अविनाशिता का नियम
    गुणित अनुपात का नियम
    हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन का अनुपात जल में सदैव होता है
    1 : 9
    1 : 8
    04:10
    02:50
    कार्बन तथा हाइड्रोजन आपस में संयोग करके बनाते हैं
    जल
    कार्बन डाइऑक्साइड
    कार्बन मोनॉक्साइड
    मेथेन
    चाँदी को सांकेतिक रूप में लिखते हैं
    Si
    SL
    Ag
    Hg
    नाइट्रेट ( NO₃⁻ ) यौगिक है
    त्रिसंयोजक
    एकपरमाणुक
    द्विसंयोजक
    बहुपरमाणुक
    परमाणुओं के 1 मोल का भार बराबर होता है
    तुल्यांकी भार के
    ग्राम अणुभार के
    ग्राम परमाणु के
    ग्राम अणु के
    आवोगाद्रो संख्या प्रयुक्त की जा सकती है
    केवल परमाणुओं के लिए
    सभी प्रकार के कणों के लिए
    केवल अणुओं के लिए
    केवल आयनों के लिए
    CO₂ के एक मोल में होते हैं
    CO₂ के 6.023 × 10²³ परमाणु
    CO₂ के 18.1 × 10²³ अणु
    CO₂ के 6.02 × 10²³ अणु
    CO₂ के 3 ग्राम अणु
    10 ग्राम CaCO₃ में है
    1 मोल ca
    6 × 10²² Ca परमाणु
    10 मोल Ca
    10 मोल CaCO₃
    कॉपर के दो ऑक्साइडों में ऑक्सीजन की निश्चित मात्रा के साथ कॉपर 1 : 2 के अनुपात में संयुक्त होता है । यह रासायनिक संयोग के किस नियम की पुष्टि करता है ?
    व्युत्क्रम अनुपात का नियम
    गुणित अनुपात का नियम
    स्थिर अनुपात का नियम
    ये सभी
    ₁H¹ का नाम है
    ट्राइटियम
    ड्यूटीरियम
    प्रोटॉन
    प्रोटियम
    नाभिक के चारों ओर निश्चित ऊर्जा वाली कक्षा को कहते हैं
    कक्ष
    न्यूक्लिऑन्स
    मेसॉन
    ऊर्जा - स्तर
    परमाणु के नाभिक के निकट कौन - सी कक्षा होती है ?
    N
    K
    M
    L
    किस कक्षा या शैल में इलेक्ट्रॉन की सबसे कम संख्या होती है ?
    M- कक्षा
    L-कक्षा
    N- कक्षा
    K- कक्षा
    हाइड्रोजन परमाणु के नाभिक में न्यूट्रॉनों की संख्या है
    3
    0
    2
    1
    निम्नलिखित में से किसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2 , 8 , 13 , 1 है ?
    कॉपर
    क्रोमियम
    पैलेडियम
    सिल्वर
    2,8,2 विन्यास वाले तत्व की संयोजकता है
    4
    2
    0
    6
    निम्नलिखित में कौन - सा एक कण आवेश रहित है ?
    प्रोटॉन
    इलेक्ट्रॉन
    न्यूट्रॉन
    इनमें से कोई नहीं
    न्यूक्लिऑन ( Nucleon ) नाम सामान्यतः किसके लिए है ?
    प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
    इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन
    इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
    इनमें से कोई नहीं
    किसी परमाणु के गुण निर्भर करते हैं
    इलेक्ट्रॉनिक संरचना पर
    न्यूट्रॉनों की संख्या पर
    प्रोटॉनों की संख्या पर
    परमाणु भार पर
    नाभिक की द्रव्यमान संख्या है
    नाभिक में प्रोटॉनों की संख्या
    नाभिक में न्यूट्रॉनों की संख्या
    नाभिक में न्यूक्लिऑनों की संख्या
    उपरोक्त में से कोई नहीं
    निम्नलिखित में से स्थायी इलेक्ट्रॉनिक विन्यास वाला तत्व है
    2,6
    2,8,1
    2,8
    2,8,18
    किसी परमाणु नाभिक का समस्थानिक वह नाभिक है , जिसमें
    न्यूट्रॉनों की संख्या वही होती है , परन्तु प्रोटॉनों की संख्या भिन्न होती है
    प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न होती है
    प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों दोनों की संख्या समान होती है
    प्रोटॉनों की संख्या वही होती है , परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न होती है
    ₈O¹⁶ , ₈O¹⁷ तथा ₈O¹⁸ को क्या कहते हैं ?
    समघटक
    समन्यूट्रॉनिक
    समस्थानिक
    समभारिक
    सर्वाधिक संख्या में समस्थानिक पाए जाते हैं
    पोलोनियम के
    लेड के
    हाइड्रोजन के
    यूरेनियम के
    निम्नलिखित में से किस तत्व का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2,8,3 है ?🎖 RRB " ग्रुप डी " 2018
    मैग्नीशियम
    सोडियम
    आर्गन
    एल्युमिनियम
    कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड का सूत्र . . . . . . . है । 🎖RRB " ग्रुप डी 2018
    CaOH
    Ca ( OH )₂
    Ca ( OH )₃
    Ca₂OH
    ठोस , द्रव और गैस द्रव में विसरित होते हैं । विसरण के सम्बन्ध में निम्न में से कौन - सा विकल्प सत्य है ? 🎖RRB " ग्रुप डी " 2018
    गैसों की विसरण दर द्रव या ठोस की तुलना में अधिक होती है ।
    ठोसों की विसरण दर द्रव या गैसों की तुलना में अधिक होती है ।
    द्रवों की विसरण दर ठोस या गैसों की तुलना में अधिक होती है ।
    गैसों की विसरण दर द्रव या ठोस की तुलना में कम होती है ।
    निम्न में से कौन - सी धातु विद्युत की बेहतर का सुचालक है ? 🎖RRB " ग्रुप डी " 2018
    एल्युमिनियम
    टंगस्टन
    चाँदी
    ताँबा

    Download PDF

    Download & Share PDF With Friends

    Download PDF
    Free
    Knowledge Hub

    Your Knowledge Booster..!

    1 Comments

    Post a Comment
    Previous Post Next Post