बुद्धि निर्माण एवं बहुआयामी बुद्धि REET , CTET , UPTET के लिए उपयोगी प्रश्न

बुद्धि निर्माण एवं बहुआयामी बुद्धि REET , CTET , UPTET के लिए उपयोगी प्रश्न

Telegram Quiz

अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=M2DXfiN7

Online Quiz

गूगल पर इस क्विज को हल करने के लिए यहां क्लिक करें - https://forms.gle/YgAjjAH8n7tP3VH69


बुद्धि परीक्षण का निर्माण करने वाला पहला मनोवैज्ञानिक था ?

रेमण्ड कैटेल
साइमन
अल्फर्ड बिने
जी.बी. वाटसन

कक्षा में सामान्य उपलब्धि वाला बालक किसकी बुद्धि - लब्धि औसत है उसकी I.Q. होगा ?

111 से 120
71 से 80
71 से कम
91 से 110

बुद्धि लब्धि के सम्बन्ध में सबसे पहले विचार रखने वाला मनोवैज्ञानिक कौन था ?

मैरिल
टरमन
मैसलो
जॉन ड्यूवी

यदि कोई बालक मन ही मन याद करता है तो यह कौनसी विधि कहलाती है ?

निष्क्रिय विधि
आगमन विधि
आत्म मनन विधि
सक्रिय विधि

किसी एक प्रकार का विचार की याद आने पर दूसरे विचार की याद स्वतः ही आ जाती है । यह किसके कारण होता है ?

मस्तिष्क की क्रियाशीलता के द्वारा
विचार साहचर्य द्वारा
तेज स्मृति के द्वारा
उपरोक्त सभी के द्वारा

सक्रिया स्मृति की क्या विशेषता होती है ?

हमेशा याद रहती है
प्रयास करने पर पुनः याद नहीं आती है
प्रयास करने पर पुनः याद जाती है ।
उपरोक्त में से कोई नहीं

कक्षा में एक बालक अपने साथियों की अपेक्षा हर पाठ को सबसे तीव्रता से पढ़ता व समझता है , समस्या समाधान अद्वितीय तरीके से करता है इसकी संभावित I.Q. होगी

91 - 110
81 - 90
140 से अधिक
इनमें से कोई नहीं

स्थायी स्मृति की बातों की विशेषता होती है ?

स्थायी स्मृति की बातें याद करने पर याद आ जाती है ।
स्थायी स्मृति की बातें याद करने पर याद जा जाती है
स्थायी स्मृति की बातें हमेशा याद रहती है ।
स्थायी स्मृति की बातें समय के साथ धुंधली हो जाती है ।

साइमन बिने के अनुसार बुद्धि क्या है ?

पहचानने तथा सुनने की शक्ति
केवल पहचानने की शक्ति
केवल सुनने की शक्ति
उपरोक्त में से कोई नहीं

बी . एफ . स्किनर का टेंटोफोन किसका आकलन करता है ?

मानसिक स्तर का
व्यक्तित्व का
अधिगम स्थानान्तरण का
उपरोक्त सभी का

कोलर ने " सुल्तान " पर प्रयोग किया । सुलतान किसका नाम था ?

व्यक्ति का नाम
चिम्पाजी
कुत्ता
चूहा

निम्नलिखित में से किस मनोवैज्ञानिक ने अपने प्रयोग कुत्ते पर किये ?

थोर्नडाईक ने
पॉवलोव ने
कोलर ने
बागले ने

निम्नलिखित में से स्पीयरमैन द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत है ?

द्वितात्विक सिद्धांत
व्यवहारवाद का सिद्धांत
प्रत्यागमन का सिद्धांत
सामान्य एवं विशिष्ट सिद्धांत

निम्नलिखित में से सहचार्यवाद सिद्धांत के प्रवर्तक कौन है ?

हॉल्स
बर्कले
लोक
उपरोक्त सभी

चेतन , अर्द्ध चेतन तथा अचेतन किसके अंग है ?

बुद्धि के
मस्तिष्क के
चेतना के
शरीर के

फ्रायड ने मन की तुलना किससे की ?

समुद्र में तैरते हुए मगरमच्छ से
समुद्र में तैरते हुए हिमखंड से
समुद्र में तैरते हुए जहाज से
उपरोक्त सभी से

निम्नलिखित में से कार्ल रोजर्स द्वारा सिद्धांत प्रतिपादित किया गया

सूझ का सिद्धांत
पर्यावरणीय सिद्धांत
अन्त : दृष्टि का सिद्धांत
उपरोक्त सभी

I.Q. का सूत्र है ?

C.A./M.A. x 100
M.A./C.A. x 100
E.A./C.A x100
इनमें से कोई नहीं

वुडवर्थ के अनुसार , अन्त : दृष्टि किस प्रकार की दृष्टि होती है ?

पूर्व दृष्टि
पूर्व दृष्टि एवं पश्चात् दृष्टि दोनों
पश्चात् दृष्टि
उपरोक्त सभी

मनोवैज्ञानिक थार्नडाइक ने व्यक्ति को किस आधार पर बांटा है ?

चिंतन व कल्पना शक्ति के आधार पर
प्रभुतापूर्ण व अधीनस्थपूर्ण के आधार पर
स्वतंत्रता व निर्भरता के आधार पर
इनमें से कोई नहीं

एस ओ आर किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया है ?

गेस्ताल्टवादी
वाटसन
कोफ्का
कोलर

फ्रायड के अनुसार

विस्मरण वह प्रवृत्ति है , जिसके द्वारा दुखद अनुभवों को स्मृति से अलग कर दिया जाए
“ ग्रहण किये या सीखे तथ्या को धारण करने या पुनः स्मरण करने की असफलता को विस्मरण कहते है ।
“ विस्मरण का अर्थ है किसी समय प्रयत्न करने पर भी किसी पूर्व अनुभव का स्मरण करने या पहले की सीखी हुई किसी क्रिया को करने की असफलता "
उपरोक्त में से कोई नहीं

फ्रायड के अनुसार हमारे मूल्यों का आन्तरिकीकरण में होता है

परिस्थितियां
पराहम
अहम्
इदम्

अंतर्मुखी , बहिर्मुखी तथा उभयमुखी व्यक्तित्व का वर्गीकरण . . . . . . . . द्वारा किया जाता है -

क्रेचनर
युग
स्प्रेजर
शैल्डन

संप्रत्यय निर्माण का प्रथम सोपान है

विभेदीकरण
प्रत्यक्षीकरण
सामान्यीकरण
पृथक्करण

यह आवश्यक नही है कि उच्च बुद्धि वाले बच्चे . . . . . . . . में भी उच्च होंगे ।

सृजनशीलता
विश्लेषण
अध्ययन
अच्छे अंक प्राप्त करने

विकास की किस अवस्था में बुद्धि का अधिकतम विकास होता है ?

प्रौढ़ावस्था
किशोरावस्था
बाल्यावस्था
शैशवावस्था

निम्नलिखित में से कौन - सी विशेषता समस्या समाधान उपागम का विशेष चिह्न है ?

समस्या कथन में संकेत अन्तर्निहित रूप से दिया जाता है ।
समस्या केवल एक सिद्धान्त / प्रकरण पर आधारित होती है ।
सही उत्तर प्राप्त करने का सामान्यतः एक उपागम होता है
समस्या मौलिक होती है

माना जाता है कि ( I.Q. ) बुद्धि लब्धि का प्रत्यय इन्होंने दिया

थार्नडाइक ने
कैटेल ने
टर्मन ने
जड ने

' यदि पृथ्वी पर वर्षा होना सदा के लिए रुक जाए , तो इसका परिणाम क्या होगा ? ' इस प्रकार के प्रश्नों के उत्तर के लिए . . . . . . . . की आवश्यकता पड़ती है ।

सामान्य चिन्तन
अभिसारी चिन्तन
समस्या समाधान
सृजनात्मक चिन्तन

किसी बच्चे के चिन्तन में आयु के बढ़ने के साथ - साथ किसकी प्रधानता बढ़ती है ?

जीववाद की
तर्क की
आत्मकेन्द्रीकरण
सामान्यीकरण

सृजनात्मक चिन्तन होता है

उच्च उपसारी चिन्तन
सृजनात्मक चिन्तन
समस्या समाधान
सामान्य चिन्तन

किसी बच्चे में चिन्तन का प्रमुख कारण क्या है ? i . समस्या समाधान करना ii . निर्णय लेने की भावना iii . वातावरण के प्रति चैतन्य समायोजन करने हेतु

केवल i
i एवं ii
केवल iii
ये सभी

निम्नलिखित में से कौन - सी समस्या समाधान की वैज्ञानिक पद्धति का पहला चरण है ?

समस्या के प्रति जागरूकता
प्रासंगिक जानकारी को एकत्र करना
प्राक्कल्पना का निर्माण करना
प्राक्कल्पना का परीक्षण करना

चिन्तन अनिवार्य रूप से है , एक

मनोवैज्ञानिक परिघटना
संज्ञानात्मक गतिविधि
मनोगतिक प्रक्रिया
भावात्मक व्यवहार

चिन्तन में . . . . . . . . शमिल हैं ।

कल्पना , भाषा , संकल्पना , प्रतिज्ञप्ति
प्रतिभा , कल्पना , संकल्पना , प्रतिज्ञप्ति
प्रतिभा , भाषा , संकल्पना , प्रतिज्ञप्ति
प्रतिभा , भाषा कल्पना , प्रतिज्ञप्ति

रेवेन का बुद्धि - परीक्षण आधारित है

प्रोग्रेसिव अक्षर समूह पर
प्रोग्रेसिव मैट्रिसेज पर
प्रोग्रेसिव अंक समूह पर
इनमें से कोई नहीं

बिन - साइमन बुद्धि परीक्षण किस आयु वर्ग के बालक के लिए है ?

12 से 15 वर्ष
10 से 15 वर्ष
5 से 15 वर्ष
3 से 15 बर्ष

" बुद्धि कार्य करने की एक विधि है । " निम्न में से यह कथन किसका है ।

वुडरो
टरमन
बुडवर्थ
स्किनर

वर्तमान समय में बुद्धि का मापन क्यों आवश्यक है ?

पिछड़े बालकों के चुनाव हेतु
बालकों के वर्गीकरण हेतु
भावी सफलता के ज्ञान हेतु
उपरोक्त सभी

अनपढ़ लोगों के सामूहिक परीक्षण के लिए निम्नलिखित में से कौन - से परीक्षण अपनाए जाते हैं ?

अवाचिक व्यक्ति बुद्धि परीक्षण
वाचिक व्यक्ति बुद्धि परीक्षण
अवाचिक समूह बुद्धि परीक्षण
वाचिक समूह बुद्धि परीक्षण

छात्र - क्रियाओं का बौद्धिक महत्त्व है विद्यार्थियों में

निर्णय - शक्ति का विकास
तर्कशक्ति का विकास
कल्पनाशक्ति का विकास
ये सभी

निम्न में से क्या बुद्धि का एक प्रकार नहीं है ?

मूर्त बुद्धि
सामाजिक बुद्धि
मानसिक बुद्धि
अमूर्त बुद्धि

बुद्धि मानसिक वृद्धि सिद्धान्त किससे सम्बन्धित है ? मानसिक आयु

कालानुक्रमिक x मानसिक आयु / 100
कालानुक्रमिक आयु / मानसिक आयु x 100
मानसिक आयु / कालानुक्रमिक आयु x 100
उपरोक्त में सभी

मानसिक आयु माप निम्न में से किस पर आधारित होती है ?

मानसिक वृद्धि की दर पर
मानसिक परिपक्वता पर
जन्मजात मानसिक शक्ति पर
उपरोक्त में से कोई नहीं

बुद्धिलब्धि के सम्बन्ध में सूचकांक क्या है ?

मानसिक विकास
मानसिक परिपक्वता
मानसिक विकास की दर
मानसिक योग्यता के अन्तिम स्तर

बुद्धि मानसिक बुद्धि सिद्धान्त किससे सम्बन्धित है ?

स्किनर से
बेलॉर्ड से
पियाजे से
थॉर्नडाइक से

बुद्धि का द्वि - कारक सिद्धान्त निम्न में से किसके द्वारा प्रतिपादित है ?

स्पीयरमैन द्वारा
स्किनर द्वारा
थॉर्नडाइक द्वारा
पियाजे द्वारा

मानसिक रूप से पिछड़े बालकों की बुद्धिलब्धि मानी गई है

80 से कम
110 से कम
90 से कम
70 से कम

बुद्धि से सम्बन्धित गिलफोर्ड के सिद्धान्त के अनुसार मानसिक प्रक्रिया में आधारभूत आयाम है

सांक्रिया
सूचना सामग्री
उत्पाद
ये सभी

एक बालक यंत्रों व मशीनों में रुचि लेता है । अपनी खिलौना कार को खोलकर देखता है , उसके अन्दर बुद्धि का कौन सा - प्रकार विद्यमान है ?

अमूर्त बुद्धि
मूर्त बुद्धि
सामाजिक बुद्धि
इनमें से कोई नहीं

कौन - सा सिद्धान्त व्यक्त करता है कि मानव मस्तिष्क एक बर्फ की बड़ी चट्टान के समान है जोकि अधिकांशतः छिपी रहती है एवं उसमें चेतना के तीन स्तर हैं ?

मनोविश्लेषणात्मक सिद्धान्त
व्यवहारवाद सिद्धान्त
गुण सिद्धान्त
प्रकार सिद्धान्त

बच्चे की बुद्धिलब्धि 90 से 110 के मध्य है ?

प्रखर बुद्धि
प्रतिभाशाली
उत्कृष्ट
सामान्य बुद्धि

मानव मस्तिष्क की क्रियाओं का परीक्षण किस यंत्र से किया जाता है ?

इलेक्ट्रोमियोग्राम
इलेक्ट्रो एन - सिफोलोग्राम
साइको गैलवनोमीटर
जियुमोग्राफ

भाटिया बैटरी परीक्षण में कुल कितने उपपरीक्षण- हैं ?

3
5
2
7

स्टेनफोर्ड बिने स्केल का विकास किस देश में किया गया ?

अमेरिका
जर्मनी
फ्रांस
जापान

एक खण्ड सिद्धान्त के समर्थक है

टर्मन , कैटल , स्पीयरमैन
बिने , टर्मन , स्टर्न
बिने , गैरेट , थार्नडाइक
इनमें से कोई नहीं

" बुद्धि सापेक्ष रूप में नवीन परिस्थितियों में अभियोजन करने की जन्मजात योग्यता है " यह कथन है

बिने
स्टर्न
मैक्डूगल
बर्ट

थार्नडाइक के अनुसार

बुद्धि अमूर्त है
बुद्धि मूर्त है
बुद्धि यान्त्रिक है
उपरोक्त सभी

निम्न योग्यता विषय - वस्तु से सम्बन्धित नही है

अर्थगत
आकारात्मक
स्मृति
प्रतीकात्मक

अपसारी चिन्तन योग्यता किस आयाम के अन्तर्गत आती है

संचालन
विषय - वस्तु
उत्पादन
इनमें से कोई नहीं

बुद्धि के विषय में सत्य है

बुद्धि व्यक्ति को अमूर्त चिन्तन योग्य बनाती है
बुद्धि एक जन्मजात योग्यता है ।
बुद्धि वंशानुक्रम व वातावरण से प्रभावित है
उपरोक्त सभी

गिलफोर्ड के बुद्धि संरचना प्रतिमान ( Structure of Intellect Model ) में आयाम है ?

2
5
7
3

नया अविष्कार , नया चिन्तन , नयी योजना इसी बुद्धि के सहारे होता है ?

अमूर्त बुद्धि
मूर्त बुद्धि
गामक बुद्धि
उपरोक्त सभी

बुद्धि में सामान्य के साथ विशिष्टि तत्त्व भी होता है यह कहा

टर्मन ने
अल्फर्ड बिने
स्टर्न ने
स्पीयरमैन ने

सामूहिक बुद्धि परीक्षण की विशेषता है

एक समय में अधिक लोगों की परीक्षा
कम समय , कम धन की आवश्यकता
बड़े बालकों व वयस्कों के लिए उपयुक्त
उपरोक्त सभी

शाब्दिक बुद्धि परीक्षण की विशेषता नहीं

पद या प्रश्नों के भाषा का प्रयोग
पढ़ा - लिखा होना या भाषा का ज्ञान आवश्यक नहीं
उत्तर भाषा के माध्यम से
इनमें से कोई नहीं

शाब्दिक वैयक्तिक बुद्धि परीक्षण है

शब्दों द्वारा समूह की परीक्षा
चित्रों द्वारा एक व्यक्ति की परीक्षा
शब्दों द्वारा एक व्यक्ति की परीक्षा
उपरोक्त सभी

' आर्मी अल्फा परीक्षण ' एक परीक्षण है

अशाब्दिक व्यक्तिगत
शाब्दिक व्यक्तिगत
अशाब्दिक सामूहिक
शाब्दिक सामूहिक

शक्ति बुद्धि परीक्षण की विशेषता है

प्रश्नों का कठिनाई स्तर बढ़ता जाता है
बुद्धि का सम्बंध प्रश्नों को हल करने की गति है
प्रश्नों का कठिनाई स्तर सामान्य
उपरोक्त सभी

बुद्धि सिर्फ एक सामान्य तत्त्व से निर्मित है , यह कहा

चार्ल्स स्पीयर मैन ने
ई.एल. थार्नडाइक
एबिंगहास ने
इनमें से कोई नहीं

जहां प्रश्नों का स्वरूप शब्दों में हो वह बुद्धि परीक्षण इस प्रकार का होगा

शाब्दिक बुद्धि परीक्षण
गति बुद्धि परीक्षण
अशाब्दिक बुद्धि परीक्षण
इनमें से कोई नहीं

60 मिनट में आपको 60 प्रश्नों के उत्तर देने हैं , आप कितने अधिक - से - अधिक प्रश्नों के उत्तर दे पाये , ये बुद्धि परीक्षण हैं

शब्दिक बुद्धि परीक्षण
शक्ति बुद्धि परीक्षण
गति बुद्धि परीक्षण
इनमें से कोई नहीं

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post