कोरोना वायरस _ सामान्य ज्ञान परीक्षा उपयोगी महत्वपूर्ण प्रश्न , अधिनियम , एप्प / योजनाएं , अभियान

CORONA VIRUS Important Questions

कोरोना 120-160 एन.एम. से घिरे हुए RNA वायरस होते हैं . यह एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में प्रवेश करता है , यह वायरस निडोवायरस परिवार ( कोरोन वीराइडे , आर्टेरिविरिडे और रोनिविरिडे परिवार शामिल ) से सम्बन्धित है .

कोरोना वायरस को WHO ने क्या नाम दिया है ? कोविड -19 ( COVID - 19 )

कोविड -19 ( नॉबेल कोरोना वायरस ) की शुरूआत 2019 में चीन के किस शहर से हुई ? वुहान ( हूबेई प्रांत )

कोरोना वायरस की वजह से कर्फ्यू लगाने वाला भारत का पहला राज्य कौनसा है ? पंजाब

भारत सरकार ने कौनसा कोरोना वायरस ट्रैकिंग एप लॉन्च किया है ? अरोग्य सेतु

रिलायंस ने कहाँ भारत का पहला कोविड -19 समर्पित अस्पताल खोला है ? मुम्बई में

भारत में विकसित स्वदेशी कोविड -19 टेस्ट किट का नाम है ?पेथो डिटेक्ट

किस राज्य सरकार ने स्पेशल खादी के मास्क को बनाया ? उत्तर प्रदेश

किस राज्य सरकार ने लोगों को सैनेटाइज करने के लिए वी - सेफ टनेल ( V - Safe Tunel ) स्थापित की है ? तेलंगाना

कोविड -19 संकट से निपटने के लिए 5T प्लान किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश ने शुरू की है ? दिल्ली ( 5T - Testing , Tracing , Treatment , Teamwork , Tracking )

कोविड -19 मरीजों के लिए आयुर्वेद का उपयोग करने वाला पहला राज्य है ? गोवा

किसने स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित करने के लिए ' #We will Win ' अभियान शुरू किया है ? FIFA

यूरोप में कोरोना वायरस मुक्त होने वाला पहला देश कौन बना है ? स्लोवेनिया

वुहान : डिस्पैचेज फ्रॉम ए . क्वारंटाइड सिटी , नामक पुस्तक के लेखक हैं ?फांग फांग

Covid - 19 प्रबन्धन सूचकांक कौनसा राज्य शीर्ष पर रहा ? राजस्थान

किस राज्य सरकार ने Covid - 19 मृतक के अन्तिम संस्कार के लिए ₹ 15000 ( पन्द्रह हजार ) दी है ? आन्ध्र प्रदेश

Covid - 19 डायग्नोस्टिक किट Coro sure विकसित की है ? IIT दिल्ली

रेलवे की किस कोच फैक्ट्री ने Covid - 19 से लड़ने के लिए पोस्ट कोविड कोच विकसित किया है ? कपूरथला कोच फैक्ट्री

कोविड -19 वैक्सीन रजिस्टर या विकसित करने वाला पहला देश है रूस

जुलाई 2020 में पीएम मोदी ने किन तीन शहरों में हाई थ्रू पुट Covid - 19 टेस्टिंग फैसिलिटी ( हाईटेक लैब ) लॉन्च की है ? नोएडा , मुम्बई , कोलकाता में

कोरोना कवच क्या है ? स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी

कोविड -19 से लड़ने वाले प्रत्येक स्वास्थ्य कर्मी को बीमा योजना के तहत् कितने लाख का बीमा कवर प्रदान किया गया है ? ₹ 50 लाख

कोरोना वायरस के समय लोगों को मुफ्त और कैशलेस बीमा कवर प्रदान करने वाला भारत का पहला राज्य कौनसा है ? महाराष्ट्र

किसने 5 मई , 2020 को Covid - 19 महामारी के दौरान वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ' सुरक्षित दादा - दादी एवं नाना - नानी अभियान ' प्रारम्भ किया ? पीरामल फाउण्डेशन के सहयोग से नीति आयोग ने

Covid - 19 संक्रमण को रोकने के लिए पंजाब एवं हरियाणा राज्यों में ठीकरी पहरा ( Thikri Pehra ) का उपयोग किया गया . यह ठीकरी पहरा क्या है ? सामुदायिक पुलिसिंग प्रथा ( ग्रामीण लोगों द्वारा गाँव में संक्रमण को फैलने से रोकने की प्रथा )

वायरस कैसे फैलता है ? यह एक संक्रमित व्यक्ति की श्वसन बूंदों से सीधे सम्पर्क में आने और दूषित सतहों को छूने से फैलता है , लक्षण - बुखार , थकान , सूखी खाँसी , कुछ रोगियों में नाक बहना , गले में खराश , साँस लेने में तकलीफ जैसी समस्या

वायरस से बचने के लिए क्या करें ? बुनियादी स्वच्छता का ध्यान रखें , साबुन और पानी से कम - से - कम 20 सेकण्ड के लिए अपने हाथों को बार - बार धोएं हैंड सैनिटाइजर व मास्क का प्रयोग करें .

कोरोना वायरस किस बीमारी से सम्बन्धित है या मुख्य वायरस है ? MERS ( Middle East Respiratory Syndrom - MERS - COV ) और SARS ( ( Severe Acute Respiratory Syndrome SARS - COV . ) जैसी गम्भीर बीमारियों से लेकर सामान्य सर्दी इत्यादि वायरस से हो सकती है .

कोविड -19 महामारी के दौरान लोगों के घरों तक गैर - कोविड आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के लिए मोबाइल मेडिकल वैन ' धनवंतरी रथ ' किस शहर से सम्बन्धित है ? अहमदाबाद

किस संस्था ने कोरोना वायरस के प्रभाव से निपटने हेतु विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से ' COVID एक्शन प्लेटफॉर्म ' लॉन्च किया था ? विश्व आर्थिक मंच

किस देश ने कोरोना की ' स्पूतनिक वी वैक्सीन ' बनाई है ? रूस

अगस्त 2020 में पीएम केयर्स फण्ड से बिहार में दो कोविड -19 अस्पतालों की स्थापना कहाँ की गई है ?बिहटा स्थित कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल व मुजफ्फरपुर

वैक्सीन राष्ट्रवाद क्या है ? जब कोई देश अपने नागरिकों के लिए पहले वैक्सीन की खुराक सुरक्षित करता है , इसके बाद किसी देश को वैक्सीन उपलब्ध कराता है

किस आईआईटी संस्था ने ' SHUDH ' नामक एक अल्ट्रा वायलेट सैनिटाइजिंग उत्पाद विकसित किया है ? IIT कानपुर

कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए किस राज्य सरकार ने ' मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना ' शुरू की थी ? दिल्ली

जुलाई 2020 में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मास्क न पहनने वालों के लिए किस राज्य सरकार ने ' रोको - टोको कार्यक्रम , चलाया था ? मध्य प्रदेश

किस राज्य सरकार ने बाल मजदूरी के खिलाफ ऑपरेशन मुस्कान कोविड -19 शुरू की थी ? आंध्र प्रदेश

कोविड -19 महामारी के दौरान छात्र छात्राओं की बढ़ती मानसिक परेशानियों के समाधान हेतु , मानव संसाधन विकास मंत्रालय ( अब शिक्षा मंत्रालय ) द्वारा किस कार्यक्रम की शुरूआत की गई थी ? मनोदर्पण

जून 2020 में किस संस्था ने कोविड 19 से बचने के लिए एक व्यवहार परिवर्तन अभियान ' नेविगेट द न्यू नॉर्मल ' लॉन्च किया ? नीति आयोग ( भागीदार - बिल एण्ड मेलिंडा गेट्स फाउण्डेशन , लोगों को अपनी दिनचर्या में मास्क पहनने के लिए अनुकूल बनाना )

विश्व की सबसे सस्ती कोविड -19 डायग्नोस्टिक किट ' कोरोश्योर ' किस IIT द्वारा विकसित किया गया है ? IIT दिल्ली .

5 स्टार कोविड -19 ' रेटिंग पाने वाला दुनिया का पहला एयरपोर्ट बना फिमिसिनो इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( रोम , इटली )

जुलाई 2020 में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मानव अधिकारों पर कोविड -19 प्रभाव का अध्ययन करने हेतु किसकी अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया था ? डॉ . के . एस . रेड्डी

' कोरोना कवच पॉलिसी ' ( IRDAI द्वारा अनुमति ) के तहत् न्यूनतम और अधिकतम बीमा राशि है ₹ 50,000 व 5 लाख

शुरूआत में कोरोना वायरस का नाम था नोबल कोरोना वायरस 2019 : SARS Cov - 2 ; चीनी वायरस ;वुहान वायरस

कोविड -19 से सम्बन्धित एप्प / योजनाएं

अरोग्य सेतु - कोरोना वायरस मरीजों को ट्रैक करने के लिए भारत सरकार द्वारा विकसित किया गया .

कोवा पंजाब एप्प -पंजाब

कोरोना कवच -भारत सरकार

आई . गोट ( I. Got )- भारत सरकार

ऑपरेशन नमस्ते -भारतीय सेना

5T प्लान -दिल्ली

कोरोना केयर -फोन पे

नाडी एप्प -पुदुचेरी

कोविड केयर एप्प -अरुणाचल प्रदेश

ब्रेक द चेन -केरल

कोरोना वाच एप्प- कर्नाटक

समाधान- मानव संसाधन ( शिक्षा मंत्रालय ) मंत्रालय

कॉवरनटाइन एप्प -IIT दिल्ली

करुणा एप्प -सिविल सर्विसेज एप्प

कोरोना सहायता एप्प -बिहार सरकार

मो - जीवन -ओडिशा

रक्षा सर्व -छत्तीसगढ़ पुलिस

प्रथम एप्प -झारखण्ड >

नमस्ते ओवर हैंडशेक -कर्नाटक

लाइफ लाइन उड़ान -नागरिक उड्डयन मंत्रालय

वी - सेफ टनल- तेलंगाना

सेल्फ - डिक्लरेशन एप्प -नगालैण्ड

वीरा कोविड -19 मॉनिटरिंग एप्प -तेलंगाना

कोविङ -19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन के चरण

जनता कर्फ्यू - 22 मार्च , 2020

लॉकडाउन - 1.0 - 25 मार्च , 2020 से 14 अप्रैल , 2020 - 21 दिन

लॉकडाउन - 2.0 -15 अप्रैल , 2020 से 3 मई , 2020 -19 दिन

लॉकडाउन - 3.0-4 मई , 2020 से 17 मई , 2020 -14 दिन

लॉकडाउन - 4.0-18 मार्च , 2020 से 31 मई , 2020 -14 दिन

लॉकडाउन - 5.0-1 जून , 2020 से 30 जून , 2020 -30 दिन

कोरोना के समय विदेशों में रह रहे भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी हेतु अभियान

वंदे भारत मिशन - पहला चरण - 7-12 मई , 2020 को अमरीका , यूरोप , बांग्लादेश , मलेशिया , सिंगापुर व खाड़ी के 12 देशों से लगभग 14,800 भारतीय को एयर इण्डिया व एयर इंडिया एक्सप्रेस के 64 उड़ानों द्वारा स्वदेश लाया गया .

दूसरा व तीसरा चरण -16 मई व 13 जून , 2020 को शुरू हुए इस चरण में अमरीका व यूरोप के अतिरिक्त लैटिन अमरीका , मध्य एशिया व खाड़ी देशों सहित 47 देशों में फँसे लगभग 32,000 भारतीयों को 162 उड़ानों द्वारा स्वदेश लाया गया

ऑपरेशन समुद्र सेतु - समुद्र तटीय मालदीव व श्रीलंका में फँसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए ऑपरेशन समुद्र सेतु का संचालन भारतीय नौसेना ने नौसैनिक पोत आईएनएस जल , अश्व एवं मगर का इस्तेमाल कर हजारों भारतीयों को वापस लाया

मिशन सागर - हिन्द महासागर में स्थित छोटे द्वीपीय राष्ट्रों - मालदीव , मॉरिशस , मेडागास्कर , कोमोरोस व सेशेल्स को कोविड -19 महामारी से निपटने के लिए चिकित्सकीय खाद्य व अन्य सहायता सामग्री उपलब्ध कराने के लिए भारत द्वारा 10 मई , 2020 को आईएनएस केसरी को रवाना किया गया था

कोविड -19 से मुकाबला करने हेतु घोषित योजनाएं

आत्मनिर्भर भारत अभियान- कोविड -19 संक्रमण के कारण लॉकडाउन से ध्वस्त हुई अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए ₹ 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज भारत सरकार द्वारा दी गई .

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना - इस योजना के माध्यम से गरीब जनता को राहत दी गई है . इसके तहत् गरीब जनता को 5 किलो चावल , I किलो दाल , जन - धन खाता धारक महिलाओं को ₹ 500 , निःशुल्क गैस सिलैण्डर वृद्ध , गरीब विधवाओं , दिव्यांगजनों को ₹ 1000 की आर्थिक सहायता तीन महीने तक दी गई है . किसानों व स्वास्थ्य कर्मियों के लिए भी इस योजना में लाभ दिया गया है .

कोविड -19 से बचाव हेतु संवैधानिक अधिकार

वैश्विक महामारी से बचने के लिए भारत सरकार निम्नलिखित कानूनों में दिए गए अधिकारों व शक्तियों का प्रयोग कर रही है

महामारी रोग अधिनियम , 1897 यह कानून केन्द्र व राज्य सरकार को महामारी से निपटने के लिए विशेष अधिकार प्रदान करती है

यह कानून 1896 में मुम्बई शहर में प्लेग महामारी से निपटने के लिए 4 फरवरी , 1897 को लागू किया गया था

धारा 2 ( 1 ) के तहत् राज्य सरकार को खतरनाक महामारी के प्रभाव को रोकने के लिए शक्तियाँ प्राप्त हैं . इसी के तहत् सरकार उपाय व नियमों का निर्माण कर सकती है .

धारा 2 ( 2 ) के तहत् राज्य सरकारें निरीक्षण के सम्बन्ध में नियम बना सकती है . संक्रमित व्यक्ति को अस्थायी आवास ( क्वैरेंटाइन ) में भेज सकती है

कर्नाटक देश का पहला राज्य बना जिसने 11 मार्च , 2020 को इस कानून को लागू किया

महामारी रोग ( संशोधन ) विधेयक 2020

इस बिल को राज्य सभा ने 19 सितम्बर को व लोक सभा ने 21 सितम्बर , 2020 को पारित किया . इस विधेयक में कोरोना वायरस या वर्तमान महामारी जैसी स्थिति से लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले करने वालों के लिए अधिकतम 7 वर्ष की सजा का प्रावधान किया गया है . ₹ 5 लाख तक का जुर्माना है ।

राष्ट्रीय आपदा अधिनियम 2005

यह अधिनियम , केन्द्र सरकार से लेकर जिला और स्थानीय स्तर पर आपदा प्रबंधन योजना को तैयार करने , लागू करने और निष्पादित करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना प्रदान करता है

धारा -42 के तहत् आपदा प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय संस्थान के गठन का प्राव धान इसी अधिनियम में किया गया है .

राज्य में आपदाओं से निपटने के लिए राज्य सरकार प्रमुख रूप से जिम्मेदार है . केन्द्र सरकार वित्तीय सहायता देती है

आवश्यक वस्तु अधिनियम , 1955

यह अधिनियम 1 अप्रैल , 1955 से लागू है

यह अधिनियम केन्द्र सरकार को आवश्यक वस्तु के मुक्त प्रवाह को बनाए रखने के लिए या उसे उचित कीमतों पर उपलब्ध कराने के लिए उस वस्तु के नियमन की शक्ति प्रदान करता है

सरकार आमतौर पर खाद्य उत्पादों की मूल्य वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए इस अधिनियम का प्रयोग करती है .

कोविड -19 जैसी महामारी में सैनि टाइजर व मास्क की माँग तीव्रता से बढ़ने से मूल्यों में वृद्धि को रोकने के लिए 30 जून , 2020 तक की अवधि के लिए सैनिटाइजर व मास्क को आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के दायरे में रखा था .

खाद्य पदार्थों को नियंत्रण मुक्त करने के लिए , सितम्बर 2020 में आवश्यक वस्तु अधिनियम ( संशोधन ) बिल -2020 पास किया गया .


जुलाई 2020 में किस राज्य में कोविड -19 अवधि में पहली बार ई लोक अदालत प्रारम्भ हुई ? छत्तीसगढ़

आभासी ग्लोबल वैक्सीन सम्मेलन 4 जून , 2020 को किसके द्वारा आयोजित की गई ? ब्रिटेन

कोविड -19 महामारी में प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने वाली जीवन शैली अपनाने पर बल देने हेतु बेबीनार में किस तिथि को आयुष मंत्रालय द्वारा ' आयुष फॉर इम्युनिटी ' अभियान शुरू किया गया ? 14 अगस्त , 2020

कोविड -19 वैक्सीन रजिस्टर करने वाला पहला देश बना है रूस ( Sputnik - V वैक्सीन ) .

लेटिन में कोरोना का मतलब होता है क्राउन

पहली बार कोरोना वायरस की पहचान हुई थी 1960 में

कोरोना वायरस का सीधा प्रभाव मानव शरीर में कहाँ पड़ता है ? श्वसन तंत्र ( फेफड़े ) पर

शोध के मुताबिक – Covid - 19 बीमारी विकसित होने का खतरा किसे ज्यादा है ? वृद्धों , उच्च रक्तचाप हृदय रोग , फेफड़े की बीमारी , कैंसर , मधुमेह से जूझ रहे लोगों को

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post