( 25 प्रश्न ) बैंकिंग , उद्योग और व्यापार प्रश्नोत्तरी - फरवरी - 2022

Banking, Industry and Business Quiz - February - 2022
Q1 .प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत् विभिन्न किश्तों में कुल मिलाकर कितनी राशि प्रत्येक पात्र किसान के बैंक खाते में जमा की जाती है ?
A.₹ 5000
B.₹ 6000
C.₹ 8000
D.₹ 10000
Ans:₹ 6000
Q2 .मुद्रा योजना के तहत् अधिकतम कितनी राशि का ऋण प्राप्त किया जा सकता है ?
A.₹ 1 लाख
B.₹ 10 लाख
C.₹ 50 लाख
D.₹ 1 करोड़
Ans:₹ 10 लाख
Q3 .रेणुका जी डैम परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दिसम्बर 2021 में किया है . यह परियोजना किस राज्य में स्थापित की जानी है ?
A.हिमाचल प्रदेश
B.उत्तराखण्ड
C.छत्तीसगढ़
D.हरियाणा
Ans:हिमाचल प्रदेश
Q4 .निम्नलिखित में से किस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब रानी कमलापति स्टेशन किया गया है ?
A.झाँसी
B.फैजाबाद
C.मुगलसराय
D.हबीबगंज
Ans:हबीबगंज
Q5 .सेंसेक्स ( SENSEX ) क्या है ?
A.शेयर बाजार सूचकांक
B.उत्पादन की माप हेतु सूचकांक
C.बीमा क्षेत्र का एक सूचकांक
D.सरकारी कर्मचारियों के महँगाई भत्ते के निर्धारण हेतु सूचकांक
Ans:शेयर बाजार सूचकांक
Q6 .उत्तर प्रदेश में एक नए एक्सप्रेस - वे का शिलान्यास प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दिसम्बर 2021 में किया है . गंगा एक्सप्रेस - वे नाम का यह एक्सप्रेस वे किन दो शहरों को जोड़ेगा ?
A.मेरठ - प्रयागराज
B.आगरा - प्रयागराज
C.लखनऊ – गाज़ीपुर
D.लखनऊ - काशी
Ans:मेरठ - प्रयागराज
Q7 .कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले आने पर विभिन्न देशों द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों पर लगाए गए नए प्रतिबन्धों के चलते विश्व व्यापार संगठन ( WTO ) का 12 वाँ मंत्रिस्तरीय सम्मेलन स्थगित कर दिया गया . यह सम्मेलन दिसम्बर 2021 में किस शहर में प्रस्तावित था ?
A.रोम
B.जेनेवा
C.बार्सीलोना
D.लंदन
Ans:जेनेवा
Q8 .उद्योग व्यापार जगत् के संगठन फिक्की ( FICCI ) के नए अध्यक्ष कौन दिसम्बर 2021 में चुने गए हैं ?
A.उदयशंकर
B.संगीता रेड्डी
C.संजीव मेहता
D.रिशद प्रेमजी
Ans:संजीव मेहता
Q9 .उत्तर भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में राशन कार्डधारकों को पेट्रोल की खरीद पर ₹ 25 प्रति लिटर की सब्सिडी 26 जनवरी से प्रदान करने की घोषणा की गई है ?
A.बिहार
B.झारखण्ड
C.छत्तीसगढ़
D.राजस्थान
Ans:झारखण्ड
Q10 .निम्नलिखित में से कौन वर्तमान में भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन हैं ?
A.दिनेश खारा
B.अरुंधति भट्टाचार्य
C.एम . वी . नायर
D.रजनीश कुमार
Ans:दिनेश खारा
Q11 .ग्रामीण क्षेत्रों में सभी के लिए आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य के साथ शुद्ध की गई प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण ) की अवधि को कब तक के लिए बढ़ाने की घोषणा दिसम्बर 2021 में की गई ?
A.मार्च 2022
B.मार्च 2023
C.मार्च 2024
D.मार्च 2025
Ans:मार्च 2024
Q12 .भारत में गेहूँ का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ?
A.हरियाणा
B.पंजाब
C.उत्तर प्रदेश
D.मध्य प्रदेश
Ans:उत्तर प्रदेश
Q13 .भारत की हरनाज संधू मिस यूनीवर्स दिसम्बर 2021 में चुनी गई हैं . वर्ष 2021 की यह मिस यूनीवर्स प्रति योगिता किस देश में सम्पन्न हुई थी ?
A.चीन
B.अमरीका
C.इजरायल
D.ब्रूनेई
Ans:इजरायल
Q14 .ओमिक्रॉन वायरस के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि कब तक के लिए बढ़ा दी गई ?
A.जनवरी 2022
B.मार्च 2022
C.जून 2022
D.नवम्बर 2022
Ans:मार्च 2022
Q15 .निम्नलिखित में से किसे भारतीय पर्यटन विकास निगम ( ITDC ) का चेयरमैन दिसम्बर 2021 में नियुक्त किया गया है ?
A.संबित पात्रा
B.विनय सहस्त्रबुद्धे
C.ए . एम . नाइक
D.जी . के . वी . राव
Ans:संबित पात्रा
Q16 .प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत् एक और किश्त 1 जनवरी , 2022 को पात्र किसानों के बैंक खातों में जमा की गई . यह इस योजना के तहत् जारी की गई कौनसी किश्त थी ?
A.आठवीं
B.नौवीं
C.दसवीं
D.ग्यारहवीं
Ans:दसवीं
Q17 .भारतीय रिजर्व बैंक ने 2021-22 की पाँचवीं द्वैमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा दिसम्बर 2021 में की इस नीति में अग्रलिखित में से किस दर / अनुपात में 0.25 प्रतिशत बिन्दु की कटौती की गई है ?
A.बैंक दर
B.रेपो दर
C.सीमांत स्थायी दर
D.उपर्युक्त में से किसी में नहीं
Ans:उपर्युक्त में से किसी में नहीं
Q18 .बिटकॉइन ( BITCOIN ) क्या है ?
A.यूक्रेन की आधिकारिक मुद्रा
B.कागजी मुद्रा का दूसरा नाम
C.एक डिजिटल करेंसी
D.आईएमएफ के हिसाब किताब की मुद्रा
Ans:एक डिजिटल करेंसी
Q19 .भारतीय मूल की अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने निम्नलिखित में से किस वित्तीय संस्थान की प्रथम उपप्रबन्ध निदेशक के रूप में कार्यभार जनवरी 2022 में ग्रहण किया है ?
A.विश्व व्यापार संगठन
B.विश्व बैंक
C.एशियाई विकास बैंक
D.अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
Ans:अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
Q20 .कृषिगत उपजों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य उपज की उत्पादन लागत पर कम से कम कितने प्रतिशत किसानों के लिए सुनिश्चित करते हैं ? लाभ
A.10 प्रतिशत
B.20 प्रतिशत
C.40 प्रतिशत
D.50 प्रतिशत
Ans:50 प्रतिशत
Q21 .प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत् वर्ष में कितनी किश्तें किसानों के खातों में हस्तान्तरित की जाती हैं ?
A.2
B.3
C.4
D.5
Ans:3
Q22 .बीते चीनी सत्र 2020-21 ( अक्टूबर सितम्बर ) में देश में चीनी का कुल उत्पादन 311.8 लाख टन रहा है . चालू चीनी सत्र 2021-22 में चीनी उत्पादन कितना रहने का चीनी उत्पादकों के संघ ' इस्मा ' ( ISMA ) का अनुमान है ?
A.305 लाख टन
B.311 लाख टन
C.315 लाख टन
D.321 लाख टन
Ans:305 लाख टन
Q23 .भारत में किस दिन को उपभोक्ता अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता
A.14 नवम्बर
B.24 नवम्बर
C.14 दिसम्बर
D.24 दिसम्बर
Ans:24 दिसम्बर
Q24 .भारतीय रिजर्व बैंक के आँकड़ों के अनुसार निम्नलिखित में से किस वित्तीय वर्ष में भारत में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश ( FDI ) सर्वाधिक रहा है ?
A.2017-18
B.2018-19
C.2019-20
D.2020-21
Ans:2020-21
Q25 .दिसम्बर 2021 में मौद्रिक नीति की पाँचवीं द्वैमासिक समीक्षा में 2021-22 में देश के सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि कितने प्रतिशत रहने का अनुमान रिज़र्व बैंक ने व्यक्त किया है ?
A.7.5 प्रतिशत
B.8.5 प्रतिशत
C.9.5 प्रतिशत
D.10.5 प्रतिशत
Ans:9.5 प्रतिशत
❊ PDF Details
PDF Nameबैंकिंग, उद्योग और व्यापार प्रश्नोत्तरी - फ़रवरी - 2022
LanguageHindi
Number of Pages6
WriterAnkit Yadav
Published ByKnowledge Hub
ISBN#NA
Copyright Date09-02-2022
Copyrighted ByKnowledge Hub
Adult contenNo
CategoriesBanking, MBA, Bank PO
DescriptionDownload Complete PDF Of Banking, Industry and Business Quiz - February - 2022 In HIndi.
Tagsbanking quiz pdf, banking awareness quiz pdf, banking awareness quiz in hindi, monthly current affairs quiz for bank exams

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post