[PDF] राजस्थान कॉलेज व्याख्याता परीक्षा 3rd Paper 22 September 2021 GS

राजस्थान कॉलेज व्याख्याता परीक्षा 3rd Paper 22 September 2021

Rajsthan college vyakhyta exam 22 September 2021

Telegram Quiz

अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=Sm5uU5zB

Online Quiz

गूगल पर इस क्विज को हल करने के लिए यहां क्लिक करें - https://forms.gle/AGdndPtj41TqXL9L8


औरंगजेब द्वारा निर्मित ' बुलंद दरवाजा ' अवस्थित है -

जूनागढ़ किले में
गागरौण किले में
अचलगढ़ किले में
कुम्भलगढ़ किले में

राजस्थानी भाषा एवं संस्कृति में , डिंगल है

बोली
गद्य - गीत
लिपि
काव्य की शैली

राजस्थानी की एक प्रारंभिक रचना , रणमल छंद के रचनाकार थे

हरिभद्र सूरि
बादर
श्रीधर व्यास
शिवदास

निम्नलिखित में से किस शैली में मध्यकालीन साहित्यिक रचना ' रसराज ' को चित्रण के विषय के रूप में प्रयुक्त किया गया है ?

ढूँढाड़
मेवाड़
मारवाड़
बूंदी

महिला नेता , जिसे भरतपुर राज्य द्वारा , भरतपुर प्रजा मंडल के पंजीयन की माँग करने के कारण जेल में डाल दिया गया था ।

विमला देवी
कमला देवी
सुशीला त्रिपाठी
कोकिला देवी

किस लोक नृत्य में ' पुरिया ' को नृत्य मुख्य पात्र माना जाता है ?

भवाई
वालर
मांदल
राई

निम्नलिखित में से कौन सा तंत्र ( तत् ) वाद्य नहीं है ?

रवाज
कामायचा
जंतर
अलगोजा

निम्नलिखित में से कौन सीकर कृषक आंदोलन से संबद्ध नहीं था ?

नैनूराम शर्मा
रामनारायण चौधरी
मास्टर चंद्रभान
हरि ब्रह्मचारी

राजस्थान में 2001 से 2011 में ग्रामीण एवं नगरीय जनसंख्या का दशकीय परिवर्तन प्रतिशत है : ग्रामीण नगरीय

18.8 - 27.4
19.1 - 30.8
19.0 - 29.0
20.8 - 21.8

राजस्थान में कहाँ मेहराब खान ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किया ?

कोटा
मारवाड़
नसीराबाद
टोंक

उन राजनीतिक कार्यकर्ताओं को चिह्नित कीजिए जिन्होंने नागरिक स्वतंत्रताओं के लिए अपने प्राण उत्सर्ग किए । ( i ) बालमुकुंद बिस्सा ( ii ) सागरमल गोपा ( iii ) रमेश स्वामी ( iv ) ज्वाला प्रसाद शर्मा सही कूट का चयन कीजिए :

( ii ) एवं ( iv )
( i ) , ( ii ) एवं ( iii )
( i ) एवं ( ii )
( i ) एवं ( iv )

निम्नलिखित में से कौन सा वैष्णव संप्रदाय नहीं है ?

लालदासी
निम्बार्क
वल्लभ
निष्कलंक

उन दो राजपूत नेताओं को पहचानिए , जिन्होंने मालदेव के विरुद्ध शेरशाह से गठजोड़ किया

बीरमदेव और राव जैतसी
रावल लूणकरण और राव कल्याणमल
बीरमदेव और राव कल्याणमल
रावल लूणकरण और राव जेतसी

उस स्थान को चिह्नित कीजिए जो किसी भी प्रकार लोक देवता रामदेवजी से संबंधित नहीं है

रुणेचा
बनेड़ा
मसूरिया
पोकरण

दादूपंथ में नागा उप संप्रदाय के प्रवर्तक थे

रज्जब
गरीबदास
मलूकदास
सुंदरदास

करमसोत कुल निम्न में से कौन से राजवंश से संबंधित है ?

शेखावत
पाल
सिसोदिया
राठौड़

निम्नलिखित में से कौन से स्थल लघुपाषाणयुगीन संस्कृति से संबद्ध हैं ? ( i ) सोजत ( ii ) धनेरी ( iii ) तिलवाड़ा ( iv ) गणेश्वर निम्नलिखित में से सही उत्तर चुनिए :

( i ) , ( ii ) , ( iii ) और ( iv )
( i ) और ( ii )
( i ) और ( iii )
( i ) , ( ii ) और ( iii )

अलाउद्दीन का सेनानायक जो रणथम्भोर अभियान के दौरान मारा गया

नुसरत खान
मंगू खान
बुगरा खान
उलुग खान

निम्नलिखित में से कौन आमेर के शासक मानसिंह- I के संरक्षण में था ?

बिहारी
कुलपति मिश्र
जगन्नाथ
नरोत्तम कवि

राजस्थान में निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र सतही जल द्वारा मृदा - अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित है ?

गोडवाड़ प्रदेश
शेखावाटी प्रदेश
मारवाड़ प्रदेश
चम्बल प्रदेश

राजस्थान सरकार ने ऑलम्पिक , एशियाई व राष्ट्रमंडल खेलों का नकद इनाम बढ़ाने का निर्णय लिया है । अब ऑलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वालों को कितनी राशि दी जायेगी ?

₹ 4 करोड़
₹ 2 करोड़
₹ 3 करोड़
₹ 1 करोड़

राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा श्रेष्ठ खेल प्रशिक्षकों को दिया जाने वाला अवार्ड कौन सा है ?

गुरु वशिष्ट अवार्ड
द्रोणाचार्य अवार्ड
मेजर ध्यानचंद अवार्ड
महाराणा प्रताप अवार्ड

राजस्थान के किस जिले में विश्व के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण प्रस्तावित है ?

जयपुर
जोधपुर
कोटा
उदयपुर

नंद किशोर आचार्य को 2019 का साहित्य अकादमी पुरस्कार किसके लिए मिला ?

रेत राग
आती है मृत्यु
छीलते हुए अपने को
वह एक समुद्र था

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर राजस्थान में निम्न में से किस जिले में शहद उत्पादन के लिए किसान उत्पादक संगठनों ( एफ.पी.ओ. ) का शुभारंभ किया ?

प्रतापगढ़
भरतपुर
बीकानेर
करौली

2020-21 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में राजस्थान ने किस राज्य को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था ?

पंजाब
बिहार
कर्नाटक
तमिलनाडु

अभी हाल में पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र , उदयपुर का निदेशक किसे बनाया गया ?

डी.बी. गुप्ता
सुधांशु सिंह
किरण सोनी गुप्ता
अदिति मेहता

राजस्थान सरकार की ' एक जिला एक उत्पाद ' योजना के अन्तर्गत दुग्ध का सम्बन्ध किस जिले से है ?

बीकानेर
अलवर
धौलपुर
जयपुर

भारत - पाक सीमा के पास घोटारू गाँव में एक अनूठा पार्क विकसित किया जा रहा है । यह गाँव राजस्थान क किस जिले में है ?

बीकानेर
बाड़मेर
जैसलमेर
श्री गंगानगर

राजस्थान के निम्नलिखित शहरों में से किसे हाल ही में यूनेस्को विश्व विरासत का दर्जा मिला है ?

कोटा
जैसलमेर
उदयपुर
जयपुर

निम्नलिखित जिला समूह में से किसमें सालार या साल ( बोसवालिया सेराता ) के वन पाये जाते हैं ?

टोंक , जयपुर , दौसा , सीकर
सवाई माधोपुर , बूंदी , धौलपुर , करौली
कोटा , बूंदी , बारां , झालावाड़
अलवर , चित्तौड़गढ़ , उदयपुर , सिरोही

महाकवि कन्हैयालाल सेठिया पुरस्कार 2020 प्रदान किया गया

बावजी चतुर सिंहजी
अरविंद कृष्ण
नारायण सिंह भाटी
केसरी सिंह बारहठ

राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा स्माईल कार्यक्रम की पहल की गई

लॉकडाउन अवधि के दौरान विद्यार्थियों को घर से सीखने की सुविधा प्रदान करने हेतु
ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों को नि : शुल्क पुस्तकें प्रदान करने हेतु
लॉकडाउन अवधि के दौरान निर्धन बच्चों को भोजन और आवश्यक वस्तुएँ प्रदान करने हेतु
ग्रामीण और नगरीय दोनों क्षेत्रों में निर्धन बच्चों को भोजन और आवश्यक वस्तुएँ प्रदान करने हेतु

डेजर्ट नाइट -21 , एक सैन्य अभ्यास का आधार केन्द्र था

बाड़मेर
जोधपुर
जयपुर
बीकानेर

राजस्थान से साहित्य और शिक्षा हेतु वर्ष 2021 में पद्म श्री पुरस्कार किसे प्रदान किया गया ?

लाखा खान
श्रीकांत दातार
श्याम सुंदर पालीवाल
अर्जुन सिंह शेखावत

निम्नांकित में से कौन सा नाम - समाज - संगठन , कोविड महामारी के दौरान प्रवासी श्रमिकों को सेवाएँ , समर्थन और सुरक्षा प्रदान करने के लिए चर्चा में आया ?

आजीविका ब्यूरो
पत्थर मजदूर खान यूनियन
अर्थ
रोजगार ब्यूरो

आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में निम्नांकित कथनों में से कौन से सही हैं ? ( A ) इस योजना का नवीन चरण 30 जनवरी , 2021 से लागू हुआ । ( B ) योजना से जुड़े सरकारी और निजी अस्पतालों में नि : शुल्क इलाज किया जायेगा । ( C ) सामान्य बीमारी के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष र 50,000 की बीमा राशि देय होगी । ( D ) गंभीर बीमारी के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष ₹ 5 लाख की बीमा राशि देय होगी ।

केवल B और C
केवल C और D
केवल A और D
केवल A , B और C

इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के अन्तर्गत राजस्थान सरकार द्वारा दूसरी बार गर्भधारित महिला को कितनी राशि प्रदान की जाती है ?

₹ 1,000
₹ 6,000
₹ 4,000
₹ 5,000

राजस्थान सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के 50,000 लोगों को 4 % के ब्याज की दर पर कितनी राशि का ऋण प्रदान करने के लिए सुन्दर सिंह भंडारी स्वरोजगार योजना 2021 की घोषणा की है ?

₹ 30,000
₹ 50,000
₹ 1 लाख
₹ 75,000

राजस्थान में डेयरी किसानों के लिए पहला पूरी तरह से स्वचालित डायरेक्ट पेमेंट प्लेटफॉर्म है

डेयरी पे
मूपे
सब पे
पे कैश

केन्द्र द्वारा जारी किए गए निर्भया कोष का पूरा उपयोग करने में देश में राजस्थान राज्य ने कौन सा स्थान प्राप्त किया है ?

चौथा
दूसरा
पहला
तीसरा

राजस्थान में जेट्रोफा आधारित बायो - डीज़ल पायलट प्लांट अवस्थित है

बेरी , अजमेर
बिट्ठलदेव , बाँसवाड़ा
कोलायत , बीकानेर
झामरकोटड़ा , उदयपुर

" पिछवाइयाँ “ हस्तशिल्प कला निम्न क्षेत्र से सम्बन्धित है

बाड़मेर
जयपुर
बागरू
नाथद्वारा

' मुख्यमंत्री राजश्री योजना ' संबंधित है

समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना ।
SC और ST वर्ग की महिलाओं को निःशुल्क कोचिंग प्रदान करना ।
SC और ST वर्ग में स्त्री साक्षरता को बढ़ावा देना ।
राजस्थान से होने वाले निर्यात को बढ़ाना ।

आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय द्वारा जारी , " राजस्थान एस.डी.जी. स्टेटस रिपोर्ट 2020 " के अनुसार किस जिले को प्रथम रेंक प्राप्त हुआ ?

बीकानेर
जयपुर
झुन्झुनु
जोधपुर

' टसर ' कृत्रिम रेशम का विकास राजस्थान में निम्न जगह किया जा रहा है :

कोटा एवं चित्तौड़गढ़ जिले
चित्तौड़ , उदयपुर एवं बाँसवाड़ा जिले
उदयपुर एवं नाथद्वारा जिले
कोटा , उदयपुर एवं बाँसवाड़ा जिले

खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत राजस्थान के किस जिले में जनजाति के प्रत्येक परिवार को 35 किग्रा गेहूँ निःशुल्क नहीं दिया जा रहा है ?

बारां में सहरिया
उदयपुर में खैरवा
भीलवाड़ा में मीणा
बारां में कथौड़ी

' समग्र शिक्षा ' के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है ?

यह राजस्थान सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है ।
यह भारत सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम
इसका उद्देश्य प्रारम्भिक और माध्यमिक शिक्षा का सार्वभौमिकरण है ।
इसका उद्देश्य स्कूल शिक्षा में सामाजिक और लैंगिक अन्तराल को भरना है ।

राज्य स्तर अभियान ' सम्वाद प्रोग्राम ' निम्न से सम्बन्धित है :

सभी जिलों के जिला प्रमुख
विद्यालयों के प्रमुख एवं सभी शिक्षा अधिकारी
सभी जिलों के DIG
अस्पतालों के प्रमुख एवं सभी स्वास्थ्य अधिकारी

1 फरवरी 2019 को राजस्थान में चालू की गयी ' मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना ' निम्न से सम्बन्धित है :

युवा के लिये लोन स्कीम
बेरोजगारी भत्ता
कौशल विकास
कम्प्यूटर ट्रेनिंग

मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना निम्न से सम्बन्धित है :

80 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं को पेंशन
BPL महिलाओं को पेंशन
SC तथा ST वर्ग की महिलाओं को पेंशन
विधवा , तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं को पेंशन

राजस्थान का एकमात्र जिला जहाँ पाइराइट भण्डार है :

दौसा
सीकर
राजसमन्द
भीलवाड़ा

रीको ने अलवर जिले के किन औद्योगिक क्षेत्र में जापानी ज़ोन स्थापित नहीं किए हैं ?

घिलोठ औद्योगिक क्षेत्र
नीमराना औद्योगिक क्षेत्र
नीमराना तथा घिलोठ औद्योगिक क्षेत्र
थाना गाज़ी औद्योगिक क्षेत्र

राजस्थान में भेड़ प्रजनन सुधार कार्यक्रम के संदर्भ में कौन सा कथन सही है ?

क्रॉस - प्रजनन ' के अन्तर्गत मगरा एवं मालपुरा भेड़ नस्ल का चयन किया गया है ।
चयनित प्रजनन ' के अन्तर्गत जैसलमेरी एवं सोनाड़ी भेड़ नस्ल का चयन किया गया है ।
चयनित प्रजनन ' के अन्तर्गत मारवाड़ी , जैसलमेरी एवं मगरा भेड़ नस्ल का चयन किया गया है ।
' चयनित प्रजनन ' के अन्तर्गत नाली एवं चोकला भेड़ नस्ल का चयन किया गया है ।

राजस्थान राज्य का वित्त वर्ष 2018-19 में कुल निर्यात है

₹ 51,178.41 करोड़
₹ 45,415 करोड़
₹ 50,000 करोड़
₹ 5,124.50 करोड़

आर्थिक समीक्षा 2019-20 के अनुसार , स्थिर कीमतों पर राजस्थान के सकल घरेलू उत्पाद में वर्ष 2019-20 में कृषि और सम्बद्ध क्षेत्र की वृद्धि दर क्या थी ?

5.65 %
6.5 % (
4.75 %
7.2 %

राजस्थान में मध्यम सिंचाई परियोजनाओं के संदर्भ में निम्न कौनसा कथन सही है ?

लहासी , झालावाड़ जिले में एवं अन्धेरी बारां जिले में है ।
हथियादेह , भवानी मंडी में एवं पीपलाद , बारां जिले में है ।
तकली , कोटा जिले में एवं गरडाडा , बूंदी जिले में है ।
गागरिन , झालावाड़ जिले में एवं मनोहर थाने सवाई माधोपुर जिले में है ।

मुख्यमंत्री बीज स्वावलम्बन योजना , राजस्थान में 2018-19 के अन्तर्गत निम्न में लागू की गयी :

अलवर , भरतपुर एवं गंगानगर जिले
राज्य के दस कृषि जलवायु क्षेत्र
मध्यवर्ती अरावली पर्वतीय प्रदेश
कोटा , भीलवाड़ा एवं उदयपुर जिले

जनगणना 2011 के अनुसार , भारत एवं राजस्थान में कुल श्रमिकों में सीमांत श्रमिकों का प्रतिशत क्रमश : निम्न है :

24.8 प्रतिशत एवं 29.5 प्रतिशत
12.4 प्रतिशत एवं 11.2 प्रतिशत
29.5 प्रतिशत एवं 33.7 प्रतिशत
28.6 प्रतिशत एवं 33.8 प्रतिशत

भू - उपयोग सांख्यिकी 2017-18 के अनुसार , राजस्थान में वानिकी क्षेत्र निम्न है :

6.28 प्रतिशत
7.82 प्रतिशत
8.04 प्रतिशत
8.35 प्रतिशत

राजस्थान राज्य में कृषि गणना , 2015-16 के अनुसार कुल महिला प्रचालित भूमि जोतों की संख्या है

10.50 लाख
7.75 लाख
18.88 लाख
16.55 लाख

भारतीय सकल घरेलू उत्पाद में , राजस्थान के सकल राज्य घरेलू उत्पाद का अनुपात प्रचलित कीमतों पर 2018 में निम्न था :

4.96 प्रतिशत
3.58 प्रतिशत
3.21 प्रतिशत
4.58 प्रतिशत

निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है ? नदी - उद्गम स्थल

बाणगंगा - खमनौर पहाड़ियाँ
सोम - बीछामेड़ा
कान्तली - खण्डेला पहाड़ियाँ
साबी - सेवर पहाड़ियाँ

निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए : I. जनसूचना पोर्टल से सूचना पाने के लिए एस.एस.ओ. आई.डी जरूरी है । II . जनसूचना पोर्टल के माध्यम से ई - मित्र की सूचना पाने का कोई शुल्क नहीं है ।

न तो I , न ही II सही है ।
केवल I सही है ।
केवल II सही है ।
I व II दोनों सही हैं ।

राजस्थान मानवाधिकार आयोग के कार्यक्षेत्र में सभी प्रकार के वे मानव अधिकार आते हैं जो शामिल ( सम्मिलित ) हैं : A. नागरिक एवं राजनीतिक अधिकार B. आर्थिक अधिकार C. सामाजिक एवं सांस्कृतिक अधिकार सही उत्तर का चयन कीजिए :

केवल A एवं
केवल A एवं B
केवल B एवं C
A , B एवं

निम्नांकित में से क्या राजस्थान संपर्क में सुशासन के आयाम के रूप में गलत चिह्नित है ?

शिकायत निवारण
पारदर्शिता
विश्वास
ठोस सेवा - प्रदान प्रणाली

निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए : I. नगरपालिका निर्वाचन में कोई प्रत्याशी एक से अधिक वॉर्ड से चुनाव नहीं लड़ सकता है । II . नगरपालिका निर्वाचन में कोई प्रत्याशी एक वॉर्ड से अधिकतम 4 नामनिर्देशन पत्र दाखिल कर सकता है ।

केवल I सही है ।
न तो I , न ही II सही है ।
केवल II सही है ।
I व II दोनों सही हैं ।

मुख्यमंत्री कार्यालय में फरवरी 2021 को यथा - विद्यमान , निम्नांकित में से कौन आर्थिक सलाहकार हैं ?

अरविंद मायाराम
आरती डोगरा
गोविंद शर्मा
राजेश कुमार गुप्ता

सूचना का अधिकार अधिनियम , 2005 की किस धारा के अन्तर्गत राजस्थान के लोक अधिकारी पर राजस्थान राज्य सूचना आयोग का आदेश बाध्यकारी होगा ?

19 ( 6 )
19 ( 5 )
19 (4)
19 ( 7 )

निम्नांकित में से कौन राजस्थान के मुख्य सचिव रहे हैं ? A. वी . नारायणन B. किशन पुरी C. सांवलदान उज्जवल D. मघराज कल्ला सही उत्तर का चयन कीजिए :

केवल A
A , B व C
केवल B
A , B , C एवं D

राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग के संबंध में कौन सा / से कथन सही है / हैं ? A. राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग का गठन संविधान के अनुच्छेद 243 ट के अधीन अप्रैल , 1994 में हुआ । B. राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग एकल सदस्यीय आयोग है , जिसकी अध्यक्षता राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा की जाती है । C. राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग का एक सचिव है , जो राज्य का मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी होता है । (

A , B C
B व C
केवल A
A व B

राजस्थान लोक सेवा आयोग की निम्नांकित में से कौन सी पूर्व महिला सदस्य संघ लोक सेवा आयोग की सदस्य भी रही है ? ( i ) श्रीमती कान्ता कथुरिया ( ii ) श्रीमती कमला भील ( iii ) डॉ. ( श्रीमती ) प्रकाशवती शर्मा ( iv ) श्रीमती दिव्या सिंह सही उत्तर का चयन कीजिये :

केवल ( i ) एवं ( iii )
केवल ( ii ) एवं ( iii )
केवल ( i ) एवं ( ii )
( i ) , ( ii ) एवं ( iii )

राजस्थान उच्च न्यायालय के जिन न्यायाधीशों को 29 अगस्त , 1949 को शपथ दिलाई गई , उनमें से कौन सुमेलित नहीं है ?

न्यायमूर्ति लाला नवल किशोर : जोधपुर
न्यायमूर्ति जवान सिंह राणावत : कोटा
न्यायमूर्ति कँवर लाल बापना : जयपुर
न्यायमूर्ति त्रिलोचन दत्त : बीकानेर

निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है ?

कुम्भलगढ़ - राजसमंद
जारगा - उदयपुर
रघुनाथगढ़ - सीकर
कामनाथ - सिरोही

राज्य के मुख्य न्यायाधीश और अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति , के द्वारा की जाती है

राष्ट्रपति और राज्यपाल के साथ परामर्श कर भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
भारत के मुख्य न्यायाधीश और राज्य के राज्यपाल के साथ परामर्श कर राष्ट्रपति द्वारा
राज्य के मुख्यमंत्री की सिफारिश पर राज्यपाल द्वारा
राष्ट्रपति , भारत के मुख्य न्यायाधीश और राज्य मंत्रिपरिषद् के साथ परामर्श कर राज्यपाल द्वारा

15 वीं राजस्थान विधानसभा के प्रो - टेम ( सामयिक ) अध्यक्ष कौन थे ?

प्रद्युम्न सिंह
गुलाबचंद कटारिया
भँवर लाल मेघवाल
परसराम मोरदिया

निम्नांकित में से किस तारीख को राजस्थान उच्च न्यायालय के नियम , 1952 प्रभावी हुए ?

16 जनवरी , 1952
01 अक्टूबर , 1952
15 अगस्त , 1952
31 दिसम्बर , 1952

निम्नांकित में से कौन तीन या अधिक बार राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे हैं ?

शिवचरण माथुर , भैरोंसिंह शेखावत , हरिदेव जोशी
मोहनलाल सुखाड़िया , भैरोंसिंह शेखावत , शिवचरण माथुर
हरिदेव जोशी , शिवचरण माथुर , मोहनलाल सुखाड़िया
भैरोंसिंह शेखावत , मोहनलाल सुखाड़िया , हरिदेव जोशी

राजस्थान के एकीकरण से पूर्व , निम्नांकित में से कौन प्रारंभिक राजस्थान की लोकतांत्रिक सरकारों में मुख्यमंत्री नहीं रहे हैं ?

गोकुल लाल असावा
शोभाराम
माणिक्य लाल वर्मा
भोगी लाल पांड्या

राजस्थान विधानसभा के संबंध में निम्नांकित में से कौन सा / से कथन सही है / हैं ? A. 1952 में राजस्थान विधानसभा की कुल सदस्य संख्या 160 थी । B. राजस्थान विधानसभा में प्रक्रिया व कार्य - संचालन के नियम पहली बार 1956 में निर्मित किए गए । C. राजस्थान विधानसभा की 18 स्थायी समितियाँ हैं , जिनमें से 4 वित्त संबंधी हैं ।

A , B व C
केवल A व B
केवल A व C
केवल B व C

राजस्थान के निम्नांकित राज्यपालों में से कौन हिन्दुस्तान एअरोनॉटिक्स लिमिटेड अध्यक्ष रह चुके हैं ?

एम . चेन्नारेड्डी
सुखदेव प्रसाद
रघुकुल तिलक
ओ . पी . मेहरा

वर्ष 2020 में राजस्थान के राज्यपाल ने कितने अध्यादेश प्रख्यापित ( जारी ) किए हैं ?

8
7
5
11

किस सांविधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा राजस्थान में राजप्रमुख संस्था समाप्त कर दी गई ?

6 वाँ सांविधानिक संशोधन अधिनियम , 1955
5 वाँ सांविधानिक संशोधन अधिनियम , 1954
8 वाँ सांविधानिक संशोधन अधिनियम , 1956
7 वाँ सांविधानिक संशोधन अधिनियम , 1956

राजस्थान में किस वर्ष में अकाल / सूखा से प्रभावित गाँवों की संख्या अधिकतम थी ?

2002-03
2009-10
1991-92
2015-16

राजस्थान के निम्नलिखित में से कौन से जिले 50 सेमी समवर्षा रेखा के पश्चिम में अवस्थित हैं ? नीचे दिये गये कूटों में से सही उत्तर चुनिये : A. दौसा B. चुरू C. हनुमानगढ़ D. भीलवाड़ा

A , B एवं
A , C एवं D
B एवं C
B एवं D

राजस्थान में निम्नलिखित में से कौन सा जिला मूंगफली उत्पादन में अग्रणी है ?

चुरू
जोधपुर
बीकानेर
जैसलमेर

निम्नांकित में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ?

अनुच्छेद 155 - राज्यपाल को पद से हटाया जाना
अनुच्छेद 153 - राज्यपाल का पद
अनुच्छेद- 154 - राज्यपाल की कार्यपालिका शक्ति
अनुच्छेद 156 - राज्यपाल की पदावधि

रंगाई एवं छपाई उद्योग के कारण निम्नलिखित में से राजस्थान का कौन सा जिला जल प्रदूषण से सर्वाधिक प्रभावित हुआ है ?

पाली
दौसा
झालावाड़
जैसलमेर

मक्का राजस्थान के मुख्यत : कौन से भाग में उत्पादित किया जाता है ?

उत्तरी क्षेत्र
दक्षिण - पश्चिमी क्षेत्र
दक्षिण एवं दक्षिण पूर्वी क्षेत्र
उत्तरी - पश्चिमी क्षेत्र

जवाहर सागर वन्यजीव अभयारणय राजस्थान के मुख्यत: कौन से जिले में अवस्थित है ?

झालावाड़
चित्तौड़गढ़
बाराँ
सवाई माधोपुर

निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है ? उद्योग अवस्थिति

सीमेंट - मोड़क
स्टेट वूलन मिल - चूरू
सूती वस्त्र - ब्यावर
पानी के मीटर - जयपुर

भीखा - भाई सागवाड़ा नहर राजस्थान में निम्न में से किस नदी पर बनाई गई है ?

माही
बनास
यमुना
घग्गर

2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का जिला ग्रामीण लिंगानुपात 1000 से अधिक है ।

भीलवाड़ा
पाली
झुन्झुनू
अजमेर

निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है ? पशु - नस्ल

ऊँट - नाचना
भेड़ - खेरी
भैंस - महसाना
बकरी - नाली

निम्नलिखित में से कौन सा प्राचीनतम मंदिर है ?

उदयपुर का जगदीश मंदिर
रणकपुर का पार्श्वनाथ मंदिर
आभानेरी का हर्षद माता मंदिर
नाथद्वारा का श्रीनाथजी मंदिर

किस जिले में रोटू संरक्षित क्षेत्र स्थित है ?

नागौर
झुन्झुनू
बीकानेर
जोधपुर

निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है ?

गढ़ीसर - जोधपुर
गलता - जयपुर
बन्ध बरेठा - भरतपुर
तालाबशाही - धौलपुर

Download PDF

❊Information
File Name - [PDF] राजस्थान कॉलेज व्याख्याता परीक्षा 3rd Paper 22 September 2021 General Studies
Language - Hindi
Size - 306 KB
Number of Pages -20
Writer - #NA
Published By - Knowledge Hub
ISBN - #NA
Copyright Date: 22-09-2021
Copyrighted By: #NA
Source - Pratiyogita Darpan
Categories: Educational Materials
Suggested For: All Competitive Exams, RPSC Exams, REET Exam, Patwari Exam, RAS Exam, Etc.
Description - राजस्थान कॉलेज व्याख्याता परीक्षा 3rd Paper 22 September 2021 General Studies
Tags:All Competitive Exams, RPSC Exams, REET Exam, Patwari Exam, RAS Exam, PDF

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post