Very Important Question For Police Constable Exam By Haryana Staff Selection Commission

Police Constable Exam By Haryana Staff Selection Commission

Telegram Quiz

अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=F6X7wlUD

Online Quiz

गूगल पर इस क्विज को हल करने के लिए यहां क्लिक करें - https://forms.gle/ko52eMHv5VXUtmzG6


कम्प्यूटरों के लिए ' आई सी - चिप्स ' प्रायः किस पदार्थ की बनी होती है ?

क्रोमियम
सीसा
सिलिकॉन
सोना

चौथी पीढ़ी के कम्प्यूटरों के निर्माण में प्रयोग किया जाता है

आईसी चिप्स का
निर्वात ट्यूबों का
सूक्ष्म संधारित्रों का
ट्रांजिस्टरों का

' कम्प्यूटर का जनक ' किसे कहा जाता

चार्ल्स बैबेज
होलेरिथ
विलियम ऑट्रेड
बिल गेट्स

इंटरनेट के क्षेत्र में www का प्रयोग किसके लिए किया जाता है ?

वर्ल्ड वाइड वेब
वर्ल्ड विदाउट रेसलिंग
वर्ल्ड वाइड वर्डस्टार
वर्ल्ड वाइड रेसलिंग

सिस्टम को बूट करने का क्या अभिप्राय है ?

बूटिंग ' नामक एप्लिकेशन प्रोग्राम चलाना
कम्प्यूटर को भौतिक रूप से किक करना
ऑपरेटिंग सिस्टम को लोड करना
कम्प्यूटर को डिसमिस करना

किसी कम्प्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा कौनसा होता है ?

सी.पी.यू.
मेमोरी
आई / ओ यूनिट
हार्ड डिस्क

LAN का पूरा रूप है

लोकल ऐक्सेस नेटवर्क
लोकल एरिया नेटवर्क
Option 3
लैंड एरिया नेटवर्क

कम्प्यूटर पर आरोपित ज्यादातर त्रुटियाँ किस कारण होती हैं ?

डेटा प्रविष्टि में त्रुटि
क्रमादेश त्रुटि
मीडिया में दोष
हार्डवेयर की विफलता

कम्प्यूटर में गणनाएं करने के लिए कौनसा अवयव मुख्यतः उत्तरदायी होता

अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
हार्ड डिस्क
कंट्रोल यूनिट
रैंडम एक्सेस मेमोरी

वाणिज्यिक प्रयोग के लिए उपलब्ध कराया गया पहला कम्प्यूटर था

एडसॉक
एनिऑक
मानिऑक
यूनिवॉक

किसका जन्म दिन 25 दिसम्बर को ' सुशासन दिवस ' मनाया जाता है ?

अटल बिहारी वाजपेयी
जे . एल . नेहरू
मदन मोहन मालवीय
इंदिरा गांधी

निम्नलिखित में से कौनसा हार्डवेयर नहीं है ?

माउस
जावा
प्रोसेसर चिप
प्रिंटर

कम्प्यूटर के प्रोसेसर की गति को निम्न लिखित में से किसमें मापा जाता है ?

बी.पी.एस
बौड
एम आई पी.एस.
हर्ट्ज

निम्नलिखित में से किस भाषा का प्रयोग कम्प्यूटर द्वारा डाटा संसाधित करने के लिए किया जाता है ?

द्विआधारी
षट्आधारी
अष्टआधारी
त्रिआधारी

एक स्थानीय कम्प्यूटर से सुदूर कम्प्यूटर में डाटा प्रेषण को क्या कहा जाता है ?

डाउनलोड
इन्सटालेशन
कॉन्फीगरेशन
अपलोड

निम्नलिखित में से किसको कम्प्यूटर की मुख्य स्मृति कहा जाता है ?

ERAM
RAM
ROM
EPROM

कम्प्यूटर का मॉनीटर होता है

स्टोरेज डिवाइस
प्रोसेसिंग डिवाइस
इनपुट डिवाइस
आउटपुट डिवाइस

पशुओं में मिल्क फीवर बीमारी किसकी कमी के कारण होती है ?

विटामिन ' डी '
लोहा
नत्रजन
कैल्सियम

जैविक खाद के उत्पादन हेतु वर्ष 2020 में किस राज्य ने ' गोबर न्याय योजना ' शुरू की है ?

बिहार
हरियाणा
उत्तर प्रदेश
छत्तीसगढ़

2020-21 में चीनी उत्पादन के मामले में प्रथम तीन स्थान वाले राज्य हैं

हरियाणा , गुजरात , झारखण्ड
उत्तर प्रदेश , महाराष्ट्र , कर्नाटक
बिहार , महाराष्ट्र , पंजाब
महाराष्ट्र , उत्तर प्रदेश , केरल

भारत के पशु कल्याण बोर्ड का मुख्य कार्यालय कहाँ है ?

जींद
सीतापुर
चेन्नई
काँगडा

चर्चित पुस्तक ' द प्रेसीडेंशियल ईयर्स ' के लेखक हैं

प्रणब मुखर्जी
रामनाथ कोविंद
डॉ . मनमोहन सिंह
नरेन्द्र मोदी

भारत में ' श्वेत क्रांति ' के जनक कौन माने जाते हैं ?

डॉ . स्वामीनाथन
डॉ . कुरियन
डॉ . अब्दुल कलाम
डॉ . बोरलॉग

' कड़कनाथ ' किस प्रकार का प्राणी है ?

बकरी
भैंस
मुर्गी
गाय

जमुनापारी किस पशु की प्रजाति है ?

गाय
भेड़
ऊँट
बकरी

निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने ' पशु - किसान क्रेडिट कार्ड ' योजना का प्रारम्भ वर्ष 2020 में किया है ?

गुजरात
पंजाब
हरियाणा
राजस्थान

निम्नलिखित में से किस चर्चित कृषि संशोधन विधेयक 2020 पर विवाद चल रहा है ?

कृषक ( सशक्तिकरण एवं संरक्षण ) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा करार विधेयक
आवश्यक वस्तु ( संशोधन ) विधेयक
कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य विधेयक
उपर्युक्त सभी पर

हरियाणा में किस वर्ष बीज योजना शुरू की गई थी ?

2011 में
2009 में
2007 में
2005 में

राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?

भिवानी
पानीपत
रनाल
सिरसा

हरियाणा का कौनसा जिला गेहूँ का सबसे बड़ा उत्पादक है ?

भिवानी
अंबाला
सिरसा
करनाल

पश्चिमी क्षेत्र का कृषि जलवायु क्षेत्र अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है ?

अंबाला
हिसार
उपर्युक्त दोनों
बावल

हरियाणा की मुख्य फसल है

रागी
ज्वार
चावल
गेहूँ

भारतीय सेना और किस राज्य की पुलिस ने आतंकवाद विरोधी अभ्यास ' सुरक्षा कवच ' का आयोजन किया ?

गुजरात पुलिस
महाराष्ट्र पुलिस
दिल्ली पुलिस
केरल पुलिस

भारत में झूम कृषि के अन्तर्गत भूमि का सबसे बड़ा प्रतिशत किस राज्य में है ?

मिजोरम
नगालैण्ड
त्रिपुरा
मध्य प्रदेश

गाँवों के समग्र विकास के लिए ' संसद आदर्श ग्राम योजना ' कब से शुरू की गई ?

2015 से
2014 से
2016 से
2013 से

हरियाणा में 2 अक्टूबर , 2020 को राज्य के 6197 ग्राम पंचायतों की वेबसाइटों वाले एक डिजिटल प्लेटफॉर्म ....... की शुरूआत की गई है .

ग्राम दर्शन
हरियाणा दर्शन
हरि दर्शन
पंचायत दर्शन

6 से पूर्णतया विभाजित होने वाली 3 अंकों वाली कितनी संख्या है

151
166
149
150

यदि 12 मेजों का क्रय मूल्य 16 मेजों के विक्रय - मूल्य के बराबर हो , तो हानि का प्रतिशत होगा

20 %
15 %
25 %
30 %

दो संख्याओं का म . स . 11 तथा उनका ल . स . 7700 है , यदि उनमें से एक संख्या 275 हो , तो दूसरी होगी

308
279
318
283

प्रथम 50 प्राकृत संख्याओं का औसत है

25
12.25
25.3
25.5

किसी वस्तु को 8 % हानि पर बेचने की जगह 8 % लाभ पर बेचा जाए , तो ₹ 12 अधिक प्राप्त होते हैं . वस्तु का क्रय मूल्य क्या होगा ?

₹ 80
₹ 72
₹ 75
₹ 60

10 % , 20 % तथा 25 % के क्रमिक बट्टों के समतुल्य बट्टा क्या होगा ?

46 %
55 %
60 %
45 %

भारत के किस राज्य में Covid - 19 अवधि में पहली बार ई - लोक अदालत प्रारम्भ हुई ?

उत्तर प्रदेश
महाराष्ट्र
छत्तीसगढ़
हरियाणा

राम ने ₹ 12,000 में 12 मेजें खरीदी और उन्हें 4 मेजों के क्रय मूल्य के बराबर लाभ पर बेच दिया . एक मेज का विक्रय मूल्य बताइए

₹ 1,600.00
₹ 1,100.00
₹ 1,333.33
₹ 1,200.00

एक व्यक्ति x से y की ओर 40 किमी / घण्टा की गति से यात्रा करता है . वापसी में अपनी गति 50 % बढ़ा लेता है , तब दोनों यात्राओं की औसत गति होगी

36 किमी / घण्टा
50 किमी / घण्टा
48 किमी / घण्टा
45 किमी / घण्टा

एक घड़ी की मिनट की सुई की लम्बाई 10.5 सेमी है . मिनट की सुई द्वारा 10 मिनट में तय किया गया वर्ग सेमी में क्षेत्रफल होगा -

58.3
56.25
57.75
60.55

9 व्यक्ति किसी होटल में भोजन करने गए . 8 लोगों में से प्रत्येक ने भोजन पर ₹ 12 खर्च किए . सभी 9 व्यक्तियों के औसत खर्च की तुलना में 9 वें व्यक्ति ने ₹ 8 अधिक खर्च किए . उनके द्वारा व्यय की गई सारी राशि होगी

₹ 104
₹ 116
₹ 117
₹ 105

रक्त समूह ( ब्लॅड ग्रुप ) की खोज किसने की ?

मेन्डल
खुराना
वॉटसन और क्रीक
लैंडस्टीनर

प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र है

CaSO₄.H₂O
CaOCl₂
Ca ( OH )₂
CaO

अर्धचालक ( सेमीकण्डक्टर ) है

निकेल
सिलिकन
यूरेनियम
लोहा

हमें सूर्य के प्रकाश से कौनसा विटामिन प्राप्त होता है ?

C
D
A
B

आँखों के दृष्टिपटल पर बनने वाला प्रतिबिम्ब है

सीधा एवं वास्तविक
परिवर्धित एवं वास्तविक
आभासी एवं सीधा
वास्तविक एवं उल्टा

भोजन में लोहे की कमी के कारण होता है

पीलिया
वमन
नर्वस हेसेन
एनीमिया

चर्चित रितु फोगाट का सम्बन्ध किस खेल से है ?

कुश्ती
बॉक्सिंग
निशानेबाजी
तीरंदाजी

टैकोमीटर वह उपकरण है जिससे मापा जाता है

चाल
प्रवाह
दाब
तापक्रम

' किसी गैस की आंतरिक ऊर्जा ताप क्रम का एक फलन है .' यह कथन है

चार्ल्स के नियम का
बॉयल के नियम का
जूल के नियम का
आवोगाद्रो के नियम का

एक पेड़ की पत्ती लाल काँच से देखी जाने पर दिखाई पड़ेगी

श्वेत
लाल
काली
हरी

निम्नलिखित में से कौन रक्त सार्वत्र ग्राही है ?

A
AB
O
B

एल.पी.जी. गैस में होता है

उपर्युक्त में से कोई नहीं
केवल इथेन
ब्यूटेन और प्रोपेन
केवल प्रोपेन

ताप का सबसे अच्छा चालक कौनसा है ?

लोहा
ताँबा
सोना
चाँदी

खाने के सम्बन्ध में , हरियाणा . . . . . . . . . कहलाता है ,

गुलाबों की भूमि
मुस्कानों की भूमि
रोटी की भूमि
काँटों की भूमि

महाभारत में , हरियाणा . . . . . . .के रूप में दर्शाया गया है

बहुधान्यक
हुर्रियान्ना
पटना
कुरूक्षेत्र

एन.के. सिंह की अध्यक्षता वाले 15 वें वित्त आयोग ने अपनी फाइनल रिपोर्ट 9 नवम्बर , 2020 को राष्ट्रपति को सौंप दी . इस रिपोर्ट का क्रियान्वयन वर्ष है

2019-22
2020-26
2021-27
2022-28

नवम्बर 2016 में जारी किए गए किस भारतीय नोट के पीछे मंगलयान का चित्र है ?

₹ 500
₹ 100
₹ 2000
₹ 200

भारतीय नौसेना द्वारा जनवरी 2020 में शुरू किया गया ' ऑपरेशन बनीला ' सम्बन्धित है

तेल की खोज
आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन से
प्रवाल भित्ति संरक्षण
आपदा प्रबंधन से

गांधी - इर्विन समझौता किस वर्ष में हस्ताक्षरित हुआ था ?

1930 में
1925 में
1931 में
1940 में

स्वेज नौ परिवहन नहर भूमध्य सागर को . . . . . . . . .के साथ जोड़ता है .

उत्तरी महासागर
लाल सागर
अटलांटिक महासागर
प्रशांत महासागर

पानीपत का तीसरा युद्ध किसके बीच हुआ था ?

अकबर एवं हेमू
शिवाजी एवं मुगलों
अहमद शाह अब्दाली एवं मराठों
बाबर और इब्राहिम लोदी

वातावरण में कौनसी गैस पराबैंगनी किरणों का अवशोषण करती है ?

ओजोन
नाइट्रोजन
मेथेन
हीलियम

हर्षवर्धन के समय में किस चीनी यात्री ने भारत की यात्रा की ?

फाह्यान
ह्वेनसांग
इत्सिंग
सूंगसेन

अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा है

180 ° देशान्तर रेखा
90 ° पूर्वी देशान्तर रेखा
0 ° देशान्तर रेखा
विषुवत् रेखा

वातावरण की परत जो रेडियो तरंग को वापस पृथ्वी पर परावर्तित करती है ?

समतापमण्डल
क्षोभ सीमा
क्षोभमण्डल
आयनमण्डल

निम्नलिखित में से कौनसा निष्कर्ष दिए गए कथनों के आधार पर तर्क संगत कथन : 1. सभी पत्रकार अखबार में काम करते हैं 2. संजय अखबार में काम नहीं करता है निष्कर्ष :

संजय सरकारी नौकर है
संजय बेरोजगार है
संजय पत्रकार नहीं है
संजय पत्रकार है

निम्नलिखित में से कौन मोची , दर्जी और लोहार के समान है ?

लड़का
पुरुष
बढई
महिला

मेरी बुआ की लड़की की मौसी से मेरे पिता का क्या सम्बन्ध है ?

मौसी
बहन
माँ
उपर्युक्त में से कोई नहीं

गुजरात में ' ड्रेगन फ्रूट ' का क्या नाम रखा गया है ?

गुलाबम
अरूलम
कमलम
जीनिया

मेरी घड़ी में सवा छ : बजे हैं . यदि घण्टे की सुई दक्षिण दिशा में है , तो मिनट की सुई किस दिशा में होगी ?

उत्तर
पश्चिम
पूर्व
उपर्युक्त में से कोई नहीं

यदि मास की 13 तारीख रविवार के पहले वाले दिन पड़ती है , तो मास की 1 तारीख किस दिन पड़ेगी ?

शनिवार
सोमवार
शुक्रवार
रविवार

निम्नलिखित उत्तर संख्याओं में से लुप्त संख्या ढूँढ़िए 5,4,7,20,79 , ? .

394
270
194
214

निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोष व्यवस्था के अनुसार क्रमबद्ध कीजिए 1 . Vitreous 2. Vigour 3 . Vitiate 4. Vizier 5 . Vivacious

3 1 5 2 4
2 3 1 5 4
1 3 2 4 5
4 1 3 5 2

94 : 8116 : 63 :?

936
439
639
369

BGLQ : YTOJ :: AFKP :?

YUQM
XURO
ZUPK
YXWV

बकरी : दूध : : फैक्ट्री : ?

धुआँ
उत्पादन
भवन
कर्मचारी

डाकघर : पोस्टल आर्डर : : बैंक : ?

मैनेजर
रुपया
ड्राफ्ट
खाता

दिसम्बर 2020 में निम्नलिखित में से किसे अमरीका का प्रतिष्ठित ' लीजन ऑफ मेरिट अवार्ड ' से सम्मानित किया गया है ?

वी . पुतिन
सोनिया गांधी
मनमोहन सिंह
नरेन्द्र मोदी

P , Q , R , S , T और U में से तीन लड़के और तीन लड़कियाँ हैं . Q T की बहन है . P U का भाई है . S अपने माता - पिता का इकलौता पुत्र है . M के पुत्र R व K हैं . निम्नलिखित में से कौनसा समूह लड़कियों को दर्शाता है ?

जानकारी अधूरी है
S , U , T
Q , T , U
P , U , Q

शब्द SOLIDARITY में कितने अक्षर ऐसे हैं जिनके बीच शब्द में उतने ही अक्षर लुप्त हैं जितने उनके बीच वर्णमाला में होते हैं ?

एक भी नहीं
दो
एक
तीन

निम्नलिखित पाँच में से चार किसी प्रकार से एकसमान हैं तथा एक समूह बनाते हैं . कौनसा एक शब्द उस समूह के अन्तर्गत नहीं आता है ?

क्रिकेट
टेबिल टेनिस
हॉकी
फुटबाल

अगर एक घड़ी 4 बजकर 25 मिनट का समय बता रही है , तो लगभग कितने मिनट के बाद दोनों सुइयाँ 180 का कोण बनाएंगी ?

25 मिनट
30 मिनट
35 मिनट
20 मिनट

यदि P + Q का अर्थ है कि " P , Q की पुत्री है " P x Q का अर्थ है कि ' P , Q का पुत्र है " P - Q का अर्थ है कि “ P , Q की पत्नी है " बताइए कि A का C से क्या सम्बन्ध है , जबकि सम्बन्ध दिखाया गया है ? { A x B - C } से

पुत्र
चाचा
पोता
चचेरा भाई

यदि किसी कोड में ' VICKEY ' को 654792 लिखा जाता है और REKHA को 19738 लिखा जाता है , तो उसी कोड भाषा में ARCHI कैसे लिखा जाएगा ?

81535
81435
91435
81437

किसी महीने के 8 तारीख के अगले दिन सोमवार है , तो माह के पहले हफ्ते का बुधवार किस तारीख को होगा ?

3
4
2
उपर्युक्त में से कोई नहीं

एक किलोबिट कितने बिट के बराबर होता है ?

1024
1000
1042
512

चर्चित आदर पूनावाला का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस इंस्टीट्यूट से है ?

न्यूरोकाइन्ड
सीरम
रैनबैक्सी
फाइजर

भारत सरकार द्वारा सुभाषचन्द्र बोस जयंती 23 जनवरी को किस रूप में मनाने की घोषणा की है ?

अटल दिवस
जय हिन्द दिवस
आजादी दिवस
पराक्रम दिवस

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post