RRB Group D Physics Previous Years Questions In Hindi - रेलवे भर्ती परीक्षाओं में पूछे गये भौतिक विज्ञान के प्रश्न

RRB Group D Physics Previous Years Questions In Hindi

Telegram Quiz

अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - PASTEQUIZLINK

Online Quiz

गूगल पर इस क्विज को हल करने के लिए यहां क्लिक करें - https://forms.gle/Ug6NGK871oTVAG2N9


विद्युत बल्ब बदलता है RRC ' ग्रुप डी ' हाजीपुर 08.12.2013
रासायनिक ऊर्जा को प्रकाश और ताप ऊर्जा में
विद्युत ऊर्जा को ताप ऊर्जा में
विद्युत ऊर्जा को प्रकाश और ताप ऊर्जा में
विद्युत ऊर्जा को यान्त्रिक ऊर्जा में
आवेग ( Impulse ) को किससे परिभाषित किया जाता है ? RRC ' ग्रुप डी ' हाजीपुर 08.12.2013
बल × दबाव ( Force × Pressure )
बल × समय ( Force × Time )
बल × आवृत्ति ( Force × Frequency )
बल × दूरी ( Force × Distance )
अन्तर्राष्ट्रीय मात्रक पद्धति ( SI ) की सात मूलभूत राशियों में से दो हैं
समय तथा विद्युत आवेश
वेग तथा समय
बल तथा द्रव्यमान
द्रव्यमान तथा समय
निम्न में से कौन - सा विद्युत और ताप का अच्छा चालक है ? RRC ' ग्रुप डी ' हाजीपुर 08.12.2013
कोयला
ग्रेफाइट
हीरा
ग्रेनाइट
फ्यूज में प्रयुक्त तार का - RRC ' ग्रुप डी ' अहमदाबाद 08.12.2013
गलनांक काफी कम होता है
गलनांक औसत होता है
गलनांक काफी अधिक होता है
उपरोक्त सभी
आग से लोहे की छड़ का गर्म होना क्या है ? RRC ' ग्रुप डी ' अहमदाबाद 08.12.2013
ऊष्मा का संवहन
ऊष्मा का संचरण
ऊष्मा का विकिरण
उपरोक्त सभी
निम्नलिखित में से कौन - सा कथन असत्य है ? RRC ' ग्रुप डी ' अहमदाबाद 08.12.2013
गर्म होने पर ठोस में प्रसार होता है और ठण्डा करने पर यह सिकुड़ता है
भिन्न - भिन्न पदार्थों का क्वथनांक और गलनांक अलग - अलग होता है
पानी की अपेक्षा पारे का गलनांक काफी कम होता है
उपरोक्त में से कोई नहीं
आमतौर पर क्रीम सेपरेटर , ड्राईक्लीनर आदि प्रयुक्त हल्की और भारी कणिकाओं को अलग करने के लिए किस बल का अनुप्रयोग किया जाता है ? RRC ' ग्रुप डी ' इलाहाबाद 08.12.2013
अपकेन्द्री
अभिकेन्द्री
घर्षणात्मक
उपरोक्त में से कोई नहीं
निम्नलिखित में से क्या विद्युत चुम्बकीय तरंग अथवा गैर - यान्त्रिक तरंग का उदाहरण है ? RRC ' ग्रुप डी ' इलाहाबाद 08.12.2013
रेडियो तरंग
भूकम्पीय तरंग
वायु तरंग
उपरोक्त में से कोई नहीं
सैन्य बलों को कदमताल करते हुए पुल पार करने की अनुमति नहीं है । इससे के कारण पुल क्षतिग्रस्त हो सकता है । RRC ' ग्रुप डी ' इलाहाबाद 08.12.2013
भारी वजन
दुश्मन हमला करने
अनुनाद
उपरोक्त में से कोई नहीं
' इलेक्ट्रॉन - वोल्ट ' यूनिट है
संवेग की
ऊर्जा की
आवेश की
विभवांतर की
चमगादड़ अन्धेरे में किसकी मदद से उड़ने में सक्षम होते हैं ? RRC ' ग्रुप डी ' चेन्नई 08.12.2013
ध्वनि तरंग
पराबैंगनी किरण
इन्फ्रा - रेड किरण
अल्ट्रासोनिक तरंग
“ पृष्ठ तनाव ” का एस. आई. मात्रक है ?
जूल / मी
जूल / मी²
न्यूटन / मी
न्यूटन / मी ²
त्वरण की S। इकाई क्या है ? RRC ' ग्रुप डी ' कोलकाता 08.12.2013
न्यूटन / से²
मी / से
मी / से ²
इनमें से कोई नहीं
बादलों में विद्युत आवेश होता है । इसे किसने प्रमाणित किया था ? RRC ' ग्रुप डी ' कोलकाता 08.12.2013
फैराडे ने
अल्बर्ट आइन्स्टीन ने
कूलॉम ने
बेंजामिन फ्रैंकलिन ने
निम्न में से किस प्रकार के लेन्स के प्रयोग से मायोपिया के दोष को सुधारा जा सकता है ? RRC ' ग्रुप डी ' कोलकाता 08.12.2013
उभयावतल
उत्तल
समतलावतल
अवतल
जब एक वस्तु का प्रतिबिम्ब उत्तल लेन्स के द्वारा वस्तु से बड़ा , आभासी तथा सीधा बनता है , तब वस्तु ......... स्थित होती है । RRB ' ग्रुप डी ' 2018
F₁ और O के बीच
2 F₁ पर
F₁ पर
अनन्त पर
लघु विद्युत धाराओं का पता लगाने एवं मापने हेतु निम्न में से कौन - सा यन्त्र प्रयोग किया जाता है ? RRC ' ग्रुप डी ' कोलकाता 08.12.2013
अमीटर
फ्लक्समीटर
गैल्वेनोमीटर
वोल्टमीटर
श्रव्य परिसर की सबसे ऊपरी सीमा निम्न में से किसके पास है ? RRC ' ग्रुप डी ' कोलकाता 08.12.2013
हेल में
कुत्तों में
चमगादड़ों में
मानवों में
स्वच्छ रातें बादल छाई रातों की तुलना किस कारण ज्यादा ठण्डी रहती है ? RRC ' ग्रुप डी ' कोलकाता 08.12.2013
वियोजन
विकिरण
अवक्षेपण
संघनन
यदि एक पिण्ड का वेग ( Velocity ) दोगुना किया जाए , तो - RRC ' ग्रुप डी ' हाजीपुर 08.12.2013
उसका संवेग ( Momentum ) दोगुना हो जाता है
उसकी स्थितिज ऊर्जा ( Potential energy ) दोगुनी हो जाती है
उसका त्वरण ( Acceleration ) दोगुना हो जाता है
उसकी गतिज ऊर्जा ( Kinetic energy ) दोगुनी हो जाती है
सर्दी में कपड़े हमें गर्म रखते हैं , क्योंकि वे - RRC ' ग्रुप डी ' हाजीपुर 08.12.2013
हवा को शरीर के सम्पर्क में नहीं आने देते
शरीर से ताप को निकलने से रोकते है . की है ।
ताप देते हैं
ताप विकिरण ( Radiation ) नहीं करते
संवेग की वही इकाई है , जो . . . . . .की है
संवेग आघूर्ण
बल आघूर्ण
बल - युग्म
आवेग
सही कथन छाँटिए
चाल धनात्मक , ऋणात्मक व शून्य कुछ भी हो सकती है
वेग के परिमाण को चाल कहते हैं
चाल व वेग दोनों में दिशा व परिमाण होते हैं
चाल में केवल परिमाण व वेग में परिमाण व दिशा दोनों होते हैं
एक उत्तल दर्पण के सामने कोई वस्तु रखी हुई है । किस प्रकार का प्रतिबिम्ब बनेगा ? RRB ' ग्रुप डी 2018
फोकस F पर आभासी , सीधा , छोटा प्रतिबिम्ब
C ध्रुव और फोकस के बीच आभासी , सीधा , छोटा प्रतिबिम्ब
प्रकाशीय केन्द्र C पर आभासी , वस्तु के समान आकार का सीधा प्रतिबिम्ब
प्रकाशीय केन्द्र C और फोकस F के मध्य वास्तविक , विपरीत , छोटा प्रतिबिम्ब
जब कोई वस्तु स्वतन्त्र रूप से पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के कारण गिरती है , तो उसका त्वरण कितना होता है ( मान लो वायु का घर्षण शून्य है ) ?
1.5 मी / से ²
1 मी / से²
शून्य
9.8 मी / से ²
बैरोमीटर यन्त्र से वायुमण्डलीय . . . . . . मापा जाता है । RRC ' ग्रुप डी ' दिल्ली 01.12.2013
तापमान
आर्द्रता
दबाव
ये सभी
. . . . . . . को ' पारसेक ' इकाई में मापा जाता है । RRC ' ग्रुप डी ' सिकन्दराबाद 01.12.2013
विशालकाय तारों के कक्षीय वेग
तारों में घनत्व
अन्तरिक्ष की दूरी
आकाशीय पिण्डों की चमक
किसी पिण्ड के विरामावस्था में रहने पर , इसमें क्या निहित हो सकता है ? RRC ' ग्रुप डी ' सिकन्दराबाद 01.12.2013
वेग
ऊर्जा
गति
संवेग
किसी भी व्यक्ति की आँखें काली , भूरी अथवा नीली रंग की हो सकती हैं , जो इसके . . . . . . . . में उपस्थित रंजक के ऊपर निर्भर करता है । RRC ' गुप डी ' सिकन्दराबाद 01.12.2013
कायरॉयड
आइरिश
पुतली
कॉर्निया
यदि एक पिण्ड को जमीन से एक निश्चित ऊँचाई से गिराया जाए , तो जब यह जमीन से आधी ऊंचाई पर होगा , तो इसमें RRC ' ग्रुप डी ' सिकन्दराबाद 01.12.2013
केवल स्थैतिक ऊर्जा होगी
केवल गतिज ऊर्जा होगी
उपर्युक्त दोनों
उपरोक्त में से कोई नहीं
एक व्यक्ति कृत्रिम उपग्रह में भारहीनता का अनुभव करता है , क्योंकि पृथ्वी के कारण लगा आकर्षण बल है ।
चन्द्रमा के कारण आकर्षण बल सन्तुलित है
निश्चित आकृति के उपग्रहों के कारण प्रभावहीन
अभिकेन्द्र बल बराबर है
सभी स्थानों पर शून्य
धातुएँ विद्युत की अच्छी चालक होती हैं , क्योंकि - RRC ' ग्रुप डी ' इलाहाबाद 01.12.2013
उनमें उच्च गलन बिन्दु होता है
वे अयस्क से बनी होती हैं
वे मूल्यवान होती हैं ।
वे मुक्त इलेक्ट्रॉन धारण करती हैं
परिशोधक का उपयोग होता है RRC ' ग्रुप डी ' इलाहाबाद 01.12.2013
प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तित करने के लिए
निम्न वोल्टता को उच्च वोल्टता में परिवर्तित करने के लिए
दिष्ट धारा को प्रत्यावर्ती धारा में परिवर्तित करने के लिए
उच्च वोल्टता को निम्न वोल्टता में परिवर्तित करने के लिए
वायु में ध्वनि तरंगें हैं RRC ' ग्रुप डी ' इलाहाबाद 01.12.2013
अनुलम्ब
अनुप्रस्थ
विद्युत - चुम्बकीय
ध्रुवीय
कड़ाके की ठण्ड पड़ने से झीलों की ऊपरी सतह जम जाती है लेकिन उसके अधोभाग B0 पर जल द्रव अवस्था में बना रहता है । उसका क्या कारण है ? RRC " ग्रुप डी इलाहाबाद 01.12.2013
बर्फ ऊष्मा का कुचालक होती है .
चमत्कार
4° C पर पानी का घनत्व अधिकतम होता है
उपरोक्त में से कोई नहीं
डायनेमो एक युक्ति है जो परिवर्तित करती है RRC ' ग्रुप डी ' इलाहाबाद 01.12.2013
सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
यान्त्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
चुम्बकीय ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में ।
उपरोक्त में से कोई नहीं
स्वच्छ आकाश में नीले रंग का कारण है RRC ' ग्रुप डी इलाहाबाद 01.12.2013
प्रकाश का परावर्तन
प्रकाश का प्रकीर्णन
प्रकाश का अपवर्तन
प्रकाश का विवर्तन
रात्रिदशी उपकरणों में निम्न में से किस प्रकार की तरंगों का प्रयोग किया जाता है ? RRC ' ग्रुप डी इलाहाबाद 01.12.2013
सूक्ष्म तरंगें
क्षय किरणें
रेडियो तरंगें
अवरक्त तरंगें
प्रति यूनिट क्षेत्रफल पर कार्यरत् बल को . . . . . . . .कहा जाता है । RRC ' ग्रुप डी ' भुवनेश्वर 01.12.2013
सम्पीडन
अनुप्रयोग
दबाव
निस्पदंन
घर्षण से . . . . . . . . . उत्पन्न होता है । RRC ' ग्रुप डी ' भुवनेश्वर 01.12.2013
जल
ऊर्जा
प्रकाश
ऊष्मा
ध्वनि . . . . . . . . .के माध्यम से गमन कर सकती है । RRC डी ' भुवनेश्वर 01.12.2013
केवल तरल
केवल गैस
केवल ठोस
ये सभी
विद्युत ऊर्जा की इकाई क्या है ? RRC ' ग्रुप डी ' मुम्बई 01.12.2013
न्यूटन / मीटर
किलोवाट घण्टा
ऐम्पियर / मीटर
जूल
न्यूटन के गति के तीसरे सिद्धान्त के अनुसार RRC ' ग्रुप डी ' हाजीपुर 01.12.2013
एक पिण्ड अपनी स्थिरता या गति की प्रारम्भिक स्थिति को बनाए रखता है
F = ma
त्वरण = वेग में परिवर्तन / समय
प्रत्येक क्रिया के लिए , समान और विपरीत प्रतिक्रिया होती है
मानव कान के लिए निम्नलिखित में श्रव्य आवृत्ति रेंज ( Audible frequency range ) कौन - सी है ? RRC ' ग्रुप डी ' हाजीपुर 01.12.2013
20000 हर्ट्स से 40000 हज
10 हर्ट्स से 10000 हर्ट्स
10000 हर्ट्स से 20000 हर्ट्ज
20 हर्ट्स से 20000 हर्ट्स
ध्वनि तरंगें नहीं गुजर सकती हैं RRC ' ग्रुप डी ' सिकन्दराबाद 24.11.2013
आदर्श गैस से होकर
ठोस - गैस मिश्रण से होकर
आदर्श निर्वात से होकर
ठोस - द्रव मिश्रण से होकर
बाँध के रुके हुए जल में - RRC ' ग्रुप डी ' सिकन्दराबाद 24.11.2013
कोई ऊर्जा नहीं होती है
विद्युत ऊर्जा होती है ।
स्थितिज ऊर्जा होती है
गतिज ऊर्जा होती है
जब कोई वस्तु मुक्त रूप से पृथ्वी की ओर गिरती है , तब इसकी कुल ऊर्जा RRC ' ग्रुप डी ' सिकन्दराबाद 24.11.2013
घटती है
अपरिवर्तित रहती है
बढ़ती है
पहले बढ़ती है फिर घटती है
निष्पादित कार्य मापा जाता है RRC ' ग्रुप डी ' सिकन्दराबाद 24.11.2013
द्रव्यमान × वेग से
द्रव्यमान × त्वरण से
बल × समय से
बल × दूरी से
जब किसी वस्तु को ऊपर फेंका जाता है , तो गुरुत्व बल RRC ' ग्रुप डी ' सिकन्दराबाद 24.11.2013
गति की दिशा में कार्य करता है
जैसे पिण्ड ऊपर की ओर उठता है यह बल बढ़ जाता है
गति की विपरीत दिशा में कार्य करता
जैसे पिण्ड ऊपर की ओर उठता है यह बल स्थिर बना रहता है
ध्वनि सबसे तेज संचलन करती है RRC ' ग्रुप डी ' इलाहाबाद 24.11.2013
वायु में
जल में
इस्पात में
निर्वात में
एक अश्व शक्ति ( हॉर्स पावर ) बराबर है RRC ' ग्रुप डी ' इलाहाबाद 24.11.2013
736 वाट
748 वाट
746 वाट
756 वाट
कौन - सा दर्पण वाहनों में पश्च दृश्य दर्पण के रूप में प्रयुक्त होता है ? RRC ' ग्रुप डी ' इलाहाबाद 24.11.2013
समतल
अवतल
उत्तल
प्रतिलोमी
किसी द्रव के पृष्ठ तनाव के कारण बल सक्रिय होता है RRC ' ग्रुप डी ' इलाहाबाद 24.11.2013
सतह पर लम्बवत् रूप से
हमेशा क्षैतिज
सतह के स्पर्शरेखीय
हमेशा ऊर्ध्वाधर
विद्युत का सबसे अच्छा सुचालक है RRC " ग्रुप डी ' इलाहाबाद 24.11.2013
लोहा
एल्युमीनियम
चाँदी
ताँबा
इनमें से कौन धारारेखित वस्तुओं का उदाहरण नहीं है ? RRC ' ग्रुप डी ' भुवनेश्वर 24.11.2013
समुद्री जहाज
बस
नौका
हवाई जहाज
किसी वस्तु में कम्पन से . . . . . . . . . उत्पन्न होता है । RRC ' ग्रुप डी ' भुवनेश्वर 24.11.2013
दबाव
घनत्व
ध्वनि
ऊर्जा
पानी के गिलास में जब सारा बर्फ पिघल जाता है , तो गिलास में पानी का स्तर RRC ' ग्रुप डी ' भुवनेश्वर 24.11.2013
पानी की मात्रा पर निर्भर करता है
बढ़ जाता है
वही रहता है
कम हो जाता है
75 किग्रा द्रव्यमान के एक व्यक्ति का संवेग क्या है , जब वह 2 मी / से के एक समान वेग के साथ चलता है ?
50 किग्रा मी / से
150 किग्रा मी / से
100 किग्रा मी / से
75 किग्रा मी / से
कमानीदार तुला ( Spring balance ) इनमें से किसके सिद्धान्त पर कार्य करता है ? RRC ' ग्रुप डी ' कोलकाता 24.11.2013
बर्नोली - सिद्धान्त
पास्कल का नियम
हुक का नियम
बॉयल का नियम
एक अपारदर्शक वस्तु का रंग इनमें से किस कारण से होता है ? RRC ' ग्रुप डी ' कोलकाता 24.11.2013
इसके द्वारा रंग का वर्तन
इसके द्वारा रंग का प्रसरण
इसके द्वारा रंग का परावर्तन
इसके द्वारा रंग का शोषण
किसी गोलाकार मार्ग पर बढ़ रहे किसी वाहन को क्या अनुभूति होगी ? RRC ' ग्रुप डी ' कोलकाता 24.11.2013
जड़ता
केन्द्राभिसारी बल
पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण
उपरोक्त में से कोई नहीं
किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब उसके वास्तविक आकार का प्राप्त करने के लिए वस्तु को उत्तल लेन्स के सामने कहाँ रखा जाना चाहिए ? RRB ' ग्रुप डी 2018
2F₁ पर
2F₁ से दूर
अनन्त पर
F₁ पर
हवाई जहाज में फाउण्टेन पेन ले जाने पर , पेन से स्याही रिसने लगती है , क्योंकि RRC ' ग्रुप डी ' कोलकाता 24.11.2013
वायुमण्डलीय दबाव समुद्र स्तर से ज्यादा रहता है
वायुमण्डलीय दबाव तेजी से बदलता रहता है
वायुमण्डलीय दबाव समुद्र स्तर से कम रहता है
उपरोक्त में से कोई नहीं
निकट दृष्टि दोष का कारण है RRC ' ग्रुप डी ' कोलकाता 24.11.2013
नेत्रगोलकों का दीर्धीकरण
कमजोर मांसपेशियाँ
रेटिना की दुर्बलता
आइरिस का स्थान से हटना
एक तालाब बर्फ की एक परत से ढका हुआ है एवं बाह्य तापमान 30 ° C है । बर्फ की निचली सतह के सम्पर्क वाले जल का तापमान RRC ग्रुप डी ' कोलकाता 24.11.2013
4 ° C
-30 ° C
-5 ° C
0 ° C
जब कोई व्यक्ति एक लिफ्ट में भार तुला पर खड़ा रहता है एवं लिफ्ट ऊपर की ओर बढ़ रही है , तो भार तुला में प्रदर्शित होगा RRC ' ग्रुप डी ' कोलकाता 24.11.2013
कम भार
व्यक्ति का वास्तविक भार
ज्यादा भार
शून्य पठन
ऊर्जा - संरक्षण के नियम से स्पष्ट होता है कि RRC ' ग्रुप डी ' कोलकाता 24.11.2013
ऊर्जा की उत्पत्ति एवं ऊर्जा का विनाश दोनों किए जा सकते हैं 2100
ऊर्जा को उत्पन्न नहीं किया जा सकता है परन्तु नष्ट किया जा सकता है 305
ऊर्जा को न तो उत्पन्न किया जा सकता है और न ही नष्ट किया जा सकता है
ऊर्जा को उत्पन्न किया जा सकता है परन्तु नष्ट नहीं किया जा सकता
किसी पिण्ड के वेग - समय का ग्राफ सरल रेखा में आता है तथा मूल बिन्दु से गुजरते हुए X- अक्ष को छूता है । पिण्ड गतिशील है
बदलते हुए त्वरण से
एकसमान त्वरण से
एकसमान वेग से
शून्य त्वरण से
पहाड़ी तल में पानी 100 ° C से कम तापमान पर उबलने लगता है , क्योंकि RRC ' ग्रुप डी ' कोलकाता 24.11.2013
उच्चता पर तापमान कम रहता है
उच्चता पर बादलों का निर्माण होता है tion
उच्चता पर दबाव कम रहता है
उच्चता पर जलवाष्प कम रहता है
भवन में प्रयुक्त तड़ित चालक इनमें से किसके जरिए भवन की सुरक्षा करता है ? RRC ' ग्रुप डी ' कोलकाता 24.11.2013
विद्युत आवेश को अवशोषित करते हुए
तड़ित को सुरक्षापूर्वक जमीन में चालित करते हुए
विद्युत आवेश को भवन से दूर करते हुए
उपरोक्त में से कोई नहीं
महिलाओं के स्वर का पिच साधारणतः RRC ' ग्रुप डी ' कोलकाता 24.11.2013
पुरुषों में काफी कम होता है
पुरुषों के समान होता है
पुरुषों से ज्यादा होता है
उपरोक्त में से कोई नहीं
समान वोल्टेज के लिए दो विद्युत बल्ब का पॉवर 200 वाट तथा 100 वाट है । यदि उनका प्रतिरोध क्रमश : R₁ और R₂ है , तो
R₁ = 4R₂
R₂ = 2R₁
R₂ = 4R₁
R₁ = 2R₂
एक पिण्ड अपनी प्रारम्भिक विराम की अवस्था में रहेगा अथवा गतिशील होने की अवस्था में वह पिण्ड उसी गति से और उसी दिशा में तब तक वैसे ही चलता रहेगा जब तक उस पर कोई बाह्य बल नहीं लगता ' RRC ' ग्रुप डी ' हाजीपुर 24.11.2013
न्यूटन का गति का दूसरा सिद्धान्त
न्यूटन का गति का पहला सिद्धान्त
ऊष्मागतिकी का पहला सिद्धान्त
न्यूटन का गति का तीसरा सिद्धान्त
एक प्रकार का दृष्टि दोष , जिसमें एक व्यक्ति दूर की वस्तु को देख सकता है परन्तु पास की वस्तु को साफ - साफ नहीं देख सकता है RRC ' ग्रुप डी ' बिलासपुर 17.11.2013
कटरक्ट्र मोतीबिन्दु
मायोपिया
हायपरमेट्रोपिया
एस्टिगमेटिज्म
प्रतिरोध ( Resistance ) की SI इकाई है RRC ' ग्रुप डी ' हाजीपुर 17.11.2013
ऐम्पियर
जूल
ओम
न्यूटन
सितार ' परिवर्तित करती है RRC ' ग्रुप डी ' हाजीपुर 17.11.2013
रासायनिक ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में
विद्युत ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में
यान्त्रिक ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में
ध्वनि ऊर्जा को यान्त्रिक ऊर्जा में
निम्न में से कौन - सा रंग इन्द्रधनुष में नही है ? RRC ' ग्रुप डी ' हाजीपुर 17.11.2013
हरा
नीला
काला
लाल
विद्युत प्रवाह की यूनिट है RRC ' ग्रुप डी ' गुवाहाटी 17.11.2013
एंगस्ट्रॉम
कैलोरी
डेसीबल
ऐम्पियर
ध्वनि की आवृत्ति की अभिव्यक्ति किसमें होती है ? RRC ' ग्रुप डी ' गुवाहाटी 17.11.2013
डेसीबल ( Decibel )
वाट ( Watt )
पिच ( Pitch )
हर्ट्स ( Hertz )
जब प्रकाश लेन्स में प्रसार होता है , तो कौन - सा लेन्स उसका अभिसरण करता है ? RRC ' ग्रुप डी ' इलाहाबाद 17.11.2013
उत्तल
अवतल
समतल दर्पण
उपरोक्त में से कोई नहीं
रबड़ , काँच और प्लास्टिक अच्छे . . . . . . . . हैं । RRC ' ग्रुप ' डी ' इलाहाबाद 17.11.2013
विद्युत चुम्बक
वाहक
जनरेटर
रोधक
उठाए हुए हथौड़े में होती है RRC ' ग्रुप डी इलाहाबाद 17.11.2013
गुरुत्वाकर्षण स्थिति शक्ति
विद्युत शक्ति
ध्वनि शक्ति
सिर्फ गति शक्ति
अल्प द्रष्टित्व कम करने के लिए कौन - से ' लेन्स ' का उपयोग किया जाता है ? RRC ' ग्रुप डी ' इलाहावाद 17.11.2013
कॉनकेव लेन्स
कॉनवेक्स लेन्स
सिलिण्ड्रीकल लेन्स
उपरोक्त में से कोई नहीं
बार ' किसकी इकाई है ? RRC ' ग्रुप डी ' कोलकाता 17.11.2013
ऊष्मा
तापमान
धारा
वायुमण्डलीय दबाव
क्यों एक नेत्र की बजाय दो नेत्रों से बेहतर दृष्टि मिलती है ? RRC ' ग्रुप डी ' कोलकाता 17.11.2013
क्योंकि दोनों नेत्र मस्तिष्क में स्नायुओं द्वारा संयोजित रहते हैं , अतएव मस्तिष्क में तेजी से सन्देश का संचारण करते हैं
क्योंकि दोनों नेत्र बिल्कुल समरूप प्रतिबिम्ब नहीं देते हैं एवं मस्तिष्क में इन दोनों असमरूप प्रतिबिम्ब का संयोजन तीन आयामी या त्रिविम दृष्टि प्रदान करता है
क्योंकि दोनों लेन्स एकसाथ बेहतर अभिमुखी शक्ति प्रदान करते हैं , इससे रेटिना का प्रखर प्रतिबिम्ब बनता है
उपरोक्त में से कोई नहीं
ध्वनि तरंग 339 ms⁻ ¹ की गति से यात्रा करती है । यदि इसकी तरंगदैर्ध्य 1.5 cm है , तो तरंग की आवृत्ति क्या होगी ? RRB ' ग्रुप डी 2018
2260 Hz
22600 Hz
226000 Hz
226 Hz
एक कुली भूमि में 20 kg का सामान उठाता है और उसे भूमि से 2m ऊपर अपने सिर पर रखता है । उसके द्वारा सामान पर किए गए कार्य की गणना करें । ( g = 10 ms⁻² दिया गया है । ) RRB ' ग्रुप डी 2018
200 W
400 W
400 J
200 J
12V के विभवान्तर वाले दो बिन्दुओं के बीच 5C के आवेश को स्थानांतरित करने में किया गया कार्य कितना है ? RRB ' ग्रुप डी ' 2018
12 J
6J
60 J
2.5 J
समुद्री जल में ध्वनि की गति होती हैं । RRB ' ग्रुप डी ' 2018
1531 m / s
1498 m / s
1948 m / s
1351 m / s
एक विद्युत बल्ब के फिलामेण्ट में 8 min के लिए 0.5A की विद्युत धारा प्रवाहित होती है । विद्युत धारा के माध्यम से प्रवाहित होने वाला विद्युत आवेश कितना होगा ? RRB ' ग्रुप डी 2018
50 C
240 C
400 C
200 C
किसी पिण्ड की संवेग 50 kg ms⁻¹ है और वेग 5 ms⁻¹ है । उस पिण्ड का द्रव्यमान क्या RRB ' ग्रुप डी 2018
10 kg
250 kg
10 N
250 N
13V के विभवान्तर वाले दो बिन्दुओं के बीच 5C के आवेश को प्रवाहित करने में किया गया कार्य कितना होगा ? RRB ' ग्रुप डी 2018
2.4 J
5J
13 J
65J
यान्त्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने वाला यन्त्र है RRB ' ग्रुप डी ' 2018
डायनमो
धारामापी
ट्रांसफॉर्मर
मोटर
10 kg द्रव्यमान की एक वस्तु जब भूमि से 8m की ऊँचाई पर हो , तब इसमें कितनी ऊर्जा होती है ? ( g = 9.8 ms⁻² दिया गया )RRB ' ग्रुप डी ' 2018
784J
588
528 J
520J
निम्न में से क्या ऊर्जा के रूपान्तरण के सम्बन्ध में गलत है ? RRB ' ग्रुप डी ' 2018
विद्युत हीटर के प्रयोग से विद्युत ऊर्जा यान्त्रिक ऊर्जा में परिवर्तित होती है ।
विद्युत बैटरी के प्रयोग से रासायनिक ऊर्जा विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित होती है ।
विद्युत बल्ब के प्रयोग से विद्युत ऊर्जा प्रकाश ऊर्जा में परिवर्तित होती है ।
ऊष्मीय शक्ति संयंत्र में ऊष्मीय ऊर्जा विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित होती है ।
द्रव्यमान और वेग का गुणनफल क्या कहलाता है ? RRB ' ग्रुप डी ' 2018
गतिज ऊर्जा
संवेग
बल
स्थितिज ऊर्जा
निम्नलिखित को पूरा करें । 1 kWh = ......... RRB ' ग्रुप डी ' 2018
36 × 10⁻⁶J
3.6 × 10⁻⁶ J
3.6 × 10⁶ J
36 × 10⁶ J
जब प्रकाश विरल माध्यम से सघन माध्यम में प्रवेश करता है , तो वह धीमा तथा ......... हो जाता है । RRB ' ग्रुप डी ' 2018
कम घनत्व के माध्यम में परावर्तित हो जाता है
नॉर्मल से दूर झुकता है
उसमें कोई परिवर्तन नहीं होता है
नॉर्मल की ओर झुकता है
निम्नलिखित में से कौन - सी ऊर्जा गति के साथ बढ़ती है ? RRB ' ग्रुप डी ' 2018
गतिज ऊर्जा
स्थितिज ऊर्जा
विद्युत ऊर्जा
रासायनिक ऊर्जा
निम्नलिखित में से कौन ऊँचाई के साथ बढ़ता या घटता है ? RRB ' ग्रुप डी ' 2018
स्थितिज ऊर्जा
रासायनिक ऊर्जा
नाभिकीय ऊर्जा
यांत्रिक ऊर्जा
एक गोलाकार दर्पण और पतली गोलाकार लेन्स प्रत्येक में 20 cm की फोकस लम्बाई होती है । ऐसे परिदृश्य में , निम्नलिखित में से कौन - सा कथन सत्य होने की संभावना है ?
दर्पण उत्तल है और लेन्स अवतल है ।
दोनों अवतल हैं ।
दोनों उत्तल हैं । RRB ' ग्रुप डी ' 2018
दर्पण अवतल है और लेन्स उत्तल हैं ।
पृथ्वी के चारों ओर चंद्रमा की गति के कारण होती है । RRB ग्रुप डी ' 2018
अपकेंद्रीय बल
अभिकेंद्रीय बल
नाभिकीय बल
गुरुत्व बल
एक लेन्स की शक्ति 2.5D है । उस लेन्स की फोकस चौड़ाई क्या होगी ? RRB ' ग्रुप डी ' 2018
0.004 m
0.04 m
4 m
0.4 m
इलेक्ट्रिक बल्ब के फिलामेण्ट के लिए विशेष रूप से प्रयोग होने वाली धातु का नाम क्या है ? RRB ' ग्रुप डी ' 2018
कॉपर
टंगस्टन
निकिल
क्रोमियम
विद्युत बल्ब के एक फिलामेण्ट द्वारा 9 मिनट में 0.75A की धारा ली जाती है । धारा के माध्यम से प्रवाहित होने वाले विद्युत आवेश की मात्रा ज्ञात कीजिए । RRB ' ग्रुप डी ' 2018
270 C
240 C
405C
225 C
निम्नलिखित में से कौन - सी ऊर्जा सदैव धनात्मक होती है ?
स्थैतिक ऊर्जा
स्थितिज ऊर्जा
गुरुत्वाकर्षण ऊर्जा
गतिज ऊर्जा
एक वस्तु का भार , पृथ्वी की सतह पर 6000N है । चाँद की सतह पर उसका भार क्या होगा ? RRB ' ग्रुप डी ' 2018
1000 kg
1000 N
3600 N
3600 kg
किसी वस्तु का जड़त्व मापने की इकाई निम्न में से क्या है ? RRB ' ग्रुप डी ' 2018
आयतन
तापमान
द्रव्यमान
घनत्व
15 kg द्रव्यमान का पिण्ड 5 ms⁻² की गति से गतिमान है , तो उस पर कार्यान्वित बल . . . . . . . . . होगा । RRB ' ग्रुप डी ' 2018
75J
75 N
-75N
-75J
1 फर्मी में कितने मीटर होते हैं ?
10⁻¹⁵ मी
10⁻⁹ मी
10¹⁵ मी
10⁻ ⁴ मी
निम्नलिखित में से कौन - सा सम्बन्ध सही हैं ?
वेग = विस्थापन /समय
वेग = 1 / विस्थापन x समय
वेग = समय / विस्थापन
वेग = समय × विस्थापन
किसी पिण्ड के वेग - समय का ग्राफ सरल रेखा में आता है तथा मूल बिन्दु से गुजरते हुए X- अक्ष को छूता है । पिण्ड गतिशील है
एकसमान वेग से
बदलते हुए त्वरण से
शून्य त्वरण से
एकसमान त्वरण से
आवर्त गति -
कोई अनावधिक गति है
एक सीधी रेखा में कोई गति है r
एक वृत्त की चाप में कोई गति है
जो आवधिक गति हो , है
एक साइकिल चालक को प्रारम्भ में अधिक बल क्यों लगाना पड़ता है ?
प्रारम्भ में घर्षण अधिक होता है
चालक जड़त्व पर विजय पाने के लिए अधिक बल लगाता है
क्योंकि साइकिल के पहिए जाम हो जाते हैं
उपरोक्त में से कोई नहीं
एक पिण्ड अपनी प्रारम्भिक विराम की अवस्था में रहेगा अथवा गतिशील होने की अवस्था में वह पिण्ड उसी गति से और उसी दिशा में तब तक वैसे ही चलता रहेगा जब तक उस पर कोई बाह्य बल नहीं लगता यह है
न्यूटन का गति का पहला सिद्धान्त
ऊष्मागतिकी का पहला सिद्धान्त
न्यूटन का गति का दूसरा सिद्धान्त
न्यूटन का गति का तीसरा सिद्धान्त
जल में तैरना न्यूटन की गति के किस नियम के कारण सम्भव है ?
तृतीय नियम
द्वितीय नियम
प्रथम नियम
ये सभी
हवाई अड्डे पर एक ट्रॉली से किसी स्थान पर उतारी गई अटेची ( Suitcase ) तब तक रखी रहेगी जब तक कोई व्यक्ति उसे उठाता नही है । न्यूटन के किस नियम द्वारा इस तथ्य की व्याख्या की जा सकती है ?
न्यूटन के तृतीय नियम से
न्यूटन के द्वितीय नियम से
न्यूटन के प्रथम नियम से
न्यूटन के द्वितीय व तृतीय नियम से
तरल पदार्थों के कारण हुए घर्षण को . . . . . .कहा जाता है ?
कर्षण
घर्षण
बल
दबाव
आन्तरिक बल -
सन्तुलित हो सकते हैं और नहीं भी
कभी भी सन्तुलित बल नहीं होते हैं
सदैव सन्तुलित बल होते हैं
उपरोक्त में से कोई नहीं
बैलगाड़ी को खींचते समय , बैलों के द्वारा किस तरह का बल लगाया जाता है ?
यान्त्रिक बल
गुरुत्वाकर्षणीय बल
चुम्बकीय बल
पेशीय बल
चन्द्रमा की सतह से पलायन वेग का मान पृथ्वी की सतह की अपेक्षा कम होता है क्योंकि
चन्द्रमा पर कोई वायुमण्डल नहीं है जबकि पृथ्वी पर है
चन्द्रमा सूर्य के अधिक निकट है
चन्द्रमा का द्रव्यमान कम है
चन्द्रमा की त्रिज्या पृथ्वी की त्रिज्या से कम है
पहाड़ी तल में पानी 100 ° C से कम तापमान पर उबलने लगता है , क्योंकि
उच्चता पर बादलों का निर्माण होता है
उच्चता पर तापमान कम रहता है
उच्चता पर जलवाष्प कम रहता है
उच्चता पर दबाव कम रहता है
साइकिल पम्प प्रक्रिया का सिद्धान्त है
किसी एक बिंदु पर आयतन और दाब समान हो जाते हैं
किसी एक बिंदु पर हवा का दाब शून्य हो जाता है
जब आयतन घटता है , दाब बढ़ता है
जब आयतन बढ़ता है , दाब बढ़ता है
नदी की तुलना समुद्र में तैरना क्यों आसान है ?
समुद्र का पानी स्थिर है , जबकि नदी का पानी गतिशील है
समुद्र के पानी की लवणता नदी के पानी से अधिक होती है
समुद्र के पानी का घनत्व नदी के पानी से अधिक होता है ।
उपरोक्त में से कोई नहीं
' ब्लोटिंग पेपर ' द्वारा स्याही के अवशोषण का कारण है
केशिका क्रिया का गुण
अपवर्तन
विसरण
स्याही की श्यानता
सापेक्षता का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया ?
निल्स बोर
रदरफोर्ड
आइन्स्टीन
थॉमसन
ऊर्जा - संरक्षण के नियम से स्पष्ट होता है कि
ऊर्जा की उत्पत्ति एवं ऊर्जा का विनाश दोनों किए जा सकते हैं
ऊर्जा को न तो उत्पन्न किया जा सकता है और न ही नष्ट किया जा सकता है
ऊर्जा को उत्पन्न किया जा सकता है परन्तु नष्ट नहीं किया जा सकता
ऊर्जा को उत्पन्न नहीं किया जा सकता है परन्तु नष्ट किया जा सकता है
प्रकाशिक तन्तु ( Optical fibres ) किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
अपवर्तन ( Refraction )
परावर्तन ( Reflection )
इन्द्रधनुष गठन ( Rainbow formation )
पूर्ण आन्तरिक परावर्तन ( Total internal refelection )
अपवर्तनांक के सटीक माप हेतु निम्न में से कौन - सा यन्त्र उपयोग किया जाता है ?
स्फेरोमीटर
माइक्रोमीटर
स्पेक्ट्रोमीटर
फोटोमीटर
सात रंगों के समूह को कहा जाता है ।
विक्षेपण ( Dispersion )
वर्णक्रम ( Spectrum )
परावर्तन ( Reflection )
विबग्योर ( Vibgyor )
समुद्र का रंग नीला दिखाई देता है , क्योंकि इस पर गिरने वाला सूर्य का प्रकाश
अवशोषित होता है
प्रकीर्णित होता है
अपवर्तित होता है
परावर्तित होता है
एक प्रकार का दृष्टि दोष , जिसमें एक व्यक्ति दूर की वस्तु को देख सकता है परन्तु पास की वस्तु को साफ - साफ नहीं देख कता है [ RRB ( JE ) 2014 ]
कटरक्ट्र मोतीबिन्दु
मायोपिया
एस्टिगमेटिज्म
हायपरमेट्रोपिया
किसी भी व्यक्ति की आँखें काली , भूरी अथवा नीली रंग की हो सकती हैं , जो इसके . . . . . . . में उपस्थित रंजक के ऊपर निर्भर करता है ।
कॉर्निया
आइरिस
कायरॉयड
पुतली
ध्वनिक ( Acoustics ) का . . . . . . . .अध्ययन है ।
ध्वनि
वायु में वस्तुओं की गति
घास
अन्तरिक्ष वाहन
चमगादड़ अन्धेरे में किसकी मदद से उड़ने में सक्षम होते हैं ?
इन्फ्रा - रेड किरण
अल्ट्रासोनिक तरंग
पराबैंगनी किरण
ध्वनि तरंग
पानी के गिलास में जब सारा बर्फ पिघल जाता है , तो गिलास में पानी का स्तर
बढ़ जाता है
वही रहता है
कम हो जाता है
पानी की मात्रा पर निर्भर करता है
आग से लोहे की छड़ का गर्म होना क्या है ?
ऊष्मा का संवहन
ऊष्मा का संचरण
ऊष्मा का विकिरण
उपरोक्त सभी
यदि किसी द्विधातु पट्टी को गर्म किया जाए , तो यह
कुण्डली के रूप में लिपट उठेगा
उच्चतर तापीय प्रसार गुणांक के साथ धातु की ओर मुड़ेगा
बिल्कुल नहीं मुड़ेगा
न्यूनतर तापीय प्रसार गुणांक के साथ धातु की ओर मुड़ेगा
एक तालाब बर्फ की एक परत से ढका हुआ है एवं बाह्य तापमान -30 ° C है । बर्फ की निचली सतह के सम्पर्क वाले जल का तापमान है
-5° C
0 ° C
-30 ° C
4 ° C
क्रायोजेनिक इंजनों का अनुप्रयोग कहाँ किया
एयर कण्डीशनर
रॉकेट टेक्नोलॉजी
वाशिंग मशीन
रेलवे लोकोमोटिव्स
बादलों में विद्युत आवेश होता है । इसे किसने प्रमाणित किया था ?
बेंजामिन फ्रैंकलिन ने
अल्बर्ट आइन्स्टीन ने
फैराडे ने
कूलॉम ने
किसी 2 किग्रा द्रव्यमान की गेंद में 8 मी / से² का त्वरण उत्पन्न करने के लिए कितने बल की आवश्यकता होगी ?
16 न्यूटन
8 न्यूटन
12 न्यूटन
20 न्यूटन
न्यूटन के तृतीय नियम के अनुसार क्रिया और प्रतिक्रया बल
अलग - अलग वस्तुओं पर एक दूसरे के विपरीत कार्य करते हैं ।
एक - दूसरे के लम्बवत् कार्य करते हैं
परिमाण और दिशा में समान होते हैं ।
एक ही वस्तु पर कार्य करते हैं
संवेग में परिवर्तन की दर किसके बराबर होती है ?
कार्य
आवेग
त्वरण
बल
यदि किसी वस्तु का भार 60 न्यूटन है , तो उस वस्तु का द्रव्यमान क्या होगा ? ( g = 10 मी / से ²)
6 किग्रा
8 किग्रा
10 किग्रा
9 किग्रा
गुरुत्वाकर्षण नियतांक का मात्रक है
न्यूटन - मी² / किग्रा
न्यूटन - मी² / किग्रा²
न्यूटन मी / किग्रा²
मीटर / सेकण्ड²
G का मान निर्भर करता है
समीप रखे अन्य पिण्ड के द्रव्यमान पर
पिण्डों के मध्य की दूरी पर
पिण्डों के द्रव्यमानों पर
उपरोक्त में से कोई नहीं
किसी वस्तु के संवेग को तीन गुना करने से उसकी गतिज ऊर्जा
दोगुनी हो जाएगी
चौगुनी हो जाएगी
नौगुनी हो जाएगी
तिगुनी हो जाएगी
यदि 2500 जूल कार्य करने में किसी मशीन को 5 सेकण्ड लगता है , तो उसकी शक्ति होगी
0.5 किलोवाट
0.5 वाट
125 वाट
250 वाट
कार्य और शक्ति में सम्बन्ध होता है
कार्य = शक्ति + समय
कार्य - शक्ति × समय
कार्य = शक्ति / समय
कार्य = समय / शक्ति
आवृत्ति तथा आवर्तकाल का गुणनफल होता है
1
4
2
8
समतल दर्पण की फोकस दूरी होती है
25 सेमी
शून्य
अनन्त
-25 सेमी
समतल दर्पण के सामने एक वस्तु दर्पण से 10 सेमी की दूरी पर रखी गई है , तो दर्पण से प्रतिबिम्ब की दूरी होगी
शून्य
5 सेमी
20 सेमी
10 सेमी
एक उत्तल दर्पण की फोकस दूरी 10 सेमी है । दर्पण के उत्तर पृष्ठ की वक्रता त्रिज्या होगी
5 सेमी
20 सेमी
10 सेमी
15 सेमी
उत्तल दर्पण से प्रतिबिम्ब सदैव बनता है
वक्रता केन्द्र तथा अनन्त के बीच
वक्रता केन्द्र तथा फोकस के बीच
ध्रुव व फोकस के बीच
कहीं भी बन सकता है
यदि अवतल दर्पण की फोकस दूरी 10 सेमी है तथा वस्तु की अवतल दर्पण से दूरी 15 सेमी है , तो दर्पण से वस्तु के प्रतिबिम्ब की दूरी होगी
5 सेमी
20 सेमी
30 सेमी
10 सेमी
यदि किसी वस्तु के प्रतिबिम्ब का आकार , वस्तु के आकार से छोटा हो , तो आवर्धन का परिमाण होगा
> 1
< 1
1
उपरोक्त में से कोई नहीं
जल में डूबी हुई सीधी छड़ मुड़ी हुई प्रतीत होती है । इसका कारण है
अपवर्तन
प्रकाश किरणों की उत्क्रमणीयता
परावर्तन
उपरोक्त में से कोई नहीं
एक उत्तल लेन्स की क्षमता 2 डायोप्टर है । इसकी फोकस दूरी होगी
50 सेमी
40 सेमी
100 सेमी
20 सेमी
यदि किसी लेन्स की फोकस दूरी + 0.2 मी है , तो उसकी क्षमता होगी
50 डायोप्टर
-50 डायोप्टर
5 डायोप्टर
0.2 डायोप्टर
आइरिस के मध्य वाले छोटे छिद्र को कहते हैं
दृढ़पटल
रेटिना
रक्तक पटल
पुतली
मानव नेत्र द्वारा किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है
पुतली पर
कॉर्निया पर
रेटिना पर
आइरिस पर
मनुष्य के स्वस्थ नेत्र में प्रतिबिम्ब बनता है
अनन्त पर
रेटिना पर
रेटिना से आगे
रेटिना के पीछे
विभवान्तर के मापन हेतु प्रयुक्त मापक यन्त्र है
वोल्टमीटर
अमीटर
ओममीटर
इनमें से कोई नहीं
4 ओम के चार प्रतिरोध एक - दूसरे के समान्तर क्रम में जोड़े गए हैं , तो तुल्य प्रतिरोध होगा
2 ओम
4 ओम
3 ओम
1 ओम
एक विद्युत बल्ब 200 वोल्ट के स्रोत से जलाने पर 1 ऐम्पियर की धारा लेता है । विद्युत बल्ब की शक्ति है
100 वाट
400 वाट
50 वाट
200 वाट

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post