सूक्ष्मजीवों , जन्तुओं , पादपों , इनकी कोशिकाओं , घटकों तथा इनमें सम्पन्न होने वाले जैविक प्रक्रमों का उपयोग कर मानव कल्याण हेतु उपयोगी उत्पादों का निर्माण करना जैव प्रौद्योगिकी कहलाता है ।
मानव सभ्यता में जैव प्रौद्योगिकी का उपयोग प्राचीन काल से ही हो रहा है जैसे यीस्ट के उपयोग से बीयर व शराब का उत्पादन ।
जैव प्रौद्योगिकी को दो भागों में वर्गीकृत किया गया है - ( 1 ) परम्परागत जैव प्रौद्योगिकी ( 2 ) आधुनिक जैव प्रौद्योगिकी ।
पादप ऊतक संवर्धन , जन्तु ऊतक संवर्धन , पादप व जन्तु जैव अभियान्त्रिकी , डी.एन.ए. नेनो प्रौद्योगिकी टेक्नोलॉजी आदि का अध्ययन आधुनिक जैव प्रौद्योगिकी के अन्तर्गत किया जाता है जबकि जैव नियन्त्रण व खाद्य पदार्थों के किण्वन से संबंधित जैविक प्रक्रमों का अध्ययन परम्परागत जैव प्रौद्योगिकी के अन्तर्गत किया जाता है ।
जैविक पदार्थों का ऐसा सम्मिश्रण जो रासायनिक व घ्राण संवेदनाओं को वैद्युत संकेतों में परिवर्तन करता है जैव संवेदक ( Biosensor ) कहलाता है ।
पी.ए. फोडोर द्वारा प्रथम डी.एन.ए. चिप विकसित की गई थी ।
बायोफिल्म सूक्ष्मजैविक कोशिकाओं का सम्मुच्यन है जो जल की सतह पर आसंजित रहता है ।
जैव प्रौद्योगिकी संवर्धित कार्यों के लिए भारत सरकार के द्वारा 1982 में राष्ट्रीय जैव प्रौद्योगिकी बोर्ड की स्थापना की गई ।
Important Questions
बायो चिप्स ( Biochips ) को और किन नामों से जाना जाता डी.एन.ए. चिप , डी.एन.ए. सूक्ष्म व्यूह ( DNA Microarray )
हाइब्रिडोमा तकनीक द्वारा एकलक्लोनी प्रतिरक्षी का उत्पादन किसने किया ? जॉर्ज कोहलर व सिजर मिल्सटिन ( 1975 ) द्वारा ।
पेनीसिलिन की खोज किसने की थी ? अलेक्जेण्डर फ्लेमिंग ने ।
रेस्टिक्शन एन्डोन्यूक्लिएज एन्जाइम की खोज किसके द्वारा की गई । हेमिल्टन ओ . स्मिथ , थोमस केली एवं केन्ट विल्कोक्स द्वारा ( सन् 1970 में )
‘ बायोटेक्नोलॉजी ’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक ने किया था ? हंगरी के कृषि अभियन्ता कार्ल एरेकी ( 1919 ) ने ।
जैनेटिक इन्जीनियरिंग शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था ?जैक विलियमसम ने ( उन्होंने अपने उपन्यास ' ड्रेगन्स आइलैण्ड ' में इस शब्द का प्रयोग किया था
सबसे पहले सम्पूर्ण जीन संश्लेषण किसके द्वारा किया गया ?डॉ . हरगोविन्द खुराना व साथियों द्वारा ।
भेड़ के क्लोन डौली का विकास किसने किया ?इआन विल्मुट व साथियों ने ।
ल्यकेमिया के उपचार में सबसे पहले जीन थेरेपी का सफल उपयोग किसने किया ? ब्रेहस व कासिम ने ।
पॉलीमरेज श्रृंखला अभिक्रिया ( PCR ) की खोज किसने की थी ?कैरी मुलिस ( Kary B. Mullis ) ने ।
सबसे पहले डी.एन.ए. जीन चिप ( Biochip ) का निर्माण किसने किसा था ? स्टीफन पी . ए . फोडोर व साथियों ( 1991 ) ने ।
जीवाणुभोजी / फेज / जीवाणु वायरस की खोज किसने की थी ?फ्रेडरिक डब्ल्यु वॉर्ट ने ।
मानव जीनोम अनुक्रमण कब पूर्ण हुआ था ?सन् 2003 में ।
चावल का प्रथम जीनोम मानचित्रण कब पूर्ण हुआ था ?सन् 2001 में ।
आधुनिक जैव प्रौद्योगिकी के अन्तर्गत किसका अध्ययन किया जाता है ?पुनर्योगज डी.एन.ए. एक क्लोनी प्रतिरक्षी तकनीक व आनुवंशिकी अभियांत्रिकी से सम्बन्धित क्षेत्रों का ।
परम्परागत जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों का उल्लेख कीजिए ।जैविक नियन्त्रण व खाद्य पदार्थ किण्वन से सम्बन्धित क्षेत्र । EPS का शब्द विस्तार लिखिए ।Extracellular polymer substances
NBTB ( National Biotechnology Board ) व DBT ( Department of Biotechnology ) की स्थापना कब हुई ? क्रमश : 1982 एवं सन् 1986 में ।
NBPGR का शब्द विस्तार लिखिए ।National Bureau of plant Genetic Resources
CIMAP ( Central Institute of Medicinal and Aro matic Plants ) कहाँ स्थित है ?केन्द्रीय औषधीय एवं ऐरोमेटिक पादप संस्थान लखनऊ में स्थित ?
उष्ण कटिबंधीय वानस्पतिक उद्यान एवं अनुसंधान संस्थान ( TBGRI ) कहाँ स्थित है ? त्रिवेन्द्रम में ।
KINFRA जैव प्रौद्योगिकी पार्क किस राज्य में स्थित है ?केरल में ।
भारत में अब तक कितने जैव प्रौद्योगिकी उद्यान स्थापित किए जा चुके हैं ?19
सुपर बग ( स्यूडोमोनास प्यूटिडा प्रभेद ) की खोज किसने की ? आनन्द मोहन चक्रवर्ती ने ।
भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय जैव प्रौद्योगिकी बोर्ड की स्थापना कब की गई थी ?सन् 1982 में ।
कोशिका एवं आण्विक जीव विज्ञान केन्द्र कहाँ स्थित है ? हैदराबाद में ।
संयुक्त राष्ट्र संघ के औद्योगिक विकास संगठन ( UNIDO ) द्वारा सन् 1983 में नई दिल्ली में किसकी स्थापना की ।ICGEB ( International centre of Genetic Engineering and Biotechnology ) की ।
डोली क्लोन के निर्माण में किस कोशिका के केन्द्रक का उपयोग किया गया ? फिन्न डोरसेट भेड़ की स्तन कोशिका के केन्द्रक का ।
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ? नई दिल्ली में ।
भारतीय विज्ञान संस्थान ( Indian Institute of Science ) कहाँ स्थित है ? बेंगलुरू में