समावेशी शिक्षा REET , CTET , UPTET के लिए उपयोगी प्रश्न

Smaveshi Shiksha REET CTET UPTET

Telegram Quiz

अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=XNhGm8O3

Online Quiz

गूगल पर इस क्विज को हल करने के लिए यहां क्लिक करें - https://forms.gle/aNPuo6fEVL8Z5KVn8


विशिष्ट बालकों की श्रेणी में आते हैं केवल -

प्रतिभाशाली बालक
समस्यात्मक बालक
पिछड़े बालक
ये सभी

प्रतिभाशाली बालकों की विशेषता है ?

दूसरों का सम्मान करते हैं , चिढ़ाते नहीं
कल्पना , तर्कशक्ति , स्मृति आदि का विकास
उदार व हंसमुख प्रवृत्ति वाले
इनमें सभी

जनतंत्रीय शिक्षा का सबसे बड़ा व्याख्याता किसे माना जाता है ?

सुकरात को
मेक्डूगल को
हरमन रोशा को
जॉन इयूवी को

सुकरात की अध्ययन पद्धति को क्या कहा जाता है ?

रसात्मक पद्धति
द्वन्द्वात्मक पद्धति
एकात्मक पद्धति
विचारात्मक पद्धति

निम्नलिखित में से खण्ड विधि किनके लिए उपयोगी है ?

कम बुद्धि वाले बालकों के लिए
उम्र में छोटे बालकों के लिए
साधारण बालकों के लिए
उपरोक्त सभी प्रकार के बालकों के लिए

“ स्थानांतरण निश्चित परिस्थतियों में निश्चित मात्रा में हो सकता है । ” यह किस मनोविज्ञानी का कथन है ?

थोमसन का
हल का
रायबर्न का
स्किनर का

समस्यात्मक बालकों की प्रवृत्ति होती है

उपरोक्त सभी
झगड़ालू प्रवृत्ति
समाज विरोधी प्रवृत्ति
अपराधी प्रवृत्ति

विशिष्ट बालक की प्रमुख विशेषता है ?

मंद बुद्धिबालकों की अपेक्षा तीव्र बुद्धि वाला बालक
मानसिक न्यूनता से ग्रसित बालक
साधारण बालकों से भिन्न व व्यवहार वाला बालक
प्रतिभाशाली बालक

मारिया मोंटेसरी पद्धति में शिक्षा किस माध्यम से दी जाती है ?

उपहारों द्वारा
गीतों द्वारा
खेलों द्वारा
उपरोक्त सभी माध्यमों द्वारा

किसी भी बालक के मानसिक रूप से अस्वस्थ होने का कारण है ?

पास - पड़ोस का वातावरण
परिवार का वातावरण
कक्षा का वातावरण
उक्त सभी

वह अवस्था जोकि माता के 21 वें गुणसूत्र जोड़े के अलग न हो पाने के कारण होती है , कहलाती है

विल्सन सिंड्रोम
डाउन्स सिंड्रोम
टर्नर सिंड्रोम
क्लीनफेल्टर सिंड्रोम

“ मानसिक स्वास्थ्य और अधिगम से सफलता का बहुत घनिष्ठ सम्बन्ध है ” कथन है

कुप्पूस्वामी
स्किनर
फैण्डसन
ड्रेवर

समायोजन या सामंजस्य का लक्षण नहीं है

सन्तुष्टि
असन्तुलन
अनुकूलन वातावरण
सामाजिकता

सामाजिक समायोजन कठिनाई उत्पन्न करता है

आयु पूर्व परिपक्व होने वाली बालिका में
समय पूर्व परिपक्व होने वाले बालक में
आयु के पश्चात् परिपक्वता प्राप्त होने वाले बालक में
उपरोक्त में से कोई नहीं

बालक के मानसिक स्वास्थ्य में बाधा डालने वाला कारक नहीं है

सहानुभूति पूर्ण व्यवहार
कठोर अनुशासन
शारीरिक दोष
परिवारिक संघर्ष

मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान का आरम्भ करने का श्रेय है

लैडेल
एलिस
गेट्स
सी डब्ल्यू बीयर्स

शैशवावस्था में बालक के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव नहीं पड़ता है

राजनीतिक गतिविधियों का
गृह - क्लेश का
संवेगात्मक अस्थिरता का
विछिन्न परिवार का

“ मानसिक स्वास्थ्य का अर्थ वास्तविकता के धरातल पर वातावरण से पर्याप्त सामंजस्य करने की योग्यता है ” कथन है ?

ड्रेवर
क्रो एवं क्रो
लैडेल
स्किनर

सृजनशील बालक की विशेषता है ?

बहुत से विचारों पर ध्यान केन्द्रित करने की क्षमता
अपनी बात पर दृढ़
स्वतंत्र निर्णय शक्ति
उपरोक्त सभी

मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति की विशेषता है ?

सहनशीलता
निर्णय क्षमता
सामंजस्य
ये सभी

अभिरुचियों का सम्बन्ध होता है ?

सामान्य योग्यताओं से
निरर्थक योग्यताओं से
विशिष्ट योग्यताओं से
इनमें से कोई नहीं

निम्न में से कलात्मक अभिरुचि का उदाहरण नहीं है

संगीतात्मक अभिरुचि
शिक्षण अभिरुचि
नृत्यात्मक अभिरुचि
कविता रचना अभिरुचि

वंचित वर्ग के बालकों के अंतर्गत आते हैं

मंद बुद्धि व हकलाने वाले बालक
अनुसूचित जनजाति के बालक
पूर्ण बधिर या आंशिक बधिर
अंध व अपंग बालक

निम्न में से क्या वंचन का प्रकार है ?

सामाजिक
आर्थिक
शैक्षिक
ये सभी

जो बच्चा शारीरिक रूप से अक्षम है , वह निम्न में से किस प्रकार का नहीं हो सकता ?

दृष्टिबाधित
जड़ बुद्धि
लंगड़ा
पोलियोग्रस्त

जो बालक शैक्षिक रूप से पिछड़े हैं , उनके विषय में सत्य है

घर व समाज में पिछड़ा है
मानसिक रूप से पिछड़ा है
पढ़ाई में पिछड़ा है
इनमें से कोई नहीं

दृष्टि से संबंधित दोष मानव के किस विकास पर प्रभाव नहीं डालता है ?

शैक्षिक व व्यावसायिक
सांस्कृतिक
संवेगात्मक
शारीरिक व मानसिक

ब्रेल लिपि का प्रयोग किस प्रकार के विकलांग बालकों की शिक्षा व्यवस्था के लिए किया जाता है ?

विकलांग बालकों के लिए
श्रवण दोषयुक्त बालकों के लिए
अंधे बालकों के लिए
उपरोक्त में से कोई नहीं

एक पिछड़े बालक की शिक्षा के स्वरूप में कौन - सी बातें सम्मिलित की जानी चाहिए ?

विद्यालय में विशिष्ट कक्षाओं की व्यवस्था
विशेष शिक्षण विधियों का प्रयोग
विशेष पाठ्यक्रम की व्यवस्था
उपरोक्त सभी

निम्न तथ्य सत्य नहीं है ?

सृजनात्मक वातावरण अधिगम तथ्य अमिट से प्रभावित हो सकती है ?
केवल उच्च बुद्धि वाला सृजनशील हो सकता है
सृजनात्मकता नये कार्य करने की क्षमता
कम बुद्धि वाला सृजनशील हो सकता है

निम्न में से क्या शैक्षिक पिछड़ेपन का कारक नहीं है ?

शैक्षिक तत्परता की कमी
राजनीतिक अस्थिरता
शारीरिक तथा इंद्रिय संबंधी योग्यता
उपरोक्त में से कोई नहीं

मौखिक रूप से सीखने की अक्षमता है

अफेज्या
अग्रेफिया
डिस्लेक्सिया
डिस्याफिया

नवीन एवं अमूल्य विचारों के सृजन करने की क्षमता क्या कहलाती है ?

बुद्धिमत्ता
अंतर्दृष्टि
सृजनात्मकता
नेत्रहीनता

निम्न में से क्या सृजनात्मकता हेतु आवश्यक है ?

संवेदना
चिंतन
कल्पना
तार्किकता

निम्नलिखित में से क्या प्रतिभाशाली बालक का गुण नहीं है ?

सामान्य ज्ञान की श्रेष्ठता
दैनिक कार्यों में विभिन्नता
सुस्त मानसिक प्रक्रिया
विशाल शब्दकोष

प्रगतिशील शिक्षाविदों के विचार से पाठ्यक्रम सम्बन्धी अनुभवों कीश्रृंखला को निर्धारित किया जाना चाहिए ?

छात्रों की रुचियों से सातत्य अनुक्रम में
पाठ्यक्रम निर्माता के संगठन के आधार पर
विषय - वस्तु की तार्किकता के आधार पर
आधारित पाठ्य - पुस्तकों के संगठन के अनुरूप

बालकेन्द्रित शिक्षा का सिद्धान्त है

प्रेरणा का सिद्धान्त
रुचि का सिद्धान्त
चयन का सिद्धान्त
ये सभी

विद्यालयों में बालककेन्द्रित शिक्षा की व्यवस्था कितने वर्षों के लिए होती है ?

7 से 12 वर्ष तक के बालकों के लिए
8 से 14 वर्ष तक के बालकों के लिए
5 से 10 वर्ष तक के बालकों के लिए
8 से 10 वर्ष तक के बालकों के लिए

‘ बालकेन्द्रित शिक्षा ’ निम्नाकित शिक्षा दर्शन की देन है ?

प्रयोजनवाद
आदर्शवाद
साम्यवाद
प्राकृतिवाद

शिक्षा की पाठ्यचर्या बदलती रहनी चाहिए क्योंकि

समाज की आवश्यकताएँ बदलती रहती हैं
समाज शिक्षा को इसके लिए विवश करता है
पाठ्यचर्या सामाजिक निर्देश का पालन करता है
इससे ही समाज में परिवर्तन आता

शिक्षा में सृजनशीलता का प्रयोग किस रूप में होता है ?

तर्क , चिन्तन
कल्पना
सीखना
इनमें से सभी

शिक्षा में दण्ड की मुख्य हानि है ?

इससे विद्यार्थियों में अरुचिकर भावनाओं की उत्पत्ति होती है
यह समूह में भाईचारे की भावना को रोकता है
यह स्थायी बाल सुधार नहीं है
यह छात्रों में घबराहट को जन्म देता है

छात्र केन्द्रित शिक्षण का आशय है ?

छात्रों को मनमानी करने की छूट देना
प्रत्येक छात्र की आवश्यकता का ध्यान रखना
छात्रों को निःशुल्क शिक्षा देना
शिक्षण में छात्रों का पूर्ण सहयोग लेना

बालकेन्द्रित शिक्षा द्वारा निम्नलिखित में से क्या सम्भव नहीं हो सकता ?

बाल मनोविज्ञान की सहायता से बच्चों के पाठ्यक्रम में सुधार
प्रत्येक बालक पर शिक्षक द्वारा विशेष ध्यान दिया जाना
प्रत्येक बालक पर पृथक रूप से ध्यान दिया जाना
प्रत्येक बालक की विशेष आवश्यकताओं को समझना

प्रगतिशील शिक्षा के अन्तर्गत निम्नलिखित में से किस बात का ध्यान रखा जाता है ?

इसमें केवल बालक के नैतिक एवं सामाजिक विकास पर जोर दिया जाता है ?
इसमें सिद्धान्तों के रटने पर जोर दिया जाता है
इसमें बालक की प्रगति के लिए सैद्धान्तिक शिक्षा दी जाती है
इसमें शिक्षण विधि को अधिक व्यावहारिक करने पर जोर दिया जाता है

बालकेन्द्रित शिक्षण विधि का उद्देश्य होता है ?

छात्रों में आत्मनिर्भरता का विकास करना
छात्रों में स्वतन्त्र कौशलों का विकास करना
छात्रों में मुक्त ढंग से सीखने की योग्यताओं का विकास करना
उपरोक्त सभी

प्रगतिशील शिक्षा के अन्तर्गत बालक में आत्मानुशासन के विकास के लिए किस बात पर जोर दिया जाना चाहिए ?

आत्मानुशासन के लिए विभिन्न दृष्टान्तों द्वारा बालकों को समझाने पर
प्रगतिशील शिक्षा के अन्तर्गत आत्मानुशासन के विकास पर जोर नहीं दिया जाता
अनुशासन बनाए रखने के लिए सख्त आदेश
बालकों में उत्तरदायित्व की भावना के विकास पर

जॉन डीवी द्वारा समर्थित ‘ लैब विद्यालय ’ के उदाहरण हैं

फैक्ट्री विद्यालय
सामान्य विद्यालय
पब्लिक विद्यालय
प्रगतिशील विद्यालय

बालकेन्द्रित शिक्षा का समर्थन निम्नलिखित में से किस विचारक द्वारा किया गया है ?

बी . एफ . स्किनर
चार्ल्स डार्विन
जॉन डीवी
एरिक इरिकसन

सफल समावेशन को निम्नलिखित की आवश्यकता होती है सिवाय -

संवेदनशील बनाना
क्षमता - संवर्द्धन
अभिभावकों की भागीदारी
पृथक्करण

समावेशी शिक्षा का तात्पर्य सबको से है ?

निःशुल्क पाठ्य - पुस्तक उपलब्ध कराने
पढ़ने के लिए बाध्य करने
समाविष्ट करने
जातिगत भेदभाव से ऊपर उठकर पुरस्कृत करने

सृजनशील बालक के गुण है ?

सौन्दर्यात्मक विकास
विनोद प्रवृत्ति
समायोजनशील
ये सभी

एक समावेशी विद्यालय -

शिक्षार्थियों की क्षमताओं की परवाह किए बिना सभी के अधिगम - परिणामों को सुधारने के लिए प्रतिबद्ध होता है
शिक्षार्थियों के मध्य अन्तर करता है और विशेष रूप से सक्षम बच्चों के लिए कम चुनौतीपूर्ण उपलब्धि लक्ष्य निर्धारित करता है
विशेष रूप से योग्य शिक्षार्थियों के अधिगम - परिणामों को सुधारने के लिए विशिष्ट रूप से प्रतिबद्ध होता है
शिक्षार्थियों की निर्योग्यता के अनुसार उनकी सीखने की आवश्यकताओं को निर्धारित करता है

बाकर मेंहदी के शाब्दिक सृजनात्मक चिन्तन परीक्षा में कितने शाब्दिक उपपरीक्षण हैं ?

4
2
3
5

योग्य , मेहनती एवं मेधावी छात्रों को उनकी सफलता पर उन्हें प्रदान की जाती है ?

छात्रवृत्ति
प्रशस्ति - पत्र
पुस्तकें
शुल्क मुक्ति

बाल अपराध का उपचार किस विधि द्वारा होता है ?

मनोवैज्ञानिक व वैधानिक विधि द्वारा ।
समाज से निंदा द्वारा
कानून द्वारा कड़ी सजा देकर
वैज्ञानिक विधि द्वारा

बाल अपराधी के लक्षण हैं ?

चोरी करना
उदंडता करना
झूठ बोलना
ये सभी

“ वह जो एक स्कूल खोलता है , एक जेल बंद करता है ” यह कहना है ?

ह्यूगो का
सेथना का
फ्रायड का
हीली का

बाल अपराध रोकने में विद्यालय कैसे सक्षम है ?

नैतिक शिक्षा देकर
योग्य अध्यापकों की नियुक्ति द्वारा
स्वस्थ मनोरंजन देकर
ये सभी

बालक अपराध का कारण है ?

अपराधी क्षेत्र
अच्छी संगति
दूषित वातावरण
स्वस्थ मनोरंजन

मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति में कौन - सी विशेषता नहीं होती है ?

निराशावादी
लगनवादी
प्रायोगिक
आशावादी

सृजनात्मक परीक्षण कितने प्रकार के हैं ?

चार
तीन
एक
दो

सृजनात्मकता से तात्पर्य है ?

समाज द्वारा तिरस्कृत गुण है
अधिगम व अभिवृद्धि
बुद्धि की क्षमता से अर्थ नहीं
व्यक्ति ने नवीन कार्य करने की क्षमता

सृजनात्मकता का मुख्य तत्त्व क्या है ?

मौलिकता
पुनर्परिभाषीकरण
सृजनात्मक उत्पादन
ये सभी

सृजनात्मकता की मुख्य पहचान क्या है ?

कला
नवसृजन
विज्ञान
साहित्य

अधिगम निर्योग्य बालक के होते हैं जिनमें पायी जाती है ?

प्रोत्साहन में कमी
अतिक्रियाशीलता
सावेंगिक अस्थिरता
उपरोक्त सभी

निर्योग्यता का अर्थ है

कुशाग्रबुद्धि
योग्यता का अभाव
कार्यकुशलता
क्षमता का अभाव

मन्दबुद्धि बालकों की बुद्धि - लब्धि होती है?

75 से कम
85 से कम
70 से कम
उपरोक्त सभी

मानस मन्दता के में मुख्य है ?

जड़ बुद्धि
मूढ बुद्धि
मूर्ख
उपरोक्त सभी

सृजनात्मक के आयाम में मुख्य है ?

व्यावहारिकता
संवेगात्मकता
मौलिकता
ये सभी

बालक के वंचित होने का सर्वप्रमुख दायित्व किस पर होता है ?

शिक्षक पर
माता - पिता पर
समाज पर
इनमें से कोई नहीं

वंचित बालकों के शिक्षण का तरीका होना चाहिए ?

समान
प्रतिभाशाली
आदेशात्मक
लचीला

शारीरिक रूप से अक्षम बालकों को किस श्रेणी में रखते हैं ?

पिछड़े
सामान्यात्मक
कठोर
विकलांग

“ सृजनात्मकता मुख्यतः नवीन रचना या उत्पादन में होती है ” यह कहा है ?

कॉल व ब्रूस ने
क्रो एण्ड क्रो ने
प्रो . रुश ने
जेम्स ड्रेवर ने

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post