राजस्थान कॉलेज व्याख्याता परीक्षा 3rd Paper 22 September 2021
Telegram Quiz
अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=Sm5uU5zB
Online Quiz
गूगल पर इस क्विज को हल करने के लिए यहां क्लिक करें - https://forms.gle/AGdndPtj41TqXL9L8
औरंगजेब द्वारा निर्मित ' बुलंद दरवाजा ' अवस्थित है -
राजस्थानी भाषा एवं संस्कृति में , डिंगल है
राजस्थानी की एक प्रारंभिक रचना , रणमल छंद के रचनाकार थे
निम्नलिखित में से किस शैली में मध्यकालीन साहित्यिक रचना ' रसराज ' को चित्रण के विषय के रूप में प्रयुक्त किया गया है ?
महिला नेता , जिसे भरतपुर राज्य द्वारा , भरतपुर प्रजा मंडल के पंजीयन की माँग करने के कारण जेल में डाल दिया गया था ।
किस लोक नृत्य में ' पुरिया ' को नृत्य मुख्य पात्र माना जाता है ?
निम्नलिखित में से कौन सा तंत्र ( तत् ) वाद्य नहीं है ?
निम्नलिखित में से कौन सीकर कृषक आंदोलन से संबद्ध नहीं था ?
राजस्थान में 2001 से 2011 में ग्रामीण एवं नगरीय जनसंख्या का दशकीय परिवर्तन प्रतिशत है : ग्रामीण नगरीय
राजस्थान में कहाँ मेहराब खान ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किया ?
उन राजनीतिक कार्यकर्ताओं को चिह्नित कीजिए जिन्होंने नागरिक स्वतंत्रताओं के लिए अपने प्राण उत्सर्ग किए । ( i ) बालमुकुंद बिस्सा ( ii ) सागरमल गोपा ( iii ) रमेश स्वामी ( iv ) ज्वाला प्रसाद शर्मा सही कूट का चयन कीजिए :
निम्नलिखित में से कौन सा वैष्णव संप्रदाय नहीं है ?
उन दो राजपूत नेताओं को पहचानिए , जिन्होंने मालदेव के विरुद्ध शेरशाह से गठजोड़ किया
उस स्थान को चिह्नित कीजिए जो किसी भी प्रकार लोक देवता रामदेवजी से संबंधित नहीं है
दादूपंथ में नागा उप संप्रदाय के प्रवर्तक थे
करमसोत कुल निम्न में से कौन से राजवंश से संबंधित है ?
निम्नलिखित में से कौन से स्थल लघुपाषाणयुगीन संस्कृति से संबद्ध हैं ? ( i ) सोजत ( ii ) धनेरी ( iii ) तिलवाड़ा ( iv ) गणेश्वर निम्नलिखित में से सही उत्तर चुनिए :
अलाउद्दीन का सेनानायक जो रणथम्भोर अभियान के दौरान मारा गया
निम्नलिखित में से कौन आमेर के शासक मानसिंह- I के संरक्षण में था ?
राजस्थान में निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र सतही जल द्वारा मृदा - अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित है ?
राजस्थान सरकार ने ऑलम्पिक , एशियाई व राष्ट्रमंडल खेलों का नकद इनाम बढ़ाने का निर्णय लिया है । अब ऑलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वालों को कितनी राशि दी जायेगी ?
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा श्रेष्ठ खेल प्रशिक्षकों को दिया जाने वाला अवार्ड कौन सा है ?
राजस्थान के किस जिले में विश्व के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण प्रस्तावित है ?
नंद किशोर आचार्य को 2019 का साहित्य अकादमी पुरस्कार किसके लिए मिला ?
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर राजस्थान में निम्न में से किस जिले में शहद उत्पादन के लिए किसान उत्पादक संगठनों ( एफ.पी.ओ. ) का शुभारंभ किया ?
2020-21 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में राजस्थान ने किस राज्य को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था ?
अभी हाल में पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र , उदयपुर का निदेशक किसे बनाया गया ?
राजस्थान सरकार की ' एक जिला एक उत्पाद ' योजना के अन्तर्गत दुग्ध का सम्बन्ध किस जिले से है ?
भारत - पाक सीमा के पास घोटारू गाँव में एक अनूठा पार्क विकसित किया जा रहा है । यह गाँव राजस्थान क किस जिले में है ?
राजस्थान के निम्नलिखित शहरों में से किसे हाल ही में यूनेस्को विश्व विरासत का दर्जा मिला है ?
निम्नलिखित जिला समूह में से किसमें सालार या साल ( बोसवालिया सेराता ) के वन पाये जाते हैं ?
महाकवि कन्हैयालाल सेठिया पुरस्कार 2020 प्रदान किया गया
राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा स्माईल कार्यक्रम की पहल की गई
डेजर्ट नाइट -21 , एक सैन्य अभ्यास का आधार केन्द्र था
राजस्थान से साहित्य और शिक्षा हेतु वर्ष 2021 में पद्म श्री पुरस्कार किसे प्रदान किया गया ?
निम्नांकित में से कौन सा नाम - समाज - संगठन , कोविड महामारी के दौरान प्रवासी श्रमिकों को सेवाएँ , समर्थन और सुरक्षा प्रदान करने के लिए चर्चा में आया ?
आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में निम्नांकित कथनों में से कौन से सही हैं ? ( A ) इस योजना का नवीन चरण 30 जनवरी , 2021 से लागू हुआ । ( B ) योजना से जुड़े सरकारी और निजी अस्पतालों में नि : शुल्क इलाज किया जायेगा । ( C ) सामान्य बीमारी के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष र 50,000 की बीमा राशि देय होगी । ( D ) गंभीर बीमारी के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष ₹ 5 लाख की बीमा राशि देय होगी ।
इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के अन्तर्गत राजस्थान सरकार द्वारा दूसरी बार गर्भधारित महिला को कितनी राशि प्रदान की जाती है ?
राजस्थान सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के 50,000 लोगों को 4 % के ब्याज की दर पर कितनी राशि का ऋण प्रदान करने के लिए सुन्दर सिंह भंडारी स्वरोजगार योजना 2021 की घोषणा की है ?
राजस्थान में डेयरी किसानों के लिए पहला पूरी तरह से स्वचालित डायरेक्ट पेमेंट प्लेटफॉर्म है
केन्द्र द्वारा जारी किए गए निर्भया कोष का पूरा उपयोग करने में देश में राजस्थान राज्य ने कौन सा स्थान प्राप्त किया है ?
राजस्थान में जेट्रोफा आधारित बायो - डीज़ल पायलट प्लांट अवस्थित है
" पिछवाइयाँ “ हस्तशिल्प कला निम्न क्षेत्र से सम्बन्धित है
' मुख्यमंत्री राजश्री योजना ' संबंधित है
आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय द्वारा जारी , " राजस्थान एस.डी.जी. स्टेटस रिपोर्ट 2020 " के अनुसार किस जिले को प्रथम रेंक प्राप्त हुआ ?
' टसर ' कृत्रिम रेशम का विकास राजस्थान में निम्न जगह किया जा रहा है :
खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत राजस्थान के किस जिले में जनजाति के प्रत्येक परिवार को 35 किग्रा गेहूँ निःशुल्क नहीं दिया जा रहा है ?
' समग्र शिक्षा ' के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
राज्य स्तर अभियान ' सम्वाद प्रोग्राम ' निम्न से सम्बन्धित है :
1 फरवरी 2019 को राजस्थान में चालू की गयी ' मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना ' निम्न से सम्बन्धित है :
मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना निम्न से सम्बन्धित है :
राजस्थान का एकमात्र जिला जहाँ पाइराइट भण्डार है :
रीको ने अलवर जिले के किन औद्योगिक क्षेत्र में जापानी ज़ोन स्थापित नहीं किए हैं ?
राजस्थान में भेड़ प्रजनन सुधार कार्यक्रम के संदर्भ में कौन सा कथन सही है ?
राजस्थान राज्य का वित्त वर्ष 2018-19 में कुल निर्यात है
आर्थिक समीक्षा 2019-20 के अनुसार , स्थिर कीमतों पर राजस्थान के सकल घरेलू उत्पाद में वर्ष 2019-20 में कृषि और सम्बद्ध क्षेत्र की वृद्धि दर क्या थी ?
राजस्थान में मध्यम सिंचाई परियोजनाओं के संदर्भ में निम्न कौनसा कथन सही है ?
मुख्यमंत्री बीज स्वावलम्बन योजना , राजस्थान में 2018-19 के अन्तर्गत निम्न में लागू की गयी :
जनगणना 2011 के अनुसार , भारत एवं राजस्थान में कुल श्रमिकों में सीमांत श्रमिकों का प्रतिशत क्रमश : निम्न है :
भू - उपयोग सांख्यिकी 2017-18 के अनुसार , राजस्थान में वानिकी क्षेत्र निम्न है :
राजस्थान राज्य में कृषि गणना , 2015-16 के अनुसार कुल महिला प्रचालित भूमि जोतों की संख्या है
भारतीय सकल घरेलू उत्पाद में , राजस्थान के सकल राज्य घरेलू उत्पाद का अनुपात प्रचलित कीमतों पर 2018 में निम्न था :
निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है ? नदी - उद्गम स्थल
निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए : I. जनसूचना पोर्टल से सूचना पाने के लिए एस.एस.ओ. आई.डी जरूरी है । II . जनसूचना पोर्टल के माध्यम से ई - मित्र की सूचना पाने का कोई शुल्क नहीं है ।
राजस्थान मानवाधिकार आयोग के कार्यक्षेत्र में सभी प्रकार के वे मानव अधिकार आते हैं जो शामिल ( सम्मिलित ) हैं : A. नागरिक एवं राजनीतिक अधिकार B. आर्थिक अधिकार C. सामाजिक एवं सांस्कृतिक अधिकार सही उत्तर का चयन कीजिए :
निम्नांकित में से क्या राजस्थान संपर्क में सुशासन के आयाम के रूप में गलत चिह्नित है ?
निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए : I. नगरपालिका निर्वाचन में कोई प्रत्याशी एक से अधिक वॉर्ड से चुनाव नहीं लड़ सकता है । II . नगरपालिका निर्वाचन में कोई प्रत्याशी एक वॉर्ड से अधिकतम 4 नामनिर्देशन पत्र दाखिल कर सकता है ।
मुख्यमंत्री कार्यालय में फरवरी 2021 को यथा - विद्यमान , निम्नांकित में से कौन आर्थिक सलाहकार हैं ?
सूचना का अधिकार अधिनियम , 2005 की किस धारा के अन्तर्गत राजस्थान के लोक अधिकारी पर राजस्थान राज्य सूचना आयोग का आदेश बाध्यकारी होगा ?
निम्नांकित में से कौन राजस्थान के मुख्य सचिव रहे हैं ? A. वी . नारायणन B. किशन पुरी C. सांवलदान उज्जवल D. मघराज कल्ला सही उत्तर का चयन कीजिए :
राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग के संबंध में कौन सा / से कथन सही है / हैं ? A. राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग का गठन संविधान के अनुच्छेद 243 ट के अधीन अप्रैल , 1994 में हुआ । B. राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग एकल सदस्यीय आयोग है , जिसकी अध्यक्षता राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा की जाती है । C. राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग का एक सचिव है , जो राज्य का मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी होता है । (
राजस्थान लोक सेवा आयोग की निम्नांकित में से कौन सी पूर्व महिला सदस्य संघ लोक सेवा आयोग की सदस्य भी रही है ? ( i ) श्रीमती कान्ता कथुरिया ( ii ) श्रीमती कमला भील ( iii ) डॉ. ( श्रीमती ) प्रकाशवती शर्मा ( iv ) श्रीमती दिव्या सिंह सही उत्तर का चयन कीजिये :
राजस्थान उच्च न्यायालय के जिन न्यायाधीशों को 29 अगस्त , 1949 को शपथ दिलाई गई , उनमें से कौन सुमेलित नहीं है ?
निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है ?
राज्य के मुख्य न्यायाधीश और अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति , के द्वारा की जाती है
15 वीं राजस्थान विधानसभा के प्रो - टेम ( सामयिक ) अध्यक्ष कौन थे ?
निम्नांकित में से किस तारीख को राजस्थान उच्च न्यायालय के नियम , 1952 प्रभावी हुए ?
निम्नांकित में से कौन तीन या अधिक बार राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे हैं ?
राजस्थान के एकीकरण से पूर्व , निम्नांकित में से कौन प्रारंभिक राजस्थान की लोकतांत्रिक सरकारों में मुख्यमंत्री नहीं रहे हैं ?
राजस्थान विधानसभा के संबंध में निम्नांकित में से कौन सा / से कथन सही है / हैं ? A. 1952 में राजस्थान विधानसभा की कुल सदस्य संख्या 160 थी । B. राजस्थान विधानसभा में प्रक्रिया व कार्य - संचालन के नियम पहली बार 1956 में निर्मित किए गए । C. राजस्थान विधानसभा की 18 स्थायी समितियाँ हैं , जिनमें से 4 वित्त संबंधी हैं ।
राजस्थान के निम्नांकित राज्यपालों में से कौन हिन्दुस्तान एअरोनॉटिक्स लिमिटेड अध्यक्ष रह चुके हैं ?
वर्ष 2020 में राजस्थान के राज्यपाल ने कितने अध्यादेश प्रख्यापित ( जारी ) किए हैं ?
किस सांविधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा राजस्थान में राजप्रमुख संस्था समाप्त कर दी गई ?
राजस्थान में किस वर्ष में अकाल / सूखा से प्रभावित गाँवों की संख्या अधिकतम थी ?
राजस्थान के निम्नलिखित में से कौन से जिले 50 सेमी समवर्षा रेखा के पश्चिम में अवस्थित हैं ? नीचे दिये गये कूटों में से सही उत्तर चुनिये : A. दौसा B. चुरू C. हनुमानगढ़ D. भीलवाड़ा
राजस्थान में निम्नलिखित में से कौन सा जिला मूंगफली उत्पादन में अग्रणी है ?
निम्नांकित में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ?
रंगाई एवं छपाई उद्योग के कारण निम्नलिखित में से राजस्थान का कौन सा जिला जल प्रदूषण से सर्वाधिक प्रभावित हुआ है ?
मक्का राजस्थान के मुख्यत : कौन से भाग में उत्पादित किया जाता है ?
जवाहर सागर वन्यजीव अभयारणय राजस्थान के मुख्यत: कौन से जिले में अवस्थित है ?
निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है ? उद्योग अवस्थिति
भीखा - भाई सागवाड़ा नहर राजस्थान में निम्न में से किस नदी पर बनाई गई है ?
2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का जिला ग्रामीण लिंगानुपात 1000 से अधिक है ।
निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है ? पशु - नस्ल
निम्नलिखित में से कौन सा प्राचीनतम मंदिर है ?
किस जिले में रोटू संरक्षित क्षेत्र स्थित है ?
निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है ?
Download PDF
❊Information
File Name - [PDF] राजस्थान कॉलेज व्याख्याता परीक्षा 3rd Paper 22 September 2021 General Studies
Language - Hindi
Size - 306 KB
Number of Pages -20
Writer - #NA
Published By - Knowledge Hub
ISBN - #NA
Copyright Date:
22-09-2021
Copyrighted By:
#NA
Source - Pratiyogita Darpan
Categories:
Educational Materials
Suggested For:
All Competitive Exams, RPSC Exams, REET Exam, Patwari Exam, RAS Exam, Etc.
Description - राजस्थान कॉलेज व्याख्याता परीक्षा 3rd Paper 22 September 2021 General Studies
Tags:All Competitive Exams, RPSC Exams, REET Exam, Patwari Exam, RAS Exam, PDF