Telegram Quiz
अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें -
सामान्य ज्ञान - http://t.me/QuizBot?start=Qt6lIQk4
सामान्य विज्ञान - http://t.me/QuizBot?start=Q0RFoSc5
हिंदी - http://t.me/QuizBot?start=Mqj3GLbz
English - http://t.me/QuizBot?start=lYvb2la7
Online Quiz
गूगल पर इस क्विज को हल करने के लिए यहां क्लिक करें - https://forms.gle/eQsMy3zRwun1EyWk6
सामान्य ज्ञान
- मिथाइल आयसोसायनेट
- मिथाइल फॉस्फेट
- मिथाइल आयसोक्लोरेट
- मिथाइल आयसोप्रोपेट
दिसम्बर 1984 में भोपाल गैस आपदा में निम्नलिखित में से किस गैस का रिसाव हुआ था ?
- ऑक्सीजन और सिलिकॉन
- ऑक्सीजन और आयरन
- सिलिकॉन और आयरन
- सिलिकॉन और एल्युमिनियम
पृथ्वी की पपड़ी का प्रमुख अंश मुख्य रूप में से गठित होता है .
- राजा टोडरमल
- राजा बीरबल
- अबुल फजल
- मियाँ तानसेन
अकबर ने अपने दरबारी संगीतज्ञ के रूप में किसे नियुक्त किया था ?
- 22 वर्ष
- 20 वर्ष
- 18 वर्ष
- 24 वर्ष
भारत में वोट देने की न्यूनतम पात्रता उम्र क्या है ?
- लाल किला परिसर
- कुतुबमीनार
- महाबोधि मन्दिर समूह
- हुमायूँ का मकबरा
किस स्मारक से , गौतम बुद्ध ने दुनिया के लिए बौद्ध धर्म के अपने दिव्य ज्ञान का प्रचार किया था ?
गौतम बुद्ध ने दुनिया के लिए अपने बौद्ध धर्म के दिव्य ज्ञान का प्रचार महाबोधि मन्दिर समूह से किया था ।
- 39
- 85
- 109
- 131
लोक सभा में कितनी सीटें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के प्रतिनिधियों के लिए आरक्षित हैं ?
- कुतुबमीनार
- लाल किला परिसर
- हुमायूँ का मकबरा
- महाबोधि मन्दिर समूह
अलाई दरवाजा किस विश्व विरासत स्थल में है ?
दिल्ली की कुतुबमीनार में Quwwat ul - Islam की मस्जिद के दक्षिण दिशा में स्थित दरवाजा अलाई दरवाजा कहलाता है ।
- दमन और दिव
- दिल्ली
- दादरा और नगर हवेली
- चंडीगढ़
कोंकणी की शासकीय भाषा है .
कोंकणी भाषा गोवा , दमन और दीव में बोली जाती है ।
- भारत
- चीन
- रूस
- जापान
अगस्त 2020 में किस देश ने कोरोना की ‘ स्पूतनिक वी वैक्सीन ' के इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है ?
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कोरोना की ‘ स्पूतनिक वी वैक्सीन ’ के इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है . रूस की कम्पनी सिस्टेमा ने उत्पादन शुरू कर दिया है । सरकार की योजना है कि अक्टूबर में वैक्सीन को पूरे रूस में बड़े पैमाने पर लॉन्च कर दिया जाएगा ।
- 12 मार्च
- 20 अप्रैल
- 13 अगस्त
- 10 जनवरी
विश्व अंगदान दिवस ( World Organ Donation Day ) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ?
प्रतिवर्ष 13 अगस्त को विश्व अंगदान दिवस के रूप में मनाया जाता है । इसका उद्देश्य अंगदान के बारे में जागरूकता फैलाना है । अंगदान और प्रत्यारोपण अंग प्रत्यारोपण अधिनियम ( टीएचओए ) 1994 ' के अन्तर्गत आता है , जो फरवरी 1995 से लागू हुआ था । अंगदान के अन्तर्गत अंगदाता ( Organ donor ) के अंगों - जैसेकि हृदय , लीवर ( यकृत ) , गुर्दे , आँत , फेफड़े और अग्न्याशय का दान उसकी मृत्यु के पश्चात् जरूरतमंद व्यक्ति में प्रत्यारोपित करने के लिए किया ' मानव जाता है ।
- इयोन मोर्गन
- गौतम गम्भीर
- महेन्द्र सिंह धोनी
- युवराज सिंह
अगस्त 2020 में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज निम्न में से कौन बने ?
इयोन मोर्गन अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले कप्तान बन गए हैं । इयोन मॉर्गन के बतौर कप्तान अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 213 छक्के हो गए हैं और उन्होंने महेन्द्र सिंह धोनी के 211 छक्कों का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है ।
- झारखण्ड
- पंजाब
- उत्तराखण्ड
- कर्नाटक
किस राज्य में जल्द ही हिम तेंदुआ संरक्षण केन्द्र स्थापित करने का निर्णय लिया गया है ?
उत्तराखण्ड में जल्द ही हिम तेंदुआ सरंक्षण केन्द्र स्थापित होगा । उत्तरकाशी वन प्रभाग क्षेत्र में यह संरक्षण केन्द्र स्थापित किया जाएगा ।
- भरत - शत्रुघ्न
- कृष्ण - बलराम
- रावण - विभीषण
- राम - लक्ष्मण
पौराणिक कथाओं के अनुसार बाँधवगढ़ किला किन भाइयों की जोड़ी से सम्बन्धित है ?
- अलाउद्दीन खिलजी
- भोपाल नवाब
- अकबर
- मुगीसुद्दीन शाह
उस राजा का नाम बताएं जिसने सीहोर में जामा मस्जिद बनवाई थी ?
- आशापुरी
- साँची
- भीमबेटका
- देलावाड़ी
रायसेन में सबसे प्रख्यात बौद्ध धार्मिक स्थल कौनसा है ?
- जैन
- सिख
- मुसलमान
- बौद्ध
पिसनहारी की मढ़िया निम्नलिखित में से किस एक धार्मिक समुदाय से सम्बन्धित
- बेबी रानी मौर्य
- आनन्दी बेन पटेल
- कलराज मिश्र
- लालजी टंडन
मध्य प्रदेश के वर्तमान ( सितम्बर 2020 ) में राज्यपाल हैं
मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के निधन के बाद उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल को मध्य प्रदेश का कार्यकारी राज्यपाल ( अतिरिक्त प्रभार ) बनाया गया है ।
- 50 %
- 70 %
- 100 %
- 75 %
हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने सरकारी नौकरी में प्रदेश के लोगों को कितने प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है ?
मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में सरकारी नौकरी में प्रदेश के लोगों को 100 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है । दसवीं या बारहवीं की परीक्षा मध्य प्रदेश से उत्तीर्ण करने वाले ही प्रदेश में सेवा के लिए पात्र होंगे । एक वर्ष पहले ( 9 जुलाई , 2019 को ) पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी मध्य प्रदेश के स्थानीय लोगों के लिए निजी क्षेत्र की नौकरियों में 70 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की थी
- के . आर . नारायण
- प्रतिभा पाटिल
- प्रणब मुखर्जी
- शंकर दयाल शर्मा
हाल ही में भारत रत्न से सम्मानित किस पूर्व राष्ट्रपति का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?
देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रल से सम्मानित पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 31 अगस्त , 2020 को आर्मी आरआर ( रिसर्च एण्ड रेफरल ) अस्पताल में निधन हो गया । प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 तक देश के 13 वें राष्ट्रपति रहे । वर्ष 2019 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था ।
- खेल में अच्छे प्रशिक्षण के लिए
- साहित्य के लिए
- सामाजिक कार्य के लिए
- खेल में अच्छे प्रदर्शन के लिए
विश्वामित्र पुरस्कार मध्य प्रदेश में किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
मध्य प्रदेश में विश्वामित्र पुरस्कार खेलों में अच्छे प्रशिक्षण के लिए खेल प्रशिक्षकों को दिया जाता है ।
सामान्य विज्ञान
- जस्ता
- मैग्नीशियम
- टिन
- ताँबा
केलामाइन ( Calamine ) ......... का एक अयस्क है .
कैलामाइन जस्ते का अयस्क है ( ZnCO₃ )
- पानी
- इस्पात
- हवा
- निर्वात
ध्वनि का किस माध्यम से गमन नहीं हो सकता है ?
ध्वनि संचरण के लिए माध्यम की आवश्यकता होती है । यह निर्वात् में संचरित नहीं हो सकती
- विटामिन बी
- विटामिन डी
- विटामिन ए
- विटामिन सी
किस विटामिन की कमी की वजह से स्कर्वी रोग होता है ?
स्कर्वी रोग विटामिन C की कमी से होता है ।
- वर्तमान में अपनी वार्षिक छल्ले से
- कितनी गहराई तक अपनी जड़ों के प्रवेश से
- उसकी ऊँचाई से
- उसके वजन से
एक पेड़ की उम्र का पता कैसे लगाया जा सकता है ?
एक पेड़ की उम्र का पता वर्तमान में अपनी वार्षिक छल्ले से करते हैं ।
- प्रकाश संश्लेषण
- केल्विन चक्र
- क्लोरोसिन्थेसिस
- डार्क रिएक्शन
किस प्रक्रिया के द्वारा सौर गतिज ऊर्जा कार्बोहाइड्रेट की रासायनिक ऊर्जा में बदल जाती है ?
प्रकाश संश्लेषण द्वारा ।
- तना
- जड़
- फल
- फूल
पौधे के किस हिस्से से हल्दी प्राप्त की जाती है जो आम तौर पर रंग और एंटीसेप्टिक के रूप में इस्तेमाल की जाती है ?
पौधे के तने से हल्दी प्राप्त होती है ।
- क्रोमियम
- लौह
- मैग्नीशियम
- ताँबा
वह तत्व , जो रक्त में नहीं पाया जाता
ताँबा रक्त में नहीं पाया जाता है ।
- डिप्थीरिया
- क्षय
- पीलिया
- हैजा
निम्नलिखित में से कौनसी बीमारी प्रायः दुग्ध द्वारा फैलती है ?
क्षय रोग दूध के माध्यम से फैलता है ।
- वसा का
- विटामिन का
- प्रोटीन का
- कार्बोहाइड्रेट्स का
नारंगी प्रचुर स्रोत हैं
नारंगी विटामिन का प्रचुर स्रोत है ।
- जे.जे. थॉमसन
- जेम्स चैडविक
- रदरफोर्ड
- ई . गोल्डस्टेन
इलेक्ट्रॉन की खोज का श्रेय किसे जाता है ?
इलेक्ट्रॉन की खोज जे.जे. थॉमसन ने की ।
- वोल्टता के व्युत्क्रम आनुपातिक
- विभवांतर के प्रत्यक्षतः आनुपातिक
- प्रतिरोध के प्रत्यक्षतः आनुपातिक
- उपर्युक्त में से कोई नहीं
चालक के माध्यम से प्रवाहित एक धारा होती है
V = IR . ओम का नियम
- सल्फर यौगिक
- शर्करा
- मिट्टी की दुर्गन्ध जहाँ उगाया गया हो
- संचित कार्बोहाइड्रेट्स
प्याज कंद की विशेष महक किस कारण होती है ?
सल्फर यौगिक के कारण प्याज कंद की विशेष महक होती है ( एलाइल प्रोपाइल डाईसल्फाइड )
- सोडियम बाइकार्बोनेट
- कैल्सियम कार्बोनेट
- सोडियम कार्बोनेट
- कैल्सियम बाइकार्बोनेट
घरेलू तौर पर पानी को मृदु बनाने के लिए वाशिंग सोडा का इस्तेमाल किया जाता है . यह वास्तव में क्या है ?
वाशिंग सोडा- Na₂CO₃
- वसा
- खनिज
- कार्बोहाइड्रेट
- प्रोटीन
सोयाबीन में क्या ज्यादा पाया जाता है ?
सोयाबीन में प्रोटीन सबसे ज्यादा पाया जाता है ।
- पेंग्विन
- ऑस्ट्रिच
- हॉर्नबिल
- एमू
इनमें से कौन उड़ सकता है ?
हार्नबिल उड़ सकता है ।
- टंग्स्टन
- मिश्रधातु
- ताँबा
- एल्यूमिनियम
बिजली के बल्ब का फिलामेंट का बना होता है
बिजली के बल्ब का फिलामेंट टंगस्टन का बना होता है ।
- बढ़ता है
- घटता है
- न बढ़ता है और न ही घटता है
- उपर्युक्त में से कोई नहीं
जब लोहे की कील को जंग लग जाए , तो कील का वजन
जंग लगने पर वजन बढ़ता है ।
- विटामिन C
- विटामिन D
- विटामिन B
- विटामिन A
विटामिन , जो नींबू और संतरे जैसे खट्टे खाद्य पदार्थों में पाया जाता है
खट्टे फलों में विटामिन C पाया जाता है ।
- रदरफोर्ड
- मैडम क्यूरी
- मैक्स प्लैंक
- जेम्स चैडविक
न्यूट्रॉन ( एक कण जो परमाणु के नाभिक का अंश है ) की खोज किसने की ?
न्यूट्रॉन की खोज जेम्स चैडविक ने की ।
- विटामिन ' C '
- विटामिन ' E '
- विटामिन ' K '
- विटामिन ' A '
निम्नलिखित में से कौनसा विटामिन खून के जमने में आवश्यक होता है ?
विटामिन ' K ' का रासायनिक नाम फिलोक्विनोन है । यह रक्तसाव विरोधी विटामिन है , जो यकृत में प्रोथॉम्बिन के निर्माण के लिए आवश्यक है । इसकी कमी से रक्त का थक्का नहीं जमता और बहुत अधिक रक्तसाव होता है ।
हिंदी
- बचपन
- बचावन
- बच्चापन
- बचावपन
‘ बच्चा ’ में ‘ पन ’ प्रत्यय जोडने से निर्मित
बच्चा + पन = बचपन
- आज्ञावाचक
- निषेधवाचक
- सरल
- संयुक्त
“ बादल घिर आए और बारिश होने लगी ” , रचना की दृष्टि से वाक्य है
दिया गया वाक्य और के प्रयोग के कारण संयुक्त वाक्य है । यहाँ और ये वाक्यों को जोड़ने का काम कर रहा है , ये शब्दों को नहीं . अतः रचना की दृष्टि से यह संयुक्त वाक्य है ।
- जलज
- मधुकर
- मधुप
- भ्रमर
“ कमल के फूल पर भौंरे मँडराते हैं .” वाक्य के भौंरे शब्द का पर्यायवाची नहीं है
जलज = कमल , यह भ्रमर का पर्यायवाची नहीं है , शेष तीनों शब्द भ्रमर भौरे के पर्याय हैं ।
- ग्लानि
- रिक्ति
- क्रोध
- विरक्ति
“ श्याम को भगवान पर जितनी अनुरक्ति है , उसकी पत्नी की उतनी ही भगवान पर . . . . . . . थी . ” अनुरक्ति शब्द के विपरीत अर्थ वाले शब्द से रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए
श्याम को भगवान पर जितनी अनुरक्ति है उसकी पत्नी को उतनी ही भगवान पर विरक्ति है ।
- जलद
- जलज
- जलधि
- नीरज
“ आज आकाश में . . . . . . छाए हैं .” रिक्त स्थान की पूर्ति उचित शब्द से कीजिए
आज आकाश में जलद = बादल छाए हैं । जलज , नीरज = कमल , जलधि = सागर
- जिजीविषा
- जीविका
- चतुरानन
- उपर्युक्त में से कोई नहीं
“ पैसे से मनुष्य की जीवन जीने की इच्छा बलवती होती है .” ‘ जीने की इच्छा बलवती ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है
जीवन जीने की इच्छा = जिजीविषा ।
- असम्भव कार्य होना
- कठिन कार्य होना
- आसान कार्य होना
- प्रयत्नशील होना
“ इस विद्यालय में दाखिला मिलना टेढी खीर है .” ‘ टेढी खीर ’ मुहावरे का सही अर्थ है
टेढ़ी खीर होना कठिन कार्य होना
- द्विगु
- कर्मधारय
- अव्ययीभाव
- द्वन्द्व
“ मैं श्रीरामचन्द जी के चरणकमल की वन्दना करती हूँ .” ‘ चरणकमल ’ शब्द किस समास का उदाहरण है ?
चरणकमल = कमल जैसे सुकुमार चरण - कर्मधारय समास ।
- तत्पुरुष
- कर्मधारय
- द्वन्द्व
- अव्ययीभाव
“ गंगातट पर कुछ लोग भजन कर रहे थे ” ‘ गंगातट ’ शब्द में कौनसा समास
गंगातट = गंगा के तट - तत्पुरुष समास ।
- भ्रमर
- आली
- खद्योत
- कुंज
‘ भौंरा ’ का सही पर्यायवाची शब्द बताइए
भौरा = भ्रमर । कुंज = पेड़ - पौधों से घिरा स्थान । आली = सभी , खद्योत = जुगुनू
- संयुक्त वाक्य
- सरल वाक्य
- आज्ञावाचक वाक्य
- मिश्र वाक्य
“ नीली कमीज वाले छात्र को यह कलम दे दो .” रचना के आधार पर वाक्य का सही भेद पहचानिए
दिया गया वाक्य सरल वाक्य है , क्योंकि उसमें केवल एक क्रियापद है ।
- स्वातंत्रय
- स्वतंत्र्य
- स्वातंत्र्य
- स्वातंतृय
वर्तनी की दृष्टि से कौनसा शब्द सही
स्वातंत्र्य सही शब्द है । शेष तीनों गलत हैं ।
- प
- ब
- श
- थ
सघोष वर्ण कौनसा है ?
' ब ' सघोषवर्ण है , क्योंकि सभी धर्मों के तृतीय , चतुर्थ , पंचम वर्ण सघोष होते हैं । ' ब ' प वर्ग का तृतीय वर्ण है । अतः सघोष व्यंजन है
- ज़
- म
- ल
- ह
उष्म व्यंजन कौनसा है ?
' ह ' ऊष्म व्यंजन है .
- सूर्य + ऊदय
- सुरज + ऊदय
- सूरज + उदय
- सूर्य + उदय
‘ सूर्योदय ’ का संधि - विच्छेद होगा
सूर्य + उदय = सूर्योदय - गुण संधि ।
- आँचल
- अमृत
- काठ
- माता
तत्सम शब्द है
तत्सम शब्द है माता - त्वमेव माता च पिता त्वमेव में माता तत्सम है ।
- वाह ! कितना सुन्दर दृश्य हैं !
- वाह ! कितना सुन्दर दृश्य है
- वाह ? कितना सुन्दर दृश्य है
- वाह ' कितना सुन्दर दृश्य है
शुद्ध वाक्य चुनिए
वाह ! कितना सुन्दर दृश्य है . शुद्ध वाक्य है ।
- यशपाल
- मुंशी प्रेमचंद
- केशवदास
- रवींद्रनाथ टैगोर
‘ गोदान ’ के रचयिता हैं
गोदान मुंशी प्रेमचंद की रचना है ।
- गुणवाचक संज्ञा
- जातिवाचक संज्ञा
- भाववाचक संज्ञा
- उपर्युक्त में से कोई नहीं
“ स्वतंत्रता सबको प्यारी होती है .” वाक्य के ‘ स्वतंत्रता ’ शब्द का संज्ञा भेद है
स्वतंत्रता - भाववाचक संज्ञा है । जिन शब्दों के अंत में ' त्र ' प्रत्यय होता है । वे भाववाचक संज्ञाएं होती हैं ।
- निश्चयवाचक सर्वनाम
- पुरुषवाचक सर्वनाम
- निजवाचक सर्वनाम
- उपर्युक्त में से कोई नहीं
“ शीला अपने कपड़े स्वयं धोती है .” रेखांकित शब्द सर्वनाम शब्द का उचित भेद है
स्वयं = निजवाचक सर्वनाम है ।
English
- with
- in
- after
- without
Choose the appropriate preposition for the given sentence -
The trend is retire . . . . . . . . thirty years of service .
- throught , to
- into , in
- for , for
- in , into
Choose the appropriate preposition for the given sentence
- The , a
- The , the
- An , an
- A , a
Choose the appropriate articles for the given sentence -
. . . . . . . . housing facility provided by . . . . . . . . university includes some basic dormitory accommodation .
- The , the
- The.a
- A , a
- A , an
Choose the appropriate articles for the given sentence -
. . . . . . . . first point to note is that donations under Section 80G are treated as . . . . . . . . deduction from your gross total income .
- spend
- hear
- spare
- lend
Choose the correct form of verb for the given sentence-
When I went to interview the film star , he told me that he could only . . . . . . . . me a few minutes .
- fell
- cutting
- cutted
- cut
Choose the correct form of verb for the given sentence-
One of the trees has been . . . . . . . . down .
- lately
- quickly
- late
- slowly
Choose the correct form of adverb for the given sentence -
When students register . . . . . . . . for classes , they must pay an additional fee .
- neatly
- conspicuosly
- smartly
- carefully
Choose the correct form of adverb for the given sentence-
Though he was . . . . . . . . disguised , he was captured by the police .
- interesting
- brilliant
- cheerful
- lively
Choose the correct form of adjective for the given sentence-
Anita is full of life and energy . She is very . . . . . . . .
- tolerable
- intolerable
- intolerant
- tolerating
Choose the correct form of adjective for the given sentence -
The noise from the disco was so . . . . . . . . that I had a severe headache .
- compensation
- compendium
- contribution
- refund
Choose the correct form of expression to complete the sentence -
The worker received a . . . . . . . . when he was injured at work .
- abstinence
- effort
- endeavor
- will power
Choose the correct form of expression to complete the sentence -
In order to give up smoking , you need to exercise great . . . . . . . .
- should
- would
- shall
- will
Choose the correct form of modal auxiliary verb for the given sentence -
She asked the driver if he . . . . . . . . kindly stop the bus .
- will study
- studies
- has been studying
- is studying
Choose the correct form of tense for the given sentence -
Although he . . . . . . . . hard for over five years , he hasn't got a degree yet .
- speak
- spoken
- speaks
- speaking
Choose the correct form of tense for the given sentence -
Does your brother . . . . . . . . English ?
- A , the
- An , the
- A , a
- The , the
Choose the appropriate articles for the given sentence-
. . . . . . . . Board Meeting was chaired by . . . . . . . . CEO in the absence of the Chairman , who was on vacation .
- The , an
- A , a
- The , the
- A , the
Choose the appropriate articles for the given sentence-
. . . . . . . . brief report on two - day workshop on Marketing and Sales held in May has been enclosed .
- more
- much
- most
- enough
Choose the most suitable determiner for the given sentence-
There was . . . . . . food to feed an army .
- little
- few
- much
- any
Choose the most suitable determiner for the given sentence-
Is there . . . . . . . . buttermilk in the cooler ?
- The door is to be shutted
- The door is shut
- Let the door should be shutted
- Let the door be shut
Choose the passive voice of the sentence
Shut the door .