Monthly Current Affairs October 2020 One Liners

Monthly Current Affairs  October 2020 One Liners

स्विट्ज़रलैंड के किस खिलाड़ी ने अपने कैरियर का 150 वां ग्रैंड स्लैम जीता है ?स्टेन वावरिका

WHO के अनुसार किस दशक को डैकेड ऑफ हेल्थ एजनिंग ( Decade of Healthy Agening ) नाम दिया गया है ?2020-2030

IPL में 5000 रन पूरे करने वाले तीसरे खिलाड़ी कौन बन गएरोहित शर्मा

चरणजीत सुरिंदर सिंह अत्तरा को किस बैंक का मुख्य वित्तीय अधिकारी ( CFO ) नियुक्त किया गया है ?SBI

हीरोमोटोकॉर्प कंपनी ने किसे निदेशक नियुक्त किया ?बी.एस.धनोआ

विजई वर्धन को किस राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है ?हरियाणा

महिंद्रा ग्रुप ने किसे कार्यकारी उपाध्यक्ष ( Executive Vice President ) और प्रौद्योगिकी अधिकारी ( CTO ) नियुक्त किया है ?मोहित कपूर

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने किसे वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है ?कर्टनी वॉल्श

किसने 90 दिन में 350 ऑनलाइन कोर्स करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है ?आरती रघुनाथ

किस राज्य में एस अपर्णा को केन्द्रीय औषधि विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है ?गुजरात

किस राज्य की सरकार ने कृतज्ञता नामक पोर्टल को लॉन्च किया ?असम

किसने जनजातीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ कियाअर्जुन मुंडा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( PCB ) ने किसे महिला क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया है ?डेविड हेम्प

किस राज्य में मैट्रिक परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को अनुन्दोरम बोरूआ अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है ?असम

किस राज्य की सरकार ने सड़कों की मरम्मत के लिए पथश्री अभियान नामक योजना को शुरू किया है ?पश्चिम बंगाल

2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के साथ और किसकी जयंती मनाई गई है ?लाल बहादुर शास्त्री जयंती

किस देश में देवयानी उत्तम खोबरागड़े को भारत की अगली राजदूत नियुक्त किया गया है ?कंबोडिया

भारत और किस देश की नौसेना के बीच द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास बोंगोसागर का दूसरा संस्करण आयोजित किया गया है ?बांग्लादेश

किस राज्य सरकार ने एकीकृत भूमि रिकॉर्ड प्रबंधन के लिए धरणी वेब पोर्टल लॉन्च किया है ?तेलंगाना

1 करोड़ कोविड -19 टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बन गया है ?उत्तर प्रदेश

शेख नवाफ अल अहमद अल सबा किस देश के नए शासक बने है ?कुवैत

किस बैंक ने BSE के साथ मिलकर छोटी कंपनियों को सशक्त बनाने के लिए समझौता किया है ?यस बैंक

ISRO ने किस वर्ष तक अपना वीनस मिशन ( Venus Mission ) शुरू करने की घोषणा की है ?2025

किसने T - 20 इंटरनेशनल में महेंद्र सिंह धोनी के सर्वाधिक कैच करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है । ?एलिसा हेली

Vedantu कंपनी के नए ब्रांड एंबेसडर कौन बने है ?आमिर खान

एमनेस्टी इंटरनेशनल ( Amnesty International ) ने किस देश में अपना संचालन रोक दिया है ?भारत

IPL 2020 में किसने IPL के इतिहास में लगातार 10 मैचों में दो या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए है ?कगिसो रबाड़ा

किस कंपनी ने CSIR के साथ मिलकर कार्बन कैप्चर यूटिलाइजेशन एंड स्टोरेज ( CCUS ) के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता कियाTata Steel

बेल्जियम देश के नए प्रधानमंत्री कौन बने है ?अलेक्जेंडर डी क्रो

अंतर्राष्ट्रीय अंहिसा दिवस ( International Day of Non Violence ) कब मनाया गया है ?2 अक्तूबर

किस देश ने विश्व का पहला क्षुद्रग्रह खनन रोबोट अंतरिक्ष में भेजने की घोषणा की है ?चीन

किसे श्रम और रोजगार मंत्रालय का नया सचिव नियुक्त किया गयाअपूर्व चन्द्रा

किस राज्य सरकार ने जल क्षेत्र में डेनमार्क के साथ समझौता किया है ?गुजरात

किस राज्य सरकार ने पर्यटकों को लुभाने के लिए ओडिशा बाई रोड ( Odisa By Road ) अभियान को शुरू किया है ?उड़ीसा

किसने भारतीय खेल प्राधिकरण का नया लोगो लॉन्च किया ?किरेन रिजिजू

हुरून इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार 2020 में सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में कौन शीर्ष पर रहा है ?मुकेश अंबानी

किस राज्य की पहली और एकमात्र महिला मुख्यमंत्री सैयद अनवरा तैमूर का निधन हो गया है ?असम

किस राज्य ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान के क्रियान्वयन में आठ पुरस्कार जीते है ?उत्तर प्रदेश

किस राज्य सरकार ने शुष्क इलाकों पर ग्रीन कार्पेट बनाने के लिए जल कला योजना को शुरू किया है ?आंध्र प्रदेश

शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार 2020 के लिए कितने व्यक्तियों को चुना गया है ?14

किस राज्य में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है ?ओडिसा

किसने ऑपरेशन मेरी सहेली को शुरू किया है ?दक्षिण पूर्व रेलवे

किसने अंबेडकर सोशल इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन मिशन ( ASIIM ) को लॉन्च किया है ?थावरचंद गहलोत

किस बैंक ने आई बी - ई नोट ग्रीन टैक ( IB - eNote Green - Tech ) पहल का शुभारम्भ किया है ?इंडियन बैंक

इलेक्ट्रिक सड़कों वाला पहला शहर कौन सा बन गया है जो सार्वजनिक बसों को चार्ज करेगा ?तेल अवीव

किसने ग्रामीण विकास के लिए CSIR टेक्नॉलजी को शुरु कियाडॉ . हर्षवर्धन

वृद्ध व्यक्तियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस ( International Day of Older Persons ) कब मनाया गया है ?1 अक्तूबर

भारत , आस्ट्रेलिया , जापान और अमेरिका के बीच दूसरी मंत्रिस्तरीय बैठक छह अक्टूबर को किस शहर में आयोजित की जायेगी ?टोक्यो

बंगाल पीयरलेस कंपनी के नए ब्रांड एंबेसडर कौन बने है ?सौरव गांगुली

किस राज्य की डल्ले खुरसानि मिर्ची ( Dalle Khursani ) को भौगोलिक संकेत ( GI टैग ) प्रदान किया गया है ?सिक्किम

UNESCO ने विश्व की स्मार्ट सिटीज में रेजिलियंट सिटी अवॉर्ड 2020 से किस भारतीय शहर को सम्मानित किया है ?सूरत

किस राज्य की सरकार ने राज्य को झुग्गी मुक्त बनाने के लिए स्लम अपग्रेडेशन कार्यक्रम शुरू किया है ?उड़ीसा

COVID SHS STATS 2020 ( Covid Crusader Award 2020 ) पाने वाले पहले भारतीय कौन बन गए है ?इकबाल सिंह चहल

चेरुवु झील पर केबल स्टे ब्रिज का उद्घाटन किया गया है यह ब्रिज किस राज्य में स्थित है ?तेलंगाना

किस कंपनी ने बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी के साथ मिलकर ग्राहकों के लिए डिजिटल सुरक्षा ग्रुप इंश्योरेंस को लॉन्च किया है ?फ्लिपकार्ट

1000 स्कूलों में वर्षा जल संचयन प्रणाली विकसित करने वाला भारत का पहला जिला कौन सा बन गया है ?वडोदरा

किस बैंक ने भारत का पहला वेयरहाउस कमोडिटी फाईनेंस ऐप को लॉन्च किया है ?HDFC बैंक

NABARD ने किस राज्य में स्वच्छता साक्षरता अभियान को शुरू किया है ?कर्नाटक

अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस 2020 ( International Translation Day ) कब मनाया गया है ?30 सितंबर

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड ( NSG ) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार किसे सौंपा गया है ?एस एस देसवाल

UNDP ने किसे स्पेशल ह्यूमेनिटेरियन एक्शन अवार्ड 2020 से सम्मानित किया है ?सोनू सूद

किसे FTII गवर्निंग काउंसिल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?शेखर कपूर

RBI ने ग्राहक जागरूकता अभियान के लिए किस भारतीय अभिनेता को चुना है ?अमिताभ बच्चन

ए बुके आफ फ्लावर्स ( A Bouquet Of Flower ) नामक पुस्तक के लेखक कौन है ?डॉ कृष्णा सक्सेना

किसने डेस्टिनेशन नॉर्थ ईस्ट 2020 कार्यक्रम का उद्घाटन किया ?अमित शाह

NCAER ने वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की GDP ग्रोथ रेट कितने प्रतिशत सिकुड़ने का अनुमान लगाया है ?12.6 %

पश्चिम बंगाल राज्य के नए मुख्य सचिव कौन बने है ?अल्पन बंधोपाध्याय

किसने चेक ट्रंकेशन सिस्टम के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम को लॉन्च किया है ?RBI

अंतर्राष्ट्रीय खाद्य हानि और अपशिष्ट न्यूनीकरण जागरूकता दिवस कब मनाया गया है ?29 सितम्बर

ICRA ने वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की GDP कितने प्रतिशत सिकुड़ने का अनुमान लगाया है ?11 %

Myntra की ब्यूटी ब्रांड एंबेसडर कौन बनी है ?दिशा पटानी

The Very Extremely Most Naughty Asura Tales For Kids नामक पुस्तक किसने लिखी है ?आनंद नीलकांतन

किस राज्य की सरकार ने हवाई यात्रियों के लिए Visitassam मोबाईल एप को लॉन्च किया है ?असम

किसे गानसम्राज्ञी लता मंगेशकर पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है ?उषा मंगेशकर

विश्व हृदय दिवस ( World Heart Day ) कब मनाया गया है ?29 सितंबर

किस संगठन ने वैक्सीन वेब पोर्टल ( Vaccine Portal ) को लॉन्च किया है ?ICMR

माली देश के नए प्रधानमंत्री कौन बने है ?मोक्टर ओअने

TRAI के नए अध्यक्ष कौन बने है ?डॉ.पी.डी वाघेला

प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा ( UN ) के कौन से सत्र को संबोधित किया है ?75 वें

सूचना की सार्वभौमिक पहुंच के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है ?28 सितंबर

नेशनल आइडेंटिटी स्कीम में फेशियल वेरीफिकेशन का इस्तेमाल करने वाला पहला देश कौन सा बन गया है ?सिंगापुर

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ( NMC ) के पहले अध्यक्ष कौन बने ?सुरेश चंद्र शर्मा

Qs ग्लोबल MBA रैंकिंग 2020-21 में टॉप 50 में कितने भारतीय इंस्टिट्यूट को शामिल किया गया है ?2

किस राज्य में भारत की पहली तट रक्षक अकादमी स्थापित की गई हैकर्नाटक

वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद ( CSIR ) ने अपना 79 वां स्थापना दिवस कब मनाया गया है ?26 सितंबर

विश्व पर्यटन दिवस ( World Tourism Day 2020 ) कब मनाया गया है ?27 सितंबर

किस कंपनी ने भारत सरकार के खिलाफ 20 से 22 हजार करोड़ रुपये का रेट्रोसपेक्टिव टैक्स केस ( Retrospective Tax Case ) जीता है ?Vodafone

किस राज्य के कलाकार देव प्रसाद राय ने यूरोप में कला प्रतियोगिता 2020 जीती है ?सिक्किम

असम राज्य में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा जाएगा ?पंडित दीनदयाल उपाध्याय

विश्व रेबीज दिवस ( World Rabies Day ) कब मनाया गया है ?28 सितंबर

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ( AESL ) के नए ब्रांड एंबेसडर कौन बने है ?युवराज सिंह

BCCI ने किसे महिला क्रिकेटर के राष्ट्रीय चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है ?नीतू डेविड

रशियन ग्रैंड प्रिक्स 2020 ( Russian Grand Prix 2020 ) किसने जीती है ?वाल्टेरी बोटास

स्वदेश में निर्मित परमाणु क्षमता वाली किस मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है ?पृथ्वी -2

पद्मश्री से सम्मानित शेखर वसु का निधन हुआ है यह कौन थे ?परमाणु वैज्ञानिक

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ( KVIC ) ने किसे अपना सलाहकार नियुक्त किया है ?सुनील सेठी

किस राज्य में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए विधेयक पारित किया गया है ?गुजरात

भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य पास JIMEX ( India Japan Maritime Bi - lateral Exercise ) स्शुरु किया गया है ?जापान

किस राज्य के पर्यटन विभाग द्वारा चलाए गए अभियान ने PATA ग्रैंड अवॉर्ड 2020 जीता है ?केरल

किस बैंक ने राजस्थान के माध्यमिक शहरों में जलापूर्ति और स्वच्छता के लिए 300 मिलियन डॉलर दिए है ?ADB

टायर निर्माता कंपनी CEAT के नए ब्रांड एंबेसडर कौन बने है ?आमिर खान

इंडिया इंटरनेशनल सेंटर ( IIC ) के आजीवन ट्रस्टी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?गोपालकृष्ण गांधी

वैश्विक जोखिम रिपोर्ट 2020 ( Global Risk Report 2020 ) में भारत कौन से स्थान पर रहा है ?89 वें

विश्व गर्भनिरोधक दिवस ( World Contraceptive Day ) कब मनाया गया है ?26 सितंबर

किस IIT के शोधकर्ताओं ने स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर MOUSHIK विकसित किया है ?IIT मद्रास

IPL में दिल्ली कैपिटल्स किस टीम को 3 देश में हराने वाली पहली टीम बन गई है ?चेन्नई सुपरकिंग्स

अनफिनिश्ड ( Unfinished ) नामक पुस्तक किसने लिखी है ?प्रियंका चोपड़ा

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ( IPPB ) के नए MD & CEO कौन बने है ?जे वेंकटरम

कौन सा शहर सल्फर डाइऑक्साइड उत्सर्जन में शीर्ष पर रहा है ?सिंगरौली

जॉर्डन देश के नए प्रधानमंत्री कौन बने है ?बिशर अल - खसावने

नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ( BCAS ) के नए महानिदेशक कौन बनेएम एगणपति

नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है ?सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन

भारत के हिमाचल प्रदेश में अटल सुरंग का उद्घाटन हुआ है इसकी लंबाई कितनी है ?9.02 किमी

किस बैंक ने ग्राम संपर्क अभियान पहल को शुरू किया है ?PNB बैंक

किस राज्य के गौतम बुद्ध नगर जिले में एशिया के सबसे बड़े जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण किया जाएगा ?उत्तर प्रदेश

गांधी पुरस्कार 2020 ( Gandhi Prize 2020 ) से किसे सम्मानित किया गया है ?संजय सिंह

गुजरात फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स इंडिया कंपनी ( GSFC ) स्वदेशी कैल्शियम नाइट्रेट बनाने वाली भारत की पहली कंपनी बन गई है इसका मुख्यालय कहाँ स्थित है ?वडोदरा ( गुजरात )

नॉर्थोप गरुमैन एन्टारेस रॉकेट को इंटरनैशन स्पेस स्टेशन के लिए लॉन्च किया गया है इसका नाम किस भारतीय अंतरिक्षयात्री महिला के नाम पर रखा गया है ?कल्पना चावल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए किस देश में आयोजित इन्वेस्ट इंडिया सम्मेलन को संबोधित किया है ?कनाडा

फोर्ब्स की The World Most Influential CMO ( Chief Marketing Officer ) की सूची में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय कौन है ?रवि संथानम

किस देश का भारतीय दूतावास सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करने वाला पहला दूतावास बन गया है ?मेडागास्कर

किस देश में प्रदीप कुमार रावत को भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है ?नीदरलैंड

किस राज्य में राज्य का पहला रेडियो प्रिजन शुरू हुआ है ?गुजरात

किसे ओल्ड सानावरियन अचीवर अवार्ड 2020 ( Old sanawrian Achiever Award 2020 ) से सम्मानित किया गया है ?तरनजोत सिंह संधू

कौन सा बैंक लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज ( LAS ) लेने वाले ग्राहकों के लिए डेबिट कार्ड की सुविधा को शुरू करने वाला देश का पहला बैंक बैंक बन गया है ?ICICI बैंक

भारतीय तटरक्षक बल ने अपतटीय गश्ती जहाज विग्रह को लॉन्च किया है इसका निर्माण किस कंपनी ने किया है ?L & T

शेख मशाल अल सभा किस देश के नए क्राउन प्रिंस बने है ?कुवैत

LGBT सैल वाली भारत की पहली राजनीतिक पार्टी कौन सी बन गई है ?NCP

UGC ने किस राज्य में सबसे अधिक विश्वविद्यालय को फर्जी घोषित किया है ?उत्तर प्रदेश

किस कंपनी ने छोटे व्यवसायों को समर्थन देने के लिए भारत में मेक स्मॉल स्ट्रांग अभियान शुरू किया है ?गूगल

किस राज्य में फ्लिपकार्ट का सबसे बड़ा आपूर्ति केंद्र स्थापित किया जाएगा ?हरियाणा

किसने उड़ीसा के बालासोर से शौर्य मिसाइल ( SLBM ) K15 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ?DRDO

किसने ने अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन शूटिंग चैम्पियनशिप 2020 जीती है ?विष्णु शिवराज पांडियन

वर्ल्ड बैंक ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भारत की GDP ग्रोथ रेट कितने प्रतिशत सिकुड़ने का अनुमान लगाया है ।9.6 %

SBI के नए अध्यक्ष कौन बने है ?दिनेश कुमार खारा

कनकलता बरुआ पोत को कोलकाता में किस भारतीय सेना द्वारा कमीशन किया गया है ?भारतीय तटरक्षक बल

किस एक्स्प्रेसवे पर भारत का पहला पशु ओवरपास का निर्माण किया जाएगा ?दिल्ली - मुंबई

किस कंपनी ने ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग शुरू करने के लिए IRCTC के साथ साझेदारी की है ?अमेज़न इंडिया

गोल्डन गर्ल मनु भाकर एशियाई रैंकिंग 2020 में नंबर एक शूटर बन गई हैं यह किस राज्य की है ?हरियाणा

विश्व प्राकृतिक दिवस ( World nature day ) कब मनाया गया है ?3 अक्टूबर

राष्ट्रीय डाक दिवस (National Post Day )कब मनाया गया है ?10 अक्टूबर

एक्सिस बैंक ने को ब्रांडेड फोरेक्स कार्ड ( Co - Branded Forex Card ) लॉन्च करने के लिए किस कंपनी के साथ समझौता किया है ?Vistara

कहाँ देश का पहला जैविक सब्जी बिक्री केंद्र का उद्घाटन किया गया है ?श्रीनगर

बॉर्डर इलाके में 7,796 करोड़ के कम्यूनिकेशन नेटवर्क के किस प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार ने मंजूरी दी है ?ASCON Phase IV

भारत के पहले बैंडमिंटन ब्रांड ट्रांसफॉर्म का ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया है ?चेतन आनंद

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ( NHRC ) का महासचिव किसे नियुक्त किया गया है ?बिम्बाधर प्रधान

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री की लिस्ट में कौन शीर्ष पर रही है ?सोफिया वेरगारा

किस कंपनी ने मिसाइल ट्रैकिंग सैटेलाइट बनाने के लिए कान्ट्रैक्ट जीता है ?Space X

किस देश में एवा मुर्तो को एक दिन के लिए प्रधानमंत्री बनाया गया है ?फिनलैंड

दक्षिण अफ्रीका ने फीनिक्स सेटलमेंट को राष्ट्रीय धरोहर स्थल घोषित किया है इनका संबंध किससे है ?महात्मा गांधी

रक्षा मंत्रालय ने किस कंपनी के साथ 10 लाख हैंड ग्रेनेड की आपूर्ति के लिए 409 करोड़ का समझौता किया है ?EEL

सर्वोच्च न्यायालय में केंद्र के कृषि सुधार कानूनों को कानूनी रूप से चुनौती देने वाला पहला राज्य कौन सा बन गया है ?छत्तीसगढ़

किस देश ने पहली स्वदेशी एंटी रेडिएशन मिसाइल रूद्रम -1 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ?भारत

कौन सा राज्य मास्क की कीमतों को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है ?महाराष्ट्र

2020 में सरला पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?नित्यानंद नायक

RBI का नया डिप्टी गवर्नर किसे नियुक्त किया गया है ?एम राजेश्वर राव

T - 20 मैच में 9000 रन बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर कौन बन गए है ?विराट कोहली

किस IPL टीम के ओपनर शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसी ने 181 रन की सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाया है ?चेन्नई सुपरकिंग्स

किस देश में नंदिनी सिंगला को भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है ?मॉरीशस

शांति नोबेल पुरस्कार 2020 ( Nobel Peace Prize 2020 ) से किसे सम्मानित किया गया है ?WFP

किस देश ने 17 वें वार्षिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी सोसायटी फोरम की मेजबानी की है ?जापान

किस देश ने चार क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी की है ?जापान

कौन सा राज्य अपने ग्रामीण क्षेत्रों में 100 फीसदी घरों को नल जल कनेक्शन देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है ?गोवा

विश्व पशु दिवस ( World Animal Day ) कब मनाया गया है ?4 अक्तूबर

विश्व शिक्षक दिवस ( World Teachers Day ) कब मनाया गया है ?5 अक्टूबर

साहित्य के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार 2020 से किसे सम्मानित किया गया है ?लुईस ग्लक

कौन सा शहर 2023 विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा ?डरबन

भारतीय महिला क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ कर ICC T - 20 विश्व रैंकिंग में कौन से स्थान पर पहुंच गई है ?तीसरे

भारतीय वायुसेना दिवस ( Indian Air Force Day ) कब मनाया गया है ?8 अक्टूबर

वन्यजीव सप्ताह कब मनाया गया है ?2 से 8 अक्टूबर

विश्व आवास दिवस ( World Habitat Day ) कब मनाया गया है ?5 अक्टूबर

विश्व डाक दिवस ( World Post Day ) कब मनाया गया है ?9 अक्टूबर

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस ( World Mental Health Day ) कब मनाया गया है ?10 अक्टूबर

किस देश के शासक सबीर अल - अहमद अल - सबा का निधन हो गया है ?कुवैत

किस राज्य की सरकार ने किसान रथ मोबाईल एप को लॉन्च किया है ?असम

किस राज्य ने ऑनलाइन ई - लर्निंग प्लेटफॉर्म DISHTAVO लॉन्च किया है ?गोवा

किसने भारत के सबसे बड़े सुपरकंप्यूटर PARAM Siddhi - AI को विकसित किया है ?C - DAC

कौन सा हवाई अड्डा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ( AAI ) का पहला 100 % सौर ऊर्जा संचालित हवाई अड्डा बन गया है ?पुदुचेरी हवाई अड्डा

भारत ने किस देश में 100 बेड वाला कैंसर अस्पताल और 22 हजार सीटर क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करने की घोषणा है ?मालदीव

मिंटी अग्रवाल युद्ध सेवा मेडल पाने वाली पहली भारतीय महिला बनी है यह किस सेना की अधिकारी है ?भारतीय वायुसेना

Bapu - The Unforgettable नामक पुस्तक लॉन्च हुई है इस पुस्तक का विमोचन किसने किया है ?मनीष सीसोदिया

Drools कंपनी के नए ब्रांड एंबेसडर कौन बने है ?करीना कपूर

कहाँ प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए प्रदूषण विरोधी अभियान युध प्रदुषण के विरुध लॉन्च किया है ?दिल्ली

किसे इंडो - अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स ( IACC ) ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2020 से सम्मानित किया है ?रतन टाटा

गूगल ने अपने प्ले स्टोर ( एंड्रॉयड स्टोर ) पर एप्स के द्वारा किए गए भुगतानों मे से कितने प्रतिशत कमीशन लेने का निर्णय किया है ?30 %

पंजाबी भाषा का अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक पुरस्कार केसरा राम को उनकी किस किताब के लिए प्रदान किया गया है ?जनानी पौध

विश्व दृष्टि दिवस ( World Sight Day ) कब मनाया गया है ?8 अक्टूबर

UEFA के पुरुष प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार किसने जीता है ?रॉबर्ट लेवांडोव्स्की

किस देश ने हाइपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल जिरकॉन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ?रूस

किस देश में तन्मय लाल को भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है ?स्वीडन

किस भारतीय IT कंपनी ने अमेरिकी कंपनी ब्लू एकॉर्न ( Blue Acorn ) का अधिग्रहण किया है ?इन्फोसिस

किसने हिंदुस्तान चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के 74 वें सत्र को संबोधित किया है ?पीयूष गोयल

कौन सा देश 12 वां BRICS शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेगा ?रूस

भारतीय प्रीमियम कपास को वर्ल्ड कोट्टन ट्रेड में किस नाम से जाना जाएगा ?कस्तूरी कोट्टन

अंतर्राष्ट्रीय कॉफी दिवस ( International Coffee Day ) कब मनाया गया है ?1 अक्तूबर

उत्तराखंड राज्य में किस सशस्त्र बल की पर्वतारोही टीम ने गंगोत्री द्वितीय शिखर पर चढ़ाई पूरी की है ?ITBP

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया ( AMFI ) के फिर से अध्यक्ष कौन बने है ?नीलेश शाह

किसने एयरो इंडिया 2021 पर राजदूतों के गोलमेज सम्मेलन की अध्यक्षता की है ?राजनाथ सिंह

डिस्कवरिंग द हेरिटेज ऑफ असम ( Discovering The Heritage OfAssam ) नामक पुस्तक को लॉन्च किया गया है यह पुस्तका किसने लिखी है ?पद्मपाणी बोरा

विश्व अंतरिक्ष सप्ताह ( World Space Week ) कब मनाया गया है ?4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक

किस देश ने हाल ही में मवेशियों के वध पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है ?श्रीलंका

किस बैंक ने बिजनेस मेंटरिंग प्रोग्राम ( Business Mentoring Programme ) MSME प्रेरणा को लॉन्च किया है ?इंडियन बैंक

किस राज्य सरकार ने प्रगतिशील किसान सम्मान योजना को शुरु किया है ?हरियाणा

विश्व कपास दिवस ( World Cotton Day ) कब मनाया गया है ?7 अक्टूबर

वेस्टर्न कोलफील्ड्स कंपनी के नए चेयरमैन और प्रबंध निदेशक ( CMD ) कौन बने है ?मनोज कुमार

स्वच्छ सुंदर सामुदायिक शौचालय अभियान में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा है ?गुजरात

RBI ने दिसंबर 2020 से किस सेवा को 24 घंटे उपलब्ध करने की घोषणा की है ?RTGS

एशिया की सबसे लंबी सुरंग जोजिला सुरंग का निर्माण कार्य कहाँ शुरू किया गया है ?जम्मू कश्मीर

किस बैंक ने सेंट्रल बैंक ऑफ द ईयर अवार्ड 2020 जीता है ?बैंक ऑफ घाना

किसने स्वदेशी ड्रोन रुस्तम -2 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ?DRDO

किसे SASTRA रामानुजन पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गयाशाई एवरा

18 वर्षीय चैतन्या वेंकटेश्वरन को किस देश का एक दिन के लिए भारत में उच्चायुक्त बनाया गया है ?ब्रिटेन

ऑस्कर जीतने वाली पहली भारतीय महिला का निधन हो गया है इनका क्या नाम है ?भानु अथैया

किस राज्य की पहली मुख्यान्यायधीश के के उषा का निधन हो गया है ?केरल

कौन सा राज्य पिरूल से बिजली उत्पादन करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है ?उत्तराखण्ड

विश्व हस्त प्रक्षालन दिवस ( Global Handwashing Day ) कब मनाया गया है ?15 अक्टूबर

संयुक्त राष्ट्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जलवायु आपदाओं से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों में भारत किस स्थान पर रहा है ?तीसरे

किस राज्य की सरकार ने मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना शुरू की है ?उत्तराखंड

किस राज्य में मानसिक स्वास्थ्य के लिए टोल - फ्री सरकारी हेल्पलाइन मन संवाद शुरू की गई हैंराजस्थान

फेसबुक इंडिया ने किसे सार्वजनिक नीति निदेशक के रूप में नियुक्त किया है ?सुनील अब्राहम

भारतीय सेना और किस राज्य की पुलिस ने आतंकवाद विरोधी अभ्यास ‘ सुरक्षा कवच ' को शुरू किया है ?महाराष्ट्र

विश्व खाद्य दिवस ( World Food Day ) कब मनाया गया16 अक्टूबर

विश्व गठिया दिवस ( World Arthritis Day ) कब मनाया जाता है ?12 अक्टूबर

IIFL वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2020 के मुताबिक किसने उद्यमियों की लिस्ट में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है ?नितिन कामथ

RBI ने वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की GDP ग्रोथ रेट कितने प्रतिशत सिकुड़ने का अनुमान लगाया है ?9.5 %

The Return Of The Lost Civilizations : The Forgotten Agreement नामक पुस्तक किसने लिखी है ?प्रियांक तेलेसरा

अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस ( International Rural Women's Day ) कब मनाया गया है ?15 अक्टूबर

किसने गोल्ड स्टेवी अवॉर्ड 2020 जीता है ? गुप्तासीमा

हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के डीन के रूप में किसे नियुक्त किया गयाश्रीकांत दातार

12 अक्टूबर 2020 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 44 पुलों का उद्घाटन किया है यह पुल किस संगठन के द्वारा बनाए गए है ?BRO

किस राज्य की सरकार ने जगन्नाथ विद्या कनुका योजना को शुरू किया है ?आंध्र प्रदेश

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने स्कूली शिक्षा प्रणाली को बढावा देने के लिए किस परियोजना को मंजूरी दी है ?स्टार्स

नेपाल देश की सरकार ने किसे जनरल ऑफ द नेपाल आर्मी का मानद रैंक देकर सम्मानित किया है ?मनोज मुकुंद नरवणे

प्रिंस विलियम ने जलवायु नवाचार को बढ़ावा देने के लिए कौन से पुरस्कार की शुरुआत की है ?Earth Shot Prize

भारतीय विदेश सेवा दिवस ( Indian Foreign Service Day ) कब मनाया गया है ?9 अक्टूबर

किर्गिस्तान देश के नए प्रधानमंत्री कौन बने है ?सादिर ज़ापारोव

किस राज्य की सरकार ने राज्य सिविल सेवाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण देने की मंजूरी दी है ?पंजाब

कौन सा देश जेनेटकली मोडीफाइड गेहूं को मंजूरी देने वाला पहला देश बन गया है ?अर्जेंटीना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि एवं खाद्य संगठन ( FAO ) की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कितने रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया75 रुपये

FATF ने किस देश को Enhanced Follow Up सूची में शामिल किया है ?पाकिस्तान

किस फुटबॉल खिलाड़ी को कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण नेशनल लीग के मैच से बाहर होना पड़ा है ?क्रिस्टियानो रोनाल्डो

किसने चैस डॉट कॉम चैम्पियनशिप ( chess.com championship ) जीती है ?निहाल सरीन

जय जीत सिंह को किस राज्य में ATS ( Anti - Terrorism Squad ) का प्रमुख नियुक्त किया गया है ?महाराष्ट्र

किसने IMF की मंत्री स्तर की अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा और वित्तीय समिति की बैठक में हिस्सा लिया है ?निर्मला सीतारमन

किसने खालिस्तान कॉन्सपिरेसी ( Khalistan Conspirac नामक पुस्तक लिखी है ?जी बी एस सिद्धू

विश्व अंडा दिवस ( World Egg Day ) कब मनाया गया है ?9 अक्टूबर

किसे विश्व एथलेटिक्स हाफ मैराथन चैंपियनशिप गिडेनिया 2020 के लिए एम्बेसडर बनाया गया है ?कांस्टेटिना डीटा

किस राज्य सरकार ने UPSC उम्मीदवारों के लिए पूर्ण छात्रवृत्ति की घोषणा की है ?मिजोरम

किस देश को अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन ( ISA ) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?भारत

किस राज्य की सान्वी एम प्राजित ने एक घंटे में 33 तरह की डिश बना कर एशिया एंड इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज कराया है ?केरल

किसने 17 वीं NBA चैम्पियनशिप जीती है ?लॉस एंजिल्स लेकर्स

किसने सेंट्रल बैंक ऑफ़ द ईयर अवार्ड 2020 में गवर्नर ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार जीता है ?मार्क कार्नी

किसने स्वामित्व योजना के अंतर्गत सम्पत्ति कार्ड वितरण योजना का शुभारंभ किया है ?नरेंद्र मोदी

WEF की वार्षिक बैठक ( 2021 ) स्विट्ज़रलैंड के दावोस में ना होकर अब किस शहर में आयोजित की जाएगी ?लूसर्न

किस राज्य की सरकार ने स्वच्छ पेयजल के लिए सुजल ड्रिंक फॉर टैप मिशन योजना को शुरू किया है ?ओडिशा

तजाकिस्तान देश के नए राष्ट्रपति कौन बने है ?इमोमाली रहमोन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसके सम्मान में 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया है ?विजया राजे सिंधिया

राहुल श्रीवास्तव को किस देश में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गयाअल्बानिया

हिंदुस्तान जिंक ने जिंक स्मेल्टर कारखाना ( ग्रीनफील्ड जिंक स्मेल्टर ) लगाने के लिए किस राज्य के साथ समझौता किया है ?गुजरात

IPL में किस टीम के खिलाड़ी एनरिच नॉर्टजे ने IPL में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बनाया है ?दिल्ली कैपिटल्स

T - 20 में दस हजार रन बनाने वाले एशिया के पहले बल्लेबाज कौन बन गए है ?शोएब मलिक

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस ( International Girl's Day ) कब मनाया गया है ?11 अक्टूबर

किस बैंक ने हेल्दीलाइफ प्रोग्राम ( Healthy Life Programme ) को लॉन्च किया है ?HDFC

मृत्यु दंड के खिलाफ विश्व दिवस कब मनाया गया है ?10 अक्टूबर

हडल ( Hudle ) कंपनी के ब्रांड एंबेसडर और सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?अजिंक्य रहाणे

अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस कब मनाया गया है ?13 अक्टूबर

आइफिल ग्रैंड प्रिक्स 2020 ( Eifel Grand Prix 2020 ) किसने जीतीलुईस हैमिल्टन

फ़ोर्ब्स की ओर से जारी रैंकिंग में मुकेश अम्बानी लगातार कितने साल भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शीर्ष पर रहे हैं ?13

विश्व एनेस्थेसिया दिवस ( World Anaesthesia Day ) कब मनाया गया है ?16 अक्टूबर

विश्व छात्र दिवस जो कि अब्दुल कलाम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है यह दिवस कब मनाया गया है ?15 अक्टूबर

विश्व मानक दिवस ( world standards Day ) कब मनाया गया14 अक्टूबर

IMF ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भारत की GDP कितने प्रतिशत सिकुड़ने का अनुमान लगाया है ?10.3 %

आर्टन कैपिटल्स पासपोर्ट इंडेक्स 2020 ( Arton Capitals Passport Index 2020 ) में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है ?न्यूजीलैंड

किस कंपनी ने छात्रों और शिक्षकों को सशक्त बनाने के लिए AICTE के साथ साझेदारी की है ?माइक्रोसॉफ्ट

किस राज्य में भारत का पहला उन्नत विनिर्माण केंद्र ( AMHUB ) स्थापित किया जाएगा ?तमिलनाडु

ताइवान राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया है ?10 अक्टूबर

भारत के कितने समुद्री तटों को प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया है ?8

ADB ने किस राज्य में जल आपूर्ति के लिए 300 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है ?राजस्थान

किस बैंक ने गूगल पे और वीजा के साथ मिलकर ACE क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया है ?एक्सिस बैंक

किसे सैंड्रा नीस लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है ?हरीश कोटेचा

जयप्रकाश नारायण और नाना जी देशमुख की जयंती कब मनाई गई11 अक्टूबर

फ्रेंच ओपन 2020 ( French Open 2020 ) में वूमेन सिंगल का खिताब किसने जीता है ?इगा स्विटेक

C is for Cat and D is for Depression नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है ?कैरवी भरत राम

असमानता सूचकांक को कम करने की प्रतिबद्धता सूचकांक 2020 ( Commitment to Reducing Inequality Index 2020 ) # Ara की रैंक क्या है ?129

कहाँ पर देश की पहली ट्री ट्रांसप्लांटेशन पॉलिसी को लॉन्च किया गया है ?दिल्ली

किस राज्य की सरकार ने किसानों को प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ने के लिए इंडिया पोस्ट के साथ साझेदारी कीगोवा

किस राज्य की सरकार ने राष्ट्रीय टीम के तीन साल प्रायोजन के लिए IRFU के साथ समझौता किया है ?ओडिशा

दिल्ली की सरकार ने दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए अपनी नई नीति के तहत किन वाहनों पर रोड़ टैक्स में छूट देने की घोषणा की है ?बैटरी चालित वाहनों

भारत एवं अमेरिका के बाद किस देश ने टिकटॉक ऐप को बैन कर दियापाकिस्तान

13 वें फ्रेंच ओपन 2020 ( French Open 2020 ) में मेंस सिंगल का खिताब किसने जीता है ?राफेल नडाल

Bharatpe ऑनलाइन पेमेंट एप ने अपने Team Bharatpe अभियान के लिए कितने क्रिकेट स्टार्स को ब्रांड एंबेसडर बनाया है ?11

किस IIT के अनुसंधानकर्ताओं ने भोजन की पैकिंग के लिए जीवाणु रोधी सामग्री को विकसित किया है ?IIT मद्रास

किस देश के राष्ट्रपति सोरोनबाई जेनेबकोव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है ?किर्गिस्तान

कौन सा राज्य डिजिटल हाई टेक क्लासरूम ( Hightech Classrooms ) वाला देश का पहला राज्य बन गया है ?केरल

विश्व प्रवासी पक्षी दिवस ( World Migratory Birds Day ) कब मनाया गया है ?10 अक्टूबर

मनोज कुमार भारती को किस देश में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है ?इंडोनेशिया

हाल ही में किस देश का पासपोर्ट सबसे शक्तिशाली घोषित किया गया है ?न्यूजीलैंड

हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्मार्ट ब्लैकबोर्ड योजना लागू करने की घोषणा की है ?तमिलनाडु

हाल ही में कौनसा देश फेस स्कैन करने वाला पहला देश बना है ?सिंगापुर

हाल ही में पुलिस स्मरणोत्सव दिवस कब मनाया गया है ?21 अक्टूबर

हाल ही में वर्ल्ड ऑस्टियोपोरोसिस डे कब मनाया गया है ?20 अक्टूबर

हाल ही में विश्व हिम तेंदुआ दिवस कब मनाया गया है ?23 अक्टूबर

हाल ही में ' काती बिहू त्यौहार ' किस राज्य में मनाया गया है ?असम

हाल ही में ITBP ने किस राज्य के पैंगोंग बेस में अपना साइकिल अभियान शुरू किया है ?सिक्किम

हाल ही में किस राज्य के पहले गृह मंत्री नरसिम्हा रेड्डी का निधन हुआ है ?तेलंगाना

हाल ही में किस राज्य के प्रसिद्ध वोकल आर्टिस्ट प्रदीप घोष का निधन हुआ है ?पश्चिम बंगाल

हाल ही में पृथ्वी -2 मिसाइल का रात्रि परीक्षण कहाँ किया गया है ?ओडिशा

हाल ही में मो विद्युत पोर्टल ' का शुभारम्भ किस राज्य में हुआ है ?ओडिशा

हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय खाद्य और कृषि सप्ताह का वर्चुअल उद्घाटन किसने किया है ?नरेंद्र सिंह तोमर

हाल ही में किसने अपनी आत्मकथा Portraits of Power : Hall aCentury of Being at Ringside का विमोचन किया है ?एनके सिंह

हाल ही में किसने घोषणा की है कि 2022 तक भारत ट्रांस फैट फ्री हो जायेगा ?डॉ हर्षवर्धन सिंह

हाल ही में रॉय पी थॉमस को किस राज्य का राज्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है ?पुडुचेरी

हाल ही में वेगा के ब्रांड अम्बेसडर के रूप में किसे चुना गया है ?रोहित शर्मा

हाल ही में साद हरीरी किस देश के फिर से प्रधानमंत्री बने हैं ?लेबनान

हाल ही में किस बैंक ने खुशियों की करें जिम्मेदारी से तैयारी ' अभियान लांच किया है ?यस बैंक

हाल ही में किस राज्य के पूर्व भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के प्रमुख एस एस पुरी का निधन हुआ है ?महाराष्ट्र

हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में माइक्रो ATM ' सेवा शुरू की है ?मेघालय

हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल ने महिलाओं के लिए सेफ सिटी प्रोजेक्ट शुरू किया है ?उत्तर प्रदेश

हाल ही में किस राज्य सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले सभी परिवारों को 10 रुपये में साडी देने की घोषणा की है ?झारखंड

हाल ही में भारत ने कहाँ SANT मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ?ओडिशा

हाल ही में ' आसन कंजर्वेशन रिजर्व ' किस राज्य का पहला रामसर स्थल बना है ?उत्तराखंड

हाल ही में DDCA का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है ?रोहन जेटली

हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने एकीकृत कृषि ग्राम योजना का उद्घाटन किया है ?उत्तराखंड

हाल ही में भारत के किस राज्य में पहली बार हींग की खेती शुरू हुयीहिमाचल प्रदेश

हाल ही में भारत के पहले मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क की आधारशिला कहाँ रखी गयी है ?असम

हाल ही में वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ़ द इयर का पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनीं हैं ?एश्वर्या श्रीधर

हाल ही में LG इलेक्ट्रोनिक्स ने किसे अपने होम सोल्यूशन ब्रांड ' LG सिग्नेचर ' का ब्रांड अम्बेसडर बनाया है ?लुईस हैमिल्टन

हाल ही में Red light on , Gaadi off अभियान किसने शुरू कियादिल्ली

हाल ही में किस मंत्रालय ने विहारा नामक एक वेबिनार का आयोजन किया है ?आयुष मंत्रालय

हाल ही में किस राज्य सरकार ने FICCI के साथ समझौता किया है ?ओडिशा

हाल ही में भारत के कृषि निर्यात में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुयी है ?14.8 %

हाल ही में भारत ने INS चेन्नई से किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ?ब्रह्मोस

हाल ही में 19 अक्टूबर को किस देश में मदर टेरेसा डे ' मनाया गयाअल्बानिया

हाल ही में NASA ने चंद्रमा पर 4G LTE नेटवर्क स्थापित करने के लिए किसका चयन किया है ?नोकिया

हाल ही में किस IIT ने कोविडरैप टेस्ट किट विकसित की है ?IIT खड़गपुर

हाल ही में किस राज्य में मीठे पानी की छोटी मछली शिस्तुरा हिरण्यकेशी खोजी गयी है ?महाराष्ट्र

हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपने वाहनों के फाइनेंस के लिए किस बैंक के साथ समझौता किया है ?HDFC बैंक

हाल ही में भारत ने किस राज्य के लिए ADB के साथ 177 मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया है ?महाराष्ट्र

हाल ही में OECD इंटरनेशनल माइग्रेशन आउटलुक रिपोर्ट में कौन शीर्ष पर रहा है ?चीन

हाल ही में किस टेलिकॉम कंपनी ने महिलाओं को घरेलू हिंसा से बचाने और सूचना देने के उद्देश्य से ‘ माई अंबर मोबाइल ' एप्लीकेशन लांच करने की घोषणा की है ?VI

हाल ही में किस देश ने 06 साल बाद दक्षिण चीन सागर में तेल और गैस की खोज फिर से शुरू करने की घोषणा की है ?फिलीपींस

हाल ही में किस बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए व्हाट्सएप बैंकिंग सेवायें शुरू की हैं ?IDBI बैंक

हाल ही में किसने 02 मिलियन क्रेडिट कार्ड जारी करने की घोषणा की है ?paytm

हाल ही में जारी The Asia Power Index 2020 में भारत की रैंक कौनसी है ?चौथी

हाल ही में किस राज्य ने 22 पर्यटन परियोजनाओं को शुरू करने की घोषणा की है ?केरल

हाल ही में किसने जम्मू कश्मीर पंचायती राज अधिनियम 1989 को लागू करने की मंजूरी दे दी है ?केंद्र सरकार

हाल ही में केंद्र के कृषि क़ानून को खारिज करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना है ?पंजाब

हाल ही में पारले एग्रो ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है ?प्रियंका चोपड़ा

हाल ही में भारत के किस राज्य में इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड वायरोलॉजी के पहले चरण की शुरुआत की गयी है ?केरल

हाल ही में संगीत समारोह JASHN - e - HARUD ' का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?जम्मू कश्मीर

हाल ही में किस राज्य सरकार ने YSR बीमा योजना ' का शुभारम्भ किया है ?आंध्र प्रदेश

हाल ही में किसने मानव पशु संघर्ष को कम करने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है ?ओडिशा

हाल ही में जारी ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2020 में कौन शीर्ष पर रहा है ?बेलारूस

हाल ही में निशुल्क डिजिटल ऑनलाइन मोबाइल शिक्षा पुस्तकालय का शुभारम्भ कहाँ हुआ है ?मुंबई

हाल ही में रिलायंस जिओ ने किस देश की क्वालकॉम कंपनी के साथ मिलकर 5G तकनीक का सफल परीक्षण किया है ?अमेरिका

हाल ही में संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जलवायु आपदाओं से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश कौन है ?चीन

हाल ही में CRPF ने अपनी अनुसंधान और विकास क्षमता बढाने के लिए किस के साथ समझौता किया है ?IIT दिल्ली

हाल ही में किसने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सबसे गरीब देशों को 25 बिलियन डॉलर देने की घोषणा की है ?वर्ल्ड बैंक

हाल ही में के जे मोहम्मद का निधन हुआ है वे कौन थे ?गायक

हाल ही में जरीना रोशन खान का निधन हुआ है वे कौन थीं ?टीवी एक्ट्रेस

हाल ही में डॉ जयंत माधव का निधन हुआ है वे कौन थे ?अर्थशास्त्री

हाल ही में भारत ने किस देश से रेफ्रिजरेटर और एयरकंडीशनर के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है ?चीन

हाल ही में DRDO ने एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ' नाग ' का सफलतापूर्वक परीक्षण कहाँ किया है ?राजस्थान

हाल ही में किस देश के आम चुनाव में प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डन की लेबर पार्टी ने जीत दर्ज की है ?न्यूजीलैंड

हाल ही में किस राज्य ने 2019 में घरेलू सैलानियों को आकर्षित करने में टॉप किया है ?उत्तर प्रदेश

हाल ही में किस राज्य में एक आत्मनिर्भर भारत प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया गया है ?मध्य प्रदेश

हाल ही में किस राज्य सरकार ने रेलवे परिसर में थूकने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया है ?मध्य प्रदेश

हाल ही में भारत और किस देश के बीच समुद्री अभ्यास SLINEX का 8 वां संस्करण आरम्भ हुआ है ?श्रीलंका

हाल ही में RBI ने किस बैंक पर 4.50 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है ?इंडसइंड बैंक

हाल ही में किसे आउटसोर्सिंग यंग पर्सन 2020 से सम्मानित किया जाएगा ?डॉ जैजिनी वर्गीस

हाल ही में भारत ने किस देश के साथ आभासी बिजनेस फोरम का आयोजन किया है ?वियतनाम

हाल ही में भारत ने डिजिटल स्वास्थ्य सुविधाएं और सुरक्षा प्रदान करने के लिए किस के साथ समझौता किया है ?नीदरलैंड

हाल ही में भारतीय वायुसेना की पहली महिला अधिकारी का निधन हुआ है उनका नाम क्या है ?डॉ विजयलक्ष्मी रमनन

हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने किस देश को मालाबार नौसैनिक अभ्यास में शामिल करने की घोषणा की है ?ऑस्ट्रेलिया

हाल ही में IIT मद्रास के स्टार्टअप ने किस राज्य के डेयरी किसानों के लिए mooPay पेमेंट प्लेटफ़ॉर्म लांच किया है ?राजस्थान

हाल ही में एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक में कौन शीर्ष पर रहा है ?हरियाणा

हाल ही में किस देश के फुटबॉलर Pablo Zabaleta ने संन्यास की घोषणा की है ?अर्जेंटीना

हाल ही में किस राज्य सरकार ने पुलिस भर्ती में 20 प्रतिशत भर्ती महिलाओं के लिए आरक्षित की है ?उत्तर प्रदेश

हाल ही में डेनमार्क ओपन 2020 में महिला सिंगल्स का खिताब किसने जीता है ?नोजोमी ओकुहारा

हाल ही में मास्क की कीमतों को सीमित करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना है ?महाराष्ट्र

हाल ही में ' Editors Guild of India ' का नया अध्यक्ष किसे गया है ?सीमा मुस्तफा

हाल ही में आयुष्मान सहकार योजना ' का शुभारम्भ किसने कियानरेंद्र सिंह तोमर

हाल ही में ई - धरती जियो पोर्टल ' किसने लांच किया है ?हरदीप सिंह पुरी

हाल ही में भारतीय बैंक संघ ' का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है ?राजकिरण राय

हाल ही में लखनऊ में सुपर स्पेशलिटी कैंसर अस्पताल का उद्घाटन किसने किया है ?राजनाथ सिंह

हाल ही में सी इज फॉर कैट डी इज फॉर डिप्रेशन ' नामक पुस्तक किसने लिखी है ?कायरवी भरत राम

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post