Online Quiz
गूगल पर इस क्विज को हल करने के लिए यहां क्लिक करें - https://forms.gle/yWCY98CaFVBhV9nM8
यदि 250 न्यूटन का बल एक वस्तु पर लगाकर उसे 125 किग्रा - मी / से का संवेग प्राप्त कराया जाता है , तो कितने समय के लिए यह बल उस वस्तु पर लगाया गया
एक रेसिंग कार किसी सीधी सड़क पर विरामावस्था से त्वरण लेते हुए 25 सेकण्ड में 50 मी / से की चाल प्राप्त कर लेती है । यह मानते हुए कि कार का त्वरण पूरे समय के दौरान एकसमान है , इस समय में तय की गई दूरी क्या होगी ? 2016 ( I )
दो पिण्ड A और B समान वेग से गति कर रहे हैं । पिण्ड B का द्रव्यमान पिण्ड A के द्रव्यमान का दोगुना है । इस सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों - में से कौन - सा एक सही है ? 2016 ( 1 )
त्वरण की SI यूनिट क्या है ? 2016 ( 1 )
किसी कण पर किसी दिए गए समयान्तराल के दौरान कार्यशील बल के कारण उस कण पर आवेग - 2016 ( 1 )
एक पीतल की गेंद एक पतले तार से बँधी है और उसे इस प्रकार प्रदोलित किया जाता है कि वह एकसमान गति से क्षैतिज वृत्त में घूमती है । इस सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन - सा / से कथन सत्य है / हैं ? 2015 ( II ) 1. गेंद नियत वेग से गति करती है । 2. गेंद नियत चाल से गति करती है । 3. गेंद नियत त्वरण से गति करती है । 4. गेंद के त्वरण का परिमाण नियत है । नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
एक वाहन , दो स्थानों के बीच की कुल दूरी की प्रथम आधी दूरी को 30 किमी / घण्टा की चाल से व अन्तिम आधी दूरी को 20 किमी / घण्टा की चाल से तय करता है । पूरी दूरी के दौरान औसत चाल होगी
बल के SI मात्रक ‘ न्यूटन ’ ( N ) को निम्नलिखित में से किसके द्वारा व्यक्त किया जा सकता है ? ( जहाँ m का अर्थ ‘ मीटर ’ और s का अर्थ ‘ सेकण्ड ’ है ) - 2015 ( II )
निम्नलिखित कथनों में से कौन - सा कथन सही नहीं है ? 2015 ( II )
एक व्यक्ति 60 किमी / घण्टा के वेग से गतिमान रेलगाड़ी में बैठा है । रेलगाड़ी के सापेक्ष उसकी चाल क्या है ? - 2015 ( II )
यदि किसी कण पर एक नियत बल कार्यरत् हो , तो उस कण का विस्थापन - समय ग्राफ कैसा होगा ?
यदि किसी पिण्ड की गति को दूरी - समय आलेख में समय - अक्ष के समान्तर सरल रेखा के रूप में निरूपित किया जाता है , तो पिण्ड क्या करता है ? 2014 ( II )
अदिश राशि है
कोई कण एकसमान त्वरण के साथ सरल रेखा ABC के अनुदिश चल रहा है , जहाँ AB = BC है । कण का औसत वेग A से B तक 10 मी / से और B से C तक 15 मी / से है । A से C तक की पूरी यात्रा में कण का औसत वेग मी / से में है
आवेग की विमा वही है , जोकि 2014 ( II )
एक कार v चाल से सरल रेखीय गति में चल रही है । कार द्वारा t समय में तय की गई दूरी s है , तो कार में - 2014 ( 1 )
एक घन मीटर ( m³ ) में कितने घन सेण्टीमीटर ( cm³ ) होते हैं ? 2014 ( 1 )
गतिमान रेलगाड़ी में कोई यात्री एक सिक्का ऊपर की ओर उछालता है , जोकि उसके पीछे गिरता है । इससे इंगित होता है कि रेलगाड़ी की गति 2014 ( 1 )
किसी पिण्ड का भार न्यूटन के किस नियम का प्रयोग कर निर्धारित किया जा सकता है ? 2013 ( II )
1 किग्रा द्रव्यमान की पिस्तौल से 150 मी / से के वेग से क्षैतिज दिशा में 20 ग्राम द्रव्यमान की एक गोली दागी जाती है । पिस्तौल का प्रतिक्षिप्त वेग क्या है ? 2013 ( II ) )
संवेग की विमा तुल्य होती है
कोई मोटर वाहन एकसमान चाल से किसी वृत्त पर गतिमान है । वाहन का नेट त्वरण - 2013 ( 1 )
कोई पिण्ड त्वरणहीन गति कर रहा है । इसके संवेग परिवर्तन की दर क्या है ? - 2013 ( 1 )
कोई कार एकसमान चाल से गतिमान है जबकि इसका संवेग बदल रहा है , तब वह कार - 2013 ( I )
एक पतले ( नगण्य मोटाई ) वृत्ताकार तार पर चलती चींटी की गति का पूर्णतया वर्णन करने के लिए कितने निर्देशांक की आवश्यकता है ? 2013 ( 1 )
यदि कोई पिण्ड एकसमान वृत्तीय गति करता है , तो इसका / इसकी - 2013 ( 1 )
किसी पिण्ड ( जो सरल रेखा में चल रहा है ) पर कोई बल F , 3 सेकण्ड की अवधि के लिए लगाया जाता है । पिण्ड का संवेग 10 ग्राम सेमी / से से बदल कर 40 ग्राम - सेमी / से हो जाता है , बल F का परिमाण क्या है ? -2013 ( 1 )
1 फर्मी तुल्य होता है
निम्नलिखित कथनों में से सत्य कथन का चुनाव कर सही विकल्प चुनिए 1. वेग का मात्रक मी / से² होता है । 2. यदि स्थिति - समय ग्राफ की आकृति अवतलाकार होती है , तो त्वरण का चिन्ह ज्ञात किया जा सकता है । 3. अधिकतम क्षैतिज परास के लिए कोण का मान 90 ° होता है ।
नीचे दिए गए कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा असत्य कथन का चुनाव करें 1. घनत्व एक सदिश राशि है । 2. दूरी का मान सदैव विस्थापन के तुल्य होता है । 3. प्रतिएकांक समय में तय दूरी को वस्तु की चाल कहते हैं ।
नीचे दिए गए कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा सही कथन चुनें 1. वृत्ताकार गति में कण का सम्पूर्ण त्वरण हमेशा वृत्त की त्रिज्या के अनुदिश केन्द्र की ओर होता है । 2. एक बिन्दु पर कण का वेग सदिश सदैव उस बिन्दु पर कण के पथ की स्पर्शज्या के अनुदिश होता है । 3. एकसमान वृत्ताकार गति में औसत एक से अधिक चक्करों के किसी कण का त्वरण सदिश शून्य सदिश है ।
कथन - जब बन्दूक से गोली छोड़ी जाती है , तो बन्दूक पीछे की ओर हट जाती है । कारण - क्रिया व प्रतिक्रिया बल सदैव बराबर व विपरीत होते हैं ।
कथन - क्रिकेट खिलाड़ी किसी गिरती हुई गेंद को पकड़ने के लिए अपने हाथों को नीचे कर लेता है । कारण - ऐसा करने से गेंद के संवेग परिवर्तन की दर कम हो जाती है ।
0.1 किग्रा द्रव्यमान का एक पिण्ड 1.0 मी व्यास के वृत्ताकार पथ पर 10 चक्कर प्रति 31.4 सेकण्ड की दर से चक्कर लगाता है पिण्ड पर कार्यरत् अभिकेन्द्रीय बल का मान होगा ?
मी / से मात्रक है
दो कार सड़क के समान्तर एक दिशा में चल रही है , उनमें से एक 100 मी दूरी 7.5 मी / से की चाल से अधिक तय करती है । पहली कार , दूसरी कार को कितने समय में पार करेगी ?
500 मी त्रिज्या के वृत्ताकार पथ पर एक कार 30 मी / से के वेग से घूम रही है । इसकी चाल 2 मी / से² की दर से बढ़ रही है , कार का त्वरण है
निम्न में से मूल राशि है
Download PDF
❊Information
File Name - NDA / NA Quiz - मापन एवं यांत्रिकी ( Measurement and Mechanics)
Language - Hindi
Size - 226 KB
Number of Pages -9
Writer - #NA
Published By - Knowledge Hub
ISBN - #NA
Copyright Date:
18-08-2021
Copyrighted By:
Knowledge Hub
Source - NDA / NA Path Finder
Categories:
Educational Materials
Suggested For:
NDA Exams, NA Exams, All Competitive Exams,Etc.
Description - NDA / NA Quiz - मापन एवं यांत्रिकी ( Measurement and Mechanics)
Tags:NDA, NA, PDF