9th Class Science Questions For SSC MTS and RRB Group D

Science Important Questions For SSC Exams and RRB Exams

9th Class Science Questions For SSC MTS and RRB Group D

Telegram Quiz

अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=itLZ1OA8

Online Quiz

गूगल पर इस क्विज को हल करने के लिए यहां क्लिक करें - https://forms.gle/ZGU9xQYbYNNtC4v5A


भारत के केमिकल उद्योग के प्रर्वतक प्रफुल्लचंद्र रे ने कौनसे पदार्थ की खोज की ?

सोडियम क्लोराइड
शोरा
नौसादर
मरक्युरस नाइट्रेट

बीरबल साहनी विज्ञान के किस क्षेत्र से संबंधित थे ?

रसायन विज्ञान
पेलियो बॉटनी
भौतिक विज्ञान
कम्प्यूटर विज्ञान

तारा भौतिकी के क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रथम भारतीय वैज्ञानिक का नाम है ?

आइंसटीन
बीरबल साहनी
सत्येन्द्रनाथ बोस
मेघनाथ साहा

भारत का प्रथम चन्द्र मिशन में चन्द्रयान -1 किस दिनांक को लाँच किया गया है ?

28 फरवरी 2015
5 नवम्बर 2013
15 अगस्त 2015
22 अक्टूबर 2008

प्लास्टिक सर्जरी के जनक किसे कहा गया है ?

कणाद
चरक
पंतजलि
सुश्रुत

महर्षि कणाद ने परमाणु की जानकारी कब दी थी ?

500 ईसा पूर्व
100 ईसा पूर्व
1808 इसवीं में
460 ईसा पूर्व

ओजोन में ऑक्सीजन की परमाणुकता कितनी है ?

1
2
4
3

निम्नलिखित में से कौनसा पदार्थ कमरे के ताप पर ठोस नहीं हैं ?

नमक
फिटकरी
ऑक्सीजन
नौसादर

वह ताप जिस पर द्रव ठोस में बदलता हैं क्या कहलाता है ?

संघनन ताप
गलनांक
हिमांक
क्वथनांक

निम्नलिखित में से कौनसा विकल्प मिश्रण हैं ?

पीतल
नमक
लोहा
पानी

परमाणु सरंचना का ' प्लम पुडिंग ' प्रतिरूप दिया था :

नील्स बोर ने
गोल्ड स्टीन ने
अर्नेस्ट रदरफोर्ड ने
थॉमसन ने

न्यूट्रॉन के खोज कर्ता थे :

जे.जे.थॉमसन
जेम्स चैडविक
सी.वी.रमन
रदरफोर्ड

परमाणु का आकार होता है :

10⁻¹⁵ cm
10⁻⁸ cm
10⁻⁶ cm
10⁻² cm

हाइड्रोजन के समस्थानिक ड्यूटीरियम में न्यूट्रॉन की संख्या होती है :

एक
दो
तीन
एक भी नहीं

सोडियम का प्रतीक है :

Na
S
Si
Ni

कार्बोनेट मूलक का सूत्र है :

CO₃¹⁻
CO₂
CO₃²⁻
CO

सोडियम क्लोराइड में उपस्थित बंध का नाम है ?

सहसंयोजक बंध
धात्विक बंध
हाइड्रोजन बंध
आयनिक बंध

निम्नलिखित में से परिवर्तनशील संयोजकता प्रदर्शित करने वाला तत्त्व है :

Cu
Ca
Na
K

कैल्सियम ऑक्साइड का सूत्र है :

Ca₂O
CaO₂
Ca₂O₂
CaO₂

तत्त्वों की आधुनिक प्रतीक प्रणाली के जन्मदाता थे :

जॉन डाल्टन
रदरफोर्ड
बर्जीलियस
नील्स बोर

निम्नलिखित में से सहसंयोजक बंध युक्त अणु है :

CaO
NaCl
H₂O
CaCO₃

Fe निम्नलिखित में से किसका प्रतीक है -

सोने का
ताँबे का
चाँदी का
लोहे का

पृथ्वी के पश्चात् हमारे सौरमण्डल में कौनसे ग्रह पर जीवन सम्भव है ।

शुक्र
मंगल
बृहस्पति
बुध

निम्न में से कौनसा गुण निर्जीवों में नहीं पाया जाता है ?

विकास
प्रजनन
वृद्धि
उपरोक्त सभी

ऑपेरिन के सिद्धांत द्वारा जीव की उत्पत्ति को कितने चरणों में विभाजित किया गया है ?

6
8
5
7

जीव जननवाद किसके द्वारा दिया गया है

ऑपेरिन
लीबिग
वॉन हैल्मौन्ट
फ्रान्सिसको रेडी

17 अप्रेल 2014 को पृथ्वी समान खोजे गये ग्रह का नाम है ?

केपलर -452 b
केपलर -186 g
केपलर -452 a
केपलर -186 f

कोशिका के किस कोशिकांग को आत्मघाती थैली के नाम से जाना जाता है ?

गाल्जीकाय
लाइसोसोम
राइबोसोम
माइटोकॉन्ड्रिया

कोशिका के किस कोशिकांग को कोशिका का शक्ति गृह कहते है ?

राइबोसोम
केन्द्रक
लाइसोसोम
माइटोकॉन्ड्रिया

केन्द्रक की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी ?

श्लाइडन
राबर्ट हुक
राबर्ट ब्राऊन
ल्यूवेन हॉक

कोशिका चक्र की किस प्रावस्था में DNA का संश्लेषण होता है ।

S प्रावस्था
G - 2 प्रावस्था
G - 1 प्रावस्था
M प्रावस्था

पादपों मे लचकमय दृढता प्रदान करने वाला ऊतक है -

दृढ़ोतक
स्थूलकोण ऊतक
मृदूतक
उपरोक्त में से कोई नहीं

सबसे अधिक विकसित पादपों का प्रभाग है ।

ब्रायोफाइटा
अनावृतबीजी
आवृतबीजी
थैलोफाइटा

निम्न में से बीजों का जरायुज अंकुरण किन पादपों में पाया जाता है ।

शुष्कोद्भिद
जलोद्भिद
लवणमृदोद्भिद
समोद्भिद

पत्तियों में गर्तीरन्ध पाया जाना , अनुकूलन है ।

जलोद्भिद
लवणमृदोद्भिद
समोद्भिद
मरुद्भिद

किस पादप वर्ग के पादप संवहनी क्रिप्टोग्म्स कहलाते है ?

ब्रायोफाइटा
टेरिडोफाइटा
अनावृतबीजी
कोई नहीं

आर्थोपोडा वर्ग का जन्तु है ।

जोंक
फीता कृमि
घरेलू मक्खी
तारा मछली

पादपों में जल का संवहन होता है :

जायलम द्वारा
फ्लोएम द्वारा
अधिचर्म द्वारा
चालनी नलिका द्वारा

पौधों को जो जल प्राप्त होता है , वह है :

गुरुत्व जल
बिन्दु साव से प्राप्त जल
केशिका जल
आर्द्रताग्राही जल

रन्ध्रों द्वारा विनिमय होता है :

ऑक्सीजन एवं हाइड्रोजन का
नाइट्रोजन एवं जलवाष्प का
ऑक्सीजन एवं कार्बोहाइड्रेट का
जलवाष्प एवं गैसों का

खाद्य पदार्थों का संवहन निम्न के द्वारा होता है :

वात रंध
अधिचर्म
फ्लोएम
जायलम

श्वसन वर्णक है -

लाल रक्त कणिका
इनमें से कोई नहीं
हीमोग्लोबिन
श्वेत रक्त कणिका

सामान्यतया शरीर का प्रकुंचन दाब कितना होता है -

80nm
90 nm
140 nm
120 nm

आमाशय का कार्य नहीं है

पाचन
वसा का पूर्ण पाचन
अवशोषण
भोजन का संग्रहण

विखण्डन का प्रमुख उदाहरण है

अमीबा
यीस्ट
ब्रायोफिल्लम
स्पाइरोगायरा

राइजोपस में जनन की प्रमुख विधि है

द्वि विखण्डन
बहु विखण्डन
बीजाणुजनन
मुकुलन

बीजाण्ड अवस्थित होते हैं

अण्डाषय में
भ्रूणकोष में
पुंकेसर में
वर्तिका में

पादपों की उपापचय क्रिया मुख्यतः आधारित है 12 .

विटामिन पर
वसा पर
कार्बोहाइड्रेट पर
प्रोटीन पर

जल रंध पाये जाते हैं :

जड़ में
पत्ती में
फूल में
तने में

बिन्दु स्राव देखा जा सकता है जब :

श्वसन अधिक होता है
विसरण अधिक होता है
अधिक अवशोषण एवं कम वाष्पोत्सर्जन
प्रकाश संश्लेषण अधिक होता है

यूरिओटेलिक उत्सर्जन पाया जाता है

अमीबा व मेंढक में
मानव व मेंढक में
पक्षी व मछली में
मछली व सर्प में

निम्न में से सदिश राशि है

गुरूत्वीय बल
द्रव्यमान
कार्य
समय

4N एवं 3 N के दो बल एक ही वस्तु पर विपरीत दिशा में कार्यरत है , कण पर बल का परिमाण होगा

1 N एवं 7 N के बीच
7 N
1 N
5 N

वेग में परिवर्तन की दर है ?

बल
विस्थापन
त्वरण
संवेग

संवेग का मात्रक है

न्यूटन मीटर
किग्रा मीटर / सेकण्ड
न्यूटन मीटर / सेकण्ड
न्यूटन किग्रा / मीटर

वस्तु का संवेग निर्भर करता है

वस्तु के विस्थापन पर
वस्तु के द्रव्यमान पर
विस्थापन में लगे समय पर
उपरोक्त सभी पर

बल ( F ) द्रव्यमान ( m ) तथा त्वरण ( a ) सम्बन्धित समीकरण है ?

m = aF
F = ma
ma = 1 / F
a = mF

बल का मात्रक है ?

किग्रा - मीटर - सेकण्ड
किग्रा - मीटर / सेकण्ड
किग्रा - मीटर / सेकण्ड²
किग्रा - मीटर - सेकण्ड²

1 किग्रा . द्रव्यमान की वस्तु का भार होगा -

8.9 न्यूटन
1 न्यूटन
9.8 न्यूटन
9.08 न्यूटन

यदि वस्तु का द्रव्यमान , वेग , व त्वरण में हैं तो संवेग p होगा -

p = m / v
p = m × v
p = m × a
p = v / m

कोई वस्तु अपनी स्थिर या गति की अवस्था में परिवर्तन नहीं कर सकती -

अपने भार के कारण
अपने त्वरण के कारण
अपने द्रव्यमान के कारण
अपने जड़त्व के कारण

यदि किसी सतह की दी गई सतह पर बल दुगना कर देते है तो दाब -

चार गुणा हो जाएगा
अपरिवर्तित रहेगा
दुगना हो जाएगा
आधा हो जाएगा

न्यूटन का गुरुत्वाकर्षण का नियम सार्वत्रिक होता है

वह सदैव आकर्षण का होता है ।
यह सौरमण्डल के सभी सदस्यों व कणों पर लागू होता है ।
यह सभी द्रव्यमान पर सभी दूरियों पर लागू होता है तथा माध्यम से प्रभावित नहीं होता है ।
उपरोक्त में से कोई नहीं ।

वस्तु की पृताकार गति के लिए आवश्यक बल कौनसा है ?

गुरुत्वाकर्षण बल
अभिकेन्द्र बल
घर्षण बल
उपरोक्त में से कोई नहीं

गुरुत्वाकर्षण के सार्वत्रिक नियतांक G का मान निर्भर करता है ।

किसी पर निर्भर नहीं करता
कणों की प्रकृति पर
कणों के मध्य उपस्थित माध्यम पर
समय पर

पृथ्वी सतह पर किसी व्यक्ति का भार 60 N है तो चन्द्रमा की सतह पर व्यक्ति का भार होगा -

30 N
20N
60 N
10N

m द्रव्यमान के किसी पिण्ड को गहरी खान के तल पर ले जाया जाता है तब

उसका द्रव्यमान बढ़ता है
उसका द्रव्यमान घटता है
उसका भार घटता है
उसका भार बढ़ता है

दो द्रव्यमानों के बीच की दूरी दुगुनी करने पर द्रव्यमानों के बीच गुरुत्वाकर्षण बल -

चौथाई हो जायेगा
आधा रह जायेगा
दुगुना हो जायेगा
अपरिवर्तित रहेगा

वह तरंग , जिसमें संपीडन और विरलन हैं , कहलाती है ?

अनुप्रस्थ तरंग
परा बैंगनी किरणे
प्रकाश तरंग
अनुदैर्ध्य तरंग

तरंग के वेग v तरंगदैर्ध्य ( λ ) तथा आवृत्ति ν सम्बन्ध है

V = νλ
V = νλ
V = λ / ν
λ = Vν

अनुदैर्ध्य तरंगें उत्पन्न की जा सकती हैं

ठोस व गैस में
ठोस व द्रव में
गैस व द्रव में
ठोस , द्रव व गैस तीनों में ।

अनुदैर्ध्य तरंग में माध्यम के कणों का कम्पन्न

कण कम्पन्न नहीं करते हैं
तरंग की दिशा के लम्बवत् होता है
तरंग की दिशा में 60 ° के कोण पर ।
तरंग की दिशा में होता है

ध्वनि की चाल अधिकतम होती है ?

वायु में
ठोसों में
जल में
जल व ठोस दोनों में

घड़ी की सुइयों में घण्टे वाली सुई का आवर्तकाल होता है

12 घण्टे
1 घण्टे
24 घण्टे
इनमें से कोई नहीं

एक तरंग की चाल 350 m / s तथा तरंगदैर्ध्य 50 cm है , तो तरंग की आवृत्ति होगी

400 Hz
700 Hz
300 Hz
13500 Hz

प्रति सेकण्ड समय में पूर्ण किए गए दोलनों की संख्या को कहते हैं ?

आवर्तकाल
चाल
आवृत्ति
आयाम

कम्पन्न करती एक वस्तु का आवर्तकाल 0.02 s है , वस्तु के कम्पन्न की आवृत्ति होगी ?

50 Hz
20 Hz
1 Hz
100 Hz

घड़ी में सेकण्ड वाली सुई का आवर्तकाल होता है

1 मिनट
24 घण्टे
1 घण्टा
12 घण्टे

श्रव्यता सीमा होती है

20000 Hz से अधिक
2 Hz से 20 Hz तक
20 Hz से 20000 Hz तक
200 Hz से 20000 Hz तक

प्रतिध्वनि सुनने के लिए हमारे कान तक ध्वनि कम से कम कितने समय बाद पहुँचनी चाहिए ?

2 s
0.5 s
1 s
0.1 s

अल्ट्रासोनोग्राफी में प्रयुक्त तरंगों की आवृत्ति है

20000 Hz से अधिक
20 Hz से कम
20 Hz
20 Hz से 20000 Hz तक

आयाम का मात्रक है -

m / s
Hz
m
इनमें से कोई नहीं

ध्वनि की निर्वात में चाल होती है

ध्वनि निर्वात् में नहीं चल सकती
3 × 10⁸ m / s
330 m / s
इनमें से कोई नहीं ।

जिन पिण्डों में अपना स्वयं का प्रकाश एवं ऊष्मा होती है उन्हें किस नाम से जानते हैं ?

ग्रह
तारे
उपग्रह
उल्काएँ

सौर मण्डल में चन्द्रमा को किस श्रेणी में रखा गया है ?

उपग्रह
तारा
ग्रह
क्षुद्रग्रह

भारतीय पंचांगानुसार नक्षत्रों की संख्या कितनी है ?

12
27
15
7

भारतीय पंचांगानुसार राशियों की संख्या कितनी है ?

7
15
12
27

हमारे सौर मण्डल का सबसे बड़ा पिण्ड कौनसा है ?

सूर्य
शनि
पृथ्वी
बृहस्पति

हमारे सौर मण्डल का सबसे बड़ा ग्रह कौनसा है ?

अरूण
वरूण
बृहस्पति
शनि

अधिक मास कितने वर्ष के अन्तराल के बाद आता है ?

3 वर्ष बाद
1 वर्ष बाद
4 वर्ष बाद
2 वर्ष बाद

दक्षिणायन के प्रारम्भ में सूर्य की स्थिति किस राशि पर होती है ?

मकर
कुम्भ
कर्क
सिंह

निम्न में से वायु प्रदूषक नहीं है

SO₂
DDT
कच्छीय गैसे
CO₂

पारिस्थितिकी तंत्र शब्द की रचना किसने की

हैबर
ओडम
टैन्सले
हीकल

हरित गृह प्रभाव की प्रमुख गैस है

CO₂
NO₂
CO
SO₂

निम्न में कृत्रिम पारितन्त्र कौनसा है

घास के मैदान
रेगिस्तान
शस्य
वन

अधिशोषण , अवशोषण , संघनन आदि किस प्रदूषण प्रकार के नियंत्रण में उपयोगी हैं ।

मृदा
तापीय
वायु
जल

क्वाशियोरकोर रोग किस भोजन अवयव की कमी से होने वालो रोग है ?

कार्बोहाइड्रेट
प्रोटीन
वसा
खनिज लवण

भोजन का वह घटक जिसको ऊर्जा का प्रमुख स्त्रोत माना गया है ?

वसा
कार्बोहाइड्रेट
जल
प्रोटीन

एड्स रोग का प्रसार नहीं होता है

रक्त द्वारा
स्पर्श द्वारा
माता से संतानों को
यौन सम्बन्ध द्वारा

योग द्वारा व्यक्ति में कौनसा लक्षण निर्मित होता है

स्वाध्याय
सकारात्मक दृष्टिकोण
अनुशासन
उपरोक्त सभी

किसी खेत में नियोजित कार्यक्रम के अनुसार फसलों को बदल - बदल कर बोना कहलाता है :

मिश्रित फसल
मिश्रित कृषि
अन्तराफसल
फसल चक्र

वायुमण्डल में आयतन के अनुसार कार्बन डाइऑक्साइड पायी जाती है ।

0.003 %
0.0003 %
0.03 %
0.3 %

अम्लीय वर्षा निम्न में से किसका परिणाम है ?

वायु प्रदूषण
ध्वनि प्रदूषण
मृदा प्रदूषण
जल प्रदूषण

निम्न में से पौधों को मृदा से प्राप्त होने वाला पोषक तत्व है ?

हाइड्रोजन
कार्बन
नाइट्रोजन
ऑक्सीजन

निम्न में से खरीफ की फसल है ।

मटर
चना
सोयाबीन
गेहूँ

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post