Telegram Quiz
अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=yCkcE0e8
Online Quiz
गूगल पर इस क्विज को हल करने के लिए यहां क्लिक करें - https://forms.gle/UT4hFe8iFmEkE51H7
जून 2021 में घोषित मौद्रिक नीति में किस बैंकिंग दर में 0.25 प्रतिशत बिन्दु की कटौती रिज़र्व बैंक द्वारा की गई है ?
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अनंतिम आकलन में 2020-21 में भारत में प्रति व्यक्ति आय ( प्रचलित मूल्यों पर ) लगभग कितनी अनुमानित की गई है ?
अर्थव्यवस्था के निम्नलिखित में से किस उपक्षेत्र मे 2020-21 की चारों तिमाहियों में धनात्मक वृद्धि दर्ज की गई है ?
राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय ( NSO ) के अनंतिम आकलन में 2020-21 में देश के जीडीपी में कितने प्रतिशत की सिकुड़न अनुमानित है ?
मई 2021 में भारत में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की अनंतिम दर लगभग कितने प्रतिशत थी ?
भारत में थोक मूल्य सूचकांक ( WPI ) की गणना के लिए विभिन्न वर्गों के कुल कितने उत्पादों के मूल्यों का समावेश किया जाता है ?
प्रतिवर्ष 1 जुलाई को निम्नलिखित में से किसके स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना ( PMGKAY ) -3 के तहत् पात्र लाभार्थियों को प्रतिमाह कितने किग्रा खाद्यान्न मुफ्त दिया जाता है ?
एफडीआई के वैश्विक अन्तर्ग्रवाह में गिरावट के बावजूद बीते वर्ष 2020 में भारत में एफडीआई के अन्तर्ग्रवाह में वृद्धि हुई है . अंकटाड रिपोर्ट के अनुसार यह वृद्धि लगभग कितने के प्रतिशत रही है ?
कोरोना महामारी के चलते एफडीआई के वैश्विक अन्तप्रवाह में कितने प्रतिशत की गिरावट , अंकटाड रिपोर्ट के अनुसार 2020 में दर्ज की गई है ?
अंकटाड की उपर्युक्त रिपोर्ट के अनुसार निम्नलिखित में से किस देश से 2020 के दौरान एफडीआई का बाह्य प्रवाह सर्वाधिक है ?
अंकटाड ( UNCTAD ) की वर्ष 2020 की वर्ल्ड इन्वेस्टमेंट रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020 में किस देश में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश ( FDI ) का अन्तर्प्रवाह सर्वाधिक रहा है ?
भारतीय मूल के अमरीकी उद्यमी सुंदर पिचाई निम्नलिखित में से किस कम्पनी के सीईओ हैं ?
मार्च 2021 के अंत में भारत का ऋण सेवा अनुपात ( debt service ratio ) कितने प्रतिशत था ?
मार्च 2021 के अंत में भारत पर कुल विदेशी ऋण में अल्पकालिक ऋण ( एक वर्ष से कम अवधि की मूल परिपक्वता अवधि वाले ऋण ) का भाग कितने प्रतिशत था ?
रिजर्व बैंक के उपर्युक्त आँकड़ों के अनुसार मार्च 2021 के अंत में भारत पर कुल विदेशी ऋण के मामले में ऋण सकल घरेलू उत्पाद ( GDP ) अनुपात ( debt - GDP Ratio ) कितने प्रतिशत था ?
भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार मार्च 2021 के अंत में भारत पर कुल बाह्य ऋण लगभग कितना था ?
भारत के कृषिगत उत्पादों ( समुद्री उत्पादों सहित ) का प्रमुख आयातक राष्ट्र 2020-21 में कौनसा रहा है ?
भारतीय रिजर्व बैंक के निम्नलिखित चार डिप्टी गवर्नरों में से किसने अपना यह कार्यभार मई 2021 में ही सँभाला है ?
निम्नलिखित में से किस देश ने बिट कॉइन ( Bitcoin ) को विधिग्राह्य मुद्रा ( Legal Tender ) के रूप में स्वीकार किया है ?
निम्नलिखित में से किस खरीफ उपज न्यूनतम समर्थन मूल्य में सबसे कम वृद्धि जून 2021 में की गई है ?
2021-22 की खरीफ उपजों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य जून 2021 में घोषित किए गए हैं . इनमें सबसे ज्यादा वृद्धि किस उपज के न्यूनतम समर्थन मूल्य में की गई है ?
कृषिगत उपजों के न्यूनतम समर्थन मूल्यों के सम्बन्ध में सरकार की नीति इतना समर्थन मूल्य निर्धारित करने की है जो उपज की लागत का कम से कम ...... प्रतिशत लाभ किसानों को प्रदान करें
भारत के मोबाइल फोन सेवा बाजार किस सेवा प्रदाता कम्पनी की बाजार हिस्सेदारी सर्वाधिक है ?
किस दूरसंचार मंडल में प्रति 100 व्यक्तियों पर टेलीफोन कनेक्शनों की संख्या सबसे कम है ?
दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ( TRAI ) के जून 2021 के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में किस दूरसंचार मंडल में प्रति 100 व्यक्तियों पर टेलीफोन कनेक्शनों की संख्या सबसे अधिक है ?
संयुक्त राष्ट्र संघ के 17 सतत् विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में किस राज्य को नीति आयोग के एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2020-21 में सबसे ऊपर बताया गया है ?
मौद्रिक नीति की समीक्षा के लिए रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की कुल कितनी बैठकें 2021-22 में प्रस्तावित हैं ?
भारतीय मूल के अमरीकी उद्यमी सत्या नडेला ने किस कम्पनी के चैयरमैन के रूप में कार्यभार जून 2021 में सँभाला है ?
नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( CEO ) के कार्यकाल में एक वर्ष की वृद्धि सरकार ने जून 2021 में की है . इस पद पर कौन कार्यरत् हैं जिन्हें कार्यकाल में इस वृद्धि का लाभ मिला है ?
Download PDF
❊Information
File Name - बैंकिंग , उद्योग और व्यापार प्रश्नोत्तरी - अगस्त - 2021
Language - Hindi
Size - 184 KB
Number of Pages -7
Writer - #NA
Published By - Knowledge Hub
ISBN - #NA
Copyright Date:
06-08-2021
Copyrighted By:
Knowledge Hub
Source - OPEN SOURCE
Categories:
Educational Materials
Suggested For:
Banking Exams, RRB Exams , MBA Exam, All Competitive Exams,Etc.
Description - बैंकिंग , उद्योग और व्यापार प्रश्नोत्तरी - अगस्त - 2021
Tags:MBA, Banking, PDF