SSC CHSL EXAM - 15 October 2020 All Shift GK

तीनों पारियों के सामान्य ज्ञान के प्रश्न

>
SSC CHSL EXAM - 15 October 2020 All Shift GK

1925 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन की अध्यक्षता किसके द्वारा की गई ?सरोजिनी नायडू के द्वारा

  • पहली महिला अध्यक्ष . Annie besant
  • गांधी जी के द्वारा सीएफ एंड्रयूज को कौन सी उपाधि प्रदान की गई थी? भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में एंड्रयूज के योगदान को देखते हुए सेंट स्टीफन कॉलेज के उनके छात्रों और गाँधी जी ने उन्हें ' दीनबन्धु ' ( गरीबों का मित्र ) की उपाधि दी । एंड्रयूज की कलकत्ता के लिए एक यात्रा के दौरान , 5 अप्रैल 1940 को मृत्यु हो गई

    एक बाइट में कितने बिट होते हैं कंप्यूटर का क्वेश्चन था ? 1 बाइट में 8 बिट होते है .

    तिब्बत में माल को ढोने के लिए किस पश का सबसे ज्यादा उपयोग?चमरी गाय या याक ( वैज्ञानिक नाम : Bos Grunniens ) एक पशु है जो तिब्बत के ठण्डे तथा वीरान पठार , नेपाल और भारत के उत्तरी क्षेत्रों में पाया जाता है । यह काला , भूरा , सफेद या धब्बेदार रंग का होता है । इसका शरीर घने , लम्बे और खुरदरे बालों से ढंका हुआ होता है । इसे कुछ लोग तिब्बत का बैल भी कहते हैं । इसे ' चमरी ' या ' चॅवरी ' या ' सुरागाय ' भी कहते हैं ।

    भारत की मौद्रिक नीति किसके द्वारा जारी की जाती है ? reserve Bank off India के द्वारा

  • RBI स्थापना- 1 April 1935 मुख्यालय मुंबई में स्थित है
  • भेड़ और बकरियों को बचाने हेतु कौन सी वैक्सीन लगाई जाती है ? PPR vaccine

    भारत के राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे सौंपते हैं ? उपराष्ट्रपति

    2019 की अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर किसे चुना गया ? एलिस पैरी

    जनवरी 2020 में झारखंड विधानसभा के स्पीकर के रूप में किसे चुना गया था ?रवींद्र नाथ महतो

    जनवरी 2020 में जारी ओडीआई रैंकिंग में पुरुषों की कौन सी टीम पहले स्थान पर थी ? England

    जनवरी 2020 में जारी वूमेन टेनिस रैंकिंग में नंबर वन महिला खिलाड़ी कौन थी ? Simona Halep ROMANIA

    20 January 2016 को जीएसटी में जो संशोधन हुआ वह कौन से नंबर का संशोधन था ? 101th

    गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2020 में बेस्ट Best Performance By An Actor In A Motion Picture - Drama का अवार्ड किसे मिला ? Joaquin Phoenix

    बलुई मिट्टी किस फसल के लिए सबसे अधिक लाभकारी होती है ? बलुई मिट्टी आलू और मूंगफली के लिए ही बेहतर है , जिससे आलू और मूंगफली का साइज बड़ा यानी ग्रोथ अच्छी होती है । साथ ही अगर फंसल के बीच में बरसात हो जाए तो बलुई मिट्टी पानी अधिक सोखती है , जिससे फसल कम खराब होती है

    महिला सखी योजना किससे संबंधित है ? स्वास्थ्य से संबंधित

    दसकठिया संगीत किस राज्य का है ? उड़ीसा राज्य का

    नीम शीशम सोल वृक्ष किस प्रकार के वनों के का उदाहरण हैं ? उष्णकटिबंधीय वनों के

    सुप्रीम कोर्ट के जज की सेवानिवृत्ति की आयु क्या है ? 65 वर्ष

    जेपी नड्डा बीजेपी के कौन से नंबर के अध्यक्ष बने थे ? 11 नंबर के इससे पहले अमित शाह

    लोकसभा चुनाव 2019 में कितनी महिलाएं प्रतिभागी जीती थी ? 78

    हिंदू धर्म से जुड़ा हुआ अक्षरधाम मंदिर कहां पर स्थित है ?नई दिल्ली में बना स्वामिनारायण अक्षरधाम मन्दिर एक अनोखा सांस्कृतिक तीर्थ है । इसे ज्योतिर्धर भगवान स्वामिनारायण की पुण्य स्मृति में बनवाया गया है ।

    विधानसभा को किसके द्वारा भंग किया जा सकता है ? राज्यपाल विधान परिषद को भंग नहीं किया जा सकता है

    राजीव गांधी खेल रतन पुरस्कार 2019 में किसे मिला ? बजरंग पूनिया और दीपा मलिक को . सबसे पहला राजीव गांधी खेल रतन पुरस्कार विश्वनाथन आनंद को मिला

    चीनी यात्री ह्वेनसांग किसके शासनकाल में भारत आया था ? हर्षवर्धन के शासनकाल में

    रसायन विज्ञान के क्षेत्र में 2019 में नोबेल पुरस्कार किसे मिला ? अकिरा योशिनो , एम.स्टेनली विटिंगम , जॉन बी . गुडएनफ

    वह कौन सी मेमोरी है जो तेज गति से कार्य करती है अर्धचालक के रूप में ? STATIC RAM

    बांस नृत्य ( चेरव नृत्य ) कहां का प्रसिद्ध नृत्य ? मिजोरम राज्य का

    एरोप्लेन का आविष्कार कब और किसने किया था ?विल्बर राइट और ओरविल राइट " ( इन्हें राइट बदर्स या राइट बंधु भी कहा जाता है ) द्वारा 17 दिसंबर 1903 को बनाया गया था ।

    एरोप्लेन का आविष्कार कब और किसने किया था ? विल्बर राइट और ओरविल राइट " ( इन्हें राइट बदर्स या राइट बंधु भी कहा जाता है ) द्वारा 17 दिसंबर 1903 को बनाया गया था ।

    पाक जल संधि किन दो देशों के मध्य स्थित है ? भारत और श्रीलंका देश के मध्य

    वर्ष 2019 में अफ्रीका के 8 देशों के द्वारा एक विशेष करेंसी को अपनाया गया उसका क्या नाम है ? इको करेंसी

    दलाई लामा भारत किस वर्ष में आए थे ?मार्च 1959 में

    स्कॉटिश ओपन पुरुष 2019 का खिताब किसके द्वारा जीता गया ? भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन के द्वारा

    2019 का वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर अवार्ड किसे मिला है ? वर्ल्ड एथलीट्स फेडरेशन ने 24 नवम्बर को वर्ष 2019 के एथलीट पुरस्कारों ( Athlete of the Year Awards ) की घोषणा की

  • इन पुरस्कारों में केन्या के एथलीट इलियुड किपचोगे ( Eliud Kipchoge ) को वर्ष 2019 का पुरुष एथलीट और अमेरिका की दालिला मोहम्मद ( Dalilah Muhammad ) को महिला एथलीट चुना
  • विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ? 5 जून को

    फ्रेंच गुयाना की राजधानी क्या है ? ?क़ायेन

    वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक एवरेज किस खिलाड़ी का है ? Virat Kohli

    उधम सिंह का जन्म कब हुआ था ? जन्म 26 दिसम्बर 1899 सुनाम , पंजाब , ब्रिटिश भारत

    जम्मू कश्मीर के लोक नृत्य से संबंधित एक प्रश्न आया था ? भांड जशन , डमहल कुद , बच्चा नगमा रुफ , हाफिजा , बुगी नचुन

    वर्तमान में मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष कौन है ? HL दत्तू

    नेशनल स्पोर्ट्स डे किसके जन्म दिवस पर मनाया जाता है ?मेजर ध्यानचंद जी 29 अगस्त

    रूस ने अपना मार्श ओरबिटर कब लांच किया था ?2018

    विश्व आद्र भूमि दिवस कब मनाया जाता है ?2 फरबरी

    अनुच्छेद 280 किससे संबंधित है वित्त आयोग ' वित्त आयोग ' एक संवैधानिक संस्था है , इसका गठन संविधान के अनुच्छेद 280 के तहत किया गया था । वित्त आयोग केंद्र से राज्यों को मिलने वाले अनुदान के नियम भी तय करता है ।

    कौन सी ऐसी डिवाइस है जिसको रीड ओर राइट दोनों कर सकते हैं जिसकी सबसे ज्यादा स्टोरेज कैपेसिटी होती है ? CD ROM

    नोबेल पुरस्कार 2019 का चिकित्सा और औषधि में किसे दिया गया ?? नोबेल पुरस्कार - शरीर विज्ञान या औषधि ( 2019 ) - विलियम जी केलिन , ग्रेग एल . सेमेंजा , पीटर जे . रेटक्लिफ

    प्रथम पंचवर्षीय योजना कब शुरू हुई थी ?भारत में पंचवर्षीय योजनाओं की शुरुआत जवाहर लाल नेहरु के समय में शुरू की गयी थी

  • भारत की पहली पंचवर्षीय योजना 1951 में शुरू की गई थी और 12 वीं और अंतिम परियोजना 2017 में ख़त्म हो गयी थी | इस योजना की अवधि 1951 से 1956 तक थी
  • साहित्य का नोबेल पुरस्कार 2019 में किसे दिया गया ? ऑस्ट्रेलियाई मूल के लेखक पीटर हेडके को

    सबसे ज्यादा फीफा विश्व कप जीतने वाला देश कौन सा है ? फीफा फुटबॉल विश्व कप में ब्राजील का इतिहास बेहद शानदार रहा है ।

  • इस टीम ने अब तक खेले गए 20 विश्व कप में से सबसे ज्यादा बार यानी कुल 5 बार इस खिताब को अपने नाम किया है । ब्राजील ने पहली बार वर्ष 1958 में ये खिताब जीता था और इसके बाद से वर्ष 1962 , 1970 , 1994 और 2002 में इस टीम ने इस कप पर अपना कब्जा
  • चक्रवात के केंद्र को क्या कहते हैं । ?चक्रवात कम दबाव के केंद्र होते हैं यानी कम वायुमंडलीय दवाब के चारों ओर गर्म हवा की तेज आंधी को चक्रवात कहते हैं ,

  • व्याख्या : चक्रवात कम दबाव के केंद्र होते हैं यानी कम वायुमंडलीय दवाब के चारों ओर गर्म हवा की तेज आंधी को चक्रवात कहते हैं
  • .

    महमूद गजनवी के द्वारा भारत पर कितनी बार आक्रमण किया गया था ?17 बार

    भारत में कुल कितने वन्य जीव अभ्यारण स्थित है .?544

  • राष्ट्रीय उद्यान 104 हैं
  • भारत का सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश कौन सा है ? लक्ष्यदीप 2nd- अंडमान निकोबार

    काकोरी कांड में फांसी की सजा किसे दी गई ? 19 दिसंबर 1927 को भारत के शहीद क्रांतिकारियों अशफाक उल्ला खां , पंडित राम प्रसाद बिस्मिल और ठाकुर रोशन सिंह को फांसी की सजा दी गई थी

    निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार बताने वाली 9 जजों की बेंच के चीफ जस्टिस कौन थे ? जगदीश सिंह खेहर

    Download PDF

    Download & Share PDF With Friends

    Download PDF
    Free
    Knowledge Hub

    Your Knowledge Booster..!

    Post a Comment (0)
    Previous Post Next Post