विश्व मौसम विज्ञान संगठन की स्थापना कब हुई ? 23 मार्च 1950
विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ? 5 जून
पहली बार विश्व पर्यावरण दिवस किस वर्ष मनाया गया ? 1973 में
पारिस्थितिकी तंत्र की संकल्पना किसने दी ? टांसले ने
पारिस्थितिकी निशे / आला की संकल्पना किसने दी ? जोसेफ ग्रीनल
भारत में पर्यावरण संरक्षण अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ ? 1986
हरित विकास ( ग्रीन डेवलपमेंट ) के लेखक कौन हैं ? डॉ . एडम्स
सौर विकिरण की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका किस चक्र में है ? जल चक्र में
राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी शोध संस्थान ( NEERI ) कहाँ पर अवस्थित है ? नागपुर ( महाराष्ट्र )
NEERI की स्थापना कब और किसके रूप में हुई थी ? 1958 में CPHERI
पहला पृथ्वी शिखर सम्मलेन ( 1992 ) कहाँ पर हुआ ? रियो डी जेनेरियो
वायु में नाइट्रोजन की मात्रा कितनी होती है ? 78 %
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम ( UNEP ) का मुख्यालय कहाँ पर नैरोबी ( केन्या ) में
ग्रीनपीस इंटरनेशनल का मुख्यालय कहाँ पर है ? एम्स्टर्डम ( नीदरलैंड ) में
पर्यावरण के प्रति मैत्रीपूर्ण उत्पादों के लिए कौनसा प्रमाणपत्र दिया जाता है ? इकोमार्क
भारत के किस राज्य में ग्रीन हाउस इफेक्ट के माध्यम से कृषि की गई ? पंजाब
इकोमार्क प्रमाणपत्र किसके द्वारा दिया जाता है ? ब्यूरो और इंडियन स्टेंडर्ड द्वारा
समुद्र में भीतर उत्पन्न होने वाले भूकम्प से कौनसी आपदा उत्पन्न होती है ? सुनामी
एक मनुष्य के जीवन को पूर्णतः धारणीय करने हेतु पर्याप्त न्यूनतम भूमि को क्या कहा जाता है ? पारिस्थितिकीय पदछाया
किस प्रकार का पारिस्थितिकी तंत्र पृथ्वी के सर्वाधिक भाग पर फैला हुआ है ? सामुद्रिक
पारिस्थितिकी तंत्र श्रृंखला में उच्चतम पोषक स्तर किसे प्राप्त है ? सर्वाहारी को
समुद्री वातावरण के मुख्य प्राथमिक उत्पादक कौन हैं ? फाइटोप्लैंकटंस
पर्यावरण शत्रु या पर्यावरण आतंकवादी पौधा कौनसा है ? यूकेलिप्टिस
दो भिन्न समुदायों के बीच का संक्रांति क्षेत्र क्या कहलाता है ? इकोटोन
पृथ्वी पर सर्वाधिक स्थायी पारिस्थितिकी तंत्र कौनसा है ? महासागर
पारिस्थितिकी तंत्र में तत्वों का चक्रण किस नाम से जाना जाता है ? जैव भूरासायनिक चक्र
यह किस आंदोलन का नारा है ‘ पारिस्थितिकी स्थायी मितव्ययिता है ’? चिपको आंदोलन
भारतीय संसद ने जैव विविधता अधिनियम कब पास किया ? 11 दिसम्बर , 2002 को
गिद्धों की संख्या में आई भारी कमी का कारण कौनसा रसायन है ? डिक्लोफिनेक सोडियम
इंडियन फ्लाइंग फॉक्स किस जीव की प्रजाति है ? चमगादड़
भारत में जैव विविधता के हॉटस्पॉट कौनसे हैं ? पूर्वी हिमालय व पश्चिमी घाट
जैव विविधता के सन्दर्भ में हॉट स्पॉट शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया ? नार्मन मायर्स
किसी प्रजाति को अपने प्राकृतिक आवास में कितने वर्षों तक न देखे जाने पर विलुप्त माना जाता है ? 50 वर्ष
विलुप्त हुई प्रजातियों को किस बुक में सूचीबद्ध किया जाता है ? रेड डाटा बुक
सर्वाधिक जैव विविधता कहाँ पायी जाती है ? उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन
विश्व नमभूमि दिवस ( world wetlands day ) कब मनाया जाता 2 फरवरी
नम भूमि के संरक्षण से सम्बन्धित सम्मलेन कौनसा था ? रामसर सम्मलेन
ग्रीन हाउस गैसों की संकल्पना किसने दी थी ? जोसेफ फोरियर
वैश्विक तापमान से सम्बन्धित संधि है ? क्योटो प्रोटोकॉल
कार्बन क्रेडिट की विचारधारा किस संधि के बाद से सामने आई ? क्योटो प्रोटोकॉल
पृथ्वी के औसत तापमान में पिछली शताब्दी से कितनी वृद्धि हुई 0.8 डिग्री सेल्सियस
जुगाली करते समय पशुओं के मुँह से कौनसी गैस निकलती है ? मेथेन
कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन को कम करने के लिए कार्बन टैक्स लगाने वाला विश्व का पहला देश ? न्यूजीलैण्ड
ओजोन परत मुख्यतः वायुमंडल के किस मंडल जाती है ? समतापमंडल ( स्ट्रेटोस्फीयर ) में
ओजोन परत पृथ्वी की सतह से कितनी ऊँचाई पर पायी जाती 20-35 किमी
अन्तर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस कब मनाया जाता है ?16 सितम्बर
ओजोन परत के क्षय के लिए सर्वाधिक उत्तरदायी गैस कौनसी है ?क्लोरोफ्लोरोकार्बन ( CFC )
भारत के किस राज्य में वनों का सर्वाधिक क्षेत्रफल है ? मध्य प्रदेश
भारत में वनों की सर्वाधिक प्रतिशतता वाला राज्य कौनसा है ? मिजोरम
भारत में मेंग्रोव का सबसे बड़ा क्षेत्र किस राज्य में पाया जाता है ? सुंदरवन ( प . बंगाल )
अपना वन अपना धन योजना किस राज्य द्वारा शुरू की गयी थी ? हिमाचल प्रदेश
भारत में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम कब लागू हुआ ? 9 सितम्बर , 1972
भारतीय वन्यजीव संस्थान कहाँ पर अवस्थित है ? देहरादून ( उत्तराखंड )
वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फण्ड का प्रतीक कौनसा जानवर है ? जॉइंट पांडा
विश्व का सर्वाधिक वनाच्छादित प्रतिशतता वाला देश कौनसा है ? सूरीनाम
विश्व वन्यजीव दिवस कब मनाया जाता है ? 3 मार्च को
भारत में वन्यजीव सप्ताह कब मनाया जाता है ? 2-8 अक्टूबर
वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए कौनसा पुरस्कार दिया जाता है ? अमृता देवी स्मृति पुरस्कार
भारत सरकार ने बाघ परियोजना कब शुरू की ? अप्रैल 1973
बेतवा राष्ट्रीय पार्क की स्थापना किस परियोजना के तहत् की गयी थी ? बाघ परियोजना
भारत में हाथी परियोजना की शुरूआत कब की गयी ? फरवरी 1992
भारत में एक सींग वाला गेंडा कहाँ पाया जाता है ? असम व प . बंगाल
भारत में साइबेरियन सारस के लिए आदर्श प्राकृतिक स्थान कौनसा है ? केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान ( राजस्थान )
बाघों के लिए संरक्षित क्षेत्र सरिस्का किस राज्य में अवस्थित है ? राजस्थान
भारत का प्रथम तितली उद्यान कौनसा है ? बन्नरघट्टा जैविकी उद्यान ( बेंगलूरू )
नीलगिरि की मेघ बकरियाँ कहाँ पायी जाती हैं ? इराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान में
संयुक्त राज्य अमरीका का पहला राष्ट्रीय पार्क कौनसा है ? यलोस्टोन नेशनल पार्क
मानव निर्मित पर्यावरणीय प्रदूषण को क्या कहा जाता है ? एन्थोपोजेनिक
पेट्रोल , डीजल , कोयला आदि ईंधनों के दहन से मुख्यतः किस तरह का प्रदूषण होता है ? वायु प्रदूषण
अधूरे प्रज्जवलन द्वारा मोटर कार व सिगरेट से निकलने वाली गैस ? कार्बन मोनोऑक्साइड
कौनसी गैस मानव रक्त में उपस्थित हीमोग्लोबिन के साथ मिलकर कार्बोक्सीहीमोग्लोबिन बनाती है ? कार्बन मोनोऑक्साइड
सर्वाधिक रासायनिक प्रदूषण किस उद्योग के मलबे से होता है ? चमड़ा उद्योग
अम्लीय वर्षा किसके कारण होती है ? नाइट्रस ऑक्साइड व सल्फर डाइऑक्साइड
जैव विविधता को विकसित होने में कितना समय लगा ? लाखों वर्ष
जैव विविधता का अध्ययन के अंतर्गत समूह बनाने के क्रम में क्या सुनिश्चित किया जाता है ? वह विशिष्ट लक्षण जो जीवधारियों में मौलिक अंतर उत्पन्न करते हैं
समुद्र में रहने वाले 5 जीवों के नाम ? प्रवाल , हेल , ऑक्टोपस , स्टार फिश , सार्क
किसी जीव के लक्षण से क्या तात्पर्य है ? उस जीव का कोई विशिष्ट रूप या विशिष्ट कार्य
पौधों का शरीर किस आधार पर विकसित होता है ? भोजन बनाने की क्षमता के आधार पर
जन्तुओं का शरीर किस आधार पर विकसित होता है ? भोजन ग्रहण करने के आधार पर
किस आधार पर पौधों और जन्तुओं को भिन्न आधारों पर रखा जाता है ? भोजन बनाने और भोजन ग्रहण करने के आधार पर
शरीर में होने वाले परिवर्तन किस पर निर्भर करते हैं ? शरीर की बनावट पर
जीवों का वर्गीकरण किस वाद से सम्बन्धित है ? जैव विकासवाद से
जैव विकासवाद की अवधारणा किसने दी थी ? डार्विन ने
डार्विन की जैव विकास की अवधारणा कब प्रकाशित हुई ? सन् 1859 में
डार्विन की पुस्तक द ओरिजिन ऑफ स्पीसीज नामक पुस्तक से -किन और कब 3 वैज्ञानिकों ने सारे सजीवों को किंगडम नमक वर्गों में विभाजित किया था ? अन्सर्ट हेकेल ( 1894 ) रॉबर्ट वहीटेकर ( 1959 ) तथा कार्ल बोस ( 1977 ) ने
वहीटेकर के वर्गीकरण के पाँच किंगडम कौन से हैं ? मोनेरा , प्रोटिस्टा , फंजाई , प्लांटी , और एनिमेलिया
जीवों को किन उपसमूह में बाँटा गया है ? जगत , जंतु संघ , वर्ग , गण , कुल , वंश , जाति ,
वर्गीकरण की आधारभूत इकाई तक के किस प्रकार पहुँचते हैं ? वर्गीकरण के पदानुक्रम क्रम में जीवों को विभिन्न लक्षणों के आधार पर छोटे से छोटे समूह में बाँटते हुए आधारभूत इकाई तक पहुँचते हैं
किस जाति में किस रूप में काफी समानता होती है ? बाह्य रूप में
मोनेरा वर्ग के जीव पोषण के आधार पर कैसे हो सकते हैं ? स्वपोषी और विषमपोषी
मोनेरा वर्ग के 3 उदाहरण ? जीवाणु , नीली हरी शैवाल , माइकोप्लाज्मा
प्रोटिस्टा वर्ग के 3 उदाहरण ? एक कोशीय शैवाल , प्रोटोजोवा , डाइएटमस
प्रोटिस्टा वर्ग में गमन के लिए कौनसी संरचनाएं पाई जाती हैं ? सिलिया , फ्लैजेला
फंजाई पोषण के लिए किस पर निर्भर करती है ? सड़े - गले कार्बनिक पदार्थों पर
फंजाई को मृतजीवी क्यों कहते हैं ? सड़े - गले कार्बनिक पदार्थों पर निर्भर करती है इसलिए इसे मृतजीवी कहते हैं
फंजाई के दो उदाहरण ? यीस्ट , मशरूम
सहजीविता किसे कहते हैं ? कवको की कुछ जातियाँ नीले हरे शैवाल के साथ अथार्थ अंतर्संबन्ध बनाती हैं जिसे सहजीविता कहते हैं
लाइकेन क्या है ? पेड़ों की छालों पर रंगीन धब्बों के रूप में दिखाई देने वाले जो कवकों और नीले हरे सवालों की सहजीविता से बनते हैं उन्हें लाइकेन कहते हैं
फंजाई कैसे जीव हैं ? फजाई विषमपोषी यूकेरियोटिक जीव हैं
एनीमिया वर्ग में कौनसे जीव आते हैं ? इस वर्ग में सभी बहुकोशिकीय यूकैरियोटिक जीव आते हैं जिसमें कोशिका भित्ति नहीं पाई जाती है
पौधों में वर्गीकरण के क्या प्रमुख आधार हैं ? ( i ) पादप शरीर के प्रमुख घटक पूरी तरह विकसित और निवेदित है या नहीं ( ii ) पादप शरीर में जल और अन्य पदार्थों के लिए विशिस्ट ऊतकों की उपस्थिति ( iii ) बीज की धारण की क्षमता
परजीवियों के 3 उदाहरण ? गोल कृमि , फाइलेरिया कृमि , पिन कृमि ,
एनिलिडा वर्ग के तीन उदाहरण ? केंचुआ , नीरिस , जोंक
एनिलिडा वर्ग में कौन - कौनसे तंत्र पाए जाते हैं ? संवहन , पाचन , उत्सर्जन और तंत्रिका तंत्र
जंतु जगत का सबसे बड़ा संघ कौनसा है ? आर्थोपोडा
आर्थोपोडा के 5 उदाहरण ? प्रॉन , तितली , मक्खी , मकड़ी , बिच्छू , केकड़ा
मोटानेफ्रीडिया किसे कहते हैं ? मोलस्का को वर्ग में जोड़ीदार अंगों से उत्सर्जन की क्रिया को मोटानेफ्रीडिया कहते हैं
मोलस्का वर्ग के 3 उदाहरण ? यूनियो , घोंघा , ऑक्टोपस
इकाइनोडर्मेटा वर्ग के दो उदाहरण ? स्टारफिश , समुद्री आर्चिन
प्रोटोकॉर्डेटा को कार्डेट वर्ग में किस स्तर का जन्तु मानते हैं ? सबसे निचले स्तर का जन्तु
प्रोटोकॉर्डेटा वर्ग के 3 उदाहरण ? बैलेनोग्लासस , हार्डमेनिया , एंपियाक्स
वर्टीबेटा किसे कहते हैं ? जिन जन्तुओं में वास्तविक मेरुदंड और अंतः काल होता है तथा पेशियाँ कंकाल से जुड़ी होती हैं जो इन्हें चलने में सहायता करती हैं उन्हें वर्टीब्रेटा कहते हैं
सभी कशेरुकाओं के प्रमुख लक्षण ? नोटाकार्ड , कशेरुक दंड और मेरुरज्जु , त्रिकोरक , शरीर जोड़ीदार गलफड , देह गुहा
मत्स्य कहाँ पाए जाते हैं ? समुद्र तथा मीठे पानी में
मत्स्य वर्ग का शरीर किससे ढका होता है ? शल्क तथा प्लेटों से
मत्स्य श्वसन के लिए किस अंग का प्रयोग करते हैं ? गलफड़ों का
मत्स्य के हृदय में कितने कक्ष होते हैं ? दो कक्ष
किस मत्स्य में कंकाल केवल उपास्थि का बना था ? शार्क
मत्स्य वर्ग के 4 उदाहरण ? टूना , रोहू स्कालियोडान , टारपीडो
जल , स्थलचर कहाँ - कहाँ रहने में सक्षम है ? पानी और स्थल दोनों में
असमतापी जन्तुओं के दो वर्गों के नाम ? जल , स्थलचर तथा सरीसृप
सरीसृप प्राणियों का शरीर किससे ढका होता है ? शल्कों से
सरीसृपों के हृदय में कितने कक्ष होते हैं ? 3
सरीसृप वर्ग के 4 जन्तुओं के नाम ? कछुआ , साँप , गिरगिट , मगरमच्छ
पक्षी कैसे प्राणी हैं ? समतापी प्राणी
पक्षियों में आगे वाले पैर किसमें परिवर्तित हो चुके हैं ? पंखों में
पक्षियों के हृदय में कितने कक्ष होते हैं ? चार कक्ष
पक्षी वंश वृद्धि कैसे करते हैं ? अंडे देकर
किस वैज्ञानिक ने नाम पद्धति का सबसे पहले प्रयोग किया था ? कैरोलिस लीनियस ने 18 वीं शताब्दी में
वैज्ञानिक नाम पद्धति में किस बात का ध्यान रखा जाता है ? केवल जीनस एवं स्पीशीज का
वैज्ञानिक नाम छपे हुए रूप में कैसे लिखा जाता है ? इटैलिक्स में
प्रजाति का नाम किस प्रकार से शुरू किया जाता है ? छोटे अक्षरों से
Environment शब्द की उत्पत्ति फ्रेंच भाषा के Environner से हुई है जिसका अर्थ है ? घिरा हुआ
पर्यावरण प्रदूषण सम्बन्धित है ? ध्वनि प्रदूषण , जल प्रदूषण , वायु प्रदूषण -
वृक्षों का अध्ययन विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है ? डेंड्रालॉजी ( dendrology )
सौर ऊर्जा का स्रोत है ? नाभिकीय संलयन ( Nuclear fusion )
झूम और सीढीनुमा किसका प्रकार है ? खेती
विटामिन C पाया जाता है ? आंवला , संतरा , नींबू , मिर्ची
पर्यावरण संरक्षण के लिए 174 देशों का 1992 में पृथ्वी सम्मेलन ' कहाँ आयोजित किया गया था ? ब्राजील
2002 में पृथ्वी सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था ? जोहांसबर्ग ( दक्षिण अफ्रीका )
पारिस्थितिकी तंत्र ' का प्रयोग सर्वप्रथम किसने की थी ? टॉसले
तालाब उदाहरण है ? कृत्रिम पारिस्थितिकी का
कवक ( Fungi ) को खाद्य श्रृंखला में किस श्रेणी में रखा गया है ? अपघटक ( Decomposition )
नेत्रहीनों को पढ़ाने के लिए किस विधि का उपयोग सम्पूर्ण विश्व में किया जाता है ? ब्रेल लिपि
वन्य जीव सुरक्षा अधिनियम कब बनाया गया ? 1972 में
वन संरक्षण अधिनियम बना ? 1980 में
पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम कब बनाया गया ? 1986
जल संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम कब बना ? 1974 में
पर्यावरण की सुरक्षा मूल कर्तव्य है इसका उल्लेख किस अनुच्छेद में किया गया एवं संविधान के किस संशोधन के अंतर्गत से जोड़ा गया ? अनुच्छेद 51a 42 वे संविधान संशोधन द्वारा
भारतीय वन प्रबंधन संस्थान कहाँ पर स्थित है ? भोपाल में
वन अनुसंधान संस्थान कहाँ पर है ? देहरादून
वर्षा वन अनुसंधान संस्थान स्थित है ? जोरहाट
अनुवांशिकी एवं वृक्ष प्रजनन संस्था कहाँ पर है ? कोयंबटूर
उत्पादकता केन्द्र कहाँ पर है ? रांची
भारत की प्रथम वन नीति का निर्माण कब हुआ ? 1894 में
कछुआ संरक्षण परियोजना की शुरूआत हुई ? 1975 में
गोंड संरक्षण परियोजना कब शुरू हुई ? 1987 में
गिद्ध संरक्षण पर योजना कब प्रारंभ की गई ? 2006 में
बाघ संरक्षण पर योजना कब प्रारंभ हुई ? 1973 में
किस वृक्ष को पर्यावरणीय संकट माना जाता है ? यूकेलिप्टस
चालबाज किस प्रकार के वन पाए जाते हैं ? विषुवतीय वर्षावन
केन्द्रीय मरू क्षेत्र अनुसंधान संस्थान कहाँ पर स्थित है ? जोधपुर राजस्थान
मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल सम्बन्धित है ? 1987 में ओजोन परत के संरक्षण से
वियना समझौता हुआ ? 1985 में
ओजोन परत से सम्बन्धित - क्योटो प्रोटोकॉल संधि किस वर्ष लागू हुई ? 2005 में
पृथ्वी शिखर सम्मेलन कब आयोजित किया गया ? 1992 में
पृथ्वी शिखर सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया गया ? रियो डी जेनेरियो
जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की घोषणा किस सम्मेलन में की गई थी ? स्टॉकहोम सम्मेलन 1972
टाइगर मैन ऑफ इंडिया किसे कहा जाता है ? कैलाश सांखला
भारत में हरित क्रांति के जनक किसे कहा गया है ? डॉ . एम . एस . स्वामीनाथन
भारत में पारिस्थितिकी के जनक हैं ? डॉक्टर रामदेव मिश्रा
डॉल्फिन मैन ऑफ इंडिया किसे कहा जाता है ? रविंद्र कुमार सिन्हा को
चिपको आंदोलन के जन्मदाता थे ? सुंदरलाल बहुगुणा
Download PDF
❊Information
File Name - पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी (For UPSC , IAS and PCS Exams)
Language - Hindi
Size - 201 KB
Number of Pages -15
Writer - #NA
Published By - Knowledge Hub
ISBN - #NA
Copyright Date:
25-05-2021
Copyrighted By:
Knowledge Hub
Source - Pratiyogita Darpan Magazine
Categories:
Educational Materials
Suggested For:
UPSC Exams, IAS Exam, PSC Exams, All Competitive Exams,Etc.
Description - पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी (For UPSC , IAS and PCS Exams) Free PDF Available
Tags:UPSC, IAS, PSC, NDA, Exams, PDF