आगामी राजस्थान पटवार भर्ती परीक्षा - 2021 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न (सामान्य ज्ञान , हिंदी , कंप्यूटर )

Rajasthan Patwar Exam 2021

Online Quiz

गूगल पर इस क्विज को हल करने के लिए यहां क्लिक करें - https://forms.gle/sJCYmhP187Cp8UkM9


7 नवम्बर , 2020 को भारतीय रडार इमेजिंग सैटेलाइट ‘ ईओएस -01 ’ के साथ 9 विदेशी उपग्रह को सफलता पूर्वक लॉन्च किया गया . प्रक्षेपण यान पीएसएलवी - सी 49 ने उड़ान भरी ?

श्रीहरिकोटा से
अमरीका से
सिएटल से
कौरू से

अमरीका की पहली महिला उपराष्ट्रपति बनी हैं .

हिलेरी क्लिंटन
कमला हैरिस
निक्की हेली
उपर्युक्त में से कोई नहीं

नवम्बर 2020 में निम्नलिखित में से किसने पुनः बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है ?

नीतिश कुमार
सुशील मोदी
तेजस्वी यादव
चिराग पासवान

8 नवम्बर , 2020 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के सूरत के और भावनगर के के बीच रोपैक्स फेरी सेवा का उद्घाटन किया .

हजीरा और अहमदाबाद
हजीरा और घोघा
गांधी नगर और सूरत
अहमदाबाद और सूरत

15 वें वित्त आयोग ने वर्ष 2021-2026 तक की अवधि के लिए अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंपी है

9 सितम्बर , 2020 को
9 अक्टूबर , 2020 को
9 नवम्बर , 2020 को
9 अगस्त , 2020 को

भारत के नए मुख्य सूचना आयुक्त ( CIC ) नवम्बर 2020 में बने हैं

गिरीश चन्द्र मुर्मू
मनोज सिन्हा
डॉ . पी.के. जोशी
यशवर्धन कुमार सिन्हा

निम्नलिखित में से कौनसा सही सुमेलित

अदरक - तना
सिनकोना छाल
लौंग - सूखे फल
उपर्युक्त सभी

गुप्तकाल में व्यापारियों के प्रमुख को किस नाम से जाना जाता था ?

सार्थवाह
समाहर्ता
कुलिक
श्रेष्ठ

भगत सिंह ने किस स्थान पर बम फेंका था ?

कैन्टोनमेंट हॉल
टाउन हॉल
सेण्ट्रल असेम्बली
अल्फ्रेड पार्क

भारतीय और यूनानी कला शैली के मिश्रण से किस कला शैली की उत्पत्ति हुई ?

मधुबनी कला शैली
गंधार कला शैली
मथुरा कला शैली
अमरावती कला शैली

महाभारतकाल में पाण्डवों ने अपना अज्ञातवास विराटनगर में बिताया था . यह किस महाजनपद की राजधानी थी ?

पांचाल
मत्स्य
कुरू
कौशाम्बी

सिकन्दर महान् ने किस वर्ष भारत पर आक्रमण किया था ?

323 ई.पू.
340 ई.पू.
356 ई.पू.
326 ई पू .

दिल्ली में हुमायूँ का मकबरा किस मुगल शहंशाह ने बनवाया था ?

औरंगजेब
शाहजहाँ
जहाँगीर
अकबर

हर्षवर्धन के शासन में एक विशाल बौद्धमठ कहाँ प्रतिस्थापित किया गया ?

वैशाली
कांचिपुरम्
नालन्दा
पाटलिपुत्र

प्रसिद्ध कृति ‘ पॉवर्टी एण्ड अन - ब्रिटिश रूल इन इण्डिया ’ के लेखक कौन हैं ?

बाल गंगाधर तिलक
दादाभाई नौरोजी
लाला लाजपत राय
गोपाल कृष्ण गोखले

झूम कृषि कहाँ पर की जाती है ?

दक्षिण - पश्चिम भारत
उत्तर - पूर्व भारत
दक्षिण - पूर्व भारत
उत्तर भारत

समुद्र में ज्वार - भाटा इसके कारण होता

चन्द्रमा का प्रभाव
सूर्य और चन्द्रमा का संयुक्त प्रभाव
पृथ्वी और सूर्य का गुरुत्वाकर्षी बल
सूर्य का प्रभाव

भूमध्यसागरीय क्षेत्र ( Mediterranean region ) में भारी वर्षा कब होती है ?

शीत ( जाड़े ) ऋतु में
बसंत ( Spring ) ऋतु में
गर्मियों में
उपर्युक्त में से कोई नहीं

वायुमण्डल की सबसे निचली परत कौनसी होती है ?

मध्यमण्डल
क्षोभमण्डल
समतापमण्डल
आयनमण्डल

गांधी सागर बाँध निम्नलिखित में से किसका भाग है ?

कोसी परियोजना
चम्बल परियोजना
दामोदर घाटी परियोजना
भाखड़ा नांगल परियोजना

मेण्डलीव द्वारा संरचित सारणी में तत्व किस आधार पर रखे गए हैं ?

परमाणु द्रव्यमान
परमाणु आकार
परमाणु आयतन
परमाणु क्रमांक

मानव शरीर में किस अंग में यूरिया ( Urea ) का निर्माण होता है ?

वृहद अस्थि
प्लीहा ( स्पलीन )
यकृत
अग्न्याशय

फोटॉन किसकी मूलभूत यूनिट / मात्रा

चुम्बकत्व
विद्युत्
गुरुत्वाकर्षण
प्रकाश

निम्नलिखित में से क्या ऑक्सीएसिड नहीं बनता ?

फ्लूओरीन
क्लोरीन
नाइट्रोजन
सल्फर

किसकी मौजूदगी के कारण शरीर के भीतर रक्त जमता नहीं है ?

हेपैरिन
फाइब्रिन
हीमोग्लोबिन
प्लाज्मा

किसी राज्य में मंत्रिपरिषद के सदस्यों की अधिकतम संख्या विधान सभा सदस्यों की कुल संख्या के कितने प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकती है ?

10 %
15 %
20 %
25 %

सूचना का अधिकार -

मूल अधिकार और विधिक अधिकार दोनों हैं
मूल अधिकार है
विधिक अधिकार है
न तो मूल अधिकार है न ही विधिक अधिकार है

भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार वर्णित किया गया है ?

अनुच्छेद 21 में
अनुच्छेद 22 में
अनुच्छेद 12 में
अनुच्छेद 20 में

भारत की संसद से क्या तात्पर्य है ?

लोक सभा , राज्य सभा एवं राष्ट्रपति
लोक सभा एवं प्रधानमंत्री
लोक सभा एवं राज्य सभा
लोक सभा

भारत के किस संगठन को संधारणीय विकास लक्ष्यों की निगरानी करने का दायित्व सौंपा गया है ?

RBI
NSSO
नीति आयोग
CSO

घाटे की वित्त व्यवस्था का अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ता है ?

मुद्रास्फीति
मंदी
अवस्फीति
उपर्युक्त में से कोई नहीं

भारत में राष्ट्रीय आय ( National Income ) का आकलन करने वाली संस्था है

केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
वित्त मंत्रालय
रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
योजना आयोग

प्लासी के युद्ध के पश्चात् बंगाल का नवाब किसे बनाया गया है ?

मीर जाफर
अलीवर्दी खान
सिराजुद्दौला
मीर कासिम

एटीएम ( ATM ) मशीन का पूरा नाम क्या है ?

एनी टाइम मनी
ऑटोमेटेड टेलर मशीन
एडवॉन्स टेक्नोलॉजी मनी
ऑटोमेटिक टेक्निकल मशीन

मार्टिन लूथर किंग ने किस देश में अश्वेतों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया था ?

दक्षिण अफ्रीका
अमरीका
अल्जीरिया
नाइजीरिया

ज्ञानपीठ सम्मान निम्नलिखित में से किसके साथ सम्बन्धित है ?

सिविल विमानन
साहित्य
ओलम्पिक खेल
पर्यावरण की सुरक्षा

प्रसिद्ध टूर्नामेंट विम्बलडन का सम्बन्ध किस खेल से है ?

शतरंज
टेबल टेनिस
बैडमिंटन
लॉन टेनिस

संयुक्त राष्ट्र संघ में यूएसए , यूके , रूस और चीन स्थायी सदस्य फ्रांस ,

महासभा के
सुरक्षा परिषद् के
न्यास परिषद् के
सचिवालय के

राजस्थान में किस उद्योग समूह की सम्भावना सबसे अधिक है ?

खनिज आधारित
इलेक्ट्रोनिक्स
कृषि आधारित
पशुधन आधारित

अजमेर की आनासागर झील में किस नदी का पानी आता है ?

कांकनी
बेड़च
साबी
बाँडी

निम्नलिखित में से किस नदी के किनारे स्थित गणेश्वर में ताम्रयुगीन सभ्यता के अवशेष पाए गए हैं ?

कांटली
चम्बल
बनास
लूणी

कृष्णमृग किस अभयारण्य में पाए जाते हैं ?

सरिस्का
रणथम्भोर
सीतामाता
तालछापर

बैशाख शुक्ल तृतीया और श्रावण कृष्ण पंचमी को कौनसे त्योहार पड़ते हैं ?

बड़ी तीज और ऋषि पंचमी
गणगौर और रक्षाबन्धन
आखा तीज और नाग पंचमी
छोटी तीज और बसंत पंचमी

राजस्थान का ‘ राज्य पक्षी ’ , ‘ राज्य वृक्ष ’ एवं ‘ राज्य पशु ’ का सही सुमेलित समूह कौनसा है ?

कबूतर - बबूल – चिंकारा
गोडावण - खेजड़ी ऊँट
गोडावण - खेजड़ी - चिंकारा
मोर - खेजड़ी - ऊँट

‘ वीर विनोद ’ पुस्तक के रचयिता कौन थे ?

कन्हैयालाल सेठिया
सूर्यमल मिश्रण
गोविन्द दान देथा
श्यामल दास

उदयनाथ पर्वत राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?

अलवर
सीकार
जयपुर
अजमेर

बैराठ में , जो पुरातात्विक अवशेष मिले हैं , वे किस काल से सम्बन्धित हैं ?

मौर्यकाल
उत्तर - गुप्तकाल
मध्यकाल
गुप्तकाल

नाथद्वारा में श्रीनाथजी की मूर्ति को किसने प्रतिष्ठित कराया था ?

महाराणा कुम्भा
महाराणा राज सिंह
महाराणा साँगा
महाराणा प्रताप

ऊँट की खाल पर चित्रांकन किस कला शैली की विशेषता है ?

बीकानेर शैली
किशनगढ़ शैली
मारवाड़ शैली
मेवाड़ शैली

‘ राजपूताना ’ नाम का प्रयोग सर्वप्रथम कब एवं किसने किया था ?

1800 ई . , जॉर्ज थामस
1890 ई . , विलियम बेन्टले
1902 ई . , लॉर्ड कर्जन
1922 ई . , सर जॉन

सवाई जयसिंह द्वारा निर्मित वेधशालाएं ( जन्तर - मन्तर ) निम्नलिखित में से किस शहर में नहीं हैं ?

उज्जैन
दिल्ली
भोपाल
मथुरा

‘ सुगन चिड़ी ’ को किस लोकमाता का स्वरूप माना जाता है ?

आयड माता
शीतला माता
स्वांगिया माता
नागणेची माता

‘ जाहरपीर ’ के नाम से कौनसे लोक देवता को जाना जाता है ?

रामदेव जी
गोगा जी
हड़बू जी
देवनारायण जी

राजस्थान का मोलेना गाँव किस हस्तकला के लिए प्रसिद्ध है ?

मीनाकारी
टेरीकोटा
थेवाकला
ब्ल्यू पॉटरी

राजस्थानी संस्कृति में ‘ औलंदी ’ क्या

एक देशी खेल
राजस्थानी लोक - गीत
विवाह का एक प्रकार
वनवधु के साथ जाने वाली लडकी या स्त्री

‘ बल्लया ’ आभूषण कहाँ पहना जाता

सिर पर
नाक में
हाथों में
कान में

मांडू के प्रसिद्ध किले का निर्माण किसने कराया था ?

कुम्भा
हुसैनशाह
बाजबहादुर
मोहम्मद शाह

‘ निमाड़ी एवं रागड़ी ’ किस बोली की विशेषता है ?

मेवाती
अहीरवाटी
मालवी
हाड़ौती

टेराकोटा मूर्तियाँ निम्नलिखित में किससे बनाई जाती हैं ?

लौह अयस्क से
प्लास्टिक से
लकड़ी की कला - कृति से
सिरेमिक जैसी मिट्टी से

इंडियन मोनालिसा के नाम से जाना जाने वाला चित्र राजस्थान की किस चित्र शैली से सम्बन्धित है ?

जयपुर
नाथद्वारा
उदयपुर
किशनगढ़

सोमदेव नामक कवि किस राजा के दरबारी कवि थे ?

जगदेव
सीहा
विग्रहराज चतुर्थ
कुमारपाल

राजस्थान का शिमला कहलाता है

माउण्ट आबू
चित्तौड़गढ़
अजमेर
उदयपुर

राजस्थान का वह जिला , जिसकी सीमा गुजरात व पाकिस्तान से मिलती है ?

जैसलमेर
सिरोही
जालौर
बाड़मेर

राजस्थान में किस स्थान पर काला संगमरमर निकाला जाता है ?

भैंसलाना - जयपुर
देबारी - उदयपुर
फलौदी - जोधपुर
बेणेश्वर - दूंगरपुर

राजस्थान का कौनसा भाग प्राचीनकाल में ‘ जांगल प्रदेश ’ कहलाता था ?

कोटा - बूंदी
बीकानेर
जयपुर
उदयपुर

निम्नलिखित में से कौनसा मेला कार्तिक पूर्णिमा को नहीं लगता है ?

साहवा मेला
कोलायत मेला
बेणेश्वर मेला
पुष्कर मेला

तारकशी के जेबर कहाँ के प्रसिद्ध हैं ?

प्रतापगढ़
नाथद्वारा
जयपुर
मोलेला

सवाई जयसिंह को ‘ सवाई ’ की उपाधि किसने दी ?

जहाँगीर
शाहजहाँ
औरंगजेब
अकबर

निम्नलिखित में से ‘ नेत्र ’ का पर्यायवाची नहीं है

कुमुद
अक्षि
लोचन
दृग

निम्नलिखित में कार्यालयी - पत्र का सही भेद नहीं है

परिपत्र
स्मरण - पत्र
आवेदन - पत्र
अधिसूचना

‘ बहुत कष्ट होना ’ अर्थ के लिए निकटतम मुहावरा है

छाती पर मूंग दलना
छाती फटना
छाती पीटना
छाती पर धर कर ले जाना

‘ जीने की इच्छा ’ वाक्यांश के लिए प्रयुक्त शब्द है

जीवनाभिलाषा
जिजीविषा
जीवनेच्छा
जीवन पिपासा

‘ बंधन ’ का विपरीतार्थक शब्द नहीं है

निर्बंध
कैद
मोक्ष
मुक्ति

‘ गधा ’ का समानार्थक शब्द है

खर
रासभ
धूसर
उक्त सभी

निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है

वहाँ भारी - भरकम भीड़ जमा थी
मैंने एक वर्ष तक उनकी प्रतीक्षा की
शोक है कि आपने मेरे पत्रों का कोई उत्तर नहीं दिया
हमारे शिक्षक प्रश्न पूछते हैं

निम्नलिखित में से कौनसा शब्द ‘ स्त्रीलिंग ’ नहीं है ?

पेड़
मणि
टोली
फौज

‘ पित्रनुमति ’ शब्द का सन्धि - विच्छेद

पिता + अनुमति
पितृ + अनुमति
पितर् + अनुमति
पित्र + अनुमति

‘ जलज ’ के पर्यायवाची के लिए सही विकल्प है

चन्द्रमा
शंख
कमल
उक्त सभी

निम्नलिखित में बहुवचन शब्द है

बेटा
दाम
टोपी
स्त्री

जब एक से अधिक व्यक्ति एक केन्द्रीय कम्प्यूटर का एक ही समय व्यवहार करते हैं , तो किसकी आवश्यकता होती

डिजिटाइजर की
टर्मिनल की
लाइट पेन की
माउस की

कम्प्यूटर कहाँ आँकड़ों का योग एवं तुलना करता है ?

CPU पर
मेमोरी चिप पर
फ्लॉपी डिस्क पर
हाई डिस्क पर

मेमोरी पद निम्न में से किसके लिए प्रयुक्त होता है ?

प्रोग्राम
लॉजिक
कन्ट्रोल
स्टोरेज

सूचनाओं का वह समूह , जो एक कम्प्यूटर को निर्देश करता है , कहलाता है

स्टोरेज
प्रोग्राम
लॉजिक
मेमोरी

आधुनिक कम्प्यूटर में प्रयुक्त सबसे सामान्य निवेश उपकरण है

कीबोर्ड
ट्रैकबाल
माउस
स्कैनर

आठ बीटो का सम्मिलन कहलाता है

टिकाई
बर्ड
बाइट
फाइले

वचुअल मेमोरी निम्नलिखित में किसको पूरक / विकल्प के रूप में सेकण्डरी मेमोरी में आवंटित करता है ?

रैम
ईप्रॉम
ईईप्रॉम
रोम

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस

ब्राउजर
एंटीवायरस
ऑपरेटिंग सिस्टम
एप्लीकेशन सुइट

टोपोलॉजी एक सामान्य केबल का उपयोग करता है , जो नेटवर्क में सभी उपकरणों को जोड़ने के लिए रीढ़ की हड्डी के रूप में कार्य करता

मैश
स्टार
बस
रिंग

वेबसाइट के पहले पेज को कहते हैं .

वेब पेज
ब्राउजर पेज
होम पेज
ये सभी

एमएस ऑफिस में डिफाल्ट प्रिंट मोड क्या है ?

फुल स्क्रीन
पोर्टेट
वेब लेआउट
लैंडस्केप

निम्नलिखित में से कौनसा ब्रॉडबैंड ट्रांसमिशन माध्यम है ?

ऑप्टिकल फाइबर केबल
उपग्रह संचार
समाक्षीय केबल
उपर्युक्त सभी

कम्प्यूटर के पीढी में वीएलएसआई और माइक्रो प्रोसेसर अस्तित्व में आया .

पहली
दूसरी
तीसरी
चौथी

पैराग्राफ को सेंटर में लाने के लिए शार्टकट बताइए

Ctrl + C
Ctrl + L
Ctrl + J
Ctrl + E

USB का पूरा नाम क्या है ?

यूनिवर्सल स्मार्ट बस
युनिकोडेड सीरियल बस
यूनिवर्सल सीरियल बस
युनिकोडेड स्मार्ट बस

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post