Monthly Current Affairs October 2021 (Free PDF )

ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन ( Audit Bureau of Circulations - ABC ) के नए अध्यक्ष प्रमुख कौन बने है ?देबब्रत मुखर्जी

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2021 ) में एक फ्रेंचाइजी ( चेन्नई ) सुपरकिंग्स ) के लिए 100 कैच पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी कौन बन गए है ?महेंद्र सिंह धोनी

आयुध निदेशालय के पहले महानिदेशक ( first director general of the directorate of ordnance ) कौन बने है ?ई आर शेख

अंतर्राष्ट्रीय खाद्य हानि और अपशिष्ट के बारे में जागरूकता दिवस ( International Day of Awareness of Food Loss and Waste ) 2021 कब मनाया गया है ?29 सितंबर

The Long Game : How the Chinese Negotiate with India ( द लॉन्ग गेम : हाउ द चाइनीज नेगोशिएट विद इंडिया ) पुस्तक को किसने लिखा है ?विजय गोखले

26 सितंबर 2021 को वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद ( CSIR ) ने अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया है ?80 वां

‘ The Fractured Himalaya : How the Past Shadows the Present in India China Relations ( द फ्रैक्चर्ड हिमालयः हाउ द पास्ट शैडोज द प्रेजेंट इन इंडिया - चाइना रिलेशंस ) पुस्तक को किसने लिखा है ?निरुपमा राव

राइडर कप गोल्फ टूर्नामेंट ( Ryder Cup golf tournament ) 2021 का खिताब किस देश की टीम ने जीता है ?अमेरिका

यिदान पुरस्कार ( Yidan prize ) 2021 से किसे सम्मानित किया गया है ?डॉ . रुक्मिणी बनर्जी

बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड ( business excellence award ) 2021 से किसे सम्मानित किया गया है ?कपिल पठारे

नीमाबेन आचार्य किस विधानसभा की पहली महिला स्पीकर ( first woman speaker ) बनी है ?गुजरात

ऑटोमोटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसिल ( Automotive Skills Development Council - ASDC ) के नए अध्यक्ष कौन बने है ?विनोद अग्रवाल

25 सितंबर 2021 को किस शहर में भारत के पहले राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन ( National cooperative conference ) का आयोजन किया गया है ?नई दिल्ली

2021 में कितने वैज्ञानिकों को शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार ( Shanti Swarup Bhatnagar Prize ) से किसे सम्मानित किया जाएगा ?11

ह्वासोंग -8 ( Hwasong - 8 ) हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किस देश ने किया है ?नॉर्थ कोरिया

विश्व नदी दिवस ( world rivers day ) 2021 कब मनाया गया है ?26 सितंबर

मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना ( Mukhyamantri Bagwani Bima Yojana ) को किस राज्य की सरकार ने शुरू किया है ?हरियाणा

केंद्र सरकार ने मिड - डे मील योजना ( Mid day Meal Scheme ) का नया नाम क्या कर दिया है ?पीएम पोषण योजना

T20 में 10,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन बने है ?विराट कोहली

28 सितंबर 2021 को भगत सिंह की कौन सी जयंती मनाई गई है ?114 वीं

वित्तीय सेवा कंपनी , मास्टरकार्ड इंक ( Mastercard Inc. ) के नए वैश्विक ब्रांड एंबेसडर कौन बने है ?मैग्नस कार्लसन

युवाओं की रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए श्रम मंत्रालय ने किस कंपनी के साथ मिलकर डिजी सक्षम पहल ( Digi Saksham programme ) को लॉन्च किया है ?Microsoft

भारतीय सेना द्वारा विजय सांस्कृतिक महोत्सव ( Bijoya Sanskritik Mahotsav ) का आयोजन कहाँ किया गया है ?कोलकाता

भारत के लिए नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन ( NBA ) के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है ?रणबीर सिंह

उत्तर भारत के सबसे बड़े पामेटम ( palmetum ) का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?उत्तराखंड

अंतर्राष्ट्रीय कॉफी दिवस ( International Coffee Day ) 2021 कब मनाया गया है ?1 अक्टूबर

25 सितंबर 2021 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ( अंत्योदय दिवस ) की कौन सी जयंती मनाई गई है ?105 वीं

समर्पण पोर्टल ( samarpan portal ) किस राज्य की सरकार द्वारा शुरू किया गया है ?हरियाणा

बुजुर्ग आबादी की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए देश की पहली ऑल इंडिया टोल फ्री हेल्पलाइन एल्डर लाइन ( Elder Line ) को किस मंत्रालय ने लांच किया है ?सामाजिक न्याय और आधिकारिकता मंत्रालय

नृत्य और संगीत का उत्सव नट संकीर्तन ( Nata Sankirtana ) किस राज्य में मनाया जाता है ?मणिपुर

किस राज्य के नागा खीरा ( naga cucumber ) को GI टैग प्रदान किया गया है ?नागालैंड

किस देश ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए समलैंगिक जोड़ों को विवाह की अनुमति देकर दुनिया का पहला देश बन गया है ?स्विट्जरलैंड

इंडियन सोसाइटी ऑफ एडवर्टाइजर्स ( ISA ) के नए अध्यक्ष कौन बने है ?सुनील कटारिया

अखिल भारतीय प्रबंधन संघ ( All India Management Association AIMA ) के नए अध्यक्ष कौन बने है ?सी के रंगनाथन

स्वास्थ्य देखभाल आपके द्वार योजना ( health care scheme at your doorstep ) को किस राज्य की सरकार ने शुरू किया है ?तमिलनाडु

वृद्ध व्यक्तियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस ( International Day of Older Persons ) 2021 कब मनाया गया है ?01 अक्टूबर

विश्व रेबीज दिवस ( World Rabies Day ) 2021 कब मनाया गया ?28 सितंबर

त्रिपुरा विधानसभा ( Tripura Legislative ) के नए अध्यक्ष कौन बने है ?रतन चक्रवर्ती

ट्रोजन क्षुद्रग्रहों ( Trojan Asteroids ) के अध्ययन करने के लिए लूसी अभियान ( Lucy Mission ) को कौनसी स्पेस एजेंसी लॉन्च करेगी ?NASA ( अमेरिका )

किस राज्य के चिन्नौर चावल ( Chinnor rice ) को GI टैग प्रदान किया गया है ?मध्यप्रदेश

सिक्योरिटीज डिपॉजिटरीज लिमिटेड ( NSDL ) की नई प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( MD & CEO ) कौन बनी है ?पद्मजा चंद्रू

विश्व हृदय दिवस ( World Heart Day ) 2021 कब मनाया गया है ?29 सितंबर

विश्व समुद्री दिवस ( World Maritime Day ) 2021 कब मनाया गया है ?30 सितंबर

ग्लोबल स्टार्ट अप इकोसिस्टम रिपोर्ट ( Global Start - up Ecosystem Report ) 2021 में भारत का बेंगलुरु शहर कौनसे स्थान पर रहा है ?23 वें

किस राज्य की सोजत मेहंदी ( Sojat mehndi ) को GI टैग प्रदान किया गया है ?राजस्थान

किस राज्य की जुडिमा ( Judima ) राइस वाइन को GI टैग प्रदान किया गया है ?असम

2 अक्टूबर 2021 को लाल बहादुर शास्त्री जी की कौन सी जयंती मनाई गई है ?118 वीं

भारतीय युवाओं के लिए ग्लोबल कंप्यूटर साइंस ( CS ) एजुकेशन प्रोग्राम कौनसी कम्पनी शुरू करेगी ?Amazon

पिंक बॉल टेस्ट क्रिकेट ( Pink ball test cricket ) 2021 में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन बन गई है ?स्मृति मंधाना

जमीन से हवा में मार करने वाली ( सर्फेस - टू - एयर ) आकाश प्राइम मिसाइल ( Akash Prime Missile ) का सफल परीक्षण किसने किया है ?DRDO

चक्रवाती तूफान गुलाब ( Cyclone Gulab ) ने भारत के किन दो राज्यों को प्रभावित किया है ?ओडिसा और आंध्रप्रदेश

किस देश ने दुनिया की पहली महिलाओं के बहुमत वाली संसद को चुना है ?आइसलैंड

आईआईएफएल हुरुन इंडिया रिच लिस्ट ( IIFL Wealth Hurun India Rich List ) 2021 में कौन शीर्ष पर रहे है ?मुकेश अंबानी

100 ग्रैंड प्रिक्स जीतने वाले पहले फार्मूला वन ( F1 ) रेसर कौन बने है ?लुईस हैमिल्टन

विश्व पर्यटन दिवस ( World Tourism Day ) 2021 कब मनाया गया है ?27 सितंबर

क्रानिकल फ्रॉम द लैंड ऑफ द हैपीअस्ट पीपल ऑन अर्थ ( Chronicles from the Land of the Happiest People on Earth ) पुस्तक को किसने लिखा है ?वोले शोयिंका

किस देश ने क्रिप्टो करेंसी ( Crypto currency ) लेनदेन को अवैध घोषित कर दिया है ?चीन

‘ The battle of rezang la ( द बैटल ऑफ़ रेजांग ला ) पुस्तक को किसने लिखा है ?कुलप्रीत यादव

‘ Samvidhan , Sanskriti and Rashtra ( संविधान , संस्कृति और राष्ट्र पुस्तक ) को किसने लिखा है ?कलराज मिश्रा

‘ My life in full : work , family and our future ( माई लाइफ इन फुल : वर्क , फैमिली एंड आवर फ्यूचर ) पुस्तक को किसने लिखा है ?इंद्रा नूयी

A Taste of the Liverpool Way A recipe for success ( ए टेस्ट ऑफ द लिवरपूल वे ए रेसिपी फ़ॉर सक्सेस ) पुस्तक को किसने लिखा है ?मोना नेम्मर

रूसी ग्रैंड प्रिक्स ( Russian Grand Prix ) 2021 का खिताब किसने जीता है ?लुईस हैमिल्टन

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए अर्जुन टैंक MK 1A की आपूर्ति के लिए किसके साथ समझौता किया है ?हेवी व्हीकल फैक्ट्री ( चेन्नई )

भारतीय वायुसेना के नए उप प्रमुख ( vice chief ) कौन बने है ?संदीप सिंह

नेशनल कैडेट कोर ( NCC ) के नए महानिदेशक कौन बने है ?गुरबीरपाल सिंह

ट्यूनीशिया ( Tunisia ) की पहली महिला प्रधानमंत्री ( Prime minister ) कौन बनी है ?नजला बौडेन रोमधने

जापान के नए प्रधानमंत्री ( Prime minister ) कौन बने है ?फुमिओ किशिदा

2 अक्टूबर 2021 को महात्मा गाँधी की कौनसी जयंती मनाई गई है ?152 वीं

भारतीय भारोत्तोलन महासंघ ( president of Indian weightlifting federation ) के नए अध्यक्ष कौन बने है ?सहदेव यादव

भारत का पहला ई - मछली बाजार एप फिशवाले ( Fishwaale ) को किस राज्य की सरकार ने लॉन्च किया है ?असम

किस राज्य के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिंगला वन्यजीव अभयारण्य के संयुक्त क्षेत्रों को टाइगर रिजर्व घोषित कियाछत्तीसगढ़

विश्व अंतरिक्ष सप्ताह ( World Space Week WSW ) 2021 से कब से कब तक मनाया जाएगा ?4 से 10 अक्टूबर

राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण ( NFRA ) के नए अध्यक्ष के ( chairman ) कौन बने है ?अशोक कुमार गुप्ता

डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट ( Durand cup football tournament ) 2021 किस फुटबॉल क्लब ने जीता है ?FC गोवा

स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 ( SBM-U 2.0 ) और अमृत 2.0 ( AMRUT 2.0 ) योजना का शुभारंभ किसने किया है ?नरेंद्र मोदी

जल प्रबंधन के लिए हेली बोर्न सर्वेक्षण तकनीक ( Heli borne survey technology ) को किस मंत्रालय ने शुरू किया है ?जल शक्ति मंत्रालय

स्तन कैंसर जागरूकता माह ( Breast cancer awareness month ) 2021 कब से कब तक मनाया जाएगा ?1 से 31 अक्टूबर

सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया ( Air India ) को किसने लगभग 18,000 करोड़ रुपये में खरीदा है ?Tata Sons

भारतीय इस्पात संघ ( Indian Steel Association ) के नए महासचिव ( General Secretary ) और कार्यकारी प्रमुख ( executive head ) कौन बने है ?आलोक सहाय

प्रशासन शहरों के संग और प्रशासन गांवों के संग अभियान को किस राज्य की सरकार ने शुरू किया है ?राजस्थान

अंतरराष्ट्रीय सम्मान राइट लाइवलीहुड अवार्ड ( Right Livelihood Award ) 2021 से किस भारतीय संगठन को सम्मानित किया गया है ?LIFE

भारत में मुख्य हाइड्रोग्राफर ( chief hydrographer in india ) कौन बने है ?अधीर अरोड़ा

किस IIT संस्थान ने पहली बार कॉर्निया ( Cornea ) को पुन : उत्पन्न करने के लिए हाइड्रोजेल विकसित है ?IIT हैदराबाद

मित्र शक्ति संयुक्त सैन्य अभ्यास ( Mitra shakti joint military exercise ) 2021 भारत और किस देश के बीच आयोजित हुआ है ?श्रीलंका

फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट ( forbes india rich list ) 2021 में शीर्ष पर कौन रहे है ?मुकेश अम्बानी

पारादीप पोर्ट ट्रस्ट ( Paradip Port Trust PPT ) के नए अध्यक्ष कौन बने है ?पी एल हरनाध

जिमेक्स -21 ( JIMEX - 21 ) द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास भारत और किस देश की नौसेना के बीच आयोजित हुआ है ?जापान

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लायंसेस मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ( CEAMA ) के नए अध्यक्ष कौन बने है ?एरिक ब्रेगेंजा

प्रतिदिन 15 लाख लोगों को टीका लगाने के लक्ष्य के साथ मिशन कवच कुंडल ( Mission Kavach Kundal ) को किस राज्य की सरकार ने लॉन्च किया है ?महाराष्ट्र

एशियाई टेबल टेनिस चैम्पियनशिप ( Asian Table Tennis Championships ) 2021 का आयोजन कहाँ हुआ ?दोहा ( कतर )

उत्तर प्रदेश की एक जिला एक उत्पाद योजना ( One District One Product scheme - ODOP ) की नई ब्रांड एम्बेसडर कौन बनी है ?कंगना रनौत

आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप ( ISSF Junior World Championships ) 2021 में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में कौन सा पदक जीता है ?स्वर्ण

मेल्टवाटर चैंपियंस शतरंज टूर ( Meltwater Champions Chess Tour ) 2021 का खिताब किसने जीता है ?मैग्नस कार्लसन

भारत के पहले खेल मध्यस्थता केंद्र ( Indias first Sports Arbitration Centre ) का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?अहमदाबाद ( गुजरात )

बथुकम्मा उत्सव ( Bathukamma festival ) किस राज्य में मनाया जाता है ?तेलंगाना

भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2021 में कौनसा पदक जीता है ?कांस्य

खेल विभाग की नई खेल सचिव ( sports secretary ) कौन बनी है ?सुजाता चतुर्वेदी

किस राज्य की एडयूर मिर्च ( Edayur chilli ) और कुट्टीअटटूर आम ( Kuttiattoor Mango ) को GI टैग प्रदान किया गया है ?केरल

विश्व शिक्षक दिवस ( World Teachers Day ) 2021 कब मनाया गया है ?5 अक्टूबर

दून ड्रोन मेला ( Doon Drone Mela ) 2021 का आयोजन किस राज्य में हुआ है ?उत्तराखंड

दालचीनी की संगठित खेती शुरू करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बना है ?हिमाचल प्रदेश

अजेय वॉरियर ( Ajeya Warrior ) संयुक्त सैन्य अभ्यास 2021 भारत और किस देश के बीच आयोजित हुआ है ?ब्रिटेन

विश्व पर्यावास दिवस ( world habitat day ) 2021 कब मनाया गया है ?4 अक्टूबर

विश्व कपास दिवस ( World Cotton Day WCD ) 2021 कब मनाया गया है ?7 अक्टूबर

किस संस्था ने भारत के लिए 2021 स्टेट ऑफ द एजुकेशन रिपोर्ट को लॉन्च किया है ?UNESCO

उमनगोत नदी ( Umngot River ) को भारत की सबसे स्वच्छ नदी घोषित किया गया है यह नदी किस राज्य में बहती है ?मेघालय

अरब सागर में आए तूफान शाहीन ( Cyclone Shaheen ) ने भारत के गुजरात और महाराष्ट्र को प्रभावित किया है , इस तूफान का नाम किस देश ने रखा है ?कतर

8 अक्टूबर 2021 को भारतीय वायु सेना ( Indian Air Force ) ने अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया है ?89 वां

दिवाली महोत्सव में गाय के गोबर / पंचगव्य उत्पादों के व्यापक उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किस अभियान को शुरू किया गया ?कामधेनु दीपावली अभियान

किस राज्य के अलीबाग सफेद प्याज़ ( Alibag white onion ) को GI टैग प्रदान किया गया है ?महाराष्ट्र

किस राज्य के वाडा कोलम ( Wada kolam ) चावल को GI टैग प्रदान किया गया है ?महाराष्ट्र

विश्व पशु दिवस ( World Animal Day ) 2021 कब मनाया गया है ?4 अक्टूबर

विश्व डाक दिवस ( World Post Day ) 2021 कब मनाया गया है ?9 अक्टूबर

जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व ( Jim Corbett tiger reserve ) का नाम बदलकर नया नाम क्या कर दिया गया है ?रामगंगा राष्ट्रीय उद्यान

कर्नल मामाडी डोंबौया ( Mamady Doumbouya ) किस देश के नए राष्ट्रपति ( president ) बने है ?गिनी

रेटिंग्स एजेंसी क्रिसिल ( Rating Agency CRISIL ) के नए MD & CEO कौन बने है ?अमिश मेहता

देश के वेटलैंड्स के बारे में पूरी जानकारी देने उपलब्ध करवाने के लिए वेटलैंड्स ऑफ इंडिया पोर्टल ( Wetlands of India portal ) को किसने लॉन्च किया है ?श्री भूपेंद्र यादव

2021 में साहित्य ( literature ) के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?अब्दुलरजाक गुरनाह

स्वच्छ ( Swechha ) कार्यक्रम किस राज्य की सरकार द्वारा शुरू किया गया है ?आंध्रप्रदेश

भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC ) के नए प्रबंध निदेशक ( MD ) कौन बने है है ?बी सी पटनायक

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL ) में किसी एक ही टीम के खिलाफ 1,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने है ?रोहित शर्मा

क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइन डीसीएक्स ( CoinDCX ) के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है ?अमिताभ बच्चन

विश्व प्रवासी पक्षी दिवस ( World Migratory Bird Day WMBD ) 2021 कब मनाया गया है ?9 अक्टूबर

राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण ( NFRA ) के नए अध्यक्ष ( chairman ) कौन बने है ?अशोक कुमार गुप्ता

दूरसंचार विभाग ( department of telecommunications ) के नए सचिव ( secretary ) कौन बने है ?के राजा रमन

गंगा नदी डॉल्फिन दिवस ( Ganga River Dolphin Day ) 2021 कब मनाया गया है ?5 अक्टूबर

कॉमन वेल्थ गेम्स ( Commonwealth Games ) 2022 की मेज़बानी कौन सा देश करेगा ?बर्मिंघम ( इंग्लैंड )

Death served cold Indias most dangerous woman murderers ( डेथ सर्वड कोल्ड इंडियास मोस्ट डेंजरस वुमन मर्डरर्स ) पुस्तक किसने लिखी है ?सौरभ मुखर्जी

वर्ष 2021 के लिए मेडिसिन के नोबेल पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?उपरोक्त दोनों

भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज न्यू पंबन ब्रिज ( Indias first vertical lift railway sea bridge ) कहाँ बनाया जाएगा ?तमिलनाडु

विश्व के सबसे बड़े खादी राष्ट्रीय ध्वज ( worlds largest khadi national flag ) का उद्घघाटन किस राज्य / UT में हुआ है ?लेह

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2021 का आयोजन कहाँ हुआ है ?ओस्लो ( नॉर्वे )

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप ( World Wrestling Championships ) 2021 में सिल्वर जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन बनी है ?अंशु मलिक

अबी अहमद अली ने किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ली है ?इथियोपिया

राष्ट्रीय डाक दिवस ( National Post Day ) 2021 कब मनाया गया ?10 अक्टूबर

मालाबार नौसैन्य अभ्यास ( Malabar Naval Exercise ) 2021 के दूसरे चरण में किन चार देशों ने हिस्सा लिया है ?भारत , अमेरिका , जापान और ऑस्ट्रेलिया

भारतीय बैंक संघ ( IBA ) के नए अध्यक्ष ( chairman ) कौन बने है ?अतुल कुमार गोयल

भारतपे ( Bharat Pe ) के नए अध्यक्ष ( chairman ) कौन बने है ?रजनीश कुमार

बैक्टीरिया , वायरल संक्रमण की निगरानी के लिए देश की पहली वन हेल्थ कार्यक्रम ( One Health Consortium ) की शुरुआत किसने कीDBT

पार्किंग की भीड़ से निपटने के उद्देश्य से माईपार्किंग्स एप ( MyParkings App ) को किसने लॉन्च किया है ?अनुराग ठाकुर

45 वां वायलार रामवर्मा मेमोरियल लिटरेरी अवार्ड ( 45th Vayalar Ramavarma Memorial Literary Award ) किसने जीता है ?बेन्यामिन

मिस अर्थ इंडिया ( Miss Earth India ) 2021 का खिताब किसने जीता है ?रश्मि माधुरी

भारतीय अंतरिक्ष संघ ( Indian Space Association ISpA ) का उद्घाटन किसने किया ?नरेंद्र मोदी

प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना ( Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana - PMFBY ) के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( CEO ) कौन बने है ?रितेश चौहान

पोर्ट से संबंधित जानकारी में पारदर्शिता और आसान पहुंच को बढ़ावा देने के लिए माईपोर्टऐप ( My PortApp ) नाम का मोबाइल एप्लिकेशन किसने लॉन्च किया है ?सर्बानंद सोनोवाल

एलेक्जेंडर शेलेनबर्ग किस देश के नए चांसलर ( Chancellor ) बने है ?ऑस्ट्रिया

आंगनवाड़ी ऑन व्हील्स ( Anganwadi on wheels ) अभियान को किस राज्य / UT की सरकार ने शुरू किया है ?दिल्ली

Economist Gandhi : The Roots and the Relevance of the Political Economy of the Mahatma ( अर्थशास्त्री गांधी : द रूट्स एंड द रिलेवेंस ऑफ द पॉलिटिकल इकोनॉमी ऑफ द महात्मा ) पुस्तक किसने लिखी है ?जैतीर्थ राव

लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार ( Lal bahadur shastri national award ) 2021 से किसे सम्मानित किया गया है ?डॉ रणदीप गुलेरिया

भारत सरकार ने किस कंपनी को महारत्न ( Maharatna ) का दर्जा दिया है ?फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड

भारत कौनसी बार संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ( UNHRC ) का सदस्य बना है ?छठी

ग्लोबल बिजनेस सस्टेनेबिलिटी लीडरशिप ( Global Business Sustainability Leadership ) के लिए प्रतिष्ठित सीके प्रहलाद पुरस्कार ( CK Prahalad Award ) 2021 से किसे सम्मानित किया जाएगा ?सत्या नडेला

क्रिप्टो मंच कोइनस्विच कुबेर ( Coin Switch kuber ) के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है ?रणवीर सिंह

कौनसी स्पेस एजेंसी ऐस्टरॉइड को समझने के लिए डार्ट मिशन ( DART Mission ) को लॉन्च करेगा ?NASA

ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड ( EESL ) के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( CEO ) कौन बने है ?अरुण कुमार मिश्रा

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स Q3 ( Henley Passport Index ) 2021 में भारत कौनसे स्थान पर रहा है ?90

संयुक्त सैन्य अभ्यास युद्ध अभ्यास ( Yudh abhyas ) 2021 का आयोजन भारत और किस देश की सेना के बीच हुआ है ?अमेरिका

मेरा घर मेरा नाम ( Mera Ghar Mera Naam ) योजना किस राज्य की सरकार ने शुरू की है ?पंजाब

भारतीय वेअरेबल ( wearable ) ब्रांड फायर बोल्ट ( Fire bolt ) के नए ब्रांड एम्बेसडर बने है ?विराट कोहली

पी एम गति शक्ति योजना ( PM Gati Shakti scheme ) का शुभारंभ किसने किया है ?नरेंद्र मोदी

ISSF जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप ( Junior World Championship ) 2021 का आयोजन कहाँ हुआ था ?लीमा ( पेरू )

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप ( World wrestling championship ) 2021 में सरिता मोर ने कौन सा पदक जीता है ?कांस्य पदक

भारतीय सिनेमा में योगदान देने के लिए किनको सत्यजीत रे पुरस्कार ( satyajit ray award ) के लिए चुना है ?बी गोपाल

भारत सरकार ने अगले 50 वर्षों तक किस कंपनी को जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का प्रबंधन लीज पर दिया है ?Adani group

देश का पहला स्मार्टफोन आधारित ई - वोटिंग एप ( e - Voting App ) किस राज्य की सरकार ने विकसित किया है ?तेलंगाना

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने भारत के किस राज्य में ग्रीनफील्ड सिंधुदुर्ग हवाई अड्डे ( Greenfield Sindhudurg Airport ) का उद्घाटन किया है ?महाराष्ट्र

किस राज्य के चंबा चप्पल , लाहौली नीटेड जुराब और स् ( Chamba Chappal , Lahuli knitted socks & Gloves ) को GI टैग मिला है ?हिमाचल प्रदेश

किस राज्य के करुप्पुर कलमकारी पेंटिंग ( Karuppur Kalamkari Paintings ) और कल्लाकुरीची वुड नक्कासी ( Kallakurichi Wood Carvings ) को GI टैग मिला है ?तमिलनाडु

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस ( world mental health day ) 2021 कब मनाया गया है ?10 अक्टूबर

विश्व खाद्य दिवस ( World Food Day ) 2021 कब मनाया गया है ?16 अक्टूबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नए सलाहकार ( advisor ) कौन बने है ?अमित खरे

कौनसी कंपनी टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक वीकल ( EV ) कंपनी में 7,500 करोड़ रुपये ( 1 अरब डॉलर ) का निवेश करेगी ?TPG ग्रुप

किस राज्य के मिंडोली केला ( Myndoli Banana ) को GI टैग प्रदान किया गया है ?गोवा

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस ( international day of the girl child ) 2021 कब मनाया गया है ?11 अक्टूबर

12 अक्टूबर 2021 राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ( National Human Rights Commission NHRC ) ने अपना कौनसा स्थापना दिवस मनाया है ?28 वां

विश्व छात्र दिवस ( डॉ . एपीजे अब्दुल कलाम जयंती ) ( world students day ) 2021 कब मनाया गया है ?15 अक्टूबर

भारतीय रेलवे ने पहली बार लंबी दूरी की दो मालगाड़ियों का परिचालन किया , इन दोनों मालगाड़ी का क्या नाम है ?त्रिशूल और गरुड़

आर्यभट्ट पुरस्कार ( Aryabhatta Award ) 2021 से किसे सम्मानित किया गया है ?G सतीश रेड्डी

अंतर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस ( International Day for Disaster Reduction ) 2021 कब मनाया गया है ?13 अक्टूबर

The State of Climate Services 2021 Water ( द स्टेट ऑफ क्लाइमेट सर्विसेज 2021 : वाटर ) रिपोर्ट को किसने जारी किया है ?विश्व मौसम विज्ञान संगठन ( WMO )

58 वें रिन्यूएबल एनर्जी कंट्री अट्रैक्टिवनेस इंडेक्स ( Renewable Energy Country Attractiveness Index- RECAI ) 2021 भारत कौन से स्थान पर रहा है ?3

2021 में भारत की सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता रैंकिंग ( बेस्ट एम्प्लॉयर कंपनी कम्पनी शीर्ष पर रही है , वहीं विश्व की सर्वश्रेष्ठ . कम्पनी बनी है ? 2021 ) नियोक्तारिलायंस इंडस्ट्रीज , Samsung

विश्व गठिया दिवस ( World Arthritis Day ) 2021 कब मनाया गया है ?12 अक्टूबर

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ( NCPCR ) के फिर से अध्यक्ष कौन बने है ?प्रियंक कानूनगो

किस भारतीय कम्पनी ने चीन की सरकारी स्वामित्व वाली सौर ऊर्जा कंपनी आरईसी सोलर होल्डिंग्स ( REC Solar Holdings ) की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है ?Reliance New Energy Solar Ltd ( RNESL )

इलाहाबाद हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश ( Chief Justice ) कौन बने है ?राजेश बिंदल

अंतर्राष्ट्रीय ई - कचरा दिवस ( International E - Waste Day - IEWD ) 2021 कब मनाया गया है ?14 अक्टूबर

ISSF जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप ( Junior World Championship ) 2021 में भारतीय निशानेबाजों ने कुल कितने पदक जीते है ?43

IPL 2021 का खिताब किस टीम ने जीता है ?चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK )

11 अक्टूबर 2021 को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की कौनसी जयंती मनाई गई है ?119 वीं

किसे अन्नानास से चमड़ा ( Pineapple ) बनाने के लिए पेटा ( PETA ) इंडिया अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है ?जेम्स पी के संगमा

चिल्ड्रन पीस इमेज ऑफ द ईयर - ग्लोबल पीस फोटो अवार्ड ( Childrens peace image of the year - global peace photo award ) 2021 जीतने वाली पहली भारतीय कौन बनी है ?आराध्या अरविंद शंकर

किस राज्य की सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के राजनीति , चुनाव में भाग लेने पर प्रतिबंध लगाया है ?हरियाणा

किस देश के परमाणु कार्यक्रम के जनक डॉ . अब्दुल कादिर खान का निधन हो गया है ?पाकिस्तान

The Custodian of trust पुस्तक को किसने लिखा है ?रजनीश कुमार

वैश्विक भुखमरी सूचकांक ( Global Hunger Index ) 2021 में भारत का स्थान क्या है ?101 वें

वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन ( World Steel Association WSA ) के नए अध्यक्ष ( chairman ) कौन बने है ?सज्जन जिंदल

राजस्थान उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायधीश ( chief justice ) कौन बने है ?ए . ए . कुरैशी

भारत की 21 वीं महिला ग्रैंड मास्टर ( Indias 21st woman grand master ) कौन बनी है ?दिव्या देशमुख

दुनिया की पहली स्वचालित और चालक रहित ट्रेन ( Worlds First Self Driving Train ) किस देश ने लॉन्च की है ?जर्मनी

तुर्की ग्रैंड प्रिक्स ( Turkish Grand Prix ) 2021 का खिताब किसने जीता है ?वाल्टेरी बोटास

कन्याकुमारी लौंग को भौगोलिक संकेत ( GI ) टैग प्रदान किया गया है , ये कन्याकुमारी किस राज्य में स्थित है ?तमिलनाडु

वन्यजीव कार्य योजना ( Wildlife Action Plan ) को मंजूरी देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है ?महाराष्ट्र

रोपवे सेवाओं ( ropeway services ) का उपयोग करने वाला भारत का पहला शहर कौन सा बन गया है ?वाराणसी

मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज ( MES ) के लिए एक वेब आधारित परियोजना निगरानी पोर्टल को किसने लॉन्च किया है ?राजनाथ सिंह

द ओरिजिन स्टोरी ऑफ इंडियाज स्टेट्स ( The Origin Story of Indias States ) पुस्तक को किसने लिखा है ?वेंकटराघवन सुभा श्रीनिवासन

IPL 2021 में विजेता टीम को कितने करोड़ रुपए मिले है ?20 करोड़

IPL 2021 में ऑरेंज कैप किसे मिला है ?रुतुराज गायकवाड़

2021 में होने वाले बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ( Berlin film festival 2021 ) का ज्यूरी अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?एम नाइट श्यामलन

संयुक्त सागर नौसैनिक अभ्यास ( Joint Sea Naval Exercise ) 2021 ’ किन दो देशों के बीच आयोजित हुआ है ?रूस और चीन

राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम ( NRDC ) के नए अध्यक्ष और प्रबन्ध निदेशक ( MD ) कौन बने है ?अमित रस्तोगी

यूरोपीय संघ के सखारोव पुरस्कार 2021 ( Sakharov Prize 2021 ) से किसे सम्मानित किया गया है ?अलेक्सी नवेलनी

भारत और किस देश के बीच पहला कोंकण शक्ति ( konkan shakti ) नामक संयुक्त सैन्य अभ्यास आयोजित हुआ है ?यूनाइटेड किंगडम

दक्षिण ऐशियाई फुटबॉल महासंघ चैंपियनशिप ( SAFF ) championship ) 2021 का खिताब किस देश की टीम ने जीता है ?भारत

चार्लेविल राष्ट्रीय प्रतियोगिता ( Charlellville National Competition ) किसने जीती है ?भवानी देवी

Sir Syed Ahmad Khan : Reason , Religion And Nation ( सर ) सैयद अहमद खान : रीजन , रिलिजन एंड नेशन ) पुस्तक को किसने लिखा है ?प्रो . शैफी किदवई

स्पोर्ट्सवियर ब्रांड Adidas की नई वैश्विक ब्रांड एम्बेसडर कौन बनी है ?दीपिका पादुकोण

भारत और किस देश के बीच पहले समुद्री वार्ता का आयोजन हुआ ?ब्रिटेन

किस राज्य की सरकार ने शिक्षण संस्थानों में आरोग्य वाटिका ( Arogya Vatika ) लगाने की घोषणा की है ?उत्तर प्रदेश

एक्सिस ( Axis bank ) बैंक के फिर से MD कौन बने है ?अमिताभ चौधरी

उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट ( Uber Cup badminton tournament ) 2021 का खिताब किस देश की टीम ने जीता है ?चीन

13 वीं दक्षिण ऐशियाई फुटबॉल महासंघ चैंपियनशिप ( SAFF championship ) 2021 का आयोजन कहाँ पर किया गया था ?माले ( मालदीप )

थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट ( Thomas cup badminton tournament ) 2021 का किस देश की पुरुष टीम ने जीता है ?इंडोनेशिया

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहाँ आयुर्वेदिक पौधों के लिए समर्पित वन आयुष वन ( Ayush Van ) का उद्घाटन किया है ?गांधीधाम ( गुजरात )

कम लागत वाली जेनेरिक दवाएं प्रदान करने के लिए श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना ( Shri Dhanwantri Generic Medical Store scheme ) किस राज्य की सरकार ने शुरू की है ?छत्तीसगढ़

ई- पीएलआई बांड / डिजिटल पीएलआई पॉलिसी बांड ( e - PLI bond - Digital PLI policy bonds ) के डिजिटल संस्करण का शुभारंभ किसने किया है ?भारतीय डाक

अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस ( International Day for the Eradication of Poverty ) 2021 कब मनाया गया है ?17 अक्टूबर

IPL 2021 में पर्पल कैप किसे मिला है ?हर्षल पटेल

300 T20 मैचों में टीम की कप्तानी करने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी कौन बने है ?एम एस धोनी

देश में पहली बार किस कंपनी ने सीधे एक से दूसरे जहाज ( Ship to Ship ) में LPG उतारी है ? मेंभारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ( BPCL )

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने किस सशस्त्र बल के अधिकार क्षेत्र को बढ़ा दिया है ?सीमा सुरक्षा बल ( BSF )

किस देश ने अपना पहले स्वदेशी अंतरिक्ष रॉकेट नूरी ( Nuri ) का परीक्षण किया है ?दक्षिण कोरिया

अर्थशॉट पुरस्कार ( Earthshot Prize ) या इको - ऑस्कर ( Eco Oscars ) पुरस्कार 2021 से किसे सम्मानित किया गया है ?विद्युत मोहन

अभिधम्म दिवस 2021 ( Abhidhamma Day 2021 ) कब मनाया गया है ?20 अक्टूबर

Actually ... I Met Them : A Memoir ( एक्चुअली ... आई मेट देमः ए मेमॉयर ) पुस्तक को किसने लिखा है ?गुलज़ार

दुरस्थ गांवों में सरकारी सेवाएं की स्थानीय पहुंच प्रदान करने के लिए प्रशासन गाँव के संग अभियान को किस राज्य की सरकार ने शुरू किया है ?राजस्थान

संयुक्त राष्ट्र जैव विविधता शिखर सम्मेलन 2021 ( UN Biodiversity Summit 2021 ) का आयोजन किस देश में हुआ ?चीन

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड ( National Security Guard NSG ) ने 16 अक्टूबर 2021 को अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया है ?37 वां

मिस इंटरनेशनल वर्ल्ड ( Miss international world ) 2021 का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी है ?डॉ अक्षता प्रभु

ब्रिटेन के ब्रेकन में आयोजित कैम्ब्रियन पेट्रोल अभ्यास प्रतियोगिता 2021 ( Cambrian Patrol Exercise 2021 ) में भारतीय सेना ने कौनसा पदक जीता है ?स्वर्ण

बारबाडोस ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ को हटाकर अपनी पहली राष्ट्रपति किसे चुना है ?डेम सैंड्रा मेसन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किस राज्य में कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( Kushinagar International Airport ) का उद्घाटन किया गया है ?उत्तर प्रदेश

किस देश में स्थित माउंट एसो ( Mount Aso ) नामक ज्वालामुखी में बड़ा विस्फोट हुआ है ?जापान

मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना ( Mukhyamantri ration apke dwar scheme ) को किस राज्य की सरकार ने शुरू की है ?मध्यप्रदेश

भारतीय अंतरिक्ष संघ ( ISPA ) के पहले अध्यक्ष कौन बने है ?जयंत पाटिल

ग्लोबल हैंडवाशिंग दिवस ( global hand washing day ) 2021 कब मनाया गया है ?15 अक्टूबर

इंडिया पोर्ट्स ग्लोबल लिमिटेड ( India Ports Global Limited IPGL ) के प्रबंध निदेशक कौन बने है ?आलोक मिश्रा

अंतर्राष्ट्रीय हिम तेंदुआ दिवस ( international snow Leopard day ) 2021 ) कब मनाया गया है ?23 अक्टूबर

अंतर्राष्ट्रीय शेफ दिवस ( International Chefs Day ) 2021 कब मनाया गया है ?20 अक्टूबर

अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह स्थित माउंट हैरियट का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है ?माउंट मणिपुर

वैश्विक खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2021 ( Global Food Security Index 2021 ) में भारत का स्थान क्या है ?71 वां

रेड लाइट ऑन , गाड़ी ऑफ़ ( Red light on Gaadi off ) अभियान को किस राज्य / UT की सरकार ने शुरू किया है ?दिल्ली

मोल दिवस ( mole day ) 2021 कब मनाया गया है ?23 अक्टूबर

भारत का भू - स्थानिक ऊर्जा मानचित्र ( Geospaital Energy Map Of India ) को किसने लॉन्च किया है ?नीति आयोग

कानून सूचकांक 2021 ( Rule of law index 2021 ) में भारत किस स्थान पर रहा है ?79 वें

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया ( AMFI ) के नए अध्यक्ष कौन बने है ?ए बालासुब्रमण्यम

BCCI ने किसे टीम इंडिया के नए मुख्य कोच ( Head coach ) नियुक्त किया है ?राहुल द्रविड

विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस ( World Osteoporosis Day WOD ) 2021 कब मनाया गया है ?20 अक्टूबर

यूफिल ( UFill ) नामक स्वचालित ईंधन भरने वाली तकनीक को किस कंपनी ने विकसित किया है ?BPCL

भारत में रूसी फिल्म महोत्सव ( Russian Film Festival ) के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है ?इम्तियाज अली

प्रधानमंत्री कार्यालय ( पीएमओ ) में संयुक्त सचिव किसे नियुक्त किया गया है ?मीरा मोहंती

नेटवेस्ट ग्रुप द्वारा स्थापित अर्थ गार्जियन अवार्ड 2021 ( Earth Guardian Award 2021 ) से किसे सम्मानित किया है ?परम्बिकुलम टाइगर कंजर्वेशन फाउंडेशन

कर्नाटक बैंक लिमिटेड ( Karnataka Bank Ltd. ) के नए अध्यक्ष कौन बने है ?प्रदीप कुमार पांजा

अंतर्राष्ट्रीय हकलाना जागरूकता दिवस ( International Stuttering Awareness Day ) 2021 कब मनाया गया है ?22 अक्टूबर

हर वयस्क को कोरोना की दोनों डोज लगाने वाला पहला देश का पहला जिला कौनसा बना है ?किन्नौर ( हिमाचल प्रदेश )

वैश्विक पेंशन सूचकांक 2021 ( Global pension index 2021 ) में भारत किस स्थान पर रहा है ?40 वें

जोनास गहर स्टोर ( Jonas Gahr Store ) किस देश के नए प्रधानमंत्री ( Prime minister ) बने है ?नॉर्वे

अंतरिक्ष में शूट होने वाली विश्व की पहली फ़िल्म कौन सी है ?The challenge

IPL 2021 के फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच ( Man Of the Match ) का खिताब किसे मिला ?फाफ डुप्लेसिस

2021 FIFA ( फीफा ) रैंकिंग में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है ?बेल्जियम

स्वदेश निर्मित ICGS सार्थक ( Sarthak ) को भारतीय तटरक्षक बल में शामिल किया गया है , ये सार्थक क्या है ?समुद्री जहाज

विश्व बचत दिवस ( World Thrift Day ) 2021 कब मनाया गया है ?31 अक्टूबर

मोबाइल निर्माता कम्पनी रियलमी ( RealMe ) ने किसे भारत में अपना नया ब्रांड एम्बेसडर बनाया है ?KL राहुल

पाईडिथल्ली सिरिमानु उत्सव ( Pydithalli Sirimanu festival ) किस राज्य में मनाया गया है ?आंध्रप्रदेश

नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट बिल ( NaBFID ) के नए अध्यक्ष ( chairman ) कौन बने है ?के वी कामथ

किस राज्य की सरकार ने लूनी सोलर कैलेंडर- भास्कर दा ( Bhaskarabda ) को राज्य में आधिकारिक कैलेंडर के रूप में उपयोग करने की घोषणा की है ?असम

94 वें अकादमी पुरस्कार ( ऑस्कर 2022 ) के लिए कौन सी फ़िल्म को भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है ?कूझंगल

वर्ल्ड सोरायसिस डे ( World Psoriasis Day ) 2021 कब मनाया गया है ?29 अक्टूबर

भारतीय खेल प्राधिकरण ( SAI ) ने टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम ( TOPS ) के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( CEO ) किसे नियुक्त किया है ?पीके गर्ग

भारत का सबसे बड़ा हरित हाइड्रोजन संयंत्र ( Indias largest green hydrogen plant ) कौन सी कंपनी बनाएगी ?GAIL ( INDIA ) Ltd.

किस देश में निर्मित VT - 4 टैंक को पाकिस्तान सेना में शामिल किया गया है ?चीन

किस देश की सेना ने चीन निर्मित एयर डिफेंस सिस्टम HQ - 9 / P HIMADS को अपनी सेना में शामिल किया है ?पाकिस्तान

किस क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट बल्ले का अनावरण किया गया है ?हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन

एडलगिव हुरून इंडिया परोपकार सूची ( Hurun India Philanthropy List ) 2021 में शीर्ष पर कौन रहा है ?अजीम प्रेमजी

महिला सुरक्षा के लिए सात साथ अब और भी पास ( Saat - Saath Ab Aur bhi Paas ) पहल को किस शहर की पुलिस ने शुरू किया है ?हैदराबाद

भारतीय मूल की राजनेता अनीता आनंद किस देश की नई रक्षा मंत्री ( Defence Minister ) बनी है ?कनाडा

फ्लोबिज़ नियोबैंक ( FloBiz Neobank ) के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है ?मनोज बाजपेयी

दुनिया के सबसे बड़े हाइड्रोजन फ्यूल सेल पावर प्लांट शिनिचियन बिटड्रीम फ्यूल सेल पावर प्लांट ( Shinincheon Bitdream Fuel Cell Power Plant ) का उद्धघाटन किस देश ने किया है ?दक्षिण कोरिया

डेनमार्क ओपन बैडमिंटन ( Denmark Open Badminton ) 2021 में मेन्स सिंगल का ख़िताब किसने जीता है ?विक्टर एक्सेलसन

The Stars in My Sky : Those Who Brightened My Film Journey ( द स्टार्स इन माई स्काई : दोज़ हू ब्राइटन माई फिल्म जर्नी ) पुस्तक को किसने लिखा है ?दिव्या दत्ता

Kamala Harris phenomenal woman ( कमला हैरिस फेनोमेनल वुमन ) पुस्तक को किसने लिखा है ?चिदानंद राजघट्टा

सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि -5 ( Agni - 5 ) का सफल परीक्षण किसने किया है ?DRDO

राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक 2020 ( State Energy Efficiency Index - SEEI ) 2020 में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा है ?कर्नाटक

यूनाइटेड स्टेट्स ग्रैंड प्रिक्स ( United states grand prix ) 2021 का खिताब किसने जीता है ?मैक्स वेरस्टेपन

भारतीय सेना ने अपना 75 वां इन्फैंट्री दिवस ( Infantry Day ) कब मनाया है ?27 अक्टूबर 2021

भारत के सबसे बड़े सुगंधित उद्यान ( Aromatic Garden ) का उद्धघाटन कहाँ पर किया गया है ?नैनीताल ( उत्तराखंड )

जोसेफ ए . कुशमैन अवार्ड 2022 ( Joseph A. Cushman Award 2022 ) से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय कौन बने है ?डॉ . राजीव निगम

अभ्यास टारगेट व्हीकल का सफल परीक्षण किसने किया है ?DRDO

विश्व के पहले फीफा फुटबॉल फ़ॉर स्कूल कार्यक्रम ( FIFA football for school program ) को किस राज्य की सरकार ने शुरू किया है ?ओडिशा

दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2021 ( Dada Saheb Phalke Award 2021 ) से किसे सम्मानित किया गया है ?रजनी कांत

डेनमार्क ओपन बैडमिंटन ( Denmark Open Badminton ) 2021 में महिला सिंगल का खिताब किसने जीता है ?अकाने यामागुची

जर्मन बुक ट्रेड 2021 का शांति पुरस्कार ( Peace Prize of the German Book Trade Award ) किसे मिला ?त्सित्सी गारेम्बगा

जम्मू - कश्मीर बैंक ( J & K Bank ) के नए प्रबंध निदेशक और सीईओ कौन बने है ?बलदेव प्रकाश

Innovations for You ( इनोवेशन फॉर यू ) पुस्तक को किसने लॉन्च किया है ?NITI Aayog

56 वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप 2022 की मेजबानी कौनसा राज्य करेगा ?नागालैंड

श्रव्य दृश्य विरासत के लिए विश्व दिवस ( World day for Audiovisual heritage ) 2021 कब मनाया गया है ?27 अक्टूबर

प्रत्येक घर के लिए खुले में शौच मुक्त ( ODF ) और बिजली हासिल करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा बना है ?गोवा

एप्पल ( Apple ) को पीछे छोड़ दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी कौन सी बनी है ?Microsoft

अंतर्राष्ट्रीय एनीमेशन दिवस ( International Animation Day ) 2021 कब मनाया गया है ?28 अक्टूबर

Faizabad Railway Junction का नया नाम क्या कर दिया गया है ?अयोध्या कैंट

विश्व पोलियो दिवस ( world polio day ) 2021 कब मनाया गया है ?24 अक्टूबर

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह ( IFFI ) का 52 वां संस्करण किस राज्य में आयोजित होगा ?गोवा

भारत के पहले रेडियो ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल सिस्टम ( Radio over Internet Protocol ROIP ) का उद्धघाटन किस बंदरगाह पर किया गया है ?श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट ( कोलकाता )

ग्लोबल क्लाइमेट टेक इन्वेस्टमेंट ट्रेंड रिपोर्ट ( Global Climate Tech Investment trend report ) 2021 में भारत किस स्थान पर रहा है ?9 वां

इंडियन ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल फाउंडेशन ( IBDF ) के फिर से अध्यक्ष कौन बने है ?के माधवन

67 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ( National film 2021 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब किसे मिला है ?A और B

18 वें आसियान - भारत शिखर सम्मेलन ( ASEAN- INDIA Summit ) 2021 की मेज़बानी किस देश ने की है ?ब्रुनेई

संयुक्त राष्ट्र दिवस 2021 ( United Nations Day 2021 ) कब मनाया गया है ?24 अक्टूबर

मोटोजीपी वर्ल्ड चैंपियन ( MotoGP World Champion ) 2021 का खिताब किसने जीता है ?फैबियो क्वार्टारो

भारत निर्वाचन आयोग ( ECI ) ने वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने व सुधार के लिए किस ऐप को लॉन्च किया है ?गरुड़ ऐप

क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़कर टी -20 विश्वकप में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी कौन बने है ?विराट कोहली

किस देश में खुदाई के दौरान विश्व का सबसे विशाल प्राचीन शराब कारखाना मिला है ?इजराइल

इंडिया ग्रीन एनर्जी अवार्ड ( India Green Energy Award ) 2021 से किस ऑटोमोबाइल कम्पनी को सम्मानित किया गया है ?TVS मोटर्स

31 अक्टूबर 2021 को भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ( Sardar Vallabhbhai Patel ) जी की कौन सी जयंती मनाई गई है ?146 वीं

Writing for My Life ( राइटिंग फॉर माई लाइफ ) पुस्तक को किसने लिखा है ?रस्किन बॉन्ड

28 अक्टूबर 2021 को जुडो के पिता कहे जाने वाले कानो जिगारो ( Kano jigoro ) की कौन सी जयंती मनाई गई है ?161 वीं

सतर्कता जागरूकता सप्ताह ( Vigilance Awareness Week ) 2021 कब से कब तक मनाया जाएगा ?26 अक्टूबर से 1 नवंबर

आयशर मोटर्स लिमिटेड ( Eicher Motors Ltd ) के फिर से प्रबंध निदेशक ( MD ) कौन बने है ?सिद्धार्थ लाल

Hitler & India ( हिटलर & इंडिया ) पुस्तक को किसने लिखा ?वैभव पुरंदरे

AIIMS Mein Ek Jang Ladte Hue ( एम्स में एक जंग लड़ते में हुए ) पुस्तक को किसने लिखा है ?रमेश पोखरियाल निशंक

श्रमिकों को रियायती दरों पर बिजली के दोपहिया वाहन उपलब्ध कराने के लिए गो - ग्रीन ( Go Green ) योजना को किस राज्य की सरकार ने शुरू किया है ?गुजरात

शावकत मिर्जियोयेव ( Shavkat Mirziyoyev ) किस देश के फिर से राष्ट्रपति बने है ?उज्वेकिस्तान

रेटिंग एजेंसी ICRA के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( MD & CEO ) बने है ?रामनाथ कृष्णन

भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) के फिर से गवर्नर ( Governor ) कौन बने है ?शक्तिकांत दास

भारतीय नौसेना के कमांडर सम्मेलन 2021 ( Naval Commanders Conference 2021 ) के दूसरे संस्करण का आयोजन कहाँ हुआ है ?नई दिल्ली

किस राज्य में देश में पहली बार IVF तकनीक से बन्नी भैस के बछड़े ( Banni buffalo calf ) का जन्म हुआ है ?गुजरात

Facebook कंपनी ने अपना नाम बदलकर नया नाम क्या कर दिया है ?Meta

Download PDF

❊Information
File Name - Monthly Current Affairs October 2021 (Free PDF )
Language - Hindi
Size - 399 KB
Number of Pages -27
Writer - #NA
Published By - Knowledge Hub
ISBN - #NA
Copyright Date: 01-11-2021
Copyrighted By: Knowledge Hub
Source - OPEN SOURCE
Categories: Educational Materials
Suggested For: SSC Exams, RRB Exams , Railway Group D Exams All Competitive Exams,Etc.
Description - Monthly Current Affairs PDF For All Government Exams.
Tags:TAGS

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post