यौगिक सूक्ष्मदर्शी क्या होता है ? ऐसा सूक्ष्मदर्शी जिसमें लेंसों के दो सेट होते हैं , एक नेत्राकार लेंस और एक नेत्रक ( कांस्टेबिल ( GD ) परीक्षा , 2013 )
वायु में प्रकाश की गति कितनी होती है ? 3 × 108 मी / से ( कांस्टेबिल ( GD ) परीक्षा , 2013 )
प्रकाश वर्ष [ Light year ] किस वस्तु को नापने की इकाई है ?दूरी ( असिस्टेंट ग्रेड ( प्रारंभिक ) परीक्षा , 1998 )
पृथ्वी के चारों ओर उपग्रह को कक्ष में रखने के लिए क्या आवश्यक है ? इसे कक्ष में रखने के लिए ऐच्छिक अभिकेन्द्री बल और पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बराबर होना चाहिए ( असिस्टेंट ग्रेड ( प्रारंभिक ) परीक्षा , 1998 / केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो , 1998 )
स्पिन ड्रायर्स में गीले कपड़े को किस क्रिया द्वारा सुखाया जाता है ? अभिकेंद्र बल ( मैट्रिक स्तर ( PT ) परीक्षा , 2002 )
तेल की बूंद पानी पर फैल जाती है क्योंकि तेल का पृष्ठ तनाव पानी से बहुत कम होता है ( कर सहायक ( टैक्स असिस्टेंट ) परीक्षा , 2005 )
दूध के मथने पर क्रीम अलग हो जाती है , इसका क्या कारण है ? अभिकेन्द्र बल ( कर सहायक ( टैक्स असिस्टेंट ) परीक्षा , 2007 )
आइन्स्टाइन के द्रव्यमान ऊर्जा संबंध को किस समीकरण द्वारा व्यक्त किया जाता है ? E = mc2 ( स्नातक स्तर ( PT ) परीक्षा , 2007 )
अण्डा मृदु जल में डूब जाता है , किन्तु नमक के सान्द्र घोल में तैरता रहता है क्यों ?क्योंकि नमक के घोल का घनत्व अण्डे के घनत्व से अधिक हो जाता है ( स्नातक स्तर ( PT ) परीक्षा , 2008 )
ज्यादा ऊंचाई पर श्वांस लेने में कठिनाई क्यों होती है ? वायु के कम दबाव के कारण ( कर सहायक ( टैक्स असिस्टेंट ) परीक्षा , 2008 )
“ किलोवॉट — घंटा " किसका यूनिट है ? ऊर्जा का ( स्टेनोग्राफर ( ग्रेड - सी एवं डी ) परीक्षा , 2010 )
न्यूटन के पहले नियम को क्या कहते हैं ? जड़त्व का नियम ( हायर सेकण्डरी ( 10 + 2 ) स्तर परीक्षा , 2011 )
रेल की पटरियां अपने वक्रों पर किस कारण से बैक की गई होती है ? रेलगाड़ी के भार के क्षैतिज घटक से आवश्यक अभिकेन्द्री बल प्राप्त किया जा सकता है ( स्टेनोग्राफर ( ग्रेड - सी व डी ) परीक्षा , 2011 )
एक द्रव बूंद की प्रवृत्ति गोल आकार लेने की होती है , जिसका पृष्ठ तनाव ( हायर सेकण्डरी ( 10 + 2 ) स्तर परीक्षा , 2011 )
जब शुद्ध जल में डिटरजेंट डाला जाता है तब पृष्ठ तनाव घट जाता है ( हायर सेकण्डरी ( 10 + 2 ) स्तर परीक्षा , 2011 )
पहिए में बाल बेयरिंग का क्या काम है ? गतिज घर्षण को बेल्लन घर्षण में बदलना ( स्नातक स्तर ( टियर- I ) परीक्षा , 2011 )
वायुमंडलीय हवा पृथ्वी पर रखी जाती है गुरुत्व द्वारा ( स्नातक स्तर ( टियर- I ) परीक्षा , 2011 )
किसी कालीन की सफाई के लिए , यदि उसे छड़ी से पीटा जाए , तो उसमें कौन सा नियम लागू होता है ? गति का पहला नियम ( मल्टी टास्किंग स्टॉफ ( M.T.S. ) परीक्षा , 2011 )
गुरुत्व की क्रिया के अंतर्गत मुक्त रूप से गिर रही वस्तु का भार क्या होता है ? शून्य ( भारतीय खाद्य निगम ( F.C.I. असिस्टेंट ) परीक्षा , 2012 )
एक लकड़ी के टुकड़े को पानी के नीचे पकड़ कर रखने पर उस पर कितना उत्प्लावन बल होगा ? शून्य ( भारतीय खाद्य निगम ( E.C.I. असिस्टेंट ) परीक्षा , 2012 )
जब दूध को प्रबल ढंग से मथा जाता है , तो उसमें से क्रीम किस कारण से अलग हो जाता है ? अपकेन्द्री बल ( संयुक्त हायर सेकण्डरी ( 10 + 2 ) स्तर परीक्षा , 2013 )
पदार्थ की तरंगें किस प्रकार की होती हैं ? डी ब्रोग्ली तरंगें ( संयुक्त हायर सेकण्डरी ( 10 + 2 ) स्तर परीक्षा , 2013 )
स्थिर गति के साथ वृत्ताकार पथ में चल रही वस्तु का होता है?चर त्वरण ( संयुक्त हायर सेकण्डरी ( 10 + 2 ) स्तर परीक्षा , 2013 )
वर्षा की बूंद का आकार गोलाकार किस कारण से हो जाता है ? पृष्ठ तनाव ( संयुक्त हायर सेकण्डरी ( 10 + 2 ) स्तर परीक्षा , 2013 )
X— किरणें किस प्रकार की तरंगें हैं ? विद्युत चुम्बकीय तरंग ( संयुक्त हायर सेकण्डरी ( 10 + 2 ) स्तर परीक्षा , 2013 )
जब किसी तालाब के शांत जल में पत्थर फेंका जाता है , तो तलाब में जल के पृष्ठ पर उठने वाली लहरें होती है ? अनुप्रस्थ ( संयुक्त हायर सेकण्डरी ( 10 + 2 ) स्तर परीक्षा , 2013 )
हम दलदली सड़क पर क्यों फिसलते हैं ? घर्षण की कमी ( मल्टी टास्किंग स्टाफ ( MTS ) परीक्षा , 2013 )
यांत्रिक ऊर्जा का विद्युत ऊर्जा में परिवर्तन किसमें नहीं होता है ? बांध ( मल्टी टास्किंग स्टाफ ( MTS ) परीक्षा , 2013 )
जल विद्युत पावर स्टेशन में ऊर्जा का परम स्रोत क्या है ? जल की गतिज ऊर्जा ( मल्टी टास्किंग स्टाफ ( MTS ) परीक्षा , 2013 )
एक ' बार ' किसके बराबर होता है ? 105Pa ( मल्टी टास्किंग स्टाफ ( MTS ) परीक्षा , 2013 )
सापेक्ष गुरुत्व किसका अनुपात है ? पदार्थ का घनत्व और 4 ° सेन्टीग्रेड पर जल का घनत्व ( मल्टी टास्किंग स्टाफ ( MTS ) परीक्षा , 2013 )
एक दाबमापी को एक बेलजार में रखा गया है । उस बेलजार से वायु को धीरे - धीरे निकालने पर क्या होता है ? पारे का स्तर घटता है ( मल्टी टास्किंग स्टाफ ( MTS ) परीक्षा , 2013 )
विलोडन द्वारा हिलाया गया द्रव किस किसके कारण स्थिर हो जाता है ? श्यानता ( मल्टी टास्किंग स्टाफ ( MTS ) परीक्षा , 2013 )
विमा MLT - 2 किसके समरूप है ? बल ( संयुक्त स्नातक स्तर ( PT ) परीक्षा , 2013 )
सरल रेखा PQ के साथ स्थिर गति से घूमने वाले कण के लिए वेगालेख [ चक्करमापी ] कैसा होता हैं ?PQ के समांतर सरल रेखा ( संयुक्त स्नातक स्तर ( PT ) परीक्षा , 2013 )
चलती हुई सायकिल को सरलता से संतुलित किया जा सकता है । यह किसके संरक्षण के नियम से स्पष्ट किया जा सकता है ? कोणीय संवेग ( स्टेनोग्राफर ग्रेड डी परीक्षा , 2013 )
सार्वत्रिक गुरुत्वीय स्थिरांक का विमीय सूत्र क्या है ? M1L3T2 ( संयुक्त हायर सेकण्डरी ( 10 + 2 ) स्तर परीक्षा , 2013 )
स्टील , रबड़ से अधिक प्रत्यास्थ है , क्योंकि स्टील रबड़ से अधिक कठोर है ( संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रा . परीक्षा , 2013 )
तेल की एक छोटी बूंद पानी पर फैल जाती है क्योंकि ? तेल का पृष्ठ तनाव अधिक होता है ( मल्टी टास्किंग स्टॉफ ( MTS ) परीक्षा , 2014 )
समुद्र की गहराई किस यंत्र के द्वारा मालूम की जा सकती है ?सोनार ( लोअर डिवीजन क्लर्क ( L.D.C ) परीक्षा , 1998 )
चमगादड़ों में क्या पाया जाता है ?पराश्रव्य ध्वनि यंत्र ( लोअर डिवीजन क्लर्क ( L.D.C ) परीक्षा , 1998)
ध्वनि का वेग किसमें अधिक होता है ?इस्पात में ( मैट्रिक स्तर ( PT ) परीक्षा , 2001 )
जो प्राणी अपनी आंखों के रूप में ध्वनि का उपयोग करता है ?चमगादड़ ( सेक्शन ऑफीसर्स ( कामर्शियल ऑडिट ) परीक्षा , 2001 )
दूरदर्शन [ टी.वी. ] के ध्वनि संकेत होते है ?आवृत्ति माडुलित ( मैट्रिक स्तर ( PT ) परीक्षा , 2002 )
निमज्जित वस्तुओं का पता लगाने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?सोनार ( कर सहायक ( टैक्स असिस्टेंट ) परीक्षा , 2006 )
ध्वनि किस माध्यम से होकर नहीं गुजर सकती ?निर्वात से ( स्नातक स्तर ( PT ) परीक्षा , 2008 )
शोर ' को किससे मापा जाता है ?डेसीबल ( स्नातक स्तर ( PT ) परीक्षा , 2010 )
पराश्रव्य तरंग की आवृत्ति कितनी होती है ? 20,000 KHz के ऊपर ( C.R.O. ( सब - इंस्पेक्टर्स ) परीक्षा , 2010 )
ध्वनि का तारत्व किस पर निर्भर करता है ? आवृत्ति पर ( स्टेनोग्राफर ( ग्रेड - सी व डी ) परीक्षा , 2011 )
शिकार , परभक्षियों या बाधाओं का पता लगाने के लिए चमगादड़ अथवा डाल्फिन किस परिघटना का प्रयोग करते हैं ? प्रतिध्वनि निर्धारण ( स्नातक स्तर ( टियर- I ) परीक्षा , 2010 )
ध्वनि की न्यूनतम तीव्रता जो एक सामान्य मानव कान पहचान सकता है , व्यक्त की जाती है ? 10 dB के रूप में ( तकनीकी सहायक ( Tech.Ast . ) परीक्षा 2011 )
शीतकाल में हैण्डपम्प का पानी गरम होता है क्योंकिपृथ्वी के भीतर तापमान वायुमंडल के तापमान से अधिक होता है ( हॉयर सेकण्डरी ( 10 + 2 ) स्तर परीक्षा 2011 )
ध्वनि तरंग का सबसे अधिकतम वेग किसमें होता है ?ठोस में ( मल्टी टास्किंग स्टॉफ ( M.T.S. ) परीक्षा , 2011 )
20Hz से 20000 Hz की आवृत्ति वाली ध्वनियों को क्या कहते हैंश्रव्य ध्वनियां ( भारतीय खाद्य निगम ( FC.I. असिस्टेंट ) 2012 )
मनुष्य को ध्वनि कम्पन की अनुभूति किस आवृति सीमा में होती है ? 20 से 20,000 हर्ट्स ( मल्टी टास्किंग स्टाफ ( MTS ) परीक्षा , 2013 )
मनुष्य की ध्वनि [ शोर ] की सामान्य एवं अधिकतम सहिष्णुता सीमा कितनी होती है ? 70 से 85 डेसिबल ( संयुक्त स्नातक स्तर ( PT ) परीक्षा , 2013 )
कम्पनशील रज्जू के व्यवहार का अध्ययन करने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ? सोनोमीटर ( केन्द्रीय पुलिस संगठन ( CPO ) एस.आई.परीक्षा , 2013 )
भारत में स्वीकार्य ध्वनि प्रदूषण स्तर की सीमा है ? 40-45 डेसीबल के बीच ( संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रा . परीक्षा , 2013 )
कौन से तापक्रम पर सभी आण्विक गतियां रुक जाती हैं ? परम शून्य ( असिस्टेंट ग्रेड ( प्रारंभिक ) परीक्षा , 1998 )
ईंट के बने भवनों की तुलना में कच्ची मिट्टी के मकान ग्रीष्म में ठण्डे और शीतकाल में अधिक गरम होने का क्या कारण है ?जल - वाष्पन से गर्मियों में ठण्डक और छिद्रों में आने वाली धूप के कारण सर्दियों में गरम हो जाती है ( मैट्रिक स्तर ( PT ) परीक्षा , 2000 )
ऊनी कपड़े सर्दी से शरीर की रक्षा करते हैं , क्योंकि ?वे ऊष्मा के कुचालक होते हैं ( मैट्रिक स्तर ( PT ) परीक्षा , 2002 )
पानी के किसी द्रव्यमान को 0 ° C से 10 ° C तक गरम करने से इसके आयतन में क्या प्रभाव पड़ता है ? पहले घटने के बाद वृद्धि होने लगती है ( स्नातक स्तर ( PT ) परीक्षा , 2005 )
किसी गैस को द्रव में बदलने के लिए सबसे सफल विधि किस स्थिति में होती है ? कम तापमान और उच्च दाब ( C.PO. ( सब - इंस्पेक्टर्स ) परीक्षा , 2003 )
किसी नक्शे पर एक निश्चित समय पर समान ताप वाले बिन्दुओं को जोड़ने वाली रेखा क्या कहलाती है ? आइसोथर्म ( C.P.O . ( सब - इंस्पेक्टर्स ) परीक्षा , 2003 ) .
रेफ्रिजरेटर में शक्ति किस प्रकार होता है ? वाष्पशील द्रव के वाष्पन द्वारा ( स्नातक स्तर ( PT ) परीक्षा , 2004 )
जल वाष्पीकृत नहीं होगा यदि आर्द्रता 100 प्रतिशत हो ( स्टेनोग्राफर ( ग्रेड - सी . व डी ) परीक्षा , 2010 )
किस धातु का गलनांक सबसे कम है ? पारद ( संयुक्त हॉयर सेकेंडरी ( 10 + 2 ) स्तर परीक्षा , 2014 )
जल का क्वथनांक उच्च तुंगता पर किस कारण से घट जाता है ? निम्न वायुमण्डलीय दाब ( संयुक्त हॉयर सेकेंडरी ( 10 + 2 ) स्तर परीक्षा , 2014 )
आकाश में तारे क्यों टिमटिमाते हैं ?वायुमण्डल की विभिन्न परतों द्वारा अपवर्तन के कारण ( लोअर डिवीजन क्लर्क ( L.D.C. ) परीक्षा , 1998 )
वायुमण्डल की ऊपरी परत द्वारा किस प्रकार विकिरणों का अवशोषण किया जाता है ? अवरक्त ( मैट्रिक स्तर ( PT ) परीक्षा , 2000 )
सर्वाधिक प्रकाश - संश्लेषी क्रिया - कलाप कहां चलता है ? प्रकाश के नीले व लाल क्षेत्र में ( मैट्रिक स्तर ( PT ) परीक्षा , 2000 )
एक व्यक्ति अवतल लेंस वाला चश्मा पहनता है , इस कारण सामान्यतः [ बिना चश्में के ] दूर स्थित वस्तुओं का प्रतिबिम्ब उसकी आंखों में कहां पर फोकस होगा ? दृष्टिपटल के सामने ( मैट्रिक स्तर ( PT ) परीक्षा , 2000 )
जाली दस्तावेजों का पता मुख्यतः किन किरणों द्वारा लगाया जाता है ? पराबैंगनी किरणों के द्वारा ( मैट्रिक स्तर ( PT ) परीक्षा , 2002 )
निलम्बी जल अणुओं के कारण , वर्षा के बाद ‘ इन्द्रधनुष ' दिखाई देता है क्योंकि वे प्रिज्मों का काम करते हैं ( मैट्रिक स्तर ( PT ) परीक्षा , 2002 )
सी.डी. - रॉम डिस्क को पढ़ने में मुख्यतः किसकी जरूरत पड़ती लेसर किरण ( मैट्रिक स्तर ( PT ) परीक्षा , 2002 )
सिग्नल के लिए लाल बत्ती का प्रयोग क्यों किया जाता है ? क्योंकि माध्यम में निम्न प्रकीर्णन होता है ( मैट्रिक स्तर ( PT ) परीक्षा , 2002 )
सूर्य के प्रकाश का कौन सा भाग सौर कुकर को गर्म करता है ? अवरक्त ( कर सहायक ( टैक्स असिस्टेंट ) परीक्षा , 2004 )
आकाश का रंग नीला दिखाई देने का कारण क्या है ? प्रकाश प्रकीर्णन ( सेक्शन ऑफीसर्स ( कामर्शियल ऑडिट ) परीक्षा , 2005 )
श्वेत प्रकाश को भिन्न - भिन्न रंगों में विभक्त करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ? ( कर सहायक ( टैक्स असिस्टेंट ) परीक्षा , 2006 )
तारों के टिमटिमाने का क्या कारण है ? वायुमण्डलीय अपवर्तन ( C.P.O. ( सब - इंस्पेक्टर्स ) परीक्षा , 2006 )
मानव की आंख में “ निकट दृष्टि दोष " को ठीक किया जा सकतासही अवतल लेंस का प्रयोग करके ( C.P.O. ( सब - इंस्पेक्टर्स ) परीक्षा , 2006 )
प्रकाश के परिक्षेपण का अध्ययन करने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ? स्पेक्ट्रोमीटर ( कर सहायक ( टैक्स असिस्टेंट ) परीक्षा , 2006 )
जल से भरा तालाब कम गहरा दिखाई देने का क्या कारण है ? अपवर्तन ( कर सहायक ( टैक्स असिस्टेंट ) परीक्षा , 2007 )
जूम लेंस क्या होता है ? यह एक परिवर्ती फोकस दूरी वाला लेंस होता है ( स्नातक स्तर ( PT ) परीक्षा , 2007 )
मरीचिका बनने का क्या कारण है ? वायु की परतों द्वारा पूर्ण आंतरिक परिवर्तन ( कर सहायक ( टैक्स असिस्टेंट ) परीक्षा , 2008 )
प्रकाश किरण पुंज जो अत्यन्त दिशिक हो , क्या कहलाती है ? लेसर ( Laser ) ( हायर सेकण्डरी ( 10 + 2 ) स्तर परीक्षा ,, 2010 )
परावर्तित प्रकाश में ऊर्जा ? आयतन कोण पर निर्भर नहीं करती ( हायर सेकण्डरी ( 10 + 2 ) स्तर परीक्षा 2010 )
पारदर्शी जल के भीतर पड़ी हुई , किसी मछली को दूर से शूट करना कठिन है , इसका कारण है ? अपवर्तन ( मल्टी टास्किंग स्टॉफ ( M.T.S. ) परीक्षा 2011 )
आवर्धक लेंस वास्तव में क्या होता है ? उत्तल लेंस ( स्टेनोग्राफर ( ग्रेड - सी व डी ) परीक्षा , 2011 )
काले वस्त्रों के मुकाबले श्वेत वस्त्र शीतल क्यों होते हैं ? जो भी प्रकाश पहुंचता है उसे वे परावर्तित कर देते हैं ( हायर सेकण्डरी ( 10 + 2 ) स्तर परीक्षा , 2011 )
फोटोग्राफी में मुख्य रंग कौन से होते हैं ? लाल , नीला , हरा ( हायर सेकण्डरी ( 10 + 2 ) स्तर परीक्षा ,, 2011 )
वाहनों के अग्रदीपों [ हेडलाइटों ] में किस प्रकार के दर्पण का उपयोग किया जाता है ? अवतल दर्पण ( मल्टी टास्किंग स्टॉफ ( M.T.S. ) परीक्षा 2011 )
प्रकाश की किरण को पूर्ण आंतरिक परावर्तन के लिए किससे कांच से जल में ( हायर सेकण्डरी ( 10 + 2 ) स्तर परीक्षा ,, 2011 )
ब्लैक बॉडी किसकी विकिरण को अवशोषित करता है ? सभी तरंगदैर्ध्य को ( हायर सेकण्डरी ( 10 + 2 ) स्तर परीक्षा 2011 )
प्रकाशीय तन्तु [ Optical Fibres ] किस परिघटना पर आधारित पूर्ण आंतरिक परावर्तन ( स्नातक स्तर ( टियर- I ) परीक्षा , 2011 )
आकाश में नीला रंग प्रकट होने के साथ संबंधित प्रकाश की परिघटना है ?प्रकीर्णन ( स्नातक स्तर ( टियर- I ) परीक्षा , 2011 )
लेंस किससे बनता है ? फ्लिन्ट काँच से ( स्नातक स्तर ( टियर- I ) परीक्षा , 2011 )
किसी वस्तु का आवर्धित और आभासी प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के लिए क्या प्रयोग किया जाता है ? अवतल दर्पण ( भारतीय खाद्य निगम ( E.C.I. असिस्टेंट ) परीक्षा , 2012 )
प्रकाश के वायुमण्डलीय अपवर्तन का परिणाम नहीं है सूर्य का सूर्यास्त के समय लाल दिखायी देना ( संयुक्त हायर सेकण्डरी ( 10 + 2 ) स्तर परीक्षा , 2013 )
पूर्ण आंतरिक परावर्तन होता है , जब प्रकाश जाती है ? विरल माध्यम से सघन माध्यम की ओर आपतन कोण क्रांतिक कोण से अधिक के साथ ( संयुक्त हायर सेकण्डरी ( 10 + 2 ) स्तर परीक्षा , 2013 )
प्रकाश विद्युत प्रभाव धातु के सतह से किस स्थिति में इलेक्ट्रॉनों के निष्कासन के रूप में व्याख्यायित किया जाता है ? उपर्युक्त तरंग दैर्ध्य का प्रकाश उस पर गिरे ( संयुक्त हायर सेकण्डरी ( 10 + 2 ) स्तर परीक्षा , 2013 )
डाइऑप्टर किसकी इकाई है ? लेंस की क्षमता का ( संयुक्त हायर सेकण्डरी ( 10 + 2 ) स्तर परीक्षा , 2013 )
विकिरण की कण प्रकृति की पुष्टि किससे की जाती है ? प्रकाश विद्युत प्रभाव मल्टी टास्किंग स्टाफ ( MTS ) परीक्षा , 2013 )
60 ° के आपतन कोण पर सपाट दर्पण पर आपतित किरण के लिए विचलन कोण कितने डिग्री का होता है ? 120 ° ( मल्टी टास्किंग स्टाफ ( MTS ) परीक्षा , 2013 )
दर्पण विशेष के सामने खड़े होने पर मनुष्य का अपना सिर और शरीर वास्तविक आकार से छोटा दिखायी देता है , जबकि टांगें वास्तविक आकार की दिखायी देती है । दर्पण के अंशों की शेप [ आकार ] कैसी है ? उत्तल एवं समतल (मल्टी टास्किंग स्टाफ ( MTS ) परीक्षा , 2013 )
फोटॉन किसकी मूलभूत इकाई है ? प्रकाश ( संयुक्त स्नातक स्तर ( PT ) परीक्षा , 2013 )
मानवीय आंख की अधिकतम सुग्राहिता किस क्षेत्र में होती है ? हरित क्षेत्र ( कांस्टेबिल ( GD ) परीक्षा , 2013 )
जब किसी धातु को लपट पर गर्म किया जाता है , तो इलेक्ट्रान ऊर्जा को अवशोषित कर लेते हैं और उच्चतर ऊर्जा स्थिति की ओर छलांग लगाते हैं । वे प्रकाश का उत्सर्जन करते हैं , जिसे हम किसमें देख सकते हैं ? उत्सर्जन स्पेक्ट्रम ( संयुक्त स्नातक स्तर ( PT ) परीक्षा , 2013 )
संचार में प्रयुक्त फाइवर ऑप्टिक केबल किस सिद्धांत पर कार्य करता है ? प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन ( संयुक्त स्नातक स्तर ( PT ) परीक्षा , 2013 )
प्रकाश - विद्युत प्रभाव क्या है तात्कालिक प्रक्रिया ( संयुक्त स्नातक स्तर ( PT ) परीक्षा , 2013 )
सौर ऊर्जा का स्रोत है ? नाभिकीय संलयन ( जूनियर इंजीनियर परीक्षा , 2013 )
सूर्योदय और सूर्यास्त के समय आसमान में लाल रंग किसके कारण होता है ?प्रकीर्णन ( प्रसार भारती इंजी . सहायक परीक्षा , 2013 )
प्रकाश के विद्युत चुम्बकीय प्रभाव की खोज किसने की ? मैक्सवेल ( संयुक्त स्नातक स्तर ( PT ) परीक्षा , 2013 )
दृष्टि के स्थायित्व का सिद्धांत किसके पीछे का सिद्धांत है ?कैमरा ( संयुक्त स्नातक स्तर ( PT ) परीक्षा , 2013 )
आकाश का रंग नीला किसके कारण दिखाई देता है ? लघुत्तर तरंग दैर्यों का प्रकीर्णन ( कांस्टेबिल ( GD ) भर्ती परीक्षा , 2013 )
फोटॉन की कण बनने की प्रकृति किस पर टिकी होती है ? प्रकाश वैद्युत प्रभाव ( केन्द्रीय पुलिस संगठन ( CPO ) एस.आई. परीक्षा , 2013 )
हरे पत्तों वाला पौधा लाल प्रकाश में देखने पर कैसा दिखायी देगा ? काला ( संयुक्त हायर सेकण्डरी ( 10 + 2 ) स्तर परीक्षा , 2013 )
श्वेत प्रकाश का घटकों में विभाजन किसके कारण होता है ? परिक्षेपण ( वर्ण - विक्षेपण ) ( मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ ( M.T.S. ) परीक्षा , 2014 )
इंद्रधनुष की रचना किससे होती है ? जल की बूंदों द्वारा सूर्य के प्रकाश के अपर्वतन और परावर्तन से ( संयुक्त स्नातक स्तर ( PT ) परीक्षा , 2014 )
बरसात के दिन जल पर छोटी तैलीय परतों में चमकीले रंग दिखाई देते हैं । यह किसके कारण होता है ? परिक्षेपण ( संयुक्त स्नातक स्तर ( PT ) परीक्षा , 2014 )
सभी रंगों को सोख लेने और किसी को भी परावर्तित न करने वाली वस्तु दिखाई देती है ?काली ( मल्टी टास्किंग स्टॉफ ( M.T.S. ) परीक्षा , 2014 )
इंद्रधनुष किस कारण से बनता है ? प्रकीर्णन और अपवर्तन ( संयुक्त हायर सेकण्डरी ( 10 + 2 ) स्तर परीक्षा , 2014 )
कौन सी युक्ति द्वारा एकान्तर धारा की वोल्टता को कम या अधिक कर सकते हैं ? ट्रांसफार्मर ( केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ( सब - इंस्पेक्टर्स ) परीक्षा , 1998 )
शुष्क सेल में एनोड में क्या होता है ? ग्रेफाइट ( सेक्शन ऑफीसर्स ( ऑडिट ) परीक्षा , 2001 )
अभ्रक विद्युत का कैसा चालक है ?कुचालक ( मैट्रिक स्तर ( PT ) परीक्षा , 2002 )
कौन सा ठोस अवस्था में विद्युत धारा प्रवाहित करने वाला अधातु है ग्रेफाइट ( C.P.O. ( सब - इंस्पेक्टर्स ) परीक्षा , 2003 )
फोटो सेल में प्रकाश ऊर्जा को किस ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है ? विद्युत ऊर्जा में ( सेक्शन ऑफीसर्स ( ऑडिट ) परीक्षा , 2008 )
प्रकाश विद्युत [ Photo - electronic ] सेल बदलता है ?प्रकाश ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में ( सेक्शन ऑफीसर्स ( ऑडिट ) परीक्षा , 2001 )
तड़ित चालक किससे बनता है ? ताँबा ( भारतीय खाद्य निगम ( EC.I. असिस्टेंट ) 2012 )
शुद्ध जल विद्युत का कुचालक होता है , क्योंकि वह स्वल्प आयनित होता है ( भारतीय खाद्य निगम ( F.C.I. असिस्टेंट परीक्षा ) 2012 )
विद्युत बल्ब का फिलामेंट किससे बना होता है ? टंगस्टन ( भारतीय खाद्य निगम ( FC.I. असिस्टेंट ) परीक्षा , 2012 )
एम.सी.बी. जो लघु पथन के मामले में विद्युत की पूर्ति को काट देता हैं , काम करता है धारा के तापन प्रभाव पर ( संयुक्त हायर सेकण्डरी ( 10 + 2 ) स्तर परीक्षा , 2013 )
तन्तु प्रकार के प्रकाश बल्ब में प्रयोग की गई अधिकांश विद्युत शक्ति प्रकट होती है ? दृश्य प्रकाश के रूप में ( संयुक्त हायर सेकण्डरी ( 10 + 2 ) स्तर परीक्षा , 2013 )
विद्युत का सुचालक नहीं होता है ? ग्रेफाइट ( मल्टी टास्किंग स्टाफ ( MTS ) परीक्षा , 2013 )
चालक का विद्युत प्रतिरोध किससे स्वतंत्र होता है ? दाब ( मल्टी टास्किंग स्टाफ ( MTS ) परीक्षा , 2013 )
जब जर्मेनियम जाली में आर्सेनिक परमाणु डाले जाते हैं , तो वह क्या बन जाता है ? बाह्य सेमीकण्डक्टर ( संयुक्त स्नातक स्तर ( PT ) परीक्षा , 2013 )
प्रत्यावर्ती धारा को द्विष्ट धारा में किसके द्वारा बदला जाता है ? रेक्टिफायर ( केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल ( CAPF ) परीक्षा , 2013 )
मोबाइल में प्रयुक्त होने वाली बैटरियां है द्वितीयक बैटरियां ( स्टेनोग्राफर ग्रेड डी परीक्षा , 2013 )
ओम का नियम किसके बारे में सही है ? चालक ( संयुक्त हायर सेकण्डरी ( 10 + 2 ) स्तर परीक्षा , 2013 )
धारा का वहन करते समय सुचालक कैसा होता है ? ऋणात्मक आवेशित ( संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रा . परीक्षा , 2013 )
फैरड [ Farad ] किसका एकक [ Unit ] है ? धारिता का ( संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रा . परीक्षा , 2013 )
डायनैमो इसे परिवर्तित करता है ? यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ( इलेक्ट्रिकल ) ऊर्जा से ( संयुक्त स्नातक स्तर ( PT ) परीक्षा , 2015 )
एक फ्यूज की तार को इन लक्षणों के कारण पहचाना जाता है ? उच्च प्रतिरोधकता तथा न्यूनतम गलनांक ( संयुक्त स्नातक स्तर ( PT ) परीक्षा , 2015 )
गतिशील वैद्युत आवेश पैदा करता है चुम्बकीय क्षेत्र ( हायर सेकण्डरी ( 10 + 2 ) स्तर परीक्षा , 2010 )
यदि कोई दंड चुम्बक को दो बराबर हिस्सों में काट दिया जाए , तो प्रत्येक टुकड़े की ध्रुवीय शक्ति पर क्या प्रभाव पड़ेगा ? यथावत रहेगी ( C.P.0 . ( सब - इंस्पेक्टर्स ) परीक्षा , 2011 )
समान चुम्बकीय क्षेत्र किससे दर्शाया जाता है ? समान्तर लाइनों ( मल्टी टास्किंग स्टाफ ( MTS ) परीक्षा , 2013 )
किसी स्थान पर चुम्बकीय याम्योत्तर और भौगोलिक याम्योत्तर के बीच का कोण कैसा होता है ? अक्षांश ( संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रा . परीक्षा , 2013 )
लेसर विकिरणों का किस प्रकार का पुंज है ? संगत तथा एकवर्णी ( संयुक्त हायर सेकण्डरी ( 10 + 2 ) स्तर परीक्षा , 2013 )
Download More PDFs
- RRB Science Important Questions From 10th Class Science
- आगामी राजस्थान पटवार भर्ती परीक्षा - 2021 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न (सामान्य ज्ञान , हिंदी , कंप्यूटर )
- पादप वृद्धि (Plant Growth ) 12th Class Biology
- Weekly Current Affairs ( January II , 2021 )
- Super 30- Cricket World Cup 2019 Questions
- गवर्नर जनरल / गवर्नर / वायसराय प्रश्नोत्तरी
- November 2020 Monthly Current Affairs
- 70 + Questions For Delhi Police Constable