Telegram Quiz
अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=UuDzYbr9
Online Quiz
गूगल पर इस क्विज को हल करने के लिए यहां क्लिक करें - https://forms.gle/b56YTf5VRjKBakiBA
- भूटान
- नेपाल
- पाकिस्तान
- श्रीलंका
हाल ही में क्रोएशियाई एवं जर्मन शोधकर्ताओं ने किस देश के वर्षावनों से ट्विग हॉपर ( Twig Hopper ) की एक नई प्रजाति क्लैडोनोटस भास्करी ( Cladonotus Bhaskari ) की खोज की ?
ट्विग हॉपर ( Twig Hopper ) की इस नई प्रजाति ‘ क्लैडोनोटस भास्करी ’ ( Cladonotus Bhaskari ) का नामकरण ’ केरल वन अनुसंधान संस्थान के एक युवा संरक्षण जीव विज्ञानी एवं टिड्डी विशेषज्ञ , धनेश भास्कर के नाम पर रखा गया ।
पिछले 116 वर्षों में खोजी जाने वाली यह पहली नई ट्विग हॉपर ( क्लैडोनोटस ) प्रजाति है , ट्विग हॉपर की इस दुर्लभ प्रजाति को श्रीलका के सिंहराजा वर्षावन में खोजा गया है ।
- सादिया देहलवी
- महाश्वेता देवी
- प्रभा खेतान
- महिमा कुकरेजा
हाल ही में दिल्ली की किस मशहूर लेखिका एवं सामाजिक कार्यकर्ता का 63 वर्ष की आयु में निधन हो गया ?
सादिया देहलवी का जन्म 1957 में दिल्ली में हुआ था ।
दिल से वह एक सूफी महिला थीं , सूफीवाद पर उनकी पहली पुस्तक सूफीज्म द 2009 में हॉर्पर कॉलिस इंडिया द्वारा प्रकाशित हुई थी जिसने उन्हें सुर्खियों में ला दिया था ।
उनकी अन्य लोकप्रिय पुस्तकों में ‘ द सूफी कोर्टयार्ड : दिल्ली की दरगाह ’ ( 2012 ) और ’ जैस्मीन एण्ड जिन्स : यादें और व्यंजनों की मेरी दिल्ली ( 2017 ) शामिल हैं ।
वे एक फिल्म निर्माता भी थीं और उनके कामों में ‘ द सूफी कोर्टयार्ड ’ अम्मा एण्ड फैमिली और खुशवंत सिंह के साथ ‘ नॉट ए नाइस मैन टू नो ’ शामिल थीं ।
- जयपुर
- पटना
- दिल्ली
- कानपुर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 अगस्त , 2020 को ‘ राष्ट्रीय स्वच्छता केन्द्र ’ का उद्घाटन निम्न में से किस शहर में किया है ?
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्वच्छ भारत अभियान के तहत् बनाए गए ‘ राष्ट्रीय स्वच्छता केन्द्र हार्ट ऑफ इस्लाम ’ ( Rashtriya Swachhta Kendra ) का उद्घाटन किया ।
महात्मा गांधी को समर्पित राष्ट्रीय स्वच्छता केन्द्र की प्रधानमंत्री ने सबसे पहले घोषणा 10 अप्रैल , 2017 को गांधीजी के चम्पारण ‘ सत्याग्रह ’ के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर की थी ।
- 9 अगस्त
- 10 जनवरी
- 12 मार्च
- 15 जुलाई
विश्व आदिवासी दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ?
प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस ( World Tribal Day ) मनाया जाता है ।
इस वर्ष विश्व आदिवासी दिवस की थीम ‘ COVID - 19 और स्वदेशी लोगों का लचीलापन ’ ( COVID - 19 and Indigenous Peoples ’ Resilience ) है विश्व आदिवासी दिवस का उद्देश्य विश्व की देशज आबादी के अधिकारों को बढ़ावा देना एवं उनकी रक्षा करना है ।
यह दिवस संयुक्त राष्ट्र की घोषणा के अनुसार , वर्ष 1994 से प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को मनाया जाता है ।
- चन्द्रवंशी सहाय
- जनकधारी प्रसाद
- ब्रज किशोर प्रसाद
- मौलाना मजहरुल हक
बिहार में होम रूल लीग के अध्यक्ष कौन थे ?
बिहार में होम रूल लीग की स्थापना पटना के बांकीपुर नामक स्थान में हुई और इसके प्रथम अध्यक्ष मौलाना मजहरुल हक बने ।
- पराबैंगनी किरणें
- ऊष्मीय विकिरण
- X- तरंगें
- भूकम्प तरंगें
अनुदैर्घ्य तरंग कौनसी है ?
अनुदैर्ध्य तरंग एक भूकम्पीय तरंग है , जो ध्वनि तरंगों की भाँति आगे - पीछे धक्के देती हुई चलती है अथवा यह भूकम्पीय उद्गम स्थान से भूकम्पीय केन्द्र की ओर चलती है ।
- पुणे
- नई दिल्ली
- हैदराबाद
- मुम्बई
राष्ट्रीय इम्यूनोलॉजी संस्थान कहाँ स्थित है ?
- मारीकेश
- कैसाब्लांका
- रबात
- डाकर
मोरक्को की राजधानी है ?
- यूरेनियम
- थोरियम
- प्लूटोनियम
- लेड
‘ मेटल ऑफ होप ’ है ?
- मैग्नीशियम
- सोडियम
- मैंगनीज
- नाइट्रोजन
क्लोरोफिल में कौनसा तत्व पाया जाता है ?
- अर्जेन्टीना
- ओसाका
- होंगझू
- लन्दन
14 वाँ जी -20 सम्मेलन कहाँ सम्पन्न हुआ था ?
- जुमारी
- झिझिया
- कजरी
- जाट - जाटिन
बिहार के किस नृत्य को गुजरात के गरबा के रूप में जाना जाता है ?
- कर्नाटक
- उत्तर प्रदेश
- राजस्थान
- मध्य प्रदेश
वर्ष 2019-20 में भारत में चना का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौनसा था ?
- ईरान में
- फ्रांस में
- स्पेन में
- स्विट्जरलैण्ड में
स्थानीय पवन ‘ बुरान ’ बहती है
बुरान साइबेरिया अथवा मध्य एशिया में मुख्यतः ईरान एवं कजाखस्तान में चलने वाली शीतल प्रचंड पवन है , जो उत्तर उत्तर पूर्व की ओर से चलती है ।
- तीसरी पंचवर्षीय योजना
- पहली पंचवर्षीय योजना
- चौथी पंचवर्षीय योजना
- दूसरी पंचवर्षीय योजना
भारत में कौनसी पंचवर्षीय योजना “ हैरोड डोमर मॉडल ” पर आधारित थी ?
- महात्मा गांधी
- जवाहरलाल नेहरू
- जय प्रकाश नरायण
- ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
“ इण्डिया ऑफ माई ड्रीम्ज ” किताब द्वारा लिखी गई थी ?
- जॉर्ज सॉन्डर्स
- टिबोर फिशर
- अली स्मिथ
- मारिके लुकासा रिजनेवेल्ड
इंटरनेशनल बुकर पुरस्कार 2020 किसने जीता ?
26 अगस्त , 2020 को नीदरलैण्डस की लेखिका मारिके लुकासा रिजनेवेल्ड को वर्ष 2020 के प्रतिष्ठित ’ इंटरनेशनल बुकर प्राइज ’ से सम्मानित किया गया ।
यह पुरस्कार प्रति वर्ष किसी भी भाषा के काल्पनिक कथा उपन्यास को दिया जाता है , जिसका अनुवाद अंग्रेजी में हुआ हो और प्रकाशन ब्रिटेन अथवा आयरलैण्ड में हुआ हो ।
- काई ( लाइकेन )
- कवक
- शैवाल
- नीले हरे शैवाल
वायु प्रदूषण का सूचक कौनसा है ?
- नासिरा शर्मा
- सुनीता जैन
- सुरेन्द्र वर्मा
- विश्वनाथ प्रसाद तिवारी
‘ व्यास सम्मान 2019 ’ से किसे सम्मानित किया गया था ?
5 नवम्बर , 2019 को के के बिड़ला फाउंडेशन द्वारा हिन्दी की प्रसिद्ध लेखिका नासिरा शर्मा को वर्ष 2019 के लिए प्रतिष्ठित 29 वाँ व्यास सम्मान प्रदान किए जाने की घोषणा की गई ।
इन्हें यह पुरस्कार वर्ष 2014 में प्रकाशित उनके उपन्यास ‘ कागज की नाव ’ के लिए प्रदान किया गया ।
व्यास सम्मान वर्ष 1991 में के . के बिड़ला फाउंडेशन द्वारा स्थापित किया गया था ।
यह सम्मान 10 वर्ष की अवधि के दौरान प्रकाशित हिन्दी भाषा की साहित्यिक कृतियों के लिए प्रदान किया जाता है ।
- यूएसए
- बोल्विया
- वेनेजुएला
- कनाडा
‘ ग्रेट बेयर लेक ’ कहाँ स्थित है ?
- आकाश में धूल के कणों के कारण
- पृथ्वी के गर्म होने के कारण
- हवा में श्यानता के कारण
- पृष्ठ तनाव के कारण
बादल के कण आकाश से पृथ्वी पर धीरे - धीरे आते हैं
पानी की नन्हीं गोलाकार बूंदों से बादल बना होता है । वायु में श्यानता ( Viscosity ) होती है , जो तापमान बढ़ने से घटती है और ताप घटने से बढ़ती है प्रकाश का गुरुत्व बल के कारण बादल की बूंदें जब नीचे गिरती हैं , तो श्यानता प्रतिरोध करती हैं ।
फलतः बूंदों के नीचे गिरने की गति धीमी हो जाती है । श्यानता एक प्रकार का आंतरिक आणविक घर्षण है
- प्रकाश तरंगों का ध्रुवण
- प्रकाश का प्रकीर्णन
- प्रकाश तरंगों का व्यतिकरण
- प्रकाश का विवर्तन
किस कारण समुद्र नीला दिखाई देता है ?
जब प्रकाश किसी ऐसे माध्यम से गुजरता है , जिसमें धूल तथा अन्य पदार्थों के अत्यन्त सूक्ष्म कण विद्यमान होते हैं , तो इन कणों के द्वारा प्रकाश सभी दिशाओं में प्रसारित हो जाता है ।
इस घटना को प्रकाश का प्रकीर्णन कहते हैं । यही स्थिति जल में भी होती है ।
प्रकाश जब सागर के जल से गुजरता है , तो जल के अणुओं के द्वारा का प्रकीर्णन हो जाता है ।
बैंगनी रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक तथा लाल रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे कम होता है ।
प्रकीर्णित प्रकाश का मिश्र रंग ( Composite Colour ) हल्का नीला होता है । फलतः समुद्र का रंग नीला दिखाई पड़ता है ।
- जर्मनी
- ब्राजील
- स्पेन
- इंगलैण्ड
अंडर -17 फीफा विश्व कप 2019 किस देश ने जीता ?
ब्राजील ने फीफा अंडर -17 विश्व कप 2019 का खिताब जीता था । फाइनल में ब्राजील ने मेक्सिको को 2-1 से पराजित किया ।
ब्राजील की ओर से कायो जोर्गे तथा लाजारो ने गोल किए , जबकि मेक्सिको की ओर से एकमात्र गोल ब्रायन गोंजालेज ने किया ।
गौरतलब है कि शुरूआत में ब्राजील इस प्रतिस्पर्धा के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहा , परन्तु पेरू द्वारा प्रतिस्पर्धा का आयोजन न किए जा सकने के कारण मेजबानी ब्राजील को सौंपी । मेजबानी मिलने के कारण ब्राजील को प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने का मौका मिला ।
- सोडियम कार्बोनेट
- सोडियम
- सोडियम क्लोराइड
- सोडियम बाइकार्बोनेट
बेकिंग पाउडर के रूप में किसका उपयोग किया जाता है ?
बेकिंग पाउडर के रूप में सोडियम बाईकार्बोनेट का प्रयोग किया जाता है ।
- झुम्पा लाहिड़ी
- अमिताव घोष
- किरन देसाई
- अरुन्धति रॉय
‘ इनहेरीटेन्स ऑफ लॉस ’ शीर्षक पुस्तक के लेखक हैं
- लेख 27
- लेख 26
- लेख 25
- लेख 28
भारतीय संविधान का कौनसा लेख धार्मिक मामलों के प्रबंधनों से सम्बन्धित है ?
- सुदूर क्षेत्रों में बिजली सुनिश्चित करना
- सभी के लिए 24/7 पॉवर सुनिश्चित करें
- बिजली की खपत कम करें
- सभी ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बिजली सुनिश्चित करना
‘ एकीकृत बिजली विकास योजना ’ का मुख्य विषय क्या है ?
- जिला पंचायत राज अधिकारी
- जिलाधिकारी
- खण्ड विकास अधिकारी
- उपमुखिया
बिहार में मुखिया अपना त्यागपत्र किसे सौंपता है ?
- एण्टअमीबा हिस्टोलिटिका
- हेलिकोबैक्टर पाइलोरी
- ट्रिपैनोसोमा बूसि
- प्लाज्मोडियम
पेप्टिक अल्सर के लिए कौन जिम्मेदार है ?
- 42 वाँ
- 35 वाँ
- 40 वाँ
- 72 वाँ
वर्ष 2020 में वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धा सूचकांक में भारत का स्थान है ?
वर्ष 2020 के वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मक सूचकांक भारत ने 72 वाँ स्थान हासिल किया है ।
प्रतिभा सूचकांक दुनिया के देशों को उनकी तरक्की करने , प्रतिभा को अपने साथ बनाए रखने और आकर्षित करने की उनकी क्षमता के आधार पर तैयार किया जाता है । इसी आधार पर उनकी रैंकिंग की जाती है ।
ग्लोबल प्रतिभा सूची दुनिया भर के 132 देश शामिल हैं । वैश्विक प्रतिभा के मामले में प्रतिस्पर्धा को मापने वाले इस सूचकांक में दुनिया के 132 देशों को शामिल किया गया है ।
इस सूची में स्विट्जरलैण्ड सबसे शीर्ष पर रहा , जबकि उसके बाद अमरीका और सिंगापुर को जगह मिली है ।
- अरविन्द अडीगा
- रामचन्द्र मिस्त्री
- विक्रम सेठ
- चेतन भगत
पुस्तक ‘ द व्हाइट टाइगर ’ के लेखक है ?
- गया
- आरा
- पावापुरी
- राजगीर
बिहार में जल मन्दिर कहाँ स्थित है ?
- देहरादून
- जयपुर
- भोपाल
- नई दिल्ली
भारतीय वन्य जीव संस्थान स्थित है
- समाजवादी पार्टी
- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
- बहुजन समाज पार्टी
- सर्वभारतीय तृणमूल कांग्रेस
निम्न में से कौनसी भारत में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पार्टी नहीं है ?
सर्वभारतीय तृणमूल कांग्रेस ( All India Trinamool Congress एक क्षेत्रीय पार्टी ( Regional Party ) है न कि एक राष्ट्रीय पार्टी ।
- काँच में
- जल में
- तारपीन के तेल में
- नायलॉन में
प्रकाश की गति अधिकतम होती है
- वोल्टाई सेल
- शुल्क सेल
- लेक्लान्ची सेल
- डेनियल सेल
विद्युत् अलार्म में मुख्यतः कौनसा सेल प्रयोग होता है ?
- अमीर खुसरो
- हसन निजामी
- फिरदौसी
- इमामी
पुस्तक ‘ आइना - ए - सिकन्दरी ’ के लेखक पुस्तक है ?
- प्रोटीन
- नमक
- ग्लूकोज
- जल
प्लाज्मा का मुख्य तत्व है
प्लाज्मा रक्त में उपलब्ध एक तरल पदार्थ होता है . इसका 92 प्रतिशत भाग पानी होता है ।
प्लाज्मा में पानी के अलावा प्रोटीन , ग्लूकोस मिनरल , हॉर्मोस , कार्बन डाइऑक्साइड होते हैं
शरीर में कार्बन डाइऑक्साइड का परिवहन रक्त के प्लाज्मा द्वारा होता है ।
इनके अतिरिक्त रक्त में सिरम एल्बुमिन , कई तरह के प्रोटीन और इलेक्ट्रॉलाइट्स भी पाए जाते हैं ।
- जून 2009
- अप्रैल 2010
- सितम्बर 2010
- अक्टूबर 2009
शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 लागू हुआ था
4 अगस्त , 2009 को शिक्षा का अधिकार 2009 , बना और 1 अप्रैल , 2010 से लागू किया गया ।
- मोमबत्ती का जलना
- लोहे में जंग का लगना
- स्प्रिंग का विस्तार
- आटे से ब्रेड का बनना
कौनसी घटना भौतिक परिवर्तन है ?
- ओडिशा
- केरल
- कर्नाटक
- पश्चिम बंगाल
‘ गंभीरा ’ नृत्य सम्बन्धित है
गंभीरा नृत्य प . बंगाल के माल्दा जिले से सम्बन्धित है ।
- हिमाचल प्रदेश
- सिक्किम
- उत्तराखण्ड
- जम्मू तथा कश्मीर
किस राज्य में ‘ जेमू ग्लेशियर ’ स्थित है ?
जेमू ग्लेशियर हिमालय के पूर्वी भाग में सबसे बड़ा ग्लेशियर है । यह 26 किमी लम्बा है और भारत के सिक्किम राज्य में कंचनजंघा पर्वत के चरणों में स्थित है ।
यह कंचनजंघा के पूर्वी चरण में स्थित है और कई नदियों का स्रोत है , इनमें तीस्ता नदी प्रमुख है ।
- जूनिपर
- चीड
- कोनिफर
- देवदार
तारपीन का तेल निकाला जाता है
- आल्पस
- अरावली
- ब्लैक फॉरेस्ट
- रॉकीज
ब्लॉक पर्वत का उदाहरण कौनसा है ?
जर्मनी का ब्लैक फॉरेस्ट पर्वत एक ब्लॉक पर्वत का उदाहरण है , जो दक्षिण और पश्चिम में राइन रिफ्ट घाटी से घिरा हुआ है , आल्पस और रॉकी मोड़दार पर्वत , अरावली अवशिष्ट पर्वत का उदाहरण है ।
- 2011
- 2009
- 2012
- 2010
राष्ट्रीय हरित अधिकरण स्थापित किया गया था
राष्ट्रीय हरित अधिकरण की स्थापना 18 अक्टूबर , 2010 को हुई थी ।
- सेरेना विलियम्स
- वीनस विलियम्स
- मार्टिना हिंगिस
- सिमोना हालेप
महिला एकल विम्बलडन चैम्पियनशिप 2019 किसने जीती ?
रोमानिया की सिमोना हालेप ने अमरीका की सेरेना विलियम्स को हराकर विम्बलडन 2019 का महिला एकल खिताब जीत लिया है ।
अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम और विम्बलडन में पहला खिताब जीतने वाली हापेल ने सेरेना का 24 वाँ ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया ।
इससे पहले वह 2018 में फ्रेंच ओपन जीत चुकी हैं ।
वह पहली बार विम्बलडन के फाइनल में पहुंची थीं और सेरेना को मात देने में सफल रहीं ।
- जनवरी 1958
- जनवरी 1957
- दिसम्बर 1957
- अप्रैल 1958
बलवंत राय मेहता समिति का गठन कब हुआ था ?
बलवन्त राय मेहता समिति का गठन ‘ पंचायती राज व्यवस्था ’ को मजबूती प्रदान करने के लिए वर्ष 1956 में बलवन्त राय मेहता की अध्यक्षता में किया गया था , इस समिति ने अपनी रिपोर्ट 1957 में प्रस्तुत कर दी थी ।
समिति की सिफारिशों को 1 अप्रैल , 1958 को लागू किया गया ।
- आलू
- लहसुन
- अदरक
- जिमीकंद
कौनसा प्रकंद ( Rhizome ) का एक उदाहरण है ?
- ओडिशा
- छत्तीसगढ़
- मध्य प्रदेश
- झारखण्ड
भारत में कोयला का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौनसा है ?
- गफ द्वीप
- तीस्तांद कुन्हा द्वीप
- बोरा बोरा द्वीप
- सेंट हेलेना द्वीप
कौनसा द्वीप मूल रूप से प्रवाल द्वीप है ?
बोरा बोरा द्वीप एक मूंगा द्वीप है , जो दक्षिण प्रशान्त महासागर में स्थित है , शेष तीनों द्वीप ज्वालामुखी द्वीप हैं ।
- 1987
- 1972
- 1986
- 1975
मिजोरम एक राज्य के रूप में अस्तित्व में कब आया ?
मिजोरम राज्य 20 फरवरी , 1987 को अस्तित्व में आया था ।
- दिल्ली
- मुम्बई
- कोलकाता
- चेन्नई
‘ महलों का शहर ’ किस शहर को कहा जाता है ?
- चाँदी एवं सीसा
- ताँबा एवं सीसा
- ताँबा एवं जस्ता
- टिन एवं सीसा
सोल्डर किस अयस्क का मिश्रण होता है ?
सोल्डर ( Solder ) में ताँबा और जस्ता या ताँबा और चाँदी मिश्रित होती है ।
- बस्तर , छत्तीसगढ़
- गुमला , झारखण्ड
- कालीहांडी , ओडिशा
- बाँसवाड़ा , राजस्थान
राष्ट्रीय आजीविका मिशन की शुरूआत किस स्थान से की गई थी ?
- गोविन्द मिश्रा
- महाबलेश्वर सैल
- वासुदेव मोही
- वीरप्पा मोइली
सरस्वती सम्मान 2019 से किसे सम्मानित किया गया ?
16 जनवरी , 2020 को प्रसिद्ध सिन्धी साहित्यकार वासदेव मोही वर्ष 2019 के 29 वें सरस्वती सम्मान के लिए चुना गया है ।
उन्हें यह सम्मान उनके कहानी संग्रह ‘ चेकबुक ’ के लिए दिया गया . इस पुस्तक का प्रकाशन वर्ष 2012 में हुआ था ,
- इन्दौर
- अहमदाबाद
- मुम्बई
- दिल्ली
भारत में नेशनल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज का मुख्यालय स्थित है
- रुकनुद्दीन
- कुतुबुद्दीन ऐबक
- बलबन
- इल्तुतमिश
कुतुबमीनार का निर्माण कार्य किसके द्वारा पूरा किया गया ?
कुतुबमीनार कुतुबद्दीन ऐबक ने 1192 में बनवाई थी , परन्तु इस अधूरी मीनार को इल्तुतमिश ने 1220 में पूर्ण करवाया था ।
- जिला पंचायत कार्यालय
- पंचायत समिति का प्रमुख
- उपभागीय अधिकारी
- खण्ड विकास अधिकारी
बिहार में पंचायत समिति का निर्वाचित सदस्य अपना त्यागपत्र किसे देता है ?
- विषाणु
- शैवाल
- जीवाणु
- कवक
चाय की पत्ती के उपचार के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
- रेनेल
- फ्रॉकलैण्ड
- बेंगुएला
- कैनरी
कौनसी धारा गर्म प्रकृति की है ?
- 306
- 302
- 206
- 216
सम्पूर्ण मानव शरीर में कितनी हड्डियाँ होती हैं ?
- भारतीय संविधान के अनुच्छेद 270
- भारतीय संविधान के अनुच्छेद 280
- भारतीय संविधान के अनुच्छेद 263
- भारतीय संविधान के अनुच्छेद 62
अन्तर्राज्यीय परिषद् सम्बन्धित है
- 0.003 %
- 0.98 %
- 0.03 %
- 0.3 %
वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड का प्रतिशत क्या है ?
- किसी से मदद के लिए कहेंगे
- जाकर उसकी मदद करेंगे
- उसके सड़क पार करने का इंतजार करेंगे
- ध्यान नहीं देंगे
जब आप किसी अन्धी महिला को सड़क पार करते हुए देखते हैं , तो आप
- गैस का विलयन
- पायस
- हवा का विलयन
- झाग
दूध एक उदाहरण है
- सूई का द्रव्यमान जल से कम होने के कारण
- सूई का हल्का भार होने के कारण
- पृष्ठ तनाव के कारण
- केशिकत्व के कारण
एक पतली सूई जल में तैर सकती है
यदि पतली सूई ( Metal Needle ) या पेपर क्लिप ( Paper Clip ) को पानी में डाला जाएगा , तो यह डूब जाएंगे ।
यदि एक पतली छोटी सूई को जल में समतल रूप में छोड़ा जाएगा , तो पृष्ठीय तनाव के कारण जल में तैरेगी
- 1 जून , 2011
- 15 अगस्त , 2011
- 15 अगस्त , 2012
- 15 अप्रैल , 2011
बिहार में सेवा का अधिकार अधिनियम कब पारित हुआ ?
15 अगस्त , 2011 से बिहार में लागू बिहार लोक सेवा अधिकार अधिनियम विधेयक आम लोगों को निर्धारित समय सीमा के भीतर कुछ चुनी हुई लोक सेवाएं उपलब्ध कराने को सुनिश्चित करने वाला कानून है ।
इसके अन्तर्गत राज्य सरकार ने फिलहाल दस विभागों से जुड़ी 50 सेवाएं सूचीबद्ध की है इनमें राशन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस और जमीन - जायदाद के दस्तावेज़ दिए जाने के अलावा आवास , जाति , चरित्र और आमदनी से सम्बन्धित प्रमाण - पत्र दिए जाने जैसी सेवाएं प्रमुख हैं ।
- शाहजहाँ
- औरंगजेब
- जहाँगीर
- अकबर
लाल किला का निर्माण किसके शासन काल में हुआ था ?
- उत्तल लेंस
- अवतल दर्पण
- उत्तल दर्पण
- अवतल लेंस
मोटरकार की हेडलाइट में प्रयोग होता है ?
- लॉर्ड हेस्टिग
- लॉर्ड डलहौजी
- लॉर्ड केनिंग
- विलियम बेंटिंक
किस गवर्नर जनरल ने डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स नीति को लागू किया ?
- हाइड्रोजन
- नाइट्रोजन
- हीलियम
- ऑक्सीजन
वनस्पति घी के उत्पादन में किसका प्रयोग होता है ?
- हाइड्रोजन
- हीलियम
- मीथेन
- ऑक्सीजन
‘ भविष्य का ईंधन ’ किसे कहा जाता है ?
जीवश्म ईंधन के इस्तेमाल को क्रमिक के रूप से समाप्त करने और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए , हाइड्रोजन को अगली पीढ़ी के कम कार्बन वाले इंधन के रूप में पेश किया जाता है ।
ईंधन के रूप में हाइड्रोजन के उपयोग का भविष्य , कुशल इलेक्ट्रो - उत्प्रेरक के डिजाइन में निहित है , जो हाइड्रोजन उत्पादन के लिए पानी के विद्युत् रासायनिक विभाजन को सुविधा जनक बना सके ।
- कपास
- दूध
- खाद
- अण्डा
भारत में रजत कांति ( Silver Revolution ) किस क्षेत्र से सम्बन्धित है ?
- जापान के संविधान से
- आस्ट्रेलिया के संविधान से
- दक्षिण अफ्रीका के संविधान से
- ब्रिटिश संविधान से
‘ कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया ’ लिया गया है
- 21
- 23
- 46
- 32
मानव शरीर में गुणसूत्रों के कितने जोड़े पाए जाते हैं ?
- 3,64.365 किमी
- 3,64,600 किमी
- 3,64,500 किमी
- 3,84,365 किमी
चन्द्रमा से पृथ्वी की औसत दूरी क्या है ?
- अमला मुखर्जी
- कादम्बिनी गांगुली
- माधुरी देवी
- आशा सहाय
बिहार की कौनसी महिला इण्डियन नेशनल आर्मी ( आजाद हिन्द फौज ) में शामिल हुई थीं ?
आनंद मोहन सहाय भागलपुर ( बिहार ) के निवासी थे तथा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के साथ आजाद हिन्द फौज के उच्च अधिकारी थे ।
आशा सहाय इन्हीं की पुत्री हैं , जो इस समय वृद्ध हो चुकी हैं । आजाद हिन्द फौज झाँसी की रानी रेजीमेन्ट में आशाजी लेफ्टीनेन्ट कर्नल थीं ।
- कर्नाटक
- झारखण्ड
- छत्तीसगढ़
- मध्य प्रदेश
‘ इंद्रावती टाइगर रिजर्व ’ कहाँ स्थित है ?
- पंजाब
- केरल
- झारखण्ड
- बिहार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में किस राज्य की जलापूर्ति व सीवर की जुड़ी ₹ 543.28 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया ?
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार की जलापूर्ति व सीवर से जुड़ी ₹ 543.28 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया , ये परियोजनाएं केन्द्र की नमामि गंगे और अमरुत योजना से जुड़ी हैं ।
इनमें पटना की बेउर और कर्मलीचक सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के अलावा सीवान , छपरा , मुंगेर , जमालपुर , मुजफ्फरपुर से जुड़ी परियोजनाएं शामिल प्रधानमंत्री 10 और 13 सितम्बर को मत्स्य विभाग और पेट्रोलियम से जुड़ी कई परियोजनाओं का शुभारम्भ कर चुके हैं ।
- तारो कोनो
- तोशिमित्सु मोतेगी
- योशिहिदे सुगा
- जुनिचिरो कोइजुमी
हाल ही में जापान के नए प्रधानमंत्री रूप में किसे चुना गया है ?
जापान की सत्तारुढ पार्टी ने शिंजो आबे के बाद योशिहिदे सुगा को अपना नया नेता चुन लिया है ।
अब लगभग तय हो गया है कि योशिहिदे सुगा ही जापान के नए प्रधानमंत्री होंगे ।
पिछले महीने ही शिंजो आबे ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे दिया था ।
71 वर्ष के योशिहिदे सुगा शिंजो आबे के भी करीबी माने जाते हैं , उन्हें नेता चुने जाने के लिए अपनी पार्टी के सांसदों और क्षेत्रीय प्रतिनिधियों के 534 में से 377 वोट मिले ।
- संगीत कलानिधि अवार्ड
- रिचर्ड डॉकिंस अवार्ड
- संगीत नाटक अकादमी अवार्ड
- दादा साहेब फाल्के अवार्ड
हाल ही में जावेद अख्तर को गहन सोच , धर्मनिरपेक्षता तथा मानवीय मूल्यों के विकास में योगदान हेतु किस प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?
जावेद अख्तर इस पुरस्कार को पाने वाले पहले भारतीय हैं ।
रिचर्ड डॉकिस पुरस्कार को वर्ष 2003 से दिया जा रहा है , जो ब्रिटिश विकासवादी जीव विज्ञानी रिचर्ड डॉकिंस के नाम पर है ।
यह पुरस्कार उस व्यक्ति को दिया जाता है , जो सार्वजनिक रूप से तर्कसंगत , धर्म निरपेक्षता के मूल्यों और वैज्ञानिक सत्य को बनाए रखने की उदघोषणा करता है ।
- बेल्लारी स्टेशन
- मैसूर स्टेशन
- बेलगाम स्टेशन
- हुबली स्टेशन
कर्नाटक के किस स्टेशन पर दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफार्म बनाया जा रहा है ?
कर्नाटक के हुबली स्टेशन पर दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है
अभी भारत और दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म गोरखपुर रेलवे स्टेशन का है
हुबली दक्षिण पश्चिम रेलवे ( एसडब्ल्यूआर ) जोन का मुख्यालय है ।
एसडब्ल्यूआर के प्रवक्ता ने कहा कि प्लेटफार्म नम्बर एक की लम्बाई 550 मीटर से बढ़ाकर 1400 मीटर की जाएगी ।
यह प्लेटफॉर्म दस मीटर चौड़ा होगा ।
वर्तमान में दुनिया का सबसे लम्बा 1366 मीटर का प्लेटफॉर्म गोरखपुर में है
- 7 जून
- 25 जुलाई
- 20 जून
- 15 मई
विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस निम्नलिखित में से किस दिन मनाया जाता है ?
हर वर्ष 7 जून को वर्ल्ड फूड सेफ्टी डे ( विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस ) मनाया जाता है , इसे संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2018 में शुरू किया था ।
- लॉर्ड कर्जन
- लॉर्ड डलहौजी
- लॉर्ड लिटन
- लॉर्ड रिपन
भारत में स्थानीय स्वायत्त शासन का जनक किसे कहा जाता है ?
- 14 दिन
- 7 दिन
- 21 दिन
- 30 दिन
भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग पर चलाने के लिए कम - से - कम कितने दिन की पूर्व सूचना आवश्यक है ?
- भारत का उपराष्ट्रपति
- राज्य के उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
- राज्य की विधान सभा का अध्यक्ष
- भारत का राष्ट्रपति
भारत में किसी राज्य के राज्यपाल को पद और गोपनीयता की शपथ कौन दिलवाता है ?
- भाग XI
- भाग IX
- भाग XII
- भाग X
हमारे संविधान के किस भाग में पंचायती राज के तीन सोपानों की व्यवस्था का विवेचन किया गया ?
- छत्तीसगढ़
- पश्चिम बंगाल
- गुजरात
- केरल
निम्नलिखित में से किस राज्य में तेल शोधनशाला नहीं है ?
- हंटर रिवर
- ऑरेन्ज रिवर
- फ्लिन्डर्स रिवर
- गिल्बर्ट रिवर
निम्नलिखित में से कौनसी नदी आस्ट्रेलिया में नहीं बहती है ?
- नगालैण्ड
- मणिपुर
- सिक्किम
- केरल
निम्नलिखित में से किस राज्य में 2011 की जनगणना में जनसंख्या का ह्रास अभिलिखित हुआ है ?
- सामाजिक बुराइयाँ
- युद्ध
- जन्म - नियन्त्रण
- आपदा
माल्थस के अनुसार निम्नलिखित में से कौनसा उपाय जनसंख्या नियन्त्रण में सर्वाधिक प्रभावी है ?
- टुण्ड्रा
- पारिस्थितिकी तन्त्र
- रेगिस्तान
- घास का स्थल
निम्नलिखित में से कौनसा एक जीवोम नहीं है ?
- ₹ 671 करोड़
- ₹ 891 करोड़
- ₹ 571 करोड़
- ₹ 971 करोड़
केन्द्र सरकार ने बिहार में कितने करोड रुपए की लागत वाली मुंगेर - भागलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क के निर्माण की मंजूरी दे दी है ?
केन्द्र सरकार ने बिहार में ₹ 971 करोड़ के राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना को मजूरी दे दी
यह राष्ट्रीय राजमार्ग 80 पर 120 किमी लम्बी परियोजना है
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सरकार ने 120 किमी लम्बी मुंगेर - भागलपुर - त्रिपेटी कहलगाँव खण्ड पर कंक्रीट सड़क निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी
मंत्रालय ने कहा कि मुंगेर - भागलपुर दो लेन की परियोजना होगी ।
उन्होंने इस सड़क खण्ड के तुरन्त मरम्मत कार्यों के लिए ₹ 20 करोड़ जारी करने का भी आदेश दिया है ।
- पंजाब
- बिहार
- राजस्थान
- झारखण्ड
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में किस राज्य में कोसी रेल महासेतु के साथ यात्री सुविधाओं से सम्बन्धित रेल की 12 परियोजनाओं का उद्घाटन किया ?
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में बिहार में कोसी रेल महासेतु के साथ यात्री सुविधाओं से सम्बन्धित रेल की 12 परियोजनाओं का उद्घाटन किया ।
प्रधान मंत्री मोदी ने जिन 12 रेल परियोजनाओं का उद्घाटन किया उसमें किउल नदी पर एक रेल सेतु , दो नई रेल लाइनें , पाँच विद्युतीकरण से सम्बन्धित , एक इलेक्ट्रिक लोकोमेटिव शेड और बाढ़ और बख्तियारपुर में तीसरी लाइन परियोजना भी शामिल हैं
कोसी रेल महासेतु की लम्बाई 1.9 किमी है और इसके निर्माण पर ₹ 516 करोड़ की लागत आई है ।
- गया
- पूर्वी चम्पारण
- बेगुसराय
- पटना
बिहार से प्रकाशित हिन्दी मासिक बालक किस नगर से प्रकाशित होता है ?
हिन्दी मासिक ‘ बालक ’ का प्रकाशन 1926 में पटना से प्रारम्भ हुआ था ।
- 25.40 %
- 27.28 %
- 26.43 %
- 35.28 %
2001-2011 के दशक में बिहार की जनसंख्या वृद्धि दर है
- दरभंगा
- सासाराम
- डेहरी ऑन सोन
- औरंगाबाद
केन्द्र सरकार ने बिहार के निम्न में से किस शहर में एम्स की स्थापना करने की घोषणा की है ?
केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने बिहार के दरभंगा में एक नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( AIIMS ) की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है ।
आधिकारिक बयान के अनुसार , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय केबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है , बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना ( पीएमएसएसवाई ) के तहत् इस संस्थान की स्थापना की जाएगी ।
इसके निर्माण पर कुल ₹ 1,264 करोड़ की लागत आएगी । केन्द्र द्वारा अनुमोदन की तारीख से 48 महीने की अवधि के भीतर नए एम्स के निर्माण कार्य पूरा होने की सम्भावना है ।
- मुजफ्फरपुर
- दरभंगा
- भोजपुर
- चम्पारण
ब्रह्मपुर कस्बे में शिव मंदिर है . यह कस्बा किस जिले में स्थित है ?
- अर्जेंटीना
- सिंगापुर
- कम्बोडिया
- बहरीन
निम्न में से कौनसा एक शहर वाला देश है ?
सिंगापुर एक शहर वाला देश है , जो दक्षिण एशिया में मलेशिया और इंडोनेशिया के बीच में स्थित है ।
54 छोटे - छोटे द्वीपों से मिलकर बने इस देश को सिंहों का देश भी कहा जाता है ।
यहाँ के ज्यादातर लोग अन्य देशों से आकर बसे हैं । अतः इस देश में कई वर्गों के लोग रहते हैं ।
- लाला लाजपत राय
- गोपालकृष्ण गोखले
- बाल गंगाधर तिलक
- बिपिन चन्द्र पाल
“ स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं उसे लेकर ही रहूँगा .” किसने कहा है ?
“ स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है मैं इसे लेकर रहूँगा ” यह कथन - पं . बाल गंगाधर तिलक का है ।
तिलक भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के पहले लोकप्रिय नेता थे ।
इन्होंने ही सर्वप्रथम ’ पूर्ण स्वराज ’ की माँग उठाई , को उठाने वाले नेता भी यही थे ।
“ साइमन कमीशन वापस जाओ ” का नारा लाला लाजपतराय ने दिया था ।