दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न - 2020

Important Questions For Delhi Police Exam - 2020

Delhi Police Constable Exam - 2020

Telegram Quiz

अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=6uB5SSzN

Online Quiz

गूगल पर इस क्विज को हल करने के लिए यहां क्लिक करें - https://forms.gle/WJAUUufZoEiVqJwv9


राष्ट्रीय आय क्या है ?
यह एक वर्ष में किसी देश में उत्पादित सभी वस्तुओं तथा सेवाओं का धन मूल्य है
यह पाँच वर्ष में किसी देश में उत्पादित सभी वस्तुओं तथा सेवाओं का धन मूल्य है
यह दो वर्ष में किसी देश में उत्पादित सभी वस्तुओं तथा सेवाओं का धन मूल्य है
यह एक वर्ष में देश के बाहर निर्मित सभी वस्तुओं तथा सेवाओं का धन मूल्य है
सकल राष्ट्रीय उत्पाद का मूल्यांकन कैसे किया जाता है ?
एनएनपी = जीएनपी + मूल्यह्रास
एनएनपी = जीएनपी + कर
एनएनपी = जीडीपी , - कर
एनएनपी = जीएनपी , - मूल्यह्रास
भारतीय संविधान पूर्णतः किस तिथि से लागू हुआ था ?
15th अगस्त , 1947
26th जनवरी , 1950
15th अगस्त , 1950
26th जनवरी , 1947
भारतीय संसद में कितने सदन हैं ?
2
5
3
4
किस काल / युग में पत्थर के औजार सबसे पहले पाए गए थे ?
नवपाषाण
पुरापाषाण काल
लघुपाषाण
मध्यपाषाण युग
पुर्तगालियों द्वारा कालीकट से ले जाए जाने वाले कालीकट के सूती कपड़े यूरोप में आमतौर पर क्या कहलाते थे ?
कैलिको
कैलको
कौटेक्स
उपर्युक्त में से कोई नहीं
आठ ग्रहों में बुध सूर्य से कौनसे स्थान पर स्थित है ?
दूसरा
पहला
तीसरा
चौथा
कर्क रेखा तथा मकर रेखा के बीच का क्षेत्र क्या है ?
शीतोष्ण कटिबंध
शीत कटिबंध
उष्ण कटिबंध
उपर्युक्त में से कोई नहीं
निम्नलिखित में से कौनसी जड़ें नहीं खायी जाती हैं ?
गाजर
टेपियोका
गेहूँ
मूली
कौनसे विटामिन की कमी के कारण रक्त का थक्का नहीं जमता ?
विटामिन ई
विटामिन के
विटामिन ए
विटामिन डी
मानव की पसलियाँ जुड़ी होती हैं ?
स्टर्नम
स्कैपुला
इलीयम
क्लैवीकल
प्रतिरोध का व्युत्क्रम चालकता है . यदि प्रतिरोध की इकाई ओह्म है , तो चालकता की इकाई होगी ?
ओह्म -1
ओह्ममीटर
एम्पियर
रो
न्यूनतम कार्य उस समय होगा जब पिण्ड को
एक नत समतल पर नीचे धकेला जाए
चिकने रोलर पर धकेला जाए
एक समतल क्षैतिज सतह पर खींचा जाए
ऊर्ध्वाधर रूप से ऊपर उठाया जाए
वेबसाइट का पहला पृष्ठ क्या कहलाता हैं ?
मेन पेज
होम पेज
डिज़ाइन पेज
उपर्युक्त में से कोई नहीं
जब सोडियम , फ्लोरीन के साथ , अभिक्रिया करता है , तो
फ्लोरीन न इलेक्ट्रॉन प्राप्त करता है न ही खोता है
प्रत्येक सोडियम परमाणु एक इलेक्ट्रॉन प्राप्त करता है
प्रत्येक फ्लोरीन परमाणु एक इलेक्ट्रॉन खोता है
निर्मित होने वाला यौगिक पिघली हुई अवस्था में विद्युत् का एक सुचालक होता है
एक पादप मिश्रण का अनिवार्य घटक है ?
पारा
एक क्षारक
एक अम्ल
एक अधातु
ग्रीन हाउस गैसों का पृथ्वी के वायुमण्डल के औसत ताप पर क्या प्रभाव होता है ?
घटता है
पहले बढ़ता है तथा फिर घटता है
समान रहता है
बढ़ता है
बीपीएल श्रेणी से सम्बन्धित वरिष्ठ नागरिकों के लिए भौतिक सहायता तथा असिस्टेड लिविंग डिवाइस उपलब्ध कराने की एक योजना कौनसी है ?
वयोश्रेष्ठ योजना
राष्ट्रीय वयोश्री योजना
प्रधानमंत्री वैश्यरी योजना
उपर्युक्त में से कोई नहीं
बैरोमीटर के आविष्कारक कौन हैं ?
वाल्टर रीड
विलियम हर्शल
ई . टोरीसेली
विलियम स्टेनली
कौनसी कला ग्रीको - बौद्ध कला के नाम से भी जानी जाती है ?
सुंगा कला
मधुबनी कला
गंधार कला
मथुरा कला
' अ बेंड इन द रिवर ' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
मार्क ट्वेन
बिल गेट्स
जी . बी . शा
वी . एस . नायपॉल
अफ्रीकी परमाणु हथियार मुक्त क्षेत्र संधि भी कहलाती है .
ट्रोपेक्स संधि
पेट्रोटेक संधि
पेलिन्डाबा संधि
उपर्युक्त में से कोई नहीं
भारत का कौनसा पड़ोसी देश बर्मा के नाम से भी जाना जाता है ?
भूटान
म्यांमार
बांग्लादेश
चीन
शहरी क्षेत्रों में आमतौर पर किस प्रकार की बेरोजगारी दिखाई देती है ?
शिक्षित बेरोजगारी
प्रच्छन्न बेरोजगारी
मौसमी बेरोज़गारी
उपर्युक्त में से कोई नहीं
डेयरी किस आर्थिक गतिविधि के क्षेत्रक के अंतर्गत आती है ?
तृतीयक क्षेत्रक
द्वितीयक क्षेत्रक
चतुर्मागात्मक क्षेत्रक
प्राथमिक क्षेत्रक
किसे पंचायत का मुखिया भी कहा जाता हैं ?
ग्राम सभा का सचिव
वार्ड मेम्बर
सरपंच
उपर्युक्त में से कोई नहीं
प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
डॉ . राजेन्द्र प्रसाद
महात्मा गांधी
एम . ए . जिन्नाह
डॉ . बी . आर . अम्बेडकर
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन किस शहर में आयोजित किया गया था ?
मद्रास
बम्बई
कलकत्ता
लाहौर
चौदहवीं सदी का यात्री इब्न बतूता किस जगह से भारत आया था ?
चीन
तिब्बत
मोरक्को
ग्रीस
अर्सा मेजर अथवा बिग बियर एक प्रकार का ........... है .
उपग्रह
ग्रह
नक्षत्रमण्डल
तारा
पृथ्वी पर दिन तथा रात चक्र किस कारण होता है ?
घूर्णन तथा परिक्रमण दोनों
घूर्णन
परिक्रमण
उपर्युक्त में से कोई नहीं
पौधों का कौनसा भाग पौधों में जल का संवहन करता है ?
फूल
फल
पत्तियाँ
तना
किस प्रकार के पौधों में तना कमजोर होता है तथा ये आस पास के ढाँचे की सहायता से ऊपर चढ़ते हैं ?
झाड़ी
शाक
वृक्ष
आरोही
किस प्रकार के पौधे बहुत ऊँचे होते हैं तथा इनके तने सुदृढ़ एवं गहरे भूरे होते है ?
वृक्ष
झाड़ी
शाक
उपर्युक्त में से कोई नहीं
यदि एक पिण्ड का संवेग दोगुना कर दिया जाए , तो गतिज ऊर्जा ............ हो जाती है ?
एक चौथाई
दोगुनी
चार गुनी
अपरिवर्तित
यदि क्रिया तथा प्रतिक्रिया एक ही पिण्ड पर कार्य करती है , तो
परिणाम शून्य होगा
पिण्ड गतिशील नहीं होगा
उपरोक्त दोनों
पिण्ड चलना आरम्भ कर देगा
भारत का पहला सुपर कम्प्यूटर कौनसा है ?
परम 800
सीडीसी 8600
क्रय जौगुआर
क्रय टाइटन
मृदा निम्नलिखित में से किसका एक उदाहरण है ?
यौगिक
समांगी मिश्रण
अणु
विषमांगी मिश्रण
एक परमाणु होता है ?
एक तत्व का सबसे छोटा अविभाज्य कण , जो एक रासायनिक परिवर्तन में भाग ले सकता है
एक आवेशित कण
एक गैस का सबसे छोटा कण
पदार्थ का सबसे छोटा ज्ञात कण
भूमि में जल के रिसाव की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?
अवसादन
स्पंदन
टपकन
अंत : स्पंदन
निम्नलिखित में से किसने भाप के इंजन का आविष्कार किया था ?
एनको फर्मी
जेम्स वॉट
मैक्स बॉन
जेम्स बॉयल
ध्यानचंद किस खेल से जुड़े थे ?
फुटबाल
कबड्डी
हॉकी
क्रिकेट
निम्नलिखित में से कौन बाँसुरी बजाने के लिए प्रसिद्ध हैं ?
बिसमिल्लाह खान
जाकिर हुसैन
हरि प्रसाद चौरसिया
रवि शंकर
पाक जलसंधि भारत को किस देश से अलग करती है ?
श्रीलंका
इंडोनेशिया
बांग्लादेश
पाकिस्तान
किस देश के पहले मंगल मिशन होप ( HOPE ) को जापान के तानेगाशिया स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया ?
संयुक्त अरब अमीरात
कतर
सऊदी अरब
बेल्जियम
राष्ट्रीय खनिज विकास निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ( CMD ) के रूप में नियुक्त किया गया है ?
हुलवान गंगाधरैया
सी.एस. शेषाद्रि
सुमित देव
एन . बैजेंद्र कुमार
13 जुलाई , 2020 को मध्य प्रदेश मंत्रिमण्डल द्वारा मंजूरी प्रदत्त अनुसूचित जनजाति ऋण मुक्ति विधेयक , 2020 के अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्रों में निवासरत् अनुसूचित जनजाति के सभी व्यक्तियों के कब तक के सभी ऋण ब्याज सहित माफ किए जाने का प्रावधान किया गया
30 जुलाई , 2020
30 सितम्बर , 2020
1 जून , 2020
15 अगस्त , 2020
भारत ने किस देश के साथ ‘ इमरजेंसी मेडिकल सर्विसेज की स्थापना के लिए समझौता किया है ?
मॉरिशस
नेपाल
बांग्लादेश
मालदीव
विश्व बैंक के द्वारा द्वितीय राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन परियोजना ' को मंजूरी कब दी गई ?
27 जून , 2020
25 जून , 2020
1 जनवरी , 2020
26 जून , 2020
अगस्त 2020 में अमेजोनिया -1 पृथ्वी अवलोकन उपग्रह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( इसरो ) द्वारा लॉन्च किया जाएगा . यह उपग्रह किस देश द्वारा विकसित किया गया है ?
अर्जेंटीना
बेल्जियम कम्प्यूटर
ब्रिटेन
ब्राजील
निम्नलिखित में से कौन कम्प्यूटर के किसी एक घटक से दूसरे घटक तक विभिन्न कमाण्ड या कंट्रोल सिग्नल प्रसारित करता है ?
डेटा बस और एड्रेस बस दोनों
कंट्रोल बस
एड्रेस बस
डेटा बस
दोनों और गेट्स यूनिवर्सल गेट्स हैं ?
NAND , NOR
OR , NOR
AND , NAND
XOR BİR XNOR
निम्नलिखित में से कौनसी डिवाइस हस्तलिखित हस्ताक्षरों को दर्ज करने के लिए इस्तेमाल की जा सकती है ?
प्लॉटर
जॉयस्टिक
माउस
ग्राफिक्स टेबलेट
निम्नलिखित में से कौनसी सेलफोन तकनीक कम - से - कम 100 मेगाबिट प्रति सेकण्ड और 1 गीगाबिट प्रति सेकण्ड ट्रांसमिशन तक रेट प्रदान करती है ?
2G
3G
1G
4G
निम्नलिखित में से कौनसे गुण कम्प्यूटर की स्थिति के अनुरूप लचीले व्यवहार को दर्शाते हैं ?
सटीकता
बहु कौशल ( वर्सटिलटी )
अविराम ( डिलिजेंस )
विश्वसनीयता
निम्नलिखित में से किसे UV रोशनी में रखकर मिटाया जा सकता है ?
EEPROM
ROM
EPROM
PROM
निम्नलिखित में से कौनसा नम्बर बाइनरी संख्या नहीं है ?
1002
1010
0
1111
एक पॉवर पॉइन्ट प्रेजेंटेशन का कलेक्शन है जिसका उपयोग मौखिक प्रेजेंटेशन के लिए किया जा सकता है ?
स्लाइड्स
डॉक्यूमेंट्स
ग्राफिक्स
वर्कशीट्स
निम्नलिखित में से कौनसा व्यू सबसे अच्छा होता है , जब आप अपनी स्लाइड्स को डिलीट , कॉपी , पेस्ट या मूव करना चाहते हैं ?
सामान्य ( नॉर्मल )
नोट्स पेज
स्लाइड सॉर्टर
स्लाईड शो
वीडियो चेट या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपयोग होने वाला छोटा डिजिटल कैमरा निम्न में से कौनसा है ?
लाइट पेन
जॉयस्टिक
MICR
वेब कैमरा

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post